Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के सत्तर दिन पूर्ण, महिला ईकाई में नियुक्तियां


कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के सत्तर दिन पूर्ण , 
महिला ईकाई में नियुक्तिया

सागर । आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों की राशन देकर उनकी परेशानी दूर करने का सेवादल का अभियान को आज 70 दिन पूरे हो गये।आज सेवादल ने इतवारी वार्ड और संत रविदास वार्ड के जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि प्रत्येक को करीब सात दिन के भरण पोषण करने हेतु राशन वितरित किया। कोरोना से बचने प्रयुक्त सावधानियों को ध्यान में रखते हुये इन परिवारों को भी कोरोना से बचने सावधानियों से अवगत कराया गया।
संतरविदास वार्ड में भारी वारिस के कारण वहां के एक रहवासी परिवार को घर मे पानी भर जाने से बडी असुविधा थी, सेवादल अध्यक्ष के संज्ञान में जैसे ही यह समस्या आयी तत्काल ही वहां पहुंचकर छप्पर पर तिरपाल की व्यवस्था करायी।आज सेवादल अध्यक्ष के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, ईशु तिवारी,आदर्श यादव,अरविंद  राजपूत,अजय ठाकुर सहयोगी के रूप मे सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

पढ़े : सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर


सेवादल महिला विंग में नियुक्तियां

सा गर । सेवादल महिला विंग की जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती अनिता किंग ने टीम का विस्तार करते हुए सेवादल प्रदेश सचिव ऋचा राजपूत की अनुशंसा पर  श्रीमती संगीता तिवारी को राहतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एवं श्रीमती राधा तिवारी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

सागर। विश्व पर्यावरण दिवस पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप  अर्हम की महिला विंग ने किया वृक्षारोपण विश्व पर्यावरण दिवस पर जैन सोशल ग्रूप अर्हम की महिला विंग ने "नारी शक्ति का योगदान पर्यावरण सुधार में" प्रोजेक्ट के तहत लाक्डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रकृति को सजाने में एक और कड़ी जोड़ी ।

सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के  प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी
 इस आयोजन की सूत्रधार श्रीमती रचनाअंशुल चंदेरिया  ने बताया कि ग्रूप की बहनो ने तुलसी, मीठी नीम, ऐलोवेरा, अजवाइन, पुदीना, आदि औषधीय पौधे रोपकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस आयोजन में श्रीमती सोनिका जैन, श्रीमती गुंजन जैन, श्रीमती नेहा जैन,श्रीमती रचना चंदेरिया, श्रीमती स्वाति सिंघई, श्रीमती सोनल सिंघई, श्रीमती शोभना जैन, श्रीमती निवेदिता जैन , श्रीमती रुचि जैन, श्रीमती निधि जैन,श्रीमती रिमि जैन, श्रीमती रितु जैन, श्रीमती रोली जैन सहित सभी बहनो ने पौधे लगाए। ऐवम प्रकृति को हराभरा रखने का संकल्प लिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

डाॅ. शरद सिंह द्वारा संपादित पुस्तक मनोरमा ईयरबुक में शामिल

डाॅ. शरद सिंह द्वारा संपादित पुस्तक मनोरमा ईयरबुक में शामिल

सागर। नगर की प्रतिष्ठित साहित्यकार, कथा लेखिका, उपन्यासकार, स्तम्भकार एवं कवयित्री डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह द्वारा संपादित एवं सामयिक प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक ''थर्ड जेंडर विमर्श'' को मनोरमा ईयर बुक वर्ष 2020 में शामिल किया गया है। जिसमें इस पुस्तक को पाठकों, समीक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी माना गया है। इससे पूर्व शरद सिंह द्वारा लिखित बुंदेलखंड की महिला बीड़ी श्रमिकों पर केंद्रित पुस्तक 'पत्तों में कैद औरतें', स्त्री विमर्श पुस्तक 'औरत तीन तस्वीरें' एवं राष्ट्रवादी व्यक्तित्व श्रृंखला की छः पुस्तकों को मनोरमा ईयर बुक में शामिल किया जा चुका है। अपने बहुआयामी लेखन और विविध प्रकाशित कृतियों के लिए अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के सम्मानों से नवाजी जा चुकी

पढ़े : कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण


शरद सिंह का कहना है कि जीवन के विभिन्न रंगों को उकेरने के साथ ही मनुष्यों के सुख दुख को अभिव्यक्ति देना ही उनके लेखन का उद्देश्य है, इसीलिये इस पुरूषवादी समाज में स्त्री विमर्श एवं थर्ड जेंडर विमर्श को उन्होंने अपने लेखन में प्रमुखता दी है। हाल ही में शरद सिंह का नया उपन्यास 'शिखंडी' छप चुका है, जो कि महाभारत के एक प्रमुख पात्र शिखंडी के जीवन को नए नजरिए से व्याख्यायित करता है। शरद सिंह की पुस्तक को मनोरमा ईयर बुक वर्ष 2020 में शामिल किये जाने पर उनके शुभचिंतकों सहित सागर नगर के साहित्य समाज ने उन्हें बधाई दी है।

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर

सागर: कोरोना पाजिटिव महिला की मौत, नही मिले मृतिका के जेवर, परिजनों ने बीएमसी को दिया आवेदन ,मांगे जेवर


सागर। सागर के  कोविड हॉस्पिटल बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में एक महिला की कोरोना पाजिटिव से हुई मौत के बाद महिला के परिजनों ने सोने चांदी के जेवर वापिस करने की मांग की है। परिजनों को आशंका है कि  जेवर गायब कर दिये गए है। परिजनों ने बीएमसी के डीन और कलेक्टर को इस आशय का  आवेदन दिया है। 
आवेदन के मुताबिक सदर निवासी सुशीला बाई केशरवानी की कोरोना से 27 मई को मौत हो गई थी। अतिंम संस्कार के समय परिजनों ने   मुह देखने और सोने चांदी के जेवर निकालने की बात कही। उस समय प्रबंधन और मौजूद लोगोने थ्री लेयर पीपीई किट को खोलने से इनकार कर दिया।

पढ़े : सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के  प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी*

इसके बाद एक जून को  जब खारी उठाने परिजन शमाशान घाट गए तो उसमे जेवर नही  मिले। परिजनों को आशंका है कि पीपीई किट में मृतक का शव पैक करने के पहले ही जेवर निकाल लिए गए। शिकायत कर्ता अनमोल पितां राज कपूर केशरवानी  के अनुसार सोने की चेन,नाक की नथनी और पायल उसकी दादी पहने हुए थी।अनमोल केशरवानी ने डीन को एक आवेदन जेवर वापिस दिलाने सम्बन्धी दिया है। इसकी प्रतिलिपी कलेक्टर को भेजी है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी

सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के  प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ी

सागर। सागर जिले की  सुरखी विधानसभा के कांग्रेस के प्रमुख वरिष्ठ नेतागण जिसमें किसान नेता और कांग्रेस के चुने हुए वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस पार्टी की जनविरोधी नीतियों से असंतुष्ट होकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री गोविंद राजपूत के समक्ष आकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दिया एवं सामुहिक वकत्व्य देते हुए कहा कि कांग्रेस पाटी में जमीनी, पिछड़े,शोषित एवं  सर्वाहारा वर्ग के लिए कोई जगह नहीं बची है, फलस्वरूप. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की वर्तमान स्थिति ध्यान में रखते हुए राष्ट्र भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दिया। 

पढ़े : कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण

 उन्ही का अनुशरण करते हुए मंत्री गोविंद राजपूत और उनके 22 विधायकों द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा दिया गया। जिसके फलस्वरूप आज किसानों के मसीहा के रूप में जाने-जाने वाले शिवराज सिंह पुनः मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए, हमें आशा एवं विश्वास है कि अब सुरखी क्षेत्र में विकास का जो सपना मंत्री गोविंद राजपूत ने देखा था अब वह आने वाले समय में साकार होगा। हमारा राजपूत परिवार से 25 वर्षों से  पारिवारिक नाता है।  अतः हम सभी लोगों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

पढ़े : दिल्ली से आई चार सदस्यीय कोविड सर्वे टीम ने किया निरीक्षण


इन कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों में कांग्रेस से त्याग पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से गोविंद सिंह कुर्मी बटयावदा पूर्व जनपद अध्यक्ष राहतगढ़,  रतनचंद ओसवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष सागर,  शिवदयाल बड़ोनिया, विधि प्रकोष्ठ एवं जनपद सदस्य, शैलेंद्र श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष किसान कांगे्रस सागर, विनोद कपूर जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र पप्पु राय जिला पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, दीपक जैन डेनी पूर्व एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष, अरूण गौतम सुरखी जिला महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष, राजा भैया जितेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य, श्री भगवान सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष, जुगल किशोर गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री विजय बहादुर सिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष, विनोद ओसवाल जिला उपाध्यक्ष, जाकिर हुसैन ब्लाॅक अध्यक्ष, किसान कांग्रेस राहतगढ़, अनुराग पाठक, ब्लाॅक अध्यक्ष युवक कांग्रेस राहतगढ़, रामशरण राय, ब्लाॅक अध्यक्ष सेवादल राहतगढ़, अरविंद जैन, सेवादल जिला महासचिव जैसीनगर, विजय सिंह कुर्मी, किसान कांग्रेस,सागर, लखन चैबे, बिलहरा जिला उपाध्यक्ष, पप्पु दुबे सूखा नगर कांग्रेस अध्यक्ष जैसीनगर, शिवनारायण तिवारी पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राहतगढ, शिवराज कुर्मी मढदेवरा, डाॅं. बहादुर सिंह ब्लाक, कांग्रेस अध्यक्ष, राघव कुसुुमगढ़, कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष, बिलहरा, अशोक साहू, इमरत प्रजापति, मंडलम् अध्यक्ष जैसीनगर, रामराज सिंह मंडलम् अध्यक्ष पड़रई, संतोष गौर, मंडलम् अध्यक्ष बरोदा, माधव पटैल, मंडलम् अध्यक्ष तोड़ा, जगदीश साहू, मंडलम् अध्यक्ष सीहोरा, नेताराम गुर्जर, मंडलम् अध्यक्ष महूनागूजर, अनिल पीपरा जनपद सदस्य एवं प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस, जोराबल अहिरवार जिला कांग्रेस महामंत्री, गोटीराम अहिरवार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनु.जाति., राकेश अहिरवार जिला सचिव अनु.जाति, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं। 
                                                                ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

दिल्ली से आई चार सदस्यीय कोविड सर्वे टीम ने किया निरीक्षण

दिल्ली से आई चार सदस्यीय कोविड सर्वे टीम ने किया निरीक्षण

सागर । सागर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के मीटिंग हाॅल में नवागत संभागायुक्त जेके जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली से आई चार सदस्यीय टीम और जिला प्रशासन की बैठक की गई। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सागर जिले में चल रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा की हमारी प्रत्येक टीम पूरी सतर्कता से कार्य कर रही है। जिस क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है, वहां हमारी टीम तीन टास्क प्राथमिकता से करती है। उस क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाना, काॅन्टेक्ट ट्रेस करना और होम क्वारंटाइन करना एवं उस क्षेत्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग एवं हेल्थ चेकअप कराना। पहले 3 किमी का क्षेत्र कंटेनमेंट बनाया जाता था। इस प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने हेतु अब कंटेनमेंट एरिया की सीमा को घटाया गया है। जिससे कोरोना संक्रमण की माॅनिटरिंग भी सरल हुई है और आम जन को अत्यावश्यक चीजों हेतु परेशान भी नही होना पड़ रहा है। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी अत्यावश्यक सेवाओं की व्यवस्था भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार की जा रहीं है।
जिले में आइसोलेशन वेड, वेंटीलेटर एवं संबंधित स्टाफ, क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं वहां की व्यवस्थाएं, रैपिड रिस्पाॅस टीम और उसकी कार्यप्रणाली, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों हेतु सर्वे टीमों का गठन एवं कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी। जिले के बाहर से आने वाले माइग्रेंट्स और अन्य को चिन्हित कर आगे की प्रक्रिया आदि भी बताई गई।

पढ़े : सागर:  आइसोलेशन हेतु अपने खर्चे से रुक सकेंगे होटल में ,दो होटल हुई अधिकृत

इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम सें कोरोना रोकथाम हेतु संचालित तमाम तकनीकि जानकारियां भी दी गई। जिसमें कोरोना काॅल सेंटर में आने वाली सहायता हेतु  कॉल्स का त्वरित निराकरण, डाॅक्टर्स द्वारा व्हाट्सएप काॅलिंग एवं टेलीमेडिसिन के जरिये होम क्वारेंटाइन एवं अन्य आमजन को चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था, होम क्वारेंटाइन लोगों की आॅनलाइन जियो टैगिंग कर की जा रही रियल टाइम ट्रैकिंग निगरानी प्रक्रिया, कंटेनमेंट क्षेत्र की ड्रोन कैमरों से निगरानी एवं आॅनलाइन गूगल मेप कनेक्ट करना, क्वारेंटाइन नियमों के उल्लंघन पर एसडीईआरएफ फोर्स की प्रक्रिया आदि की जानकारी भी भारत सरकार की दिल्ली से आई चार सदस्यीय कोरोना निरिक्षण टीम को दी गई।।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

विचारणीय है कि कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु देश भर में चल रहे प्रयासों की समीक्षा एवं माॅनिटरिंग हेतु भारत सरकार की सर्वे टीम प्रत्येक जिले का सर्वे कर रही है । इसी क्रम में यह टीम शुक्रवार को सागर जिले के निरीक्षण हेतु आई। जिले में चल रहे कोरोना रोकथाम के प्रयासों की सराहना करते हुए कुछ आम सुधारों हेतु सुझाव दिये जैसे हेल्थ मिनिस्ट्री के नेशनल पोर्टल पर जानकारी रियल टाइम होना चाहिए, जानकारी देने की प्रकिया में पारदर्शिता रखें ताकि सही और पुख्ता जानकारी की मदद से हमें कोरोना से बचाव की आगे की रणनीति तैयार करने में मदद हो। इसके साथ ही कहा कि यहां 0 से 20 साल के कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ी है, इस पर ध्यान दें। क्वारेंटाइन सेंटर में भी लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें, हाउसकीपिंग वाले सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा लाॅकडाउन 01,02,03,04,05 के डाटा का लगातार एनालिसिस करते रहें।
बैठक में निगमायुक्त आर पी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, सीएमएचओ सागर आई एस ठाकुर, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, ई गर्वनेंस मेनेजर स्मार्ट सिटी अनिल शर्मा, असिस्टेंट प्लानर स्मार्ट सिटी प्रवीण चैरसिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।  

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण


सागर ।  कमिष्नर  जे के जैन ने शुक्रवार को  कार्यालय में सागर संभाग के कमिष्नर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने स्थानांतरित कमिष्नर श्री अजय सिंह गंगवार से कार्यवार ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मैजूद थे।श्री जेके जैन भारतीय प्रषासनिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी है। इसके पहले सदस्य राजस्व मण्डल ग्वालियर के रूप में पदस्थ थे। श्री जैन विभिन्न  महत्वपूर्ण पदों कमिष्नर शहडोल, कलेक्टर छिंदवाड़ा, कलेक्टर रायसेन के दायित्वों का कुषलतापूर्वक निर्वाहन किया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कमिष्नर ने  कार्यालय निरीक्षण किया
 नवागत कमिष्नर श्री जेके जैन कार्यभार ग्रहण करने के पष्चात् संभागीय कमिष्नर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पहुंचकर शाखा प्रभारियों से कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय के व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। कार्यालय भवन में जहां छोटी मोटी मेन्टेनेस की आवष्यकता थी उसे दुरूस्त करने की निर्देष अधिकारियों को दिये।इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, अतिरिक्त संचालक विकास श्री केके शुक्ला मौजूद थे।

पढ़े : सागर मेडिकल कालेज के डीन को हटाने के निःर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की


 संभाग आयुक्त ने निगम  प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया

 म.प्र.शासन नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेष द्वारा संभागीय आयुक्त सागर को नगर पालिक निगम सागर का प्रषासक नियुक्त किया गया है। म.प्र.शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेष दिनांक 3 जून 2020 के पालन में संभाग आयुक्त  जे.के.जैन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह नगर निगम सागर में प्रषासक का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवा

भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवा

सागर। कोरोना महासंकट के कारण आर्थिक संकट में रोजी रोटी के लिये परेशान होते गरीब और छोटे-मोटे व्यवसायियों को सेवादल ने राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।
आज भारी बरसात के बीच भी आटो रिक्शा से पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया के मुन्ना ड्राइवर की सूचना पर और बारह मुहाल के रामलाल चौरसिया की सूचना पर 8 परिवारों की कांग्रेस सेवादल ने तत्काल ही राशन से मदद की।
संपूर्ण सावधानियों को ध्यान रखते हुये राशन का वितरण किया गया और भारी बरसात ने विघ्न जरूर डाला पर सेवादल की सेवा को रोक नही पायी। 

पढ़े:  फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

पढ़े : सागर मेडिकल कालेज के डीन को हटाने के निःर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरण कर इन परिवारों को जरूरी सावधानियों से भी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव, आकाश नामदेव,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,शैलेन्द्र नामदेव, नवीन,आर्दश,आर्यन आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive