
दो जून को दो जून की रोटी के लिए कलाकारों का प्रदर्शन "सूने साज ,सुने सरकार" सागर। कोरोना महामारी के चलते पूरा देश संघर्ष कर रहा है । इस वैश्विक आपदा में लोक कलाकार, रंगकर्मी, गायक, नर्तक, वादक, फोटोग्राफ़र, चित्रकारों, बैक स्टेज पर कार्य कर रहे तकनीशियन एवं अन्य किसी भी प्रकार की कला से जुड़े कलाकार भी आज दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । भारत वर्ष के समस्त कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए आपस में चर्चा करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन ...