कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षणसागर । कमिष्नर जे के जैन ने शुक्रवार को कार्यालय में सागर संभाग के कमिष्नर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने स्थानांतरित कमिष्नर श्री अजय सिंह गंगवार से कार्यवार ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मैजूद थे।श्री जेके जैन भारतीय प्रषासनिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी है। इसके पहले सदस्य राजस्व मण्डल ग्वालियर के रूप में पदस्थ थे। श्री जैन विभिन्न ...
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवा

भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवासागर। कोरोना महासंकट के कारण आर्थिक संकट में रोजी रोटी के लिये परेशान होते गरीब और छोटे-मोटे व्यवसायियों को सेवादल ने राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।आज भारी बरसात के बीच भी आटो रिक्शा से पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया के मुन्ना ड्राइवर की सूचना पर और बारह मुहाल के रामलाल चौरसिया की सूचना पर 8 परिवारों की कांग्रेस सेवादल ने तत्काल ही राशन से मदद की।संपूर्ण सावधानियों को ध्यान रखते हुये राशन का वितरण...
सागर मेडिकल कालेज के डीन को हटाने के निःर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

सागर मेडिकल कालेज के डीन को हटाने के निःर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कीभोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में निरंतर कमी के चलते मध्यप्रदेश अब देश में 7वें स्थान पर आ गया है। पहले मध्यप्रदेश देश में 6वें स्थान पर तथा उत्तरप्रदेश 7वें स्थान पर था। पूरे देश की तुलना में मध्यप्रदेश में लगभग 2 प्रतिशत नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि पहले ये 8 प्रतिशत तक थे। प्रदेश में कोरोना...
सागर: आइसोलेशन हेतु अपने खर्चे से रुक सकेंगे होटल में ,दो होटल हुई अधिकृत

सागर: आइसोलेशन हेतु अपने खर्चे से रुक सकेंगे होटल में ,दो होटल हुई अधिकृतसागर । कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर जी एस पटेल के मार्गदर्शन में सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया एवं उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे के द्वारा शहर की दो होटलों को अधिकृत किया गया है । यदि कोई कोरोनावायरस संदिग्ध व्यक्ति एवं कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के परिवार जन आइसोलेशन अस्पतालों में भर्ती होना नहीं चाहते है और सारी...
बीएमसी से 47 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,संख्या हुई 145

बीएमसी से 47 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,संख्या हुई 145★कोरोना को हराने वालों का पुष्प वर्षा और तालियों से हुआ स्वागत#COVID19_SAGARसागर । सागर जिले के लिए गुरूवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 47 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की गुरूवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति...
सागर: बारिश भीगते पहुची विशेष किशोर ईकाई,रुकवाया बाल विवाह

सागर: बारिश भीगते पहुची विशेष किशोर ईकाई,रुकवाया बाल विवाहसागर। विशेष किशोर ईकाई सागर ने आज बारिश में भीगते हुए शादी स्थल पर पहुची और बाल विवावह रुकवाया। ईकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि विशेष किशोर पुलिस इकाई को फोन द्वारा सूचना दी गई कि बाहुबली कॉलोनी एक बाल विवाह होने जा रहा है । जिसकी इकाई ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर तुरंत ही थाना कोतवाली पहुंची। जहां स्टाफ साथ लेकर बाहुबली कॉलोनी पहुंचे वहां जाकर पता चला कि यह...
कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में किया राशन का वितरण

कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में किया राशन का वितरणसागर। सागर के कोरोना पाजिटिव प्रभावित क्षेत्र में कैंट बोर्ड सागर के कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। सीओवीआईडी -19 महामारी का सामना कर रहे सदर बाजार के लोगों को राहत देने के लिए कैंट बोर्ड बहुत मेहनत कर रहा है। ब्रिगेडियर संजय ठकरन, पीसीबी के साथ सीईओ कैंट बोर्ड, राजीव कुमार और कर्नल मुनीश गुप्ता, एडम कमांडेंट ने सदर बाजार में भोजन के पैकेट तैयार करने और उनके...
फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा★संदिग्ध मरीजों के सैंपल उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल उन्हें एसएमएस के माध्यम से भेजी जानी चाहिए इसके दिए सख्त निर्देशसागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने कोरोना के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर आयुक्त नगर निगम, अधिष्ठाता बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, डिप्टी कलेक्टर अंजलि शाह एवं जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉक्टर...