
भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवासागर। कोरोना महासंकट के कारण आर्थिक संकट में रोजी रोटी के लिये परेशान होते गरीब और छोटे-मोटे व्यवसायियों को सेवादल ने राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।आज भारी बरसात के बीच भी आटो रिक्शा से पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया के मुन्ना ड्राइवर की सूचना पर और बारह मुहाल के रामलाल चौरसिया की सूचना पर 8 परिवारों की कांग्रेस सेवादल ने तत्काल ही राशन से मदद की।संपूर्ण सावधानियों को ध्यान रखते हुये राशन का वितरण...