सेवादल अध्यक्ष ने मजदूर परिवार को मध्यरात्रि पहुंचाया उसके गांव

सेवादल अध्यक्ष ने मजदूर परिवार को मध्यरात्रि पहुंचाया उसके गांव

सागर  ।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को जैसे ही खबर लगी की एक बाहर से लौटा मजदूर हरिनारायण अहिरवार का परिवार भोपाल रोड पर पेट्रोल पंप पर अपने गांव जाने के इतंजार में बैठा है । जिसे मैगोद ग्राम पंचायत कोरजा (राहतगढ) जाना था। तुरंत ही उन्होने अपने साथी वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी की मदद से स्वयं ही उस परिवार को रात्रि में ही उसके गांव पहुंचाया।तत्पश्चात् दिन में पुनः अपने अभियान को जारी रखते हुये जरूरतमंद परिवारों की राशन वितरण कर उनकी मदद की।

पढ़े : सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार

 कांग्रेस सेवादल ने चंद्रशेखर वार्ड और वल्लभनगर वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर इनके परिवारों की छोटी सी मदद की। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया गया और अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों को सिंटू कटारे द्वारा जागृत किया गया। आज कांग्रेस सेवादल के इस सेवा अभियान का 68 वां दिन था, जिसमें सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीणयादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोंदिया, अजय ठाकुर,हनी,आर्यन,नवीन, विकी यादव,अरविंद राजपूत आदि सहयोगी के रूप में सेवादल सदस्य साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

🔹 मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति सबसे धीमी

🔹 डबलिंग रेट 31 दिन, रिकवरी रेट 63.4 प्रतिशत

🔹 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि लॉकडाउन खुलने का मतलब असावधानी नहीं है। हर व्यक्ति को पूरी सावधानी रखनी है, नहीं तो हम संक्रमण को रोक नहीं पायेंगे। हमें आर्थिक गतिविधियाँ करनी हैं, जीवन को सामान्य बनाना है, परन्तु पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ। इस संबंध में जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। यदि हम जागरूक रहे तो शीघ्र ही कोरोना को पूरी तरह परास्त कर देंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की मध्यप्रदेश में गति देश में सबसे धीमी है। मध्यप्रदेश की डबलिंग रेट 31 दिन है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है, जो अब 63.4 प्रतिशत हो गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों में भी निरंतर कमी आ रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री Dr. Narottam Mishra, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला उपस्थित थे।

पढ़े : सागर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उन्नयन होगा,23 लाख हुए मंजूर
🔹 सावधानी रखें, प्रकरण बढ़ने में देर नहीं लगती

ग्वालियर जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सभी एक्टिव मरीजों की हालत अच्छी है। परन्तु पहली बार ग्वालियर शहर से भी कोरोना के प्रकरण निकले हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वहाँ पूरी सावधानी रखें, प्रकरण बढ़ने में देर नहीं लगती।

🔹 सर्वेलेंस एवं सैम्पलिंग बढ़ाएं

नीमच जिले की समीक्षा में पाया गया कि नीमच जिले में गत 7 दिन में कोरोना के 127 प्रकरण आए हैं, जिनमें अधिक संख्या में जावद के प्रकरण हैं। जिले में सर्वेलेंस एवं सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि नीमच एवं जावद में विशेष ध्यान देकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए।

🔹 सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं बेहतर करें

सागर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने वहाँ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएँ बेहतर किए जाने के निर्देश दिए। इलाज के साथ ही स्वच्छता, सफाई, भोजन आदि सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तुरंत विशेष चिकित्सकों की टीम सागर भिजवाई जाए। वहाँ हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराएं।

🔹 हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी

एसीएस हैल्थ श्री सुलेमान ने बताया कि कोरोना के इलाज में हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन ज्यादा प्रभावी है। सामान्य मशीन से एक दिन में 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन दिया जा सकता है, वहीं हाई फ्लो मशीन से 60 लीटर तक ऑक्सीजन दिया जा सकता है। सभी जिला अस्पतालों एवं अन्य कोविड अस्पतालों को शीघ्र ही ये मशीनें उपलब्ध कराई जायेंगी।

पढ़े : सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार


🔹 पुलिस के कार्य की सराहना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में मध्यप्रदेश की पुलिस ने जो सेवा कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में पुलिस द्वारा इन दिनों श्रेष्ठ कार्य किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने डीजीपी श्री विवेक जौहरी सहित पूरे अमले की सराहना की।

🔹 एक्टिव प्रकरणों में निरंतर कमी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों में निरंतर कमी आ रही है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2772 रह गई है। नए पॉजीटिव प्रकरणों की तुलना में स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा है। 3 जून को 168 नए पॉजीटिव मरीज बढ़े जबकि 224 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए।

🔹 फीवर क्लीनिक्‍स को प्रभावी बनाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में फीवर क्लीनिक्स को प्रभावी बनाया जाए। ये शासकीय एवं निजी दोनों हों, जो जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से प्रदाय करने में अत्यंत उपयोगी होंगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उन्नयन होगा,23 लाख हुए मंजूर

सागर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री का उन्नयन होगा,23 लाख हुए मंजूर

सागर ।सागर की फॉरेंसिक साईंस  लेबोरेटरी FSL का उन्नयन होगा। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सागर की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के उन्नयन के लिये 23 लाख 58 हजार 800 रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया है कि इससे लेबोरेट्री के लिये उन्नत मशीन क्रय की जायेगी, जिसका लाभ जटिल प्रकरणों की जाँच में मिल सकेगा। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

जनक कुमार जैन बने सागर के नए कमिश्नर, अजय गंगवार का भोपाल ट्रांसफर

जनक कुमार जैन बने सागर के नए कमिश्नर,
अजय गंगवार का भोपाल ट्रांसफर

सागर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के  दो अधिकारियों की नई पद-स्थापना की गई है। श्री जनक कुमार जैन, सदस्य राजस्व मंडल म.प्र., ग्वालियर को कमिश्नर सागर संभाग पदस्थ किया गया है। श्री अजय सिंह गंगवार कमिश्नर सागर संभाग को सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है।
एक अन्य आदेश में अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा संचालक जनसम्पर्क (अतिरिक्त प्रभार) श्री ओ.पी. श्रीवास्तव को संचालक जनसम्पर्क के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

पढ़े:सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार
कोरोना आपदा के मददगार


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार

सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार




सागर । (तीनबत्ती न्यूज़)।कोरोना आपदा में लाक डाऊन के चलते   व्यापार  बुरी तरह प्रभावित  हुआ है। दुकानदारों को किराया भरने के लाले पड़ गए। ऐसे में एक तस्वीर सागर की  सामने आई है जिंसमे मालिक ने दो माह का किराया मार्फ कर दिया। दुकानदारों को राहत की सांस ली।
सम्भागीय मुख्यालय सागर के सबसे महंगे इलाको वाले सिविल लाईन चौराहे पर  होटल संगम के नीचे बने अजय प्रेम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
में करीब 35-40 छोटी बड़ी दुकाने है। लॉक डाऊन में यहां दुकाने बन्द रही । इस दौरान कई दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



ऐसे कठिन दौर में इसके मालिक शरद अग्रवाल और उनके भतीजे अर्पित अग्रवाल ने एक उम्मीद भरा फैसला किराया माफ़ करने का लिया। शरद अग्रवाल ने बताया कि सभी किरायेदार लंबे समय से जुड़े है। परिवार के सदस्य की तरह रहे है। कभी कोई परेशानी भी नही हुई। वर्तमान में कोरोना आपदा में कठिन हालातो से सभी जूझ रहे है। ऐसे समय मे एक दूसरे की मदद ही बड़ा सहारा है। परिवार में सभी ने तय किया कि दो माह का किराया नही ले। करीब चार लाख रुपए होते है।   इनको माफ़ कर दिया। मेने और भतीजे अर्पित ने खुद जाकर सभी दुकानदारों को यह बताया।सभी खुश नजर  आये। 

पढ़े : दो जून को दो जून की रोटी के लिए कलाकारों का  प्रदर्शन "सूने साज ,सुने सरकार"

इस काम्प्लेक्स के सबसे पुराने किराएदार आलोक गोस्वामी बताते है कि किराया माफ करके इस मुश्किल समय मे  हम व्यवसायिओं के लिए दरियादिली की अनूठी व प्रदेश में पहली  मिसाल पेश की है। इस मामले की सबसे खास बात यह है कि मालिक शरद अग्रवाल और अर्पित अग्रवाल और शौर्य अग्रवाल ने स्वयं आकर इस बात की जानकारी दुकानदारों को  दी। कुछ दुकानदारों के आंखों में खुशी के आंसू भी नज़र आये। हम सभी दुकानदार अग्रवाल परिवार के आभारी  है। ऐसे वक्त पर मदद की।
गौरत लब है कि सागर के हृदयस्थल सिविल लाइन में यह मार्किट लगभग 50 साल पुराना है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली ,निंदा प्रस्ताव पारित,सागर में विपक्षी दलों की बैठक में

प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली ,निंदा प्रस्ताव पारित,सागर में विपक्षी दलों की बैठक में 

सागर। जिला प्रशासन की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली को लेकर विपक्षी दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक का आयोजन म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ सपा. नेता  गौरी सिंह यादव, भा. क.पार्टी से  कामरेड  अजीत कुमार जैन, जिला ग्रामीण कांग्रेस से  अखिलेश मोनी केशरवानी, आप पार्टी से डॉ.स्वदीप श्रीवास्तव, मा. क. पार्टी से  रामचरण लंबरदार,माकपा से  राहुल भायजी, लोसपार्टी से सुधीर ठाकुर,शरद सेन आदि राजनैतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपदा की स्थिति पर चिंतन व चर्चा की  गई ।

सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सागर जिला प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली पर निंदा प्रस्ताव पारित किया कि जिले में आपदा से संबंधित आयोजित होने वाली बैठकों में केवल सत्ताधारी दल के लोग ही बुलाए जाते हैं जो निंदनीय है जबकि निर्णय समूचे जिले व नगर के संबंध में  लिए  जाते हैं ऐसी विषम  परिस्थितियों में केवल सत्ताधारी दल की सुनी जाना निंदनीय कृत्य है। जिला प्रशासन जो निर्णय करता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 वह निर्णय सभी राजनैतिक दल व जिले के सभी नागरिकों पर लागू होते हैं ऐसे में सभी को सुना जाना लोकतांत्रिक होगा।विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने एक आवाज में सर्वसम्मति से जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जाए साथ ही  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों को भी शामिल किया जाकर निर्णय लिए जाएं ताकि जिले के साथ साथ ब्लाक व तहसील स्तर के सुझावों को भी शामिल किया जा सके साथ ही निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगा। बैठक का संचालन अखिलेश मोनी केशरवानी ने किया और अंत में आभार अशरफ खान ने माना ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी
सागर ।  अपने अभियान के  67 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने तिलकगंज,राजीवनगर और इतवारी वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे ।सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,वाशु सोनी,अंकुर यादव,आर्यन,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी
सागर ।  अपने अभियान के  67 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने तिलकगंज,राजीवनगर और इतवारी वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे ।सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,वाशु सोनी,अंकुर यादव,आर्यन,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive