तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता


सागर। मध्यप्रदेश में लाकडाउन के दौरान बड़ी मुश्किलों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हुआ है। सोसल डिस्टेंस और गाएडलाईनो का पालन करते हुए इनका संग्रहण चल रहा है। काफी हद तक सरकार और इस काम मे जुटे लोगो को सफलता भी मिली।  लेकिन बीच मे निसर्ग चक्रवात ने तेंदूपत्ता की क्वालटी पर असर डाला है। ऐसे में बीड़ी कारोबार पर गुणवत्ता का असर  पड़ेगा। जिसके कारण घटिया माल बनने की आशंका बनी है। कुछ बीड़ी कारोबारी घटिया पत्ता को लेकर  आशंकित है। । उधर ठेकेदारों का मानना है कि घटिया पत्ते की अलग से नीलामी हो । क्योंकि जिस रेट पर संग्रहन हुआ है। वही अच्छी गुणवत्ता के लिए हुआ है न कि घटिया क्वालटी के लिए। सरकार ने इसकी गुणवत्ता के साथ ही मौसम का ध्यान भी रखने की बात कही थी।

पढ़े : होमगार्ड के जवानों को  मिलेगा नियमित मानदेय  ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई: गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

ये थे गुणवत्ता को लेकर निःर्देश 

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित भोपाल ने 2 मई को  अतिरिक्त आदेश निकाला  समस्त मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन महाप्रबंधक, वन वृत्त मध्यप्रदेश समस्त वन मण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित लिए निकाला था। जिंसमे  वर्ष 2020 तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य हेतु  :प्रत्येक क्षेत्र में उत्तम गुणवत्ता के तेंदूपत्ता की तुड़ाई  की जावे। 

इसमे कहा गया था कि  तेंदूपत्ता तोड़ाई के संबंध में क्रेता प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर मैदानी अधिकारी/कर्मचारी, फडमुंशी, मुख्य संग्राहक आदि विचार विमर्श कर उत्तम गुणवत्ता का तेंदूपत्ता तोड़ाई कर फड पर संग्रहण किया जाना सुनिश्चित करें। तदानुसार फड खोलना/बंद करने के निर्णय उत्तम गुणवत्ता तेंदूपत्ता संग्रहित करने की दृष्टि से मौसम की अनुकूलता को भी ध्यान में रख कर किया जावे।


लेकिन वर्तमान हालातो में तेंदूपत्ता की क्वालटी घटिया भी मिली है। अब ठेकेदारों का मानना है कि सरकार को इस दिशा में कुछ निःर्देश/ राहत देना चाहिए। ताकि तेंदूपत्ता की गुणवत्ता बनी रहे। अन्यथा एमपी के बाहर घटिया पत्ता बिकने से प्रदेश की छवि पर भी असर पड़ेगा। तेंदूपत्ता कारोबारियो  के अनुसार  अभी टूटा पत्ता हरा और मटमैला है। फड़ से बिना सुखोय  इस तरह का पत्ता गोदामो में पहुच गया तो गुणवत्ता कमजोर रहेगी। बीड़ी व्यापारियों को रॉयल्टी जमा करने के बाद यही घटिया पट्टा मिलेगा। 

पढ़े : सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान जारी

प्रदेश के 32 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण वर्ष 2018 में संग्रहीत तेन्दूपत्ते के शुद्ध लाभ से 183 करोड़ 94 लाख के प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मई से संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण का कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ तेन्दूपत्ता के व्यवसाय से होने वाली सम्पूर्ण शुद्ध आय प्राथमिक सहकारी वनोपज समितियों को उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान में शुद्ध आय का 70 प्रतिशत भाग संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहीत मात्रा के अनुपात में प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में नगद भुगतान किया जाता है। शेष 30 प्रतिशत में से 15 प्रतिशत भाग वनों के पुनरुत्पादन और 15 प्रतिशत अवशेष राशि सहकारी समितियों को उनकी प्राथमिकता और माँग के आधार पर गाँव की मूलभूत सुविधाओं के विकास में व्यय किया जाता है।
एमपी  में अभी तक 15 लाख 65 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता   संग्रहित हो चुका है।  करीब 16 लाख 29 हजार मानक बोरा के संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान से प्रेरित होकर बीना से अपनेे व्यवसायिक कार्य से आये सराफा गौतम सोनी ने एक दिन के राशन की आर्थिक मदद कर सेवादल को सम्मानित किया।सेवा अभियान के आज 74 वें दिन भी कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद लाचार परिवारों को राशन वितरण कर अपने अभियान को आगे बढाया।

पढ़े : सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज*

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा


आज रविशंकर वार्ड और मोतीनगर वार्ड के 16 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया गया। आज राशन के अलावा मास्क और साबुन भी वितरित किया गया। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये, सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता के विषय में भी इन परिवारों को जागृत किया गया और सिंटू कटारे ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों की मदद करना सिखाते है, सहयोग करने वाले का ईश्वर साथ देते है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मोंटी साहू,अक्षय मिश्रा,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत ,आकाश,आर्दश,हनी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा

 सागर।  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला सागर की कोर कमेटी की बैठक टैगोर विद्या निकेतन में आहूत की गई l बैठक में, सागर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश कोर कमेटी द्वारा, पंडित धर्मेंद्र शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने की बधाई सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रेषित की l
टैगोर विद्या निकेतन के संचालक  सुरेंद्र दुबे को संभाग अध्यक्ष के पद पर चयनित किए जाने पर सभी ने उनको हार्दिक बधाइयां प्रेषित की तथा करतल ध्वनि से दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया l
बैठक में मुख्य विषय वर्तमान में विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई बैठक में समस्त सदस्यों ने शासन के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिए की 

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा

1. निजी विद्यालयों की वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए विगत वर्षों की निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों की सत्र 2016-17, 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 की RTE फीस प्रतिपूर्ति शासन द्वारा अविलंब की जाए l

2. कोरोनावायरस संकट काल में, अभिभावकों की आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, निजी विद्यालयों की बैठक में निर्णय लिया गया, कि शासन यदि सरकारी विद्यालयों की तरह ही प्रत्येक निजी विद्यालयों में पढ़ रहे समस्त विद्यार्थियों की लॉक डाउन अवधी की फीस निजी विद्यालयों में जमा कर दें, तो इससे अभिभावकों का बोझ कम हो जाएगा तथा निजी विद्यालयों की आर्थिक समस्या भी दूर हो जाएगी l

पढ़े : सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

3. निजी विद्यालय संचालकों की कोर कमेटी ने शासन से मांग की है, की कोरोना संक्रमण काल में विद्यालय खुलने की स्थिति में, विद्यार्थियों को संक्रमण से दूर रखने हेतु सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर इत्यादि की व्यवस्था शासन द्वारा निजी विद्यालयों के लिए की जाए, जिससे निजी विद्यालयों पर अतिरिक्त भार ना पड़े, अन्यथा यह भार परोक्ष रूप से अभिभावकों पर भी पड़ेगा l

4. बच्चों के लिए वर्तमान सत्र में वाहन व्यवस्था हेतु अतिरिक्त व्यय होगा l क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुल संख्या से, आधी संख्या के बच्चे, वाहनों में आएंगे तथा वाहन के फेरे भी बढ़ेंगे और पेट्रोल डीजल भी अतिरिक्त खर्च होगा l अतः निजी विद्यालयों ने इस अतिरिक्त होने वाले खर्च मैं भी शासन से सहायता की मांग की है l

5. कोरोनावायरस संक्रमण काल के चलते निजी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है l पिछले 6 माह से किसी भी प्रकार का शुल्क ना मिलने के कारण, स्कूल के कर्मचारी, शिक्षक तथा संचालक विकट आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं l अतः सरकार से निवेदन है कि निजी विद्यालयों के लिए शीघ्र ही आर्थिक पैकेज की घोषणा करें l जिससे निजी विद्यालय अपने इस राष्ट्र हित के कार्य में अग्रसर हो सके l

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


प्रत्येक बच्चा इस राष्ट्र की धरोहर है अतः उसकी सुरक्षा और उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी निश्चित ही सरकार की हैसरकार के शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार बने निजी विद्यालय को भी इस संकटकाल में सरकार से सहायता की अपेक्षा है
अतः सरकार को संकट काल में अपना दायित्व निभाते हुए बच्चों अभिभावकों विद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और संचालकों की सहायता करनी चाहिए l

उपरोक्त प्रस्ताव पारित करते समय बैठक में संभागीय महासचिव  उपेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष प जुगल किशोर उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष  मनोज जैन जिला सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन सागर ब्लॉक अध्यक्ष श्री नीरज सिंह ठाकुर सागर ब्लॉक सचिव श्री अजय सिंह ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य श्री महेंद्र भाई जी, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री आदित्य उपाध्याय, सुश्री लीला सिंह, सुश्री कामना यादव, आदि उपस्थित थे l

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा


सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा
                                                   
★टीबी अस्पताल अपने पुराने रूप में कार्य करेगी जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तर का आईसीयू वार्ड तैयार होगा


सागर ।  बीएमसी में कोरोना कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब प्रारंभ होगा, टीबी अस्पताल अपने पुराने रूप में कार्य करेंगी एवं जिला चिकित्सालय में 20 विस्तर का आईसीयू वार्ड तैयार होगा। बीएमसी का गायनोलाजी विभाग चमेली चौक फीवर क्लीनिक के बाजू में बनी नई बिल्डिग में अपनी सेवाएं देगा। उक्त निर्देष मंगलवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने टीबी अस्पताल, जिला चिकित्सालय एव ंबीएमसी के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, प्रभारी डीन डा. आरएस वर्मा, सीएमएचओ डा. आईएस ठाकुर, डा. मनीष जैन, डा. तल्हा शाद आदि मौजूद थे।

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज*

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिये कि बीएमसी में पूर्व की भांति सभी रोगों का ईलाज प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिये तैयारियां इस तरह से की जाये जिसमें कोरोना और अन्य पीड़ित व्यक्ति अलग-अलग अपना ईलाज करा सकें। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई कराने वाली कम्पनी हाईट पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देष दिये। श्री सिंह ने टीबी अस्पताल में पुनः टीबी का ईलाज प्रारंभ करें साथ ही यहा का स्टॉफ को वापस कर टीबी अस्पताल में पदस्थ करें। टीबी अस्पताल में संचालित आईसोलेषन वार्ड को बीडी अस्पताल में स्थानांतरित करें। जिला चिकित्सा में बना आईसोलेषन वार्ड को डीसीआईसी में स्थानांतरित करें। उन्होंने निर्देष दिये कि बीडी अस्पताल में आईसोलेषन वार्ड के साथ-साथ यहा पर जांच सुविधा भी प्रारंभ करेंं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंंचकर अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय के लंका वार्ड में एक माह के अन्दर 20 विस्तरों का आईसीयू तैयार करें। उन्होंने निर्देष दिये कि आसीयू बनने के बाद बीएसमी एवं जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की परेषानिया कम होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमसी में समस्त डाक्टरों को निर्देषित किया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पीड़ित मरीज का ईलाज करें जिससे यह महामारी से बचा जा सके। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

सागर ।  सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में  घाटी पर पशु आहार से भरे ट्रक के पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई है ,जबकि सात अन्य घायल बताये गए हैं । जिनके लिए छतरपुर जिला चिकित्सालय में उपचार कराने  हेतु भर्ती कराने रवाना किया गया है । सभी एक ही परिवार के बताये गए हैं जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात अपने घर जा रहे थे । 

पढ़े : MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

पढ़े: सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर मे पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित साठिया की घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें सवार शंकवार परिवार के गौरव, सुनील, राहुल की मौत हो गई । जिनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच की बताई गई है । वहीं शैलेंद्र, मनीष, महेश समीर, करण, विपिन, और एक अन्य घायल बताये गए हैं । सभी घायलों को जिला चिकित्सालय छतरपुर भिजवाया गया है । ट्रक चालक और क्लीनर  मौके से फरार हो गया है ।



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग बीना के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें डॉ. सजीव अग्रवाल ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर, डॉ. एके सक्सेना मेडीकल ऑफीसर एवं डॉ . हर्षिता परिहार मेडीकल ऑफीसर शासकीय चिकित्सालय बीना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 6 जून को प्रातः 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी बीना द्वारा शासकीय चिकित्सालय बीना का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि चिकित्सालय के महिला एवं पुरूष जनरल वार्ड में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है एवं वार्ड में भी मरीजों के पलंग पर बेडशीट नहीं पाई गई। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान इस प्रकार की लापरवाही शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता पाई गई। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये

पढ़े :सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

उक्त अधिकारियों का यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के विपरीत है। उक्त अधिकारियों को पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाव प्रस्तुत न होने की स्थिति में उक्त के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए उक्त स्वयं जिम्मेदार होंगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल


भोपाल। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश में 18 जनपद पंचायतों के सीईओ के ट्रांसफर किये है। सागर के तीन जनपद सीईओ के ट्रांसफर हुए ।जिनमे मालथौन, खुरई और जैसीनगर जनपद के सीईओ शामिल है। 
Share:

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज


सागर।  जिले के किसानों को उनकी उपज चने का वाजिब दाम दिलाने के लिये समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की जा रही है। कलेक् दीपक सिंह ने खरीदी के कार्य अनियमितता करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाष्त नही की जायेगी।चना खरीदी केन्द्र खमरिया रहली मण्डी परिसर में अनियमितता की षिकायतें मिलने पर कलेक्टर  सिंह द्वारा इसकी डीआरसीएस द्वारा जांच कराई गई। जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रषासक एवं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री चन्द्रषेखर झा द्वारा रहली थाने में तीन के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इनमें खरीदी केन्द्र प्रभारी खमरिया, श्री संजय पाण्डेय, सर्वेयर उपार्जन केन्द्र खमरिया, श्री अजय तामोले और कम्प्यूटर आपरेटर उपार्जन केन्द्र खमरिया श्री कृष्ण कुमार पटेल शामिल हैं।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जांच के दौरान चना उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा रिकार्ड प्रस्तुत नही किया गया। जो कि  प्रथम दृष्टया खरीदी कार्य में अनियमितता को प्रकट करता है। इसी प्रकार खरीदी पंजी प्रस्तुत नही की गई और अन्य अनियमितता भी सामने आई हैं। खरीदा गया चना मानक स्तर का नही था।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive