कांग्रेस सेवादल का हाथ गरीबों के साथ

कांग्रेस सेवादल का हाथ गरीबों के साथ 

सागर। कोरोना महासंकट के इस दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे छोटे मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को कांग्रेस सेवादल ने राशन वितरण कर उनकी तकलीफ को कम करने का प्रयास किया। आज अपने सेवा अभियान के 66 वें दिन गुरूगोंविद वार्ड के सेवादल सदस्य मिर्जा खान की सूचना पर 2 बेहद जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया। तत्पश्चात् भगतसिंह,इतवारी,वल्लभनगर वार्ड के 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया।आज सेवादल का उत्साहवर्धन करने शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,प्रदेश सचिव अमित रामजीदुबे,ब्लाकाध्यक्ष शरद पुरोहित और ओमप्रकाश पंडा विशेष रूप से साथ रहे ।

पढ़े :विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया समझाईश से बाल विवाह*

इस मौके पर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने सेवादल शब्द को वास्तविक में चरितार्थ कर दिया है, पूरा कांग्रेस परिवार सेवादल का अभिनंदन करता है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने सेवादल की हौसलाअफजाई करते हुये कहा कि सेवादल ने जिस निस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों की मदद की है उस भावना को सबको सैल्यूट करना चाहिये।आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,अरविंद राजपूत,आकाश नामदेव,पार्थ चाचोंदिया,आर्यन,नवीन यादव,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

राष्ट्रीय एकता और पीडितो की सेवा-संकल्प के साथ सेवादल ने शान से फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय एकता और पीडितो की सेवा-संकल्प के साथ सेवादल ने शान से फहराया तिरंगा 


सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र यादव की मंशाअनुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम मां महलवार देवी मंदिर प्रांगण मोंगा वंधान के पास आयोजित किया गया ध्वजारोहण मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी केसचिव अमित दुबे राम जी ने किया ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रामजी दुबे ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डीकर ने सेवादल का गठन किया था उस समय से आज तक लगातार सेवादल सामाजिक सरोकार के कामों मे सेवा भावना से लगा हुआ है आज के इस भयानक त्रासदी मे भी कांग्रेस सेवादल सागर शहर लगातार 66 दिनों से दीन जनो को जरूरत मंदों की सेवा में राशन सामग्री वितरण और भी परेशान लोगों की सेवा करते हुए मै और आप देख रहे हैं ।

पढ़े : सागर :बीएमसी से 7 मरीज स्वस्थ हुए, घर लौटे,
भाग्योदय तीर्थ सहित चार कन्टेनमेट क्षेत्र खत्म ,होम क्वारेन्टीन को मिलेगा ,होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस

कार्य क्रम को मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डाॅ संदीप सबलोक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर सेवादल परिवार जिस मुस्तेदी से काय॔ कर रहा है बधाई का पात्र हैं ।प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू ने कहा कि सेवादल के साथियों को इस प्रकार से काय॔ करना है कि अपना धयान भी को रखना है और सेवा भी करना है ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव राजाराम सरवैया जिला कांग्रेस कमेटी के काय॔ वाहक अध्यक्ष गोव॔धन रैकवार  ओमप्रकाश पंडा महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल नितिन पचौरी मुकुल शर्मा अरुण साहू जयदीप यादव प्रवीण यादव मीरा अहिरवार लीला अहिरवार उर्मिला भागवाई केशर बाई गेंदा बाई काशी बाई चंपाबाई आदश॔ यादव संजू अहिरवार अजब ठाकुर नब्बू यादव बल्लू सहित अन्य लोग शामिल हुए काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया काय॔क्रमका संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया समझाईश से बाल विवाह

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया समझाईश से बाल विवाह

सागर। सागर जिले की विशेष किशोर पुलिस ईकाई  ने राहतगढ़ के ग्राम विनायकी के एक  बाल विवाह रुकवाया।पुलिस कंट्रोल रूम सागर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना राहतगढ़ ग्राम विनायकी में एक बाल विवाह होने जा रहा है। जिसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी को दी गई सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक  सागर को अवगत कराकर टीम के साथ तुरंत ही थाना राहतगढ़ रवाना हुई ।थाना राहतगढ़ पहुंचकर वहां से हंड्रेड डायल व स्टाफ लेकर तुरंत ही विनायकी पहुंचे ।

पढ़े : केंट क्षेत्र का निरीक्षण किया ब्रिगेडियर ने दिए आवश्यक निःर्देश

जहां शादी कार्यक्रम चल रहा था ।बरात लग चुकी थी । बारात गैरतगंज से आई थी । जब टीम की प्रभारी ज्योति तिवारी ने दल के साथ  वहां जाकर पूछा कि लड़की की उम्र कितनी है । आधार कार्ड पर लड़की की उम्र 17 वर्ष थी ।लड़का भी साढे 20 साल का था ।
पुलिस को देखकर सभी लोग घबरा गए वह तुरंत ही सब कार्यक्रम रोककर पूछताछ करने लगे की शिकायत किसने की और क्यों की ।तब हमने उन्हें बताया कि यह शिकायत भोपाल से आई है और यह नाबालिक का बाल विवाह नहीं होना चाहिए । इस दौरान लड़का और  लड़की  दोनों ने अपने जन्म दिनांक गलत बताया। उन्हें कानून के बारे में  बताया कि अगर आप लोग नहीं मानेंगे तो आप सभी पर बाल विवाह अधिनियम के तहत अपराध कायम होगा और सभी लोग इसके जिम्मेदार स्वयं होंगे ।तब दोनों पक्ष बड़ी मुश्किल से यह विवाह ना करने को तैयार हुए और बारात  वापस गैरतगंज रवाना की ।इस तरह हमने एक बाल विवाह फिर रोका टीम में शामिल ज्योति तिवारी साजिद हुसैन मुकेश यादव सुषमा यादव खेमराज पटेल हंड्रेड डायल एसआई पायक व स्टाफ शामिल रहा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर :बीएमसी से 7 मरीज स्वस्थ हुए, घर लौटे, भाग्योदय तीर्थ सहित चार कन्टेनमेट क्षेत्र खत्म , होम क्वारेन्टीन को मिलेगा ,होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस


सागर :बीएमसी से 7 मरीज स्वस्थ हुए, घर लौटे, भाग्योदय तीर्थ सहित चार कन्टेनमेट क्षेत्र खत्म , होम क्वारेन्टीन को मिलेगा ,होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस

सागर । सागर जिले के लिए सोमवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 07 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। 06 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेश पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।  
अब डिस्चार्ज होने वाले 07 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 88 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।

पढ़े : केंट क्षेत्र का निरीक्षण किया ब्रिगेडियर ने दिए आवश्यक निःर्देश
सागर के चार  कन्टेनमेट क्षेत्र समाप्त

सागर जिले में मरीजो के स्वस्थ्य होने की संख्या बढ़ने के साथ ही अब कन्टेनमेट क्षेत्रो को भी खत्म किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सिंह ने आज चार कन्टेनमेट क्षेत्रो को खत्म कर दिया। इनमे भाग्योदय तीर्थ, खुरई के जमुनिया धीरज गांव में , मकरोनिया के दीनदयालनगर वार्ड नम्बर तीन  रिटायर्ड डीएसपी अवध बिहारी शर्मा शिवाजीनगर वाला झोन शामिल है। ये सभी 10 मई को  पाजिटिव मरीज मिलने के बाद बनाये गए थे।  कलेक्टर ने CMHO के प्रतिवेदन पर सहमति जताते हुए इन्हें खत्म कर दिया है। 

होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को दिया जाएगा होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस

सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह की अध्यक्षता में अधिकारीध्कर्मचारी की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कलेक्टर  ने सागर में  स्मार्ट सिटी द्वारा विगत दिनों में संपन्न किये गए प्रोजेक्टों की समीक्षा की, जिनमें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग, स्मार्ट सिटी द्वारा पुनर्निर्मित किये गए पार्क, प्लेस मेकिंग में सेल्फी प्वाइंट, चैराहों में सुधार एवं आईटीएमएस, पुनर्निर्मित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों आदि पर चर्चा कर किये गए कार्य की सराहना करते हुए कहा की अब आने वाले समय में इन प्रोजेक्टों से रेवइन्यू मिल सके ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इनका रखरखाव कुसलता से किया जा सके। इसके साथ ही बर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों एवं भविष्य में होने वाले कार्यो से संबंधित प्रोजेक्टों के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम की चर्चा करते हुए कहा की यहां से कंट्रोल किये जा रहे कोरोना संबंधित सभी क्रियाकलापों की रियलटाइम जानकारी डेसबोर्ड में दिखाई देना चाहिए। कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या, कोरोना से मरने वालों की संख्या आदि का एनालिसिस पाईचार्ट, ग्राफ आदि के माध्यम से दिन प्रतिदिन होना चाहिए इसके साथ ही कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति द्वारा फैले संक्रमण का ट्री-ग्राफ द्वारा एनालिसिस किया जायेगा। प्रतिदिन के डेटा की तुलना प्रदेश और देश के प्रतिदिन के डेटा से करते रहें। उन्होंने इस प्रक्रिया को और सरल बनाने हेतु बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों का डाटा वार्ड अनुसार एवं ग्रामीण क्षेत्रों का पंचायत अनुसार अलग अलग लिस्ट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के डेसबोर्ड में दिखे जिससे संबंधित जानकारी एक क्लिक में प्राप्त हो सकेगी।

पढ़े : सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला

 जिले में बने कंटेनमेंट एरिया और होम क्वारेंटाइन किये गए लोगों की चर्चा करते हुए कहा कि आगे से जिस भी व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन किया जाये तो उसके घर पर संबंधित पोस्टर चिपकाने के साथ ही एक होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस भी दिया जायेगा एवं उक्त व्यक्ति से पावती भी ली जायेगी। जिससे, उनके द्वारा होम क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही तत्काल की जा सके। 
बैठक में निगमायुक्त आर पी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, जिला रजिस्ट्रार रत्नेश भदौरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, डाॅ. धीरेन्द्र मिश्रा,  डाॅ. वाय पी सिंह, स्मार्ट सिटी ई गर्वनेंस मेनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी से इंद्रजीत सिंह, ई.ई. अभिषेक सिंह राजपूत, इंजी. राजबाबू सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

केंट क्षेत्र का निरीक्षण किया ब्रिगेडियर ने दिए आवश्यक निःर्देश

केंट क्षेत्र का निरीक्षण किया ब्रिगेडियर ने दिए आवश्यक निःर्देश

#COVID19_SAGAR

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)।केंट क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर  कैंट बोर्ड सागर के प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर संजय ठाकरान,  कैंट के ब्रिगेडियर अधिकारी  राजीव कुमार और एडीएम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता के साथ  कैंट बाजार के सदर बाजार में कंटोनमेंट जोन का दौरा किया। पीसीबी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने DNCB स्कूल अलगाव सुविधा, मोहाल संख्या 5,6,7 और 9 का दौरा किया। 

पढ़े : सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

उन्होंने कन्टेनमेट ज़ोन में विभिन्न जरूरतमंद
व्यक्तियों को वितरित किए जाने वाले राशन को भी देखा। कैंट अस्पताल में, पीसीबी ने बुखार की जाँच के लिए स्थापित मुफ्त आउटडोर ओपीडी का जायजा लिया। पीसीबी और कर्नल मुनीश गुप्ता ने सीईओ के साथ मिलकर सदर बाजार में विभिन्न लोगों से बात की। सदर बाजार के लोगोंने कैंट बोर्ड द्वारा लोगों को मुफ्त राशन, दवाइयां और डोर टू डोर स्क्रीनिंग देने के लिए किए जा रहे इंतजामों पर सत्संगति जताई।इस मौके पर  एसडीएम संतोष चंदेल ,केंट थाना प्रभारी प्रशांत सेन भी मौजूद थे ।जो कैंट बोर्ड
को सहायता क्षेत्र में प्रवेश करने में सहायता कर रहे हैं। आज सदर बाजार का लगभग 75% भाग ज़ोन से बाहर आ चुका है और अब केवल
लगभग 25% माइक्रो कन्टेनमेंट है। ब्रिगेडियर ठाकरान ने कैंट बोर्ड को कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी से अपने घरों के अंदर रहने और कोविड -19 के प्रसार से बचने के लिए सभी सावधानी बरतने का आग्रह किया।

पढ़े : पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं

कंटेनमेंट क्षेत्र सदर में एसडीएम द्वारा किया गया निरीक्षण
सागर ।  कंटेनमेंट क्षेत्र सदर का एसडीएम श्संतोष चंदेल, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन वारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया ने सोमवार की प्रातः निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वस्थ्य परीक्षण कर रही टीमों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सदरवासियों से घरों पर रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला

सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला


सागर । सागर जिले के केसली में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पारिवारिक मनमुटाव  पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या। आरोपी के देशी कट्टे के फायर से बच जाने पर लाठियों और पत्थर से मारकर घटना को अंजाम दिया गया था। 
पुलिस के मुताबिक  25.05.2020 को ग्राम नन्ही देवरी में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब30 साल का शव बरामद हुआ था।  जिसके सिर में आंख के ऊपर पीठ में चोटों के निशान थे। मृतक की फोटो प्रसारित की गई थी, मृतक का पीएम सीएचसी केसली में कराया गया था।  सोशल साईट पर व्यापक प्रचार प्रसार हो जाने से देवरी नगर में अज्ञात युवक के परिजन उसे देखकर थाना
देवरी पहुंचे जहां से उन्हें अविलंब थाना केसली भेजा गया जिन्होनें मृतक को अरविंद पिता धन्नू प्रजापति के रूप में शिनाख्त किया था। जिसके सिर, माथे एवं शरीर पर आई चोटों से मृत्यु होना पाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्द अपराध क्रं. 111/2020 धारा 302,201 भादवि के अंतर्गत पंजीबध्द किया गया। 

पढ़े : सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिये  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  अति. पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवरी अजीत पटेल के नेतत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन थाना प्रभारी एम.के. जगेत के नेतृत्व में किया गया। मृतक की शिनाख्दगी के उपरांत उसके संबंध में जानकारी जुटाने हुये सायबर सेल की मदद से तकनीकी जानकारी ली गई एवं मृतक से संबंधित पूर्व घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुये विवेचना की गई,। तो पाया गया कि दिनांक घटना को मृतक अरविंद नन्ही देवरी के गब्बर राजपूत नि. नन्ही
देवरी के संपर्क में था एवं उसी के साथ देवरी से मोटर साईकल पर नन्ही देवरी आना पाया गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


गब्बर सिंह ने अपने साथी नौकर कमल साहू के साथ पुराने परिवारिक मन मुटाव के कारण मृतक अरविंद को विश्वास में लेकर नन्ही देवरी लाकर पहले कट्टा से फायर किया किंतु निशाना न लगने से लाठी एवं पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी एवं शव को बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे फेंक दिया था। आरोपी गब्बर एवं कमल की निशादेही पर देशी कट्टा, लाठी, मृतक का मोबाईल फोन एवं मोटर साईकल इत्यादि बरामद कर ली गई हैं एवं आरोपीगब्बर सिंह एवं कमल साहू को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अंधे कत्ल को सुलझाने वाले पुलिस दल को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई हैं।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली निरीक्षक एम.के. जगेत, थाना प्रभारी महराजपुर उनि चंद्रजीत
यादव, उपनिरी. दिनेश कुमरे, पउनि सत्यव्रत धाकड़, आरक्षक सौरभ रैकवार सायबर सेल सागर, आरक्षक अमर तिवारी सायबर सेल सागर, आरक्षक- जितेन्द्र, हुकुमसिंह, आसिफ, पवन, संतोष, जितेन्द्र, साकेत, मआर.
अनामिका, नीलम थाना देवरी से आर. राजीव ,थाना महराजपुर से आर. जितेन्द्र परते का सराहनीय कार्य रहा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

#COVID19_SAGAR

सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 5 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 78 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 53 वर्षीय महिला सदर बाजार, 55 वर्षीय महिला गढ़ाकोटा, 40 वर्षीय पुरूष रजाखेड़ी एवं 24 वर्षीय महिला भगतसिंह वार्ड शामिल है। 
उधर सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 186 हो चुकी है। इनमे 88 स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है । कुल 9 मौते हो चुकी है।

पढ़े : पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं


बीएमसी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हो: कलेक्टर 

सागर। उधर सागर में बीएमसी में अव्यवस्थाओं के लगातार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है।  हॉस्पिटल में साफ सफाई से लेकर खानेपीने में गड़बड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया में घूम रहे है। कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा  और   बीएमसी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हो इसके निर्देष दिए।
कलेक्टर श दीपक सिंह ने सोमवार को कलेक्टर चैम्बर में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, बीएमसीके डीन डा. जीएस पटेल, संयुक्त कलेक्टर  आदित्य शर्मा, सिविल सर्जन डा. व्ही के तोमर, डा. पिप्पल, डा. मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


स्वास्थ विभाग की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी ही कोरोना बीमारी प्रथम उपचार है क्योकि जब तक पीड़ित व्यक्ति की इतिहास पता नही चलेगा तब तक उसके रोग के फैलने कारण नही ज्ञात हो सकता। उन्होंने निर्देष दिये कि जितने भी प्रतिदिन कोरोना पीड़ित व्यक्ति मिलते है उनकी हिस्ट्री का तत्काल पता लगाकर उस पर कार्य करना है। कलेक्टर ने निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय के डाक्टरों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। उन्होंने निर्देष दिये कि दलों का गठन कर बड़े बड़े समूदायों में सर्वें कराकर उनकी सर्दी, खार्सी, बुखार की जानकारी ली जाये एवं जिस व्यक्ति को लगता है कि उसको जांच की आवष्यकता है तो उसे तत्काल बीएमसी भेजा जाये। उन्होंने बीएमसी में भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीज से जानकारी बीएमसी के दल द्वारा लेकर कंट्रोल रूम में प्रतिदिन प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री सिंह ने आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा सर्वें कराकर उनका डेटा सार्थक एप पर अद्यतन करें। उन्होंने बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय की सभी आवष्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप संचालन करने के निर्देष दिये। कोई भी पीड़ित व्यक्ति परेषान न हो ऐसे उपाए हमें करने होंगे। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सच्चा साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल

सच्चा साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल

सागर। अपने सेवा अभियान के 65वें दिन शहर कांग्रेस सेवादल ने कामकाजी महिलाओं को,जो घर-घर जाकर काम करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करती है,उन्हे राशन वितरण कर इन परिवारों की पीडा करने की छोटी सी कोशिश की।शासन प्रशासन की अनदेखी से आक्रोशित इन परिवारों की महिलाओं ने ताली बजाकर सेवादल का अभिवादन किया। राशन में आटा,दाल,चावल, दूध,बिस्किट आदि का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुये किया गया। 

पढ़े :पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं


सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने शहर में अन्य भी सामाजिक संगठनों का भी आज अभिनंदन भी किया जो इस विषम परिस्थिति में मानवता का परिचय दे रहे है और उन्होने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है सभी को इस धर्म का त्याग और सत्य के रास्ते पालन करना चाहिए।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप पचौरी,आकाश नामदेव,आर्यन नामदेव,अजय ठाकुर , नवीन,प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive