www.richhariyagroup.com

सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार

सागर : शॉपिग काम्प्लेक्स के मालिक ने दो माह का किराया किया माफ़, किरायेदारो ने माना आभार




सागर । (तीनबत्ती न्यूज़)।कोरोना आपदा में लाक डाऊन के चलते   व्यापार  बुरी तरह प्रभावित  हुआ है। दुकानदारों को किराया भरने के लाले पड़ गए। ऐसे में एक तस्वीर सागर की  सामने आई है जिंसमे मालिक ने दो माह का किराया मार्फ कर दिया। दुकानदारों को राहत की सांस ली।
सम्भागीय मुख्यालय सागर के सबसे महंगे इलाको वाले सिविल लाईन चौराहे पर  होटल संगम के नीचे बने अजय प्रेम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
में करीब 35-40 छोटी बड़ी दुकाने है। लॉक डाऊन में यहां दुकाने बन्द रही । इस दौरान कई दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



ऐसे कठिन दौर में इसके मालिक शरद अग्रवाल और उनके भतीजे अर्पित अग्रवाल ने एक उम्मीद भरा फैसला किराया माफ़ करने का लिया। शरद अग्रवाल ने बताया कि सभी किरायेदार लंबे समय से जुड़े है। परिवार के सदस्य की तरह रहे है। कभी कोई परेशानी भी नही हुई। वर्तमान में कोरोना आपदा में कठिन हालातो से सभी जूझ रहे है। ऐसे समय मे एक दूसरे की मदद ही बड़ा सहारा है। परिवार में सभी ने तय किया कि दो माह का किराया नही ले। करीब चार लाख रुपए होते है।   इनको माफ़ कर दिया। मेने और भतीजे अर्पित ने खुद जाकर सभी दुकानदारों को यह बताया।सभी खुश नजर  आये। 

पढ़े : दो जून को दो जून की रोटी के लिए कलाकारों का  प्रदर्शन "सूने साज ,सुने सरकार"

इस काम्प्लेक्स के सबसे पुराने किराएदार आलोक गोस्वामी बताते है कि किराया माफ करके इस मुश्किल समय मे  हम व्यवसायिओं के लिए दरियादिली की अनूठी व प्रदेश में पहली  मिसाल पेश की है। इस मामले की सबसे खास बात यह है कि मालिक शरद अग्रवाल और अर्पित अग्रवाल और शौर्य अग्रवाल ने स्वयं आकर इस बात की जानकारी दुकानदारों को  दी। कुछ दुकानदारों के आंखों में खुशी के आंसू भी नज़र आये। हम सभी दुकानदार अग्रवाल परिवार के आभारी  है। ऐसे वक्त पर मदद की।
गौरत लब है कि सागर के हृदयस्थल सिविल लाइन में यह मार्किट लगभग 50 साल पुराना है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली ,निंदा प्रस्ताव पारित,सागर में विपक्षी दलों की बैठक में

प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली ,निंदा प्रस्ताव पारित,सागर में विपक्षी दलों की बैठक में 

सागर। जिला प्रशासन की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली को लेकर विपक्षी दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक का आयोजन म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ सपा. नेता  गौरी सिंह यादव, भा. क.पार्टी से  कामरेड  अजीत कुमार जैन, जिला ग्रामीण कांग्रेस से  अखिलेश मोनी केशरवानी, आप पार्टी से डॉ.स्वदीप श्रीवास्तव, मा. क. पार्टी से  रामचरण लंबरदार,माकपा से  राहुल भायजी, लोसपार्टी से सुधीर ठाकुर,शरद सेन आदि राजनैतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपदा की स्थिति पर चिंतन व चर्चा की  गई ।

सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सागर जिला प्रशासन की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली पर निंदा प्रस्ताव पारित किया कि जिले में आपदा से संबंधित आयोजित होने वाली बैठकों में केवल सत्ताधारी दल के लोग ही बुलाए जाते हैं जो निंदनीय है जबकि निर्णय समूचे जिले व नगर के संबंध में  लिए  जाते हैं ऐसी विषम  परिस्थितियों में केवल सत्ताधारी दल की सुनी जाना निंदनीय कृत्य है। जिला प्रशासन जो निर्णय करता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 वह निर्णय सभी राजनैतिक दल व जिले के सभी नागरिकों पर लागू होते हैं ऐसे में सभी को सुना जाना लोकतांत्रिक होगा।विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने एक आवाज में सर्वसम्मति से जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जाए साथ ही  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों को भी शामिल किया जाकर निर्णय लिए जाएं ताकि जिले के साथ साथ ब्लाक व तहसील स्तर के सुझावों को भी शामिल किया जा सके साथ ही निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगा। बैठक का संचालन अखिलेश मोनी केशरवानी ने किया और अंत में आभार अशरफ खान ने माना ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी
सागर ।  अपने अभियान के  67 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने तिलकगंज,राजीवनगर और इतवारी वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे ।सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,वाशु सोनी,अंकुर यादव,आर्यन,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी
सागर ।  अपने अभियान के  67 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने तिलकगंज,राजीवनगर और इतवारी वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे ।सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,वाशु सोनी,अंकुर यादव,आर्यन,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दो जून को दो जून की रोटी के लिए कलाकारों का प्रदर्शन "सूने साज ,सुने सरकार"

दो जून को दो जून की रोटी के लिए कलाकारों का  प्रदर्शन "सूने साज ,सुने सरकार" 

सागर। कोरोना महामारी के चलते पूरा देश संघर्ष कर रहा है । इस वैश्विक आपदा में लोक कलाकार, रंगकर्मी, गायक, नर्तक, वादक, फोटोग्राफ़र, चित्रकारों, बैक स्टेज पर कार्य कर रहे तकनीशियन एवं अन्य किसी भी प्रकार की कला से जुड़े कलाकार भी आज दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । भारत वर्ष के समस्त कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए आपस में चर्चा करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन  किया । इसी क्रम में दिनांक 02 जून 2020,  अपने अपने घरों से एवं कुछ कलाकारों ने आपस में मिल के अपने साज़ को रख के ओर अपनी अपनी बात शोशल मीडिया द्वारा सरकार तक पहुंचाई।
सागर के  टीम लीडर कलाकारों ने आनलाइन माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया व मांग की कि कलाकारों के लिए सरकार इस महामारी के दौरान कुछ न कुछ सहायता प्रदान करें । देशभर में कलाकारों की संख्या इतनी बड़ी नहीं है, कि सरकार उन तक सहायता ना पहुंचा पायें । इस प्रदर्शन के ज़रिए सभी क्षेत्रीय संस्कृतिक केंन्दो से भी निवेदन किया  कि वे कलाकारों की सहायता हेतु आगे आएं ।

पढ़े : सागर: 8 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव*

"यह राष्ट्रीय आपदा का वक्त है । हर कलाकार आपकी तरफ उम्मीद की नज़र से देख रहा है । कृपया हमारी ओर भी ध्यान दें । मजदूरों के लिए, किसानों के लिए, सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ सरकार कर रही है। लेकिन कलाकार, जो कि फ्रीलांसर के तौर पर कार्य करता है उसके लिए क्या? आजीविका का संकट हमें भी है, सम्मान से जीने का हक हमको भी है । सकरात्मकता फ़ैलाने, लोगों का हौंसला बढ़ाने हम अपनी कला के साथ तैयार भी हैं। हमें मौके और मदद दोनों की ज़रुरत है।।
इस आनलाइन प्रदर्शन में अखिलेश केसरवानी, राजकुमार रैकवार,  अतुल श्रीवास्तव,  राम किशन, कपिल स्वामी, अरविंद यादव, अतीश नेमा, मयंक तिवारी, राजीव जाट, नदीम राइन, प्रकाश कुशवाहा, विनीता दोहरे, करिश्मा गुप्ता, शामिल हुए एवं शहर के समस्त कलाकारों ने आनलाइन इस मुहिम का समर्थन किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सागर की बैठक हुई, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सागर की  बैठक हुई, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
    
सागर ।  भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा सागर द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से  को बैठक आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य रूप से मार्गदर्शन में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदीप लारिया प्रदेश अध्यक्ष   सूरज केरो , जिला अध्यक्ष  गंगाराम ठेकेदार , प्रदेश मोर्चा के प्रदेश महामंत्री  दिलीप अहिरवार एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष वा जिला पदाधिकारी गण शामिल हुए।जिसमें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश रतन चंद  ने अपने वक्तव्य रखे और बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचने की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा की गई है और सरकार के निर्देशानुसार सभी लोगों को बचाव के उपाय करने चाहिए ।प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर वैश्विक बीमारी करुणा 19 के संबंध में चर्चा की गई। 

पढ़े : सागर: 8 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

जिसमें जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार द्वारा सागर जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन वितरण मास्क एवं सैनिटाइजर बांटने और उनकी हर संभव मदद करने की।सुर्खी उपचुनाव को लेकर भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में बताया गया जिला अध्यक्ष द्वारा कि हम लोग सुरखी विधानसभा के चारों मंडल में बैठक का आयोजन करेंगे ।  विधायक प्रदीप लारिया ने  बताय कि प्रधानमंत्री जी के जो 1 साल बेमिसाल का नारा ऐसे ही नहीं मिला है उनके द्वारा जो ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। जिनकी पूरे देश और दुनिया में सराहना की जा रही है ठीक उसी तरह से कोरोना वायरस को भगाने के लिए सरकार के दिए हुए निर्देशों का पालन किया जाए एवं सुर्खी विधानसभा में मंडल वार बैठक कर पोलिंग बूथ तक जानकारी दी जाए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो द्वारा बताया गया कि उक्त जू मैप की जानकारी प्रत्येक मंडल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को होनी आवश्यक है। जिसके लिए जिला अध्यक्ष सुनिश्चित करें। कि कैसे बैठके जूम ऐप के माध्यम से की जा सकती हैं।
चर्चा में पूर्व निगम हस्तशिल्प निगम अध्यक्ष नारायण कबीरपंथी , अमित कछवाहा , महामंत्री राम ठेकेदार , इंदु चौधरी , पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र अहिरवार ,जैसीनगर मंडल के अध्यक्ष मनोज अहिरवार,हेमन्त आजाद सहित सभी लोग उपस्थित रहे । अंत में  प्रशांत अशोक मास्टर ने आभार व्यक्त किया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: 8 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

सागर: 8 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

सागर ।सागर में कोरोना पाजिटिव निकलने का सिलसिला जारी है। मेडिकल काॅलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट  होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की
आॅनलाइन लाइव निगरानी अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 45 वर्षीय पुरूष नगर निगम सागर,  38 वर्षीय महिला सदर बाजार, 36 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 69 वर्षीय पुरूष मोतीनगर, 55 वर्षीय महिला नगर निगम सागर, 55 वर्षीय पुरूष नगर निगम सागर, 45 वर्षीय पुरूष थाना केंट, 42 वर्षीय पुरूष  थाना केंट सागर निवासी शामिल है।इसके अलावा एक जून को देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 50 वर्षीय मढ़िया विठ्ठल नगर वार्ड की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है।
सागर जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 198 हो गया है। अभी तक 95 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हो चुके है। जिले में 10 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

जियो टैगिंग से की जा रही होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की आनलाइन लाइव निगरानी
सागर ।  सागर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगमायुक्त आर पी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, जिला रजिस्ट्रार रत्नेश भदोरिया, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में की जा रही रियल टाइम ट्रैकिंग में जियो टैगिंग से महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। जिला प्रशासन की बड़ी चिंता अब कोरोना संदिग्धों का संपर्क दूसरे व्यक्तियों से तोड़ने की है। इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


होम क्वारेंटाइन में रहने वाले सभी कोरोना संदिग्धों का मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी के साथ लोकेशन प्राप्त कर जियो टैग किया गया है। जीपीएस से ट्रैकिंग करने के लिए इनटू ट्रेक कंपनी की विशेष शाखा के माध्यम से वर्तमान होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की आॅनलाइन लाइव निगरानी की जा रही है।  
इसके अंर्तगत यदि क्वारेंटाइन व्यक्ति अपनी टेग लोकेशन से 200 मीटर तक बाहर जाता है, तो शाॅर्ट ब्रीच और इससे अधिक दूरी तय करने पर लाॅग ब्रीच की कार्यवाही की जाती है। ग्राफिक्स में शार्ट ब्रीच,लाॅग ब्रीच आदि को रेड, ग्रीन एवं यलो डाॅटस से प्रदर्शित किया जाता है। उक्त व्यक्ति द्वारा इस प्रकार नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल फोन कर समझाइस दी जाती है और यदि न माने और कोई उल्लंघन देखा जाता है, तो त्वरित कार्रवाई के लिए तुरंत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात की गई स्पेशल एसडीईआरएफ फोर्स और फ्लाइंग स्क्वायड को अलर्ट भेजा जाता है। यह स्पेशल फोर्स उसके घर जा कर कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराती है। 
अब तक लगभग 452 में से कुल 103 व्यक्तियों द्वारा तय की गई सीमाओं को तोड़ते हुए मामलों को लाइव देखा गया था। और पिछले कुछ दिनों में घर से बाहर जाने वाले लोगों की रिपोर्ट के बाद लोगों पर विशेष रूप से डिजिटल निगरानी का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उपरोक्त निगरानी पद्धिति स्मार्ट फोन के साथ-साथ फीचर फोन में भी प्रभावी है।
इसके साथ ही पाॅजिटिव कोरोना पेशेंटों के घर एवं संबंधित कंटेनमेंट एरिया को भी जियो टैग कर गूगल मैपिंग से जोड़ा गया है। जिनसे संबंधित जानकारी को डेसबोर्ड में प्रदर्शित किया जाता है। जिस पर पाईचार्ट एवं ग्राफिकल प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनालिसिस किया जा रहा है। जिसकी मदद से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिल रही है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल का हाथ गरीबों के साथ

कांग्रेस सेवादल का हाथ गरीबों के साथ 

सागर। कोरोना महासंकट के इस दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे छोटे मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को कांग्रेस सेवादल ने राशन वितरण कर उनकी तकलीफ को कम करने का प्रयास किया। आज अपने सेवा अभियान के 66 वें दिन गुरूगोंविद वार्ड के सेवादल सदस्य मिर्जा खान की सूचना पर 2 बेहद जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया। तत्पश्चात् भगतसिंह,इतवारी,वल्लभनगर वार्ड के 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया।आज सेवादल का उत्साहवर्धन करने शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,प्रदेश सचिव अमित रामजीदुबे,ब्लाकाध्यक्ष शरद पुरोहित और ओमप्रकाश पंडा विशेष रूप से साथ रहे ।

पढ़े :विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया समझाईश से बाल विवाह*

इस मौके पर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने सेवादल शब्द को वास्तविक में चरितार्थ कर दिया है, पूरा कांग्रेस परिवार सेवादल का अभिनंदन करता है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने सेवादल की हौसलाअफजाई करते हुये कहा कि सेवादल ने जिस निस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों की मदद की है उस भावना को सबको सैल्यूट करना चाहिये।आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,अरविंद राजपूत,आकाश नामदेव,पार्थ चाचोंदिया,आर्यन,नवीन यादव,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive