www.richhariyagroup.com

होमगार्ड के जवानों को मिलेगा नियमित मानदेय ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई: गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

होमगार्ड के जवानों को  मिलेगा नियमित मानदेय  ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई:
गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।  गृहमन्त्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड के जवानों ने सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य और सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने उनकी सेवा अवधि को छह माह बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान होगा। डॉ. मिश्रा ने आज एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में  नवनिर्मित ऑफिसर्स मेस के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पढ़े : शस्त्र लाइसेंस धारी 29 जून तक पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराए,दो से अधिक शस्त्र नही रख सकते:गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

मंत्री डॉ. मिश्रा ने एसडीआरएफ तथा होमगार्ड द्वारा मानसून में होने वाली आपदा से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आपदा और बाढ़ राहत कार्य इत्यादि के समय उपयोग में आने वाले अत्याधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा के समक्ष जवानों द्वारा बाढ़ एवं अन्य आपदा के समय नागरिक सुरक्षा के लिये किये जाने वाले कार्यों का डिमांस्ट्रेशन किया गया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को मोटर बोट प्लाटून कमाण्डर श्री चेतन कन्नौजी के नेतृत्व में तीन मोटर बोट की प्लाटून ने छोटे तालाब में सलामी दी।

पढ़े: भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सिविल डिफेन्स वालिंटियर्स सम्मानित
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना संकट काल में पूर्ण समपर्ण के साथ कार्य करने वाले 30 सिविल डिफेंस वालिंटियर्स को सम्मानित भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह वालिंटियर्स नहीं कोरोना वॉरियर्स है। संकट की इस घड़ी में सभी ने जीवन सुरक्षा के लिये उत्कृष्ट कार्य किया गया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी सम्मानित वालिंटियर्स को ट्रेकसूट भेंट किये।
इस अवसर पर होमगार्ड डीजी श्री अशोक दोहारे, एडीजी एसडीआरएफ श्री डी. सी. सागर, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री संतोष जाट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना काल और आर्थिक मंदी के दौर में सेवादल जरूरतमंदों को राशन बांट राष्ट्रधर्म का पालन करने मे आज भी व्यस्त रहा। 
अपने अभियान के आज 73 वे दिन कांग्रेस शहर सेवादल ने दयानंद वार्ड और शुक्रवारी वार्ड के जरूरतमंद-लाचार और छोटे-मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन-दिव्यांग व्यक्तियों को राशन वितरित किया।

पढ़े : सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


पढ़े : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सेवादल के सेवा अभियान की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से पढकर सदर निवासी अमित यादव ने सेवादल की आर्थिक मदद की ।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये और इन परिवारों को अन्य सावधानियों से अवगत कराकर राशन का वितरण किया गया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कि सेवादल का सहयोग अभियान फिलहाल जारी रहेगा जब तक जीवन पूर्णतयः पटरी पर नही आ जाता। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,शैलेन्द्र नामदेव ,आर्यन ,आकाश,आर्दश, हनी,मोंटी साहू आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

हायर सेकेंडरी  की शेष परीक्षाएं  ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकंडरी की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित की गई थी।  जो 9 जून से प्रारंभ होंगी और 16 जून तक चलेंगीं ।  जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि इसके लिए समस्त आवश्यक उपाय कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले में किए गए हैं । डॉक्टर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने परीक्षा हेतु समस्त टीमों का गठन किया गया है जिससे सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाएगा।  उन्होंने बताया कि समस्त शालाओं में सोशल डिस्टेंस के हिसाब से निशान लगाए गए हैं जिनमें विद्यार्थी खड़े होकर थर्मल स्कैनिंग कराकर परीक्षा हाल में पहुंचेंगे।

एबीपी न्यूज़
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नाम से अफवाह ,सावधान रहें

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करा दिया गया ।  उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर कंटेनमेंट क्षेत्र के छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को बाहर आने के लिए उनके आदेश एवं प्रवेश पत्र ही मान्य किए जाएंगे।  उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों से अपील भी की है कि वह परीक्षा के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ।  तिवारी ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर बोर्डों के द्वारा भी जानकारी दी गई है जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय एवं सोशल डिस्टेंस से किस प्रकार से बचा जाना है । समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है डॉ. तिवारी ने बताया कि सोमवार को समस्त परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण कराकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई एवं केंद्र अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शस्त्र लाइसेंस धारी 29 जून तक पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराए,दो से अधिक शस्त्र नही रख सकते:गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

शस्त्र लाइसेंस धारी 29 जून तक पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराए,दो से अधिक शस्त्र नही रख सकते:गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल ।गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Dr. Narottam Mishra ने बताया है कि पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों को पोर्टल पर आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगा। सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों का रिकार्ड पोर्टल पर दर्ज होने के बाद सिंगल क्लिक से देश में कभी भी और कहीं भी देखा जा सकेगा।

पढ़े: भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों को अनिवार्य रूप से जानकारी 29 जून तक पोर्टल पर दर्ज करानी होगी अन्यथा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलों के कलेक्टरों को आर्म्स लाइसेंस इन्फॉरमेशन सिस्टम (ALIS) को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि शस्त्र लायसेंसधारी अब दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकेंगे। उनके पास अगर तीसरा शस्त्र है, तो उसे नियमानुसार 13 दिसम्बर, 2020 तक जमा कराना होगा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: अतिरिक्त एवं उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले

MP: अतिरिक्त एवं उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले
Share:

भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल, काँग्रेस छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पूर्व विधायक पारुल,मोकलपुर आदि शामिल, काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सागर। भारतीय जनता पार्टी के सुरखी विधासभा क्षेत्र उपचुनाव प्रभारी पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने तैयारियों के पहले चरण में चुनाव कोर कमेटी गठित की है, जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 31 भाजपा नेता शामिल हैं। इसमे मंत्री गोविन्द राजपूत ,पूर्व विधायक पारुल साहू,राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव सहित भाजपा नेता और कांग्रेस छोड़ने वाले नेता शामिल है।

पढ़े : MP:  भाजपा की विधानसभा उप चुनाव हेतु संचालन एवं प्रबंध समिति गठित
पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह बने प्रबंध समिति के संयोजक


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


सागर । सागर जिले के रहली थाना  क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दरअसल आरोपी की बेटी को मृतक परेशान करता था। इससे नाराज पिता ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया। इस मौके पर  asp विक्रम सिंह sdop अनुराग पांडेय मौजूद थे। रहली पुलिस द्वारा 48 घंटे को गीतर अंधे कत्ल का पर्दाफास किया गया।
पुलिस के मुताबिक द्वारा 4  -5 जून की दरम्यानी रात करीब 01:00 बजे ग्राम घाट  पिपरिया में हल्ले उर्फ नरेन्द्र पटेल 24 साल की घर की दहलान में सोते समय किसी अज्ञात  व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर मारकर हत्या कर दी।  सूचना पर  धारा 307, 302 ताहि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसके लिए एक टीम गठित की गई। 

पढ़े : कैंट बोर्ड सागर  कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल

इस अंधे  हत्या कांड को सुलझाने में रहली  पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल घाट
पिपरिया में  बारीकी से हर एक पहलू पर तत्परता पूर्वक गहन एवं मनोवैज्ञानिक तरीके  से पूछताछ करने पर  पता चला कि गांव के ही रवि  बसोर  की लडकी को  हल्ले उर्फ नरेन्द्र पटेल के द्वारा परेशान करने किया जाता था। इससे रवि नाराज था।घटना दिनांक के समय रवि उम्र 36 साल ने  गुस्से में आकर नरेंद्र पटेल को दहलान मे सोते समय कुल्हाड़ी  से सिर में मारकर हत्या करना दी। आरोपी ने हत्या करना 
स्वीकार किया और घटना  में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।  हालाकि आरोपी पक्ष द्वारा इस आशय की कोई सूचना/रिसोर्ट थाना पर नही की गई है, कि मृतक हल्ले उर्फ नरेन्द्र इसकी लडकी को परेशान
कारता था। 

एबीपी न्यूज़
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नाम से अफवाह ,सावधान रहें
मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा फेंक न्यूज़


इस " अंधे हत्या कांड" को थाना रहली मुलिस टीग के द्वारा पेश करने पर गिरफ्तार करने में थाना रहली पुलिस टीम  थाना प्रभारी  निरीक्षक अरविन्द कुमार चोबे ,उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव,  उपनिरी रिको राठौर, सउनि बालकृष्ण यादव, आरक्षक काशी राम, संजय मिश्रा उमाशंकर जाटय , निशात सिह, रविशंकर ,  संजय जाट , अमित, खिलानसिह दीपक जैन टीम का कार्य सराहनीय रहा। एसपी ने इसके लिए दस हजार रुपये का इनाम भी रहली की पुलिस टीम को दिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: लाॅकडाउन से पूर्व एवं लाॅकडाउन की अवधि में लंवित प्रकरणों की सूची बनाने के दिए निर्देश

सागर: लाॅकडाउन से पूर्व एवं लाॅकडाउन की अवधि में लंवित प्रकरणों की सूची बनाने के दिए निर्देश

★कोविड - 19 महामारी के दौरान की गई वर्चुअल बैठक

 सागर। कोविड 19 महामारी के दौरान अभियोजन कर्मचारियों की गूूगल मीट के माध्यम से वर्चूअल बैठक की गयी, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालयों एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लंवित प्रकरणों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देष दिये गये। ई कोर्ट ऐप के माध्यम से न्यायालयीन प्रक्रिया की प्रतिदिन की जानकारी से अद्यतन करने के लिए निर्देषित किया। वर्चुअल मीटिग में मुख्यालय एवं तहसील में पदस्थ सभी कर्मचारी उपस्थिति हुये।  
कोविड 19 महामारी के दौरान न्यायालय में अधिकतर प्रक्रिया आॅनलाइन की गयी है ।जिसमें प्रकरणों की  सुनवाई वीडियों-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जा रही है।

पढ़े : कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण ,कराई अपनी भी स्क्रीनिग

 जिसमें सोषल डिस्टंेसिग का पालन एवं गृह मंत्रालय के कोविड 19 के संबंध में दिये गये दिषा निर्देष का पालन करने का निर्देष दिया गया।  उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारें ने अभियोजन कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक आॅनलाइन ऐप गूूगल मीट के माध्यम से आयोजित की।  जिसमें सभी कर्मचारियों को लाॅकडाउन के पूर्व एवं लाॅकडाउन के दौरान हुई न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देष दिये गये। बैठक के दौरान कार्यालय के सभी नवीन कर्मचारियों को सभी शाखाओं से संबंधित कार्य को सिखाने के लिए एक रोस्टर तैयार करने का निर्देष दिया गया एवं अभियोजन अधिकारियों के संबंधित रीडर को न्यायालयीन कार्य को आद्यतन रखने एवं कार्य में प्रगति लाने पर चर्चा की गयी। वर्चुअल मीटिग में मुख्यालय एवं तहसील में पदस्थ सभी कर्मचारी उपस्थिति हुये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


(ई-कोर्ट सिस्टम क्या है ?  - ई कोर्ट ऐप एवं वेवसाइड है, जिसके द्वारा प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जिसमें प्रकरण की वर्तमान स्थिति एवं प्रतिदिन की न्यायालय के प्रकरण की लिस्ट प्राप्त की जा सकती है। प्रकरण की जानकारी के लिए प्रकरण क्रमांक/ एफ आई आर नम्बर/न्यायाधीष का नाम/अधिवक्ता का नाम से प्राप्त की जा सकती है।)


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

Archive