www.richhariyagroup.com

सागर: बारिश भीगते पहुची विशेष किशोर ईकाई,रुकवाया बाल विवाह

सागर: बारिश भीगते पहुची विशेष किशोर ईकाई,रुकवाया बाल विवाह

सागर। विशेष किशोर ईकाई सागर ने आज बारिश  में भीगते हुए शादी स्थल पर पहुची और बाल विवावह रुकवाया। ईकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि  विशेष किशोर पुलिस इकाई को  फोन द्वारा सूचना दी गई कि बाहुबली कॉलोनी एक बाल विवाह होने जा रहा है । जिसकी इकाई ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर तुरंत ही थाना कोतवाली पहुंची। जहां स्टाफ साथ लेकर बाहुबली कॉलोनी पहुंचे वहां जाकर पता चला कि यह विवाह खुरई के ग्राम दलपतपुर में होने जा रहा है ।तुरंत ही पूरी टीम थाना खुरई रवाना  हुई खुरई थाना स्टाफ साथ लेकर हम सभी ग्राम दलपतपुर रवाना हुए।

पढ़े : फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

महिला बाल विकास चाइल्डलाइन टीम सभी लोग दलपतपुर  पहुंचे बहुत तेज बारिश हो रही थी और हम सब भीगते हुए ग्राम  दलपतपुर पहुंचे । जहां विवाह  की रस्म हो रही थी ।जयमाला होने जा रही थी सभी लोग शादी के कार्यक्रम में लगे हुए थे।  हम सब को वहां देख कर  सभी लोग घबरा गए और शादी का कार्यक्रम रोक दिया ।  पूछने लगे कि क्या हो गया मैडम आप सब यहां क्यों आए हैं ।तब हमने उन्हें बताया कि हमें बाल विवाह की सूचना मिली है और यहां नाबालिग बालिका का बाल विवाह हो रहा है।

पढ़े :सागर: चना तुलाई के एवज में पाँच हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक पकड़ाया ,
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

तब वह कहने लगे कि नहीं बालिका 19 वर्ष की है यहां बाल विवाह नहीं हो रहा है ।तब हमने लड़की की मार्कशीट मंगवाई बा पूछा कि इसमें लड़की की उम्र 17 वर्ष है। तो वह सभी लोग घबरा गए और कहने लगेगी मैडम शादी हो जाने दो तब हमने ने बताया कि यह विवाह कानूनन अपराध है और हम यह विवाह अभी नहीं होने देंगे ह।म सब बारिश में भीगते हुए यहां तक आए हैं ।यह कानूनन अपराध है और यह बाल विवाह आप को रोकना होगा लड़के की उम्र 34 वर्ष लड़की की उम्र 17 वर्ष थी।बहुत मुश्किलों के बाद यह बाल विवाह हम रोक पाए । यहां वाएल विवाह  जैन समाज आदिवासी समाज में होने जा रहा था। टीम में शामिल ज्योति तिवारी ,साजिद हुसैन, मुकेश यादव ,महिला बाल विकास से साधना खटीक एवं जया मिश्रा परियोजना अधिकारी खुरई एवं चाइल्ड लाइन से वर्षा ठाकुर ,धर्म पटेल एवं कोतवाली स्टाफ रिचा गर्ग खुरई स्टाफ शामिल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर शामिल रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में किया राशन का वितरण

कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में किया राशन का वितरण

सागर। सागर के कोरोना पाजिटिव प्रभावित क्षेत्र में कैंट बोर्ड सागर के कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। सीओवीआईडी -19 महामारी का सामना कर रहे सदर बाजार के लोगों को राहत देने के लिए कैंट बोर्ड बहुत मेहनत कर रहा है। ब्रिगेडियर संजय ठकरन, पीसीबी के साथ सीईओ कैंट बोर्ड,  राजीव कुमार और कर्नल मुनीश गुप्ता, एडम कमांडेंट ने सदर बाजार में भोजन के पैकेट तैयार करने और उनके वितरण की देखरेख की। 

पढ़े : सागर: चना तुलाई के एवज में पाँच हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक पकड़ाया ,लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह ने COVID-19 के दौरान कैंट के लोगों को राहत पहुंचाने के अपने प्रयासों में कैंट बोर्ड की प्रशंसा की है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी सीओवीआईडी -19 महामारी से लड़ने के लिए नियमित रूप से सदर बाजार क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

★संदिग्ध मरीजों के सैंपल उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल उन्हें एसएमएस के माध्यम से भेजी जानी चाहिए इसके दिए सख्त निर्देश

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने कोरोना के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर आयुक्त नगर निगम, अधिष्ठाता बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, डिप्टी कलेक्टर अंजलि शाह एवं जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉक्टर तोमर ,बीएमसी के अधीक्षक डॉ पिप्पल कोविड19 हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ रमेश पांडेय  के साथ समीक्षा बैठक की।
 सबसे पहले उन्होंने विगत दिनों बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों में फफूंद लगे खाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई और कड़ी चेतावनी दी जिस पर बीएमसी प्रबंधन द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए भोजन डिस्ट्रीब्यूशन इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है ।साथ हीअन्य स्टाफ को ताकीद कर दिया गया भोजन जैसे ही डिलीवर हो उसके तत्काल बाद मरीजों एवं अन्य व्यक्तियों तक पहुंच जाना चाहिए इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाना चाहिए।

पढ़े : सागर: चना तुलाई के एवज में पाँच हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक पकड़ाया ,लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ पटेल  एवं आयुक्त नगर निगम आर पी अहिरवार के साथ यह तय किया गया अब मरीजों को हाई प्रोटीन डाइट भी दी जानी चाहिए प्रत्येक मरीज को लगभग आधा लिटर दूध हल्दी वाला, सेब, केला शाम को बादाम काजू पिस्ता उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि अभी की स्थिति में मरीज को सिर्फ ओरल दवाओं के माध्यम से उपचार किया जा रहा है जिससे मरीज को एक अच्छा भाव नहीं आ पा रहा है अस्पताल में प्रत्येक वार्ड में टेलीविजन लगाई जाए योगा क्लासेस शुरू की जाए म्यूजिक सिस्टम्स के माध्यम से भजन और योगा तथा न्यूज़ चलाई जाए ताकि मरीजों एवं कोरेंटिन लोगों का मनोरंजन हो सके साथ ही जो छोटे बच्चे पॉजिटिव है अथवा क्वॉरेंटाइन है ।

 पढ़े : सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार

उन्हें खिलौने उपलब्ध कराए जाएं एवं उन्हें मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि उनका मन बहल सके और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज लगभग 42 लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं इससे हमारे बीएमसी का रिकवरी रेट बहुत अच्छा हो गया है  उन्होंने कहा कि मरीजों में भय का माहौल है इसका एक मुख्य कारण उन्हें पर्याप्त जानकारी ना होना है और हमारे द्वारा इस संबंध में उनको कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है ना ही उन्हें यह पता है कि उनका ट्रीटमेंट किस तरह होना है और उनका सैंपल कब लिया जाना है या किस तरह लिया जाना है और किन मरीजों के लिए जाना है इस संबंध में उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे संदिग्ध पेशेंट जो अपना सैंपल दे चुके हैं उनकी रिपोर्ट आने पर तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर भेज दी जानी चाहिए ताकि वह संतुष्ट हो सके और जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उन्हें यदि कोई भी लक्षण नहीं है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके सैंपल की कोई आवश्यकता नहीं है ।

पढ़े : सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आपको इंस्टिट्यूशन करंट टाइम किया गया है मुख्य रूप से उन्होंने डीन मेडिकल कॉलेज को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मरीजों की काउंसलिंग की जानी चाहिए और उन्हें विस्तार से सारी जानकारी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। ताकि उन्हें यह पता हो कि उन्हें किस तरह का उपचार किया जा रहा है और उनकी स्थिति कैसी है व्यक्ति मानसिक तनाव बना रहे सफाई व्यवस्था पर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा चाहे बीएमसी का मामला हो या क्वॉरेंटाइन सेंटर का मामला हो सफाई व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएचओ सागर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना कंट्रोल रूम को और भी अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है वहां पर बैठा हुआ व्यक्ति प्रत्येक कॉल को अटेंड करें और उन्हें पूर्ण जानकारी देकर संतुष्ट करें इससे अनेकों समस्याओं का निदान सिर्फ फोन पर ही हो सकेगा। साथी बीएमसी में भर्ती मरीज अपने परिवार के संपर्क में रह सके इस संबंध में उनके फोन एवं अन्य सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जानी चाहिए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: चना तुलाई के एवज में पाँच हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक पकड़ाया ,लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

सागर: चना तुलाई के एवज में पाँच हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक पकड़ाया ,लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

सागर । सागर जिले में खरीदी केंद्रों पर अनाज तुलाई को लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रों पर भ्र्ष्टाचार की कई शिकायतें भी मिली है। सागर जिले के एक ऐसे ही खरीदी केंद्र पर  लोकायुक्त पुलिस सागर ने  तुलाई के एवज में रिश्वत मांगने वाले समिति प्रबंधक को पाँच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। 
यह घूसखोर प्रबंधक सागर विकास खंड के साईंखेड़ा खरीदी केंद्र का संचालक है जिसने ग्राम पामा खेड़ी के किसान चंद्रभान से चना खरीदी के एवज में 13 हजार रुपयो की मांग की थी जिसकी पहली किश्त 3 हजार रुपये वह ले चुका था और आज दूसरी किश्त 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त द्वारा धर दबोचा गया 

पढ़े : सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक चन्द्रभान सिंह पिता रामलाल सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चावड़ा पोस्ट बमौरी बीका तहसील व जिला सागर ने शिकायत की थी कि केंद्र पर  समिति प्रंबधक/ खरीदी केंद्र प्रभारी पमाखेड़ी विजय दुबे  द्वारा  चना तुलाई में प्रति किवंटल 50 रुपये मांगे जा रहे है।आज लोकायुक्त की टीम ने  खरीदी केंद्र पामाखेड़ी में आरोपी द्वारा आवेदक से 5000 रुपये रिस्वत लेते हुए पकड़ा । टीम में इंस्पेक्टर मंजू सिंह और बीएम द्विवेदी  ने यह कार्यवाई की। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल अध्यक्ष ने मजदूर परिवार को मध्यरात्रि पहुंचाया उसके गांव

सेवादल अध्यक्ष ने मजदूर परिवार को मध्यरात्रि पहुंचाया उसके गांव

सागर  ।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को जैसे ही खबर लगी की एक बाहर से लौटा मजदूर हरिनारायण अहिरवार का परिवार भोपाल रोड पर पेट्रोल पंप पर अपने गांव जाने के इतंजार में बैठा है । जिसे मैगोद ग्राम पंचायत कोरजा (राहतगढ) जाना था। तुरंत ही उन्होने अपने साथी वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी की मदद से स्वयं ही उस परिवार को रात्रि में ही उसके गांव पहुंचाया।तत्पश्चात् दिन में पुनः अपने अभियान को जारी रखते हुये जरूरतमंद परिवारों की राशन वितरण कर उनकी मदद की।

पढ़े : सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार

 कांग्रेस सेवादल ने चंद्रशेखर वार्ड और वल्लभनगर वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर इनके परिवारों की छोटी सी मदद की। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया गया और अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों को सिंटू कटारे द्वारा जागृत किया गया। आज कांग्रेस सेवादल के इस सेवा अभियान का 68 वां दिन था, जिसमें सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीणयादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोंदिया, अजय ठाकुर,हनी,आर्यन,नवीन, विकी यादव,अरविंद राजपूत आदि सहयोगी के रूप में सेवादल सदस्य साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

🔹 मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति सबसे धीमी

🔹 डबलिंग रेट 31 दिन, रिकवरी रेट 63.4 प्रतिशत

🔹 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि लॉकडाउन खुलने का मतलब असावधानी नहीं है। हर व्यक्ति को पूरी सावधानी रखनी है, नहीं तो हम संक्रमण को रोक नहीं पायेंगे। हमें आर्थिक गतिविधियाँ करनी हैं, जीवन को सामान्य बनाना है, परन्तु पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ। इस संबंध में जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। यदि हम जागरूक रहे तो शीघ्र ही कोरोना को पूरी तरह परास्त कर देंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की मध्यप्रदेश में गति देश में सबसे धीमी है। मध्यप्रदेश की डबलिंग रेट 31 दिन है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है, जो अब 63.4 प्रतिशत हो गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों में भी निरंतर कमी आ रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री Dr. Narottam Mishra, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला उपस्थित थे।

पढ़े : सागर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उन्नयन होगा,23 लाख हुए मंजूर
🔹 सावधानी रखें, प्रकरण बढ़ने में देर नहीं लगती

ग्वालियर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सभी एक्टिव मरीजों की हालत अच्छी है। परन्तु पहली बार ग्वालियर शहर से भी कोरोना के प्रकरण निकले हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वहाँ पूरी सावधानी रखें, प्रकरण बढ़ने में देर नहीं लगती।

🔹 सर्वेलेंस एवं सैम्पलिंग बढ़ाएं

नीमच जिले की समीक्षा में पाया गया कि नीमच जिले में गत 7 दिन में कोरोना के 127 प्रकरण आए हैं, जिनमें अधिक संख्या में जावद के प्रकरण हैं। जिले में सर्वेलेंस एवं सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि नीमच एवं जावद में विशेष ध्यान देकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए।

🔹 सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें

सागर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने वहाँ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएँ बेहतर किए जाने के निर्देश दिए। इलाज के साथ ही स्वच्छता, सफाई, भोजन आदि सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तुरंत विशेष चिकित्सकों की टीम सागर भिजवाई जाए। वहाँ हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराएं।

🔹 हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी

एसीएस हैल्थ श्री सुलेमान ने बताया कि कोरोना के इलाज में हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन ज्यादा प्रभावी है। सामान्य मशीन से एक दिन में 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन दिया जा सकता है, वहीं हाई फ्लो मशीन से 60 लीटर तक ऑक्सीजन दिया जा सकता है। सभी जिला अस्पतालों एवं अन्य कोविड अस्पतालों को शीघ्र ही ये मशीनें उपलब्ध कराई जायेंगी।

पढ़े : सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार


🔹 पुलिस के कार्य की सराहना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में मध्यप्रदेश की पुलिस ने जो सेवा कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में पुलिस द्वारा इन दिनों श्रेष्ठ कार्य किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने डीजीपी श्री विवेक जौहरी सहित पूरे अमले की सराहना की।

🔹 एक्टिव प्रकरणों में निरंतर कमी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों में निरंतर कमी आ रही है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2772 रह गई है। नए पॉजीटिव प्रकरणों की तुलना में स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा है। 3 जून को 168 नए पॉजीटिव मरीज बढ़े जबकि 224 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए।

🔹 फीवर क्लीनिक्‍स को प्रभावी बनाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में फीवर क्लीनिक्स को प्रभावी बनाया जाए। ये शासकीय एवं निजी दोनों हों, जो जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से प्रदाय करने में अत्यंत उपयोगी होंगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उन्नयन होगा,23 लाख हुए मंजूर

सागर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उन्नयन होगा,23 लाख हुए मंजूर

सागर ।सागर की फॉरेंसिक साईंस  लेबोरेटरी FSL का उन्नयन होगा। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सागर की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के उन्नयन के लिये 23 लाख 58 हजार 800 रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया है कि इससे लेबोरेट्री के लिये उन्नत मशीन क्रय की जायेगी, जिसका लाभ जटिल प्रकरणों की जाँच में मिल सकेगा। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

जनक कुमार जैन बने सागर के नए कमिश्नर, अजय गंगवार का भोपाल ट्रांसफर

जनक कुमार जैन बने सागर के नए कमिश्नर,
अजय गंगवार का भोपाल ट्रांसफर

सागर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के  दो अधिकारियों की नई पद-स्थापना की गई है। श्री जनक कुमार जैन, सदस्य राजस्व मंडल म.प्र., ग्वालियर को कमिश्नर सागर संभाग पदस्थ किया गया है। श्री अजय सिंह गंगवार कमिश्नर सागर संभाग को सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है।
एक अन्य आदेश में अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा संचालक जनसम्पर्क (अतिरिक्त प्रभार) श्री ओ.पी. श्रीवास्तव को संचालक जनसम्पर्क के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

पढ़े:सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive