
सेवादल अध्यक्ष ने मजदूर परिवार को मध्यरात्रि पहुंचाया उसके गांवसागर ।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को जैसे ही खबर लगी की एक बाहर से लौटा मजदूर हरिनारायण अहिरवार का परिवार भोपाल रोड पर पेट्रोल पंप पर अपने गांव जाने के इतंजार में बैठा है । जिसे मैगोद ग्राम पंचायत कोरजा (राहतगढ) जाना था। तुरंत ही उन्होने अपने साथी वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी की मदद से स्वयं ही उस परिवार को रात्रि में ही उसके गांव पहुंचाया।तत्पश्चात् दिन में पुनः अपने...