
डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी को 'माधवराव सप्रे पुरस्कार'भोपाल। प्रिंट टेलीविजन और वेब पत्रकारिता में समान रूप से दक्ष हिन्दी के प्रतिष्ठित पत्रकार डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी का चयन 'माधवराव सप्रे पुरस्कार' के लिए किया गया है। हिन्दी के पहले पोर्टल वेबदुनियाडाटकाम (webdunia.com) के आप संस्थापक-संपादक हैं। इंटरनेट पर हिन्दी को स्थापित करने वाले शुरुआती पत्रकार हैं। हिन्दी वेब पत्रकारिता पर पहली पीएच.डी. भी आपने की है।माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय...