Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल, काँग्रेस छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पूर्व विधायक पारुल,मोकलपुर आदि शामिल, काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सागर। भारतीय जनता पार्टी के सुरखी विधासभा क्षेत्र उपचुनाव प्रभारी पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने तैयारियों के पहले चरण में चुनाव कोर कमेटी गठित की है, जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 31 भाजपा नेता शामिल हैं। इसमे मंत्री गोविन्द राजपूत ,पूर्व विधायक पारुल साहू,राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव सहित भाजपा नेता और कांग्रेस छोड़ने वाले नेता शामिल है।

पढ़े : MP:  भाजपा की विधानसभा उप चुनाव हेतु संचालन एवं प्रबंध समिति गठित
पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह बने प्रबंध समिति के संयोजक


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


सागर । सागर जिले के रहली थाना  क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दरअसल आरोपी की बेटी को मृतक परेशान करता था। इससे नाराज पिता ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया। इस मौके पर  asp विक्रम सिंह sdop अनुराग पांडेय मौजूद थे। रहली पुलिस द्वारा 48 घंटे को गीतर अंधे कत्ल का पर्दाफास किया गया।
पुलिस के मुताबिक द्वारा 4  -5 जून की दरम्यानी रात करीब 01:00 बजे ग्राम घाट  पिपरिया में हल्ले उर्फ नरेन्द्र पटेल 24 साल की घर की दहलान में सोते समय किसी अज्ञात  व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर मारकर हत्या कर दी।  सूचना पर  धारा 307, 302 ताहि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसके लिए एक टीम गठित की गई। 

पढ़े : कैंट बोर्ड सागर  कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल

इस अंधे  हत्या कांड को सुलझाने में रहली  पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल घाट
पिपरिया में  बारीकी से हर एक पहलू पर तत्परता पूर्वक गहन एवं मनोवैज्ञानिक तरीके  से पूछताछ करने पर  पता चला कि गांव के ही रवि  बसोर  की लडकी को  हल्ले उर्फ नरेन्द्र पटेल के द्वारा परेशान करने किया जाता था। इससे रवि नाराज था।घटना दिनांक के समय रवि उम्र 36 साल ने  गुस्से में आकर नरेंद्र पटेल को दहलान मे सोते समय कुल्हाड़ी  से सिर में मारकर हत्या करना दी। आरोपी ने हत्या करना 
स्वीकार किया और घटना  में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।  हालाकि आरोपी पक्ष द्वारा इस आशय की कोई सूचना/रिसोर्ट थाना पर नही की गई है, कि मृतक हल्ले उर्फ नरेन्द्र इसकी लडकी को परेशान
कारता था। 

एबीपी न्यूज़
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नाम से अफवाह ,सावधान रहें
मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा फेंक न्यूज़


इस " अंधे हत्या कांड" को थाना रहली मुलिस टीग के द्वारा पेश करने पर गिरफ्तार करने में थाना रहली पुलिस टीम  थाना प्रभारी  निरीक्षक अरविन्द कुमार चोबे ,उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव,  उपनिरी रिको राठौर, सउनि बालकृष्ण यादव, आरक्षक काशी राम, संजय मिश्रा उमाशंकर जाटय , निशात सिह, रविशंकर ,  संजय जाट , अमित, खिलानसिह दीपक जैन टीम का कार्य सराहनीय रहा। एसपी ने इसके लिए दस हजार रुपये का इनाम भी रहली की पुलिस टीम को दिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: लाॅकडाउन से पूर्व एवं लाॅकडाउन की अवधि में लंवित प्रकरणों की सूची बनाने के दिए निर्देश

सागर: लाॅकडाउन से पूर्व एवं लाॅकडाउन की अवधि में लंवित प्रकरणों की सूची बनाने के दिए निर्देश

★कोविड - 19 महामारी के दौरान की गई वर्चुअल बैठक

 सागर। कोविड 19 महामारी के दौरान अभियोजन कर्मचारियों की गूूगल मीट के माध्यम से वर्चूअल बैठक की गयी, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालयों एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लंवित प्रकरणों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देष दिये गये। ई कोर्ट ऐप के माध्यम से न्यायालयीन प्रक्रिया की प्रतिदिन की जानकारी से अद्यतन करने के लिए निर्देषित किया। वर्चुअल मीटिग में मुख्यालय एवं तहसील में पदस्थ सभी कर्मचारी उपस्थिति हुये।  
कोविड 19 महामारी के दौरान न्यायालय में अधिकतर प्रक्रिया आॅनलाइन की गयी है ।जिसमें प्रकरणों की  सुनवाई वीडियों-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जा रही है।

पढ़े : कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण ,कराई अपनी भी स्क्रीनिग

 जिसमें सोषल डिस्टंेसिग का पालन एवं गृह मंत्रालय के कोविड 19 के संबंध में दिये गये दिषा निर्देष का पालन करने का निर्देष दिया गया।  उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारें ने अभियोजन कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक आॅनलाइन ऐप गूूगल मीट के माध्यम से आयोजित की।  जिसमें सभी कर्मचारियों को लाॅकडाउन के पूर्व एवं लाॅकडाउन के दौरान हुई न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देष दिये गये। बैठक के दौरान कार्यालय के सभी नवीन कर्मचारियों को सभी शाखाओं से संबंधित कार्य को सिखाने के लिए एक रोस्टर तैयार करने का निर्देष दिया गया एवं अभियोजन अधिकारियों के संबंधित रीडर को न्यायालयीन कार्य को आद्यतन रखने एवं कार्य में प्रगति लाने पर चर्चा की गयी। वर्चुअल मीटिग में मुख्यालय एवं तहसील में पदस्थ सभी कर्मचारी उपस्थिति हुये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


(ई-कोर्ट सिस्टम क्या है ?  - ई कोर्ट ऐप एवं वेवसाइड है, जिसके द्वारा प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जिसमें प्रकरण की वर्तमान स्थिति एवं प्रतिदिन की न्यायालय के प्रकरण की लिस्ट प्राप्त की जा सकती है। प्रकरण की जानकारी के लिए प्रकरण क्रमांक/ एफ आई आर नम्बर/न्यायाधीष का नाम/अधिवक्ता का नाम से प्राप्त की जा सकती है।)


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

72 दिनों में कांग्रेस सेवादल की सेवा जारी

72 दिनों में  कांग्रेस सेवादल की सेवा जारी

सागर। गरीबों के सच्चे साथी के पर्याय के रूप में कार्य करते हुये कांग्रेस सेवादल ने अपने सहयोग अभियान के आज 72 वें दिन चंद्रशेखर वार्ड,पंतनगर वार्ड और बडा करीला के जरूरतमंद और लाचार 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया। करीब एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि इन परिवारों को वितरित कर इन्हे सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों से भी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया। तत्पश्चात् सेवादल अध्यक्ष ने रविशंकर वार्ड निवासी के एक अतिगरीब परिवार की आर्थिक मदद भी की।

पढ़े :कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण ,कराई अपनी भी स्क्रीनिग

आज सेवादल को इस सेवा अभियान के  72 दिन पूर्ण हो गये है इस अभियान में शहर के हर कोने में जाकर सेवादल ने जरूरतमंदों की मदद की है इस दौरान करीब 1500 परिवारों तक सेवादल ने मदद पहुंचायी है ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,शैलेंद्र नामदेव,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कैंट बोर्ड सागर कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल

कैंट बोर्ड सागर  कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल 

#COVID19_SAGAR

सागर। कैंट बोर्ड सागर कोविड-19 से लड़ रहा है। वे कोविड-19 से लड़ने में सफल रहे हैं। पीसीबी कैंट ब्रिगेडियर संजय ठाकरन कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं। कैंट बोर्ड सागर ने सदर के निवासियों के लिए सदर बाजार के पास एक कार्यालय की स्थापना की, जो सदर क्षेत्र में हैं। कैंट बोर्ड द्वारा सदर बाजार की नियमित सफाई की जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को खाद्यान्न दिया गया है। साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल कन्टेनमेट जोन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। कैंट में बड़ी संख्या में लोगों के रहने के कारण, कोविड- 19 सदर बाजार में बहुत तेजी से फैल गई थी । 

पढ़े : कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण ,कराई अपनी भी स्क्रीनिग


लेकिन अब सेना और कैंट बोर्ड के निरंतर प्रयासों के साथ, यह स्थिर हो गया है। कर्नल मुनीश गुप्ता, एडम कमांडेंट ने कहा कि सेना कैंट में कोविड- 19 को नियंत्रित करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ एक साथ प्रयास कर रही है जो कि बहुत ही सौहार्दपूर्ण रहा है । कर्नल गुप्ता ने काविड 19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में कैंट बोर्ड का समर्थन करने के लिए कलेक्टर सागर  दीपक सिंह और एसपी अमित सांघी को भी धन्यवाद दिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: भाजपा की विधानसभा उप चुनाव हेतु संचालन एवं प्रबंध समिति गठित ,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह बने प्रबंध समिति के संयोजक

MP:  भाजपा की विधानसभा उप चुनाव हेतु संचालन एवं प्रबंध समिति गठित ,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह बने प्रबंध समिति के संयोजक

भोपाल । भाजपा ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने एक 22 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित की है। इसमे अध्यक्ष वीडी शर्मा,सीएम शिवराज सिंह,जयोतिरादित्य सिंन्धिया सहित सभी बड़े नेता शामिल है। इसके साथ ही 18 सदस्यीय प्रबंध समिति भी बनाई है। इसके संयोजक पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है।
Share:

देश भर में 820 स्मारक, मंदिर, चर्च,मस्जिद आदि खोले है,लोग सतर्कता बरतते हुए जाए: केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल

देश भर में 820 स्मारक, मंदिर, चर्च,मस्जिद आदि  खोले है,लोग सतर्कता बरतते हुए जाए: केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल


सागर। मोदी सरकार का बीते एक वर्ष का कार्यकाल अनेक उपलब्धि के लिये हमेशा-हमेशा के लिये जाना जायेगा। यह एक वर्ष सरकार द्वारा उठाये गये उन कदमों के लिये भी याद किया जायेगा जो कोरोना जैसी महामारी से पैदा हुए संकटकाल को चुनौती के रूप में स्वीकार करने और उससे लड़कर देश को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिये उठाये गये है। उक्त आशय की बात केन्द्रीय राज्य मंत्री  प्रहलाद पटैल ने सागर  में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकार साथियों से कही। 
उन्होंने बताया कि पर्यटन  मंत्रालय ने देशभर के व्यस्ततम 820 स्मारक जिंसमे मंदिर,मस्जिद, चर्च आदि शामिल है। इनको  खोला  जा रहा है। स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की एडवाईजरी के मुताबिक  काम होगा। इसमे म्यूजियम, टूर एंड ट्रेवल्स,होतलाड़ी के लिए अलग से कुछ एडवाजरी है जिनका पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि होटल और टूर ट्रेवल्स  के कारोबार ने नुकसान उठाया है। जिंदगी आगे बढ़े इसके लिए इन्हें शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सतर्कता जरूरी है । जबतक दवाई नही आ जाती है।

लोकतंत्र की वो नन्ही पहरेदार....    
@ब्रजेश राजपूत , एबीपी न्यूज़
 -

उन्होंने कहा कि धारा 370 और अनुच्छेद 35 A जम्मू कश्मीर को भारत से विभाजित करता था, देश की एकता को खंडित करने वाले ऐसे प्रावधान के खात्मे की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने धारा 370 एवं अनुच्छेद 35 A  खत्म करके असंभव को संभव कर दिखाया। इसी तरह मुस्लिम बहनों के लिये सामाजिक अभिश्राप ट्रपल तलाक को समाप्त करके देश की लगभग 10 करोड़ माताओं बहनों को इस सामाजिक कुरीति से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि यह वर्ष भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा करने के लिये हमेशा याद किया जावेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन से प्रभावित लगभग 80 करोड़ लोगों को 3 महीनें तक राशन मुफ्त पहुंचाने का प्रबंध मोदी सरकार ने समय रहते किया। इतना ही नहीं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी 10 किलों गेहूं तथा 2 किलो दाल मुफ्त में देने का काम सरकार ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 उन्होंने कहा कि यह वर्ष मोदी सरकार के लिये परीक्षा का भी वर्ष था और चुनौतियों का भी और मुझे भी ये बताते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है इस परीक्षा की घड़ी में हमारे देश का नेतृत्व अब्बल दर्जे में पास हुआ है मोदी सरकार ने इस वर्ष काम करने की जो गति रही उस गति का कोई जोड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने आत्म निर्भर भारत की जो घोषणा की है वह देश के स्वाभिमान ओर उसकी ताकत को जगाने के लिये है मोदी जी ने जिस लोकल के लिये वोकल की बात कही है वह हमारी प्राचीन अर्थ व्यवस्था का आधार है। हमारे गांव एवं किसान आज भी इस व्यवस्था के चलते ताकतवर और प्रभावी है।

सागर: डीजल टैंकर और  कार  की टक्कर , तीन की मौत

पत्रकार वार्ता में सांसद राजबहादुर सिंह, सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रदीप लारिया, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नारायण कबीरपंथी, डॉ सुशील तिवारी,  सुधीर यादव,शैलेष केशरवानी, , जाहर सिंह, लक्ष्मण सिंह, भानूराणा, वैभवराज कुकरेले, नरेंद्र चोबे, महेंद्र राय,नवीन भट्ट, मुकेश जैन ढाना , नितिन सोनी,विक्रम सोनी,जगन्नाथ गुरैया, श्याम नेमा,डॉ वीरेंद्र पाठक,राजेश सैनी, प्रदीप राजौरिया , राजा साहू,आदि की उपस्थिति रही।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण , कराई अपनी भी स्क्रीनिग

कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण , कराई अपनी भी स्क्रीनिग

सागर। कमिश्नर सागर संभाग श्री जे के जैन ने सागर कलेक्टर  दीपक सिंह के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय एवं फीवर क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीन डॉ आर एस बर्मा, सीएमएचओ डॉ. इंद्राज सिंह, सिविल सर्जन बीके तोमर, बीएमसी अधीक्षक डॉ सुनील पिप्पल  एसडीएम श्री संतोष चंदेल, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे,  पंजीयक रत्नेश भदोरिया, डॉ मनीष जैन,  एसडीओ श्री जितेंद्र तिवारी सहित अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद थे। 
 
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग श्री जे के जैन जिला चिकित्सालय फीवर क्लीनिक पहुंचे जहां उन्होंने सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए की सर्दी,  खांसी,  बुखार से पीड़ित व्यक्ति की डिटेल विस्तार से ली जाए एवं उसका मोबाइल नंबर भी अवश्य लिखा जाए । जांच उपरांत व्यक्ति ज्यादा गंभीर लगता है तो उसको तुरंत वही क्वॉरेंटाइन कर टीवी अस्पताल भेजा जाए । फीवर क्लीनिक में बताया गया कि  प्रतिदिन  लगभग 200  व्यक्ति  उपचार के लिए आते हैं जिनमें से  50 से 100 व्यक्ति स्थानीय होते हैं एवं अन्य व्यक्ति अन्य जिलों या राज्य से  जो अपने गृह जिले आते हैं  वह होते हैं  उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी रजिस्टर में अंकित करने एवं उनकी सघन मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर जाकर दवा वितरण पंजीयन  की भी जानकारी ली।  उन्होंने रजिस्टर्ड को रेंडम ली भी चेक किया जिस से ज्ञात हो सका कि कौन सा व्यक्ति कब आया है और उसकी जानकारी स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में स्थित कंट्रोल रूम में दर्ज है या नहीं ।

सागर: डीजल टैंकर और  कार  की टक्कर , तीन की मौत

कमिश्नर श्री जेके जैन एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने ओपीडी मेडिसन लैब एवं आयुष्मान विभाग का भी निरीक्षण किया । उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपडेट कर प्रस्तुत करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि एक नई फीवर क्लीनिक चालू कराई कराई जावे। कमिश्नर श्री जैन एवं कलेक्टर श्री सिंह बीएमसी पहुंचे जहां उन्होंने भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं  कोविड-19 वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में पहुंचकर वहां उपस्थित डॉक्टर  एवम पैरामेडिकल स्टाफ से भी जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने भोजन व्यवस्था की सूक्ष्मता से जानकारी लेकर भोजन की थाली भी चैक की  प्रभारी डीन डॉ वर्मा ने बताया कि भोजन के साथ ड्राई फ्रूट भी दिये जाते हैं उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि व्यक्ति की स्वास्थ्य के मद्देनजर कोई भी लापरवाही नहीं होना चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बीएमसी के प्रयोगशाला में  पहुंचकर भी जांच के बारे में एवम उसकी  प्रक्रिया एवं अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त की।  

पढ़े : लोकतंत्र की वो नन्ही पहरेदार....     
@ब्रजेश राजपूत , एबीपी न्यूज़

कमिश्नर श्री जे के जैन ने समस्त डॉक्टरों को निर्देशित किया कि काम पूरे चैकन्ना होकर कार्य करें और आप लोगों को यह आभास होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जो पीड़ित है उसका संपूर्ण इलाज आपको पूरी ईमानदारी से करना होगा उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की प्रथम हिस्ट्री यदि पता चल जाती है तो उसका इलाज करना एवं उसकी संबंधित परिवार का इलाज करना आसान होता है । उन्होंने समस्त अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना को वह सामान्य बीमारी ना समझे एवं पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ काम करें ।
कमिश्नर श्री जेके जैन एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने फीवर क्लीनिक में स्वयं भी स्कैनिंग एवं पल्स चेक भी कराई । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नगर निगम उपायुक्त एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक की पीछे मरीजों को बैठने के लिए पंडाल लगाकर छायादार व्यवस्था कर पेयजल आदि की भी व्यवस्था की जाए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive