MP:15 आईएएस के तवादले,कलेक्टर भी शामिल
MP:15 आईएएस के तवादले,कलेक्टर भी शामिल
एनएचएम की मिशन लीडर एवं डायरेक्टर ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
एनएचएम की मिशन लीडर एवं डायरेक्टर ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
सागर । एनएचएम की मिशन लीडर छवि भारद्वाज और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डा. जे. विजय कुमार जिले के एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंचे। उन्होंने यहां कोरोना के उपचार, रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाये गए कोरोना कंट्रोल रूम का निरिक्षण किया एवं संबंधित अधिकारीयों के साथ जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली।जिसमे भोपाल से आए स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सागर जिले में कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के लिये किये गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। एनएचएम की मिशन लीडर छवि भारद्वाज ने कुछ मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाये जाने से एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों के पूर्णतः संचालित न होने की बजह से सागर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पर अतिरिक्त भार आ रहा है।
पढ़े : समस्त विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में 30 जून तक छुट्टी
बीएमसी के गंभीर चिकित्सा विभागों को पुनः चालू कराना चहिये यदि संभव हो तो जिससे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को बांटा जा सके। क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन सेंटर की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे सेंटरों को बनाया जाए जहां सोशल डिस्टेंशिंग प्रॉपर हो सके सस्पेक्ट के रूम के साथ अटैच लेटबाथ की ब्यबस्था हो। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके क्योंकि जरुरी नहीं सभी सस्पेक्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हो। इसके साथ ही कहा की माइग्रेंट्स लोगों में गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रख कर हेल्थ चेकअप और आगे की कार्यबाही की जानी चाहिए।
पढ़े : भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा उप चुनाव में जुटकर कार्य करें:- गोपाल भार्गव पूर्व नेता प्रतिपक्ष
बैठक में जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने सागर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये किये गए कार्यों की बिन्दुवार जानकारी दी।
तत्पश्चात भोपाल से आए स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल
सागर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कोरोना के उपचार, रोकथाम की ब्यबस्थाओं का जायजा लिया व फ्लू ओपीडी का भी निरीक्षण किया।
पढ़े : सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर
इस दौरान एवं बैठक में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, मेडीकल कालेज के डीन डा. आर एस वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत, डा. एस के पिप्पल, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डा. व्हीएस तोमर और डा. मनीष जैन सहित अन्य चिकित्सकगण और अधिकारी मौजूद रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
समस्त विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में 30 जून तक छुट्टी
समस्त विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में 30 जून तक छुट्टी
नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के संबंध में सचिव, गृह विभाग, भारत सरकार के आदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन एतद् द्वारा विभागीय आदेश में आशिक संशोधन कर लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रवेश की समस्त शासकीय, अशाकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये दिनांक 30 जून 2020 तक अवकाश घोषित करता है । ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियों विभागीय आदेश अनुसार जारी रखी जा सकेगी।
सागर । मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया था। नोबेल कोरोना वायरस (कोविड 19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु विभागीय आदेश में आंशिक संशोधन कर प्रदेश के समस्त शासकीय, अशाकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये 07 जून तक अवकाश घोषित किया गया था।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के संबंध में सचिव, गृह विभाग, भारत सरकार के आदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन एतद् द्वारा विभागीय आदेश में आशिक संशोधन कर लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रवेश की समस्त शासकीय, अशाकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये दिनांक 30 जून 2020 तक अवकाश घोषित करता है । ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियों विभागीय आदेश अनुसार जारी रखी जा सकेगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
तिलकगंज सब्जी मंडी शुरू कराने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
तिलकगंज सब्जी मंडी शुरू कराने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सागर ।किसानों व आमजनों के हित में सब्जी मंडी को तिलकगंज स्थिति सब्जी मंडी मे संचालित कराये जाने की मांग को लेकर थोक फल सब्जी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया तथा मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी को सौंपा। सौपंे ज्ञापन में कहा गया कि फल सब्जी विक्रेता व किसानों द्वारा कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए सहयोग किया गया तथा आर्थिक व मानवीय नुकसान उठाया गया।
प्रशासन द्वारा फल सब्जी विक्रेताओं व किसानो के साथ भेदभाव किया जा रहा है कि जिसका स्पष्ट उदाहरण है कि मध्यप्रदेश के अधिकांश शहरों की सब्जी मंडिया व किराना बाजार सहित अन्य बाजारों को 1 जून से खोल दिया गया है किंतु सागर में फल सब्जी मंडी जो डीएनसीबी स्कूल व नगरनिगम स्टेडियम में संचालित हो रही थी उसे अचानक बिना किसी सूचना के एक जगह पर कर दिया गया है जो फल सब्जी विक्रेताओं व किसानों के साथ भेदभाव है।
एबीपी न्यूज ,घण्टी बजाओ
एमपी सरकार की बदइंतजामी से लाखो टन गेंहू बर्बाद
थोक फल सब्जी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने फल सब्जी विक्रेता व किसानो के साथ स्टेडियम ग्राउंड पहुचकर मौके से ही प्रसाशनिक अधिकारियों से चर्चा कर समान व्यवहार अपनाते हुए सब्जी मंडी को तिलकगंज में ही संचालित कराने की बात कही जिस पर प्रसाशनिक अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही का आसवासन दिया। फल सब्जी विक्रेता संघ के प्रतिमंडल के कलेक्टर के नाम सौपंे गये ज्ञापन में मांग की गई की किसनों व आमजनों के हित में सब्जी मंडी को पूर्व की भांति तिलकगंज में ही संचालित कराई जावे। ज्ञापन सौपनें वालों में प्रतिनिधि मंडल में थोक फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री अभय सिंह ठाकुर ,अल्ताफ कादिर राईन,हाजी जाकिर,राजकुमार धामेचा,अख्तर पप्पूराईन, अकील राईन, बासुदेव पंजवानी, हाजी लल्लू आदि मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा उप चुनाव में जुटकर कार्य करें:- गोपाल भार्गव पूर्व नेता प्रतिपक्ष
भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा उप चुनाव में जुटकर कार्य करें:- गोपाल भार्गव पूर्व नेता प्रतिपक्ष
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के के सीहोरा मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुयी। पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधानसभा के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद मान. राजबहादुर सिंह, अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दीप प्रज्वलित कर पं.दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता एवं डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
बैठक को संबोधित करते हुये पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि म.प्र. में पूर्व में रही सवा साल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने युवा बेरोजगार किसान सहित सभी वर्गो के साथ छलावा किया और भारत के इतिहास में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मानक घ्वस्त किये और अंत में अपनी ही गलत नीतियों के चलते सरकार गिरी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुये कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उप चुनाव में कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ स्तर पर कठोर परिश्रम के साथ क्षमता के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिये जुटकर कार्य करें ।
देखे : एबीपी न्यूज : घण्टी बजाओ
एमपी सरकार की बदइंतजामी से लाखो टन गेंहू बर्बाद
बैठक को संबोधित करते हुये गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता ताकत के साथ कार्य करे जिससे निश्चित रूप से भाजपा विजय प्राप्त करेगी। बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं उनके मान सम्मान का ध्यान रखकर ही क्षेत्र में कार्य कराये जायेंगे। उनके विश्वास को कभी खंडित नहीं होने दूंगा और सदैव पार्टी परिवार को बढ़ाने के लिये कार्य करूंगा। संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर चलने वाली पार्टी है कार्यकर्ता चुनाव के लिये सदैव तैयार रहते है। पार्टी की संरचना अनुरूप पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व के अनुसार पूर्ण लगन से पार्टी को चुनाव में विजय बनाने केलिये कार्य करे।
पढ़े : सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि म.प्र. में पूर्व में रही सवा साल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार देश के इतिहास में सबसे भ्रष्ट सरकार रही। इस सरकार ने प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों के साथ छलावा किया। आज पुनः म.प्र. में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में सुचारू रूप से जन कल्याण के कार्य कर रही है।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा पूर्व में रही म.प्र. में सवा साल कांग्रेस की कमल नाथ सरकार ने जनता के साथ छलावा कर जनहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। आज पुनः म.प्र. शासन की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पुनः योजनाओं को चालू कर जनता को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता बैठक के माध्यम से संकल्प ले कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उप चुनाव में पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से विजय बनाने के लिये जुटकर कार्य करेंगे। दोनों बैठको में भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा संगठन एवं जिले के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक का संचालन रामकुमार साहू एवं आभार अमित राय ने किया।मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने यह जानकारी दी।
बैठक में प्रमुख रूप से अमित राय, अशोक चैधरी, राजू बटयावदा, रामकुमार तिवारी, जगदीश लोधी, बुंदेल सिंह मानकी, प्रवीण गोस्वामी, सीताराम विश्वकर्मा, रिषभ ओसवाल, अनिल ताम्रकार, अजीत यादव, रजनीश यादव, मलखान सिंह, संदीप शुक्ला, बसीम खान, आमिर कुरैशी, सहित बड़ी संख्या में राहतगढ़ मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के सत्तर दिन पूर्ण, महिला ईकाई में नियुक्तियां
कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के सत्तर दिन पूर्ण , महिला ईकाई में नियुक्तिया
सागर । आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों की राशन देकर उनकी परेशानी दूर करने का सेवादल का अभियान को आज 70 दिन पूरे हो गये।आज सेवादल ने इतवारी वार्ड और संत रविदास वार्ड के जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि प्रत्येक को करीब सात दिन के भरण पोषण करने हेतु राशन वितरित किया। कोरोना से बचने प्रयुक्त सावधानियों को ध्यान में रखते हुये इन परिवारों को भी कोरोना से बचने सावधानियों से अवगत कराया गया।
संतरविदास वार्ड में भारी वारिस के कारण वहां के एक रहवासी परिवार को घर मे पानी भर जाने से बडी असुविधा थी, सेवादल अध्यक्ष के संज्ञान में जैसे ही यह समस्या आयी तत्काल ही वहां पहुंचकर छप्पर पर तिरपाल की व्यवस्था करायी।आज सेवादल अध्यक्ष के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, ईशु तिवारी,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर सहयोगी के रूप मे सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
पढ़े : सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर
सेवादल महिला विंग में नियुक्तियां
सा गर । सेवादल महिला विंग की जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती अनिता किंग ने टीम का विस्तार करते हुए सेवादल प्रदेश सचिव ऋचा राजपूत की अनुशंसा पर श्रीमती संगीता तिवारी को राहतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एवं श्रीमती राधा तिवारी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे
सागर। विश्व पर्यावरण दिवस पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम की महिला विंग ने किया वृक्षारोपण विश्व पर्यावरण दिवस पर जैन सोशल ग्रूप अर्हम की महिला विंग ने "नारी शक्ति का योगदान पर्यावरण सुधार में" प्रोजेक्ट के तहत लाक्डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रकृति को सजाने में एक और कड़ी जोड़ी ।
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी
इस आयोजन की सूत्रधार श्रीमती रचनाअंशुल चंदेरिया ने बताया कि ग्रूप की बहनो ने तुलसी, मीठी नीम, ऐलोवेरा, अजवाइन, पुदीना, आदि औषधीय पौधे रोपकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस आयोजन में श्रीमती सोनिका जैन, श्रीमती गुंजन जैन, श्रीमती नेहा जैन,श्रीमती रचना चंदेरिया, श्रीमती स्वाति सिंघई, श्रीमती सोनल सिंघई, श्रीमती शोभना जैन, श्रीमती निवेदिता जैन , श्रीमती रुचि जैन, श्रीमती निधि जैन,श्रीमती रिमि जैन, श्रीमती रितु जैन, श्रीमती रोली जैन सहित सभी बहनो ने पौधे लगाए। ऐवम प्रकृति को हराभरा रखने का संकल्प लिया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
डाॅ. शरद सिंह द्वारा संपादित पुस्तक मनोरमा ईयरबुक में शामिल
डाॅ. शरद सिंह द्वारा संपादित पुस्तक मनोरमा ईयरबुक में शामिल
सागर। नगर की प्रतिष्ठित साहित्यकार, कथा लेखिका, उपन्यासकार, स्तम्भकार एवं कवयित्री डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह द्वारा संपादित एवं सामयिक प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक ''थर्ड जेंडर विमर्श'' को मनोरमा ईयर बुक वर्ष 2020 में शामिल किया गया है। जिसमें इस पुस्तक को पाठकों, समीक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी माना गया है। इससे पूर्व शरद सिंह द्वारा लिखित बुंदेलखंड की महिला बीड़ी श्रमिकों पर केंद्रित पुस्तक 'पत्तों में कैद औरतें', स्त्री विमर्श पुस्तक 'औरत तीन तस्वीरें' एवं राष्ट्रवादी व्यक्तित्व श्रृंखला की छः पुस्तकों को मनोरमा ईयर बुक में शामिल किया जा चुका है। अपने बहुआयामी लेखन और विविध प्रकाशित कृतियों के लिए अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के सम्मानों से नवाजी जा चुकी
पढ़े : कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण
शरद सिंह का कहना है कि जीवन के विभिन्न रंगों को उकेरने के साथ ही मनुष्यों के सुख दुख को अभिव्यक्ति देना ही उनके लेखन का उद्देश्य है, इसीलिये इस पुरूषवादी समाज में स्त्री विमर्श एवं थर्ड जेंडर विमर्श को उन्होंने अपने लेखन में प्रमुखता दी है। हाल ही में शरद सिंह का नया उपन्यास 'शिखंडी' छप चुका है, जो कि महाभारत के एक प्रमुख पात्र शिखंडी के जीवन को नए नजरिए से व्याख्यायित करता है। शरद सिंह की पुस्तक को मनोरमा ईयर बुक वर्ष 2020 में शामिल किये जाने पर उनके शुभचिंतकों सहित सागर नगर के साहित्य समाज ने उन्हें बधाई दी है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------