Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी मंत्री गोविन्द राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे


★दिग्विजय सिंह से मिलने सोसल डिस्टेंसिग की उड़ाई धज्जियां कांग्रेसियों ने

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम)।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंन्धिया समर्थक पूर्व विधायको पर एक बार फिर 35 करोड़ रुपये में बिकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास से धोखा किया है। आनेवाले उप चुनावो में भाजपा पूरी 24 सीट हारेगी। दिग्विजय सिंह अल्प प्रवास पर आज सागर आये थे। दिग्विजयसिंह ने नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और उनके परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गोविन्द और उनके परिवार को कंग्रेस ने सब कुछ दिया सम्मान मिला। लेकिन उन्होंने धोखा दिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

सागर जिले की सुरखी सीट पर उपचुनाव  होंगे यहां से गोविन्द राजपूत का चुनाव लड़ना तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है ।उन्होंने जैसीनगर के  दिलीप पटेल की बात करते हुए कहा कि मेरी चेतावनी है कि गोविन्द राजपूत और उनके परिवार की दादागिरी चलने नही दी जाएगी। चाहै सरकार किसी की भी हो। अपनी सीमाओं में रहे।
जब उनसे सुरखी चुनाव की रणनीति पर पूछा तो साफ कहा पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे।

पढ़े : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण


पढ़े : अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की ,आपदा प्रबंधन समूह की बैठक*

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में सरकार असफल  रही है। भाजपा आपदा को अवसर में बदल देती है। भाजपा सरकार  कोरोना उपकरणों की खरीदी में भष्ट्राचार कर रही है।
नही दिखा सोसल डिस्टेंस

सागर में करीब एक घण्टे रुके दिग्विजय सिंह से मिलने के लिए कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ती रही । कई बार रोका भी गया लेकिन लोग नही  मानें। इस दौरान सुरखी क्षेत्र के कुछ नेताओं से चर्चा भी की। सागर में इस समय लॉक डाऊन चल रहा है। बता दे अभी तक सागर जिले में 165 कोरोना पाजिटिव  मरीज मिल चुके है। पिछले एक हफ्ते से लगातार मरीज बढ़ रहै  है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कार्यालय का स्टाफ भी हुआ संक्रमित,सागर जिले में मिले आठ नए मरीज

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कार्यालय का स्टाफ भी  हुआ संक्रमित,सागर जिले में मिले आठ नए मरीज 

★प्रवासी मजदूरो के लिए चलाए जा रहे लंगर से कोरोना फैलने की संभावना, गोपाल भार्गव लंगर में कई दफा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के बगैर दिखे  है।

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर में आज आठ नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 173 हो चुकी है। कुल 69 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। सूत्रों के मुताबिक इन  नये मरीजो में  भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के निजी स्टाफ से जुड़े  चार लोग है। इस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गढाकोटा  पहुची। टीम  भार्गव के निवास स्थित कार्यालय गई।

कोरोना वायरस को जहाँ लगातार मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा हैं वही प्रदेश के  सागर जिले के गढ़ाकोटा से हैं ।जहाँ पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के ऑफिस के चार कमर्चारी पॉजिटिव बताये गए हैं। इसकी लभर फैलते ही हड़कम्प मंच गया। इस दौरान कई नेता गढाकोटा में प्रवासी मजदूरो के लिए चलाए जा रहे लंगर में भार्गव से मिलने पहुचे। उधर भार्गव सागर  भोपाल निकल गए। पूर्व मंत्री भार्गव के मुताबिक लंगर में हमारे स्टाफ और अन्य लोगो ने जमकर सेवा की है। हो सकता है संक्रमित हो गए हो । अब सभी की जांच कराएंगे और सतर्कता से कामकाज किया जाएगा। 

पढ़े : सागर: बीएमसी से 26 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी  घर लौटे,  संख्या बढ़कर हुई 69

बताया जाता है कि  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के ऑफिस के कर्मचारी पॉजिटिव हुए।  जिसमे एक कम्यूटर आपरेटर भी शामिल हैं ।मेडिकल महकमे की। इस पुष्टि के बाद गोपाल भार्गव भोपाल में हैं अब सवाल की लगातार लोगो के आने जाने का सिलसिला उनके ऑफिस में लगा रहा हैं ।
 फिलहाल स्वास्थ्य महकमे की टीम सोशल हिस्ट्री खंगाल रही हैं की कौन कौन इन ऑफिस कमर्चारियों के सम्पर्क में रहा हैं और आने वाले दिन  किन किन लोगो को कोरेन्टीन और उनका सेम्पल लिया जाएगा।इसके साथ ही सागर में आज तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो कि संख्या 173 हो गयी जिसमे 8 लोगो की मौत हो चुकी है।

पढ़े : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण


आज 8 पाॅजिटिव मरीज मिले

बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 36 वर्षीय महिला जिला चिकित्सालय, 35 वर्षीय पुरूष मकरोनिया, 28 वर्षीय पुरूष मकरोनिया, 39 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 40 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 70 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 27 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा एवं 60 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड सागर शामिल है

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण 

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र हॉट स्पॉट सदर का कलेक्टर  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने छावनी परिषद के सीईओ, श्री राजीव कुमार, और जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढपाले के साथ शनिवार को प्रातः निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी रहवासी अपने घरों में रहे। लॉकडाउन का शत-प्रतिषत पालन करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकथाम के लिये आवष्यक है कि सोषल डिस्टेंषन का पालन हो। ऐसा नही करने पर संक्रमण के अधिक फैलने की आषंका रहती है। उन्होंने लोगों से अव्हान किया कि स्वास्थ्य परीक्षण करने में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार से भय ग्रस्त न रहे और यदि उनको किसी भी प्रकार की संर्दी, खार्सी, बुखार होती है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग या पुलिस विभाग को इसकी सूचना दें। लोगों को लोगों को स्पीकर के माध्यम से बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में अन्दर आने एवं बाहर जाने पर पूर्णतः पाबंदी है।

पढ़े : सागर: बीएमसी से 26 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी  घर लौटे,  संख्या बढ़कर हुई 69


पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया को निर्देषित किया कि वे और अधिक संख्या में पुलिस वल तैनात कर व्यक्तियों को घरों के अन्दर रहने की हिदायत दें। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र की लगातार ड्रोन कैमरे से मानटरिंग करने के निर्देष भी दिये।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, एसडीएम  संतोष चंदेल, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन वारिया, उपायुक्त प्रणय कमल खरे, सीएमएचओ  आईएस ठाकुर एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: बीएमसी से 26 मरीज स्वस्थ होकर खुषी-खुषी घर लौटे, संख्या बढ़कर हुई 69

 सागर: बीएमसी से 26 मरीज स्वस्थ होकर खुषी-खुषी घर लौटे,  संख्या बढ़कर हुई 69

★कोरोना को हराने वालों का पुष्प वर्षा और तालियों से हुआ स्वागत 75 वर्षीय महिला ने कोरोना को हराया ,कमिश्नर श्री गंगवार ने स्वस्थ्य होने वाले मरीजों को बधाई दी

सागर ।  सागर जिले के लिए शनिवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की शनिवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। 26 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। 

पढ़े : सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादी

इस अवसर पर कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।  
कमिष्नर श्री गंगवार, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले 26 मरीजों को बधाई दी। अब डिस्चार्ज होने वाले 26 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 43 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

राशन से गरीबों की सेवा अनवरत जारी रहेगी :सेवादल अध्यक्ष

राशन से गरीबों की सेवा अनवरत जारी रहेगी :सेवादल अध्यक्ष


सागर। कोरोना महासंकट के दौरान पिछले दो महीने से बंद छोटे मोटे व्यवसाय से बेरोजगार हुये परिवारों की दुर्दशा को थोडा संभालने के लिये कांग्रेस सेवादल ने आज भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा।संतरविदास वार्ड और इतवारी वार्ड के गरीब-लाचार और मजबूर परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। कांग्रेस सेवादल को आज लगातार 63 वां दिन था। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नही है थोडी सी सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है और उन्होनेे राशन वितरण कर लगातार जारी रखकर गरीबो की सेवा करने का आश्वासन दिया।

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165



राशन में आटा-दूध-चावल-दाल-बिस्किट आदि वितरित किया जाता है।सेवादल अध्यक्ष के साथ  युवक कांग्रेस महामंत्री अरविंद घोषी,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश नामदेव,ईशू तिवारी,आदर्श यादव,अजय ठाकुर,शैलेंद्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादी

सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादी

सागर। (तीनबत्ती न्यूज)।सागर के जिले के बण्डा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के  की शादी रुकवाने गए दल को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। लड़का लड़की वाले लड़ने झगड़ने के लिए आमादा हो गए। पुलिस के हस्तक्षेप और समझाईश के बाद शादी रुकी। इस दौरान लड़की की दादी ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। दादी के अनुसार बारात वापिस हुई तो वह मर जाएगी। 
सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र के बरेठी में एक नाबालिक बालक की शादी होने जा रही थी । 

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165


जिसकी सूचना  विशेष पुलिस इकाई सागर को दी गई ।सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक सागर को सूचना देते हुए तुरंत ही टीम थाना बंडा ग्राम बरेठी रवाना हुई।  थाना बंडा का स्टाफ साथ लेकर  दल बाल विवाह स्थल पर पहुंचा जहां पर द्वारचार  चल रहा था । विशेष किशोर ईकाई सागर की प्रभारी ज्योति तिवारी जैसे ही अपने  दल के साथ वहां पहुची  तो बहुत भीड़ इकट्ठी हो गई।  और सभी लोग पूछने लगे कि आप लोग यहां क्यों आए हो तब हम ने लड़के को बुलवाया और पूछा कि उसकी उम्र कितनी है तो कहने लगा कि मैं तो 21 वर्ष का हूं ।तब हमने उससे पूछा कि तुम्हारी जन्म तारीख क्या है 10 5 2000 जन्म तिथि है तब हमने उसे बताया कि अभी तुम्हारी उम्र 20 वर्ष है और  शादी करने की उम्र 21 वर्ष है।  तब सभी लोग कहने लगे कि शादी होगी और से कोई नहीं रोक सकता ।

पढ़े : फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण


 वहां पर करीब  600 लोग थे और ज्यादातर नशे में थे।  इस दौरान  लोग गाली गलौज देकर बात करने लगे । वहां गुंडागर्दी दिखाने लगे।  इसके चलते पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।  जब टीम ने  दूल्हे और उसके पिता को अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो लड़की पक्ष के लोग लड़ने को आमादा खड़े हो गए । सभी गाड़ी के सामने आकर खड़े हो गए कि अगर दूल्हा यहां से जाएगा तो हमारी लाश पर निकाल कर जाना होगा तब टीम को  पुलिसवाला रूल अपनाना पड़ा ।सभी को वहां से बड़ी मुश्किल से हटाया बा बहुत चिल्ला चोट हुई बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गांव पूरा इकठ्ठा हो गया था ।सरपंच को बोला गया कि सभी को आप समझाएं नहीं तो हम सब पर अपराध कायम करवा देंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


दादी बोली आत्महत्या कर लूंगी,बारात लौटी तो

इसी दौरान लड़की की दादी आकर  टीम की ज्योति तिवारी से  बोली कि अगर बारात वापस गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और आपका नाम लगा दूंगी । तब ज्योति तिवारी ने  उन्हें समझाया कि अगर यह शादी हो गई तो आपके साथ साथ सभी पर अपराध कायम होगा। सभी लोग आकर के बहस बाजी करने लगे तब हमने दूल्हे और उसके पिता को लेकर वहां से आगे जाकर रुके पर सभी लोग हमारे पीछे-पीछे आ रहे थे ।चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद हम बारात वापस कर पाए और यह बाल विवाह रोक पाए ।पूरी कार्यवाही में प्रभारी  ज्योति तिवारी ,साजिद हुसैन, महिला बाल विकास से सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर ,बण्डा पुलिस का स्टाफ और बस ड्राइवर शामिल रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------२
Share:

अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की ,आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की , सागर आपदा प्रबंधन समूह की  बैठक 

#COVID19_SAGAR

सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण मददेनजर शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। समूह के सदस्यों से कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों के संबंध में सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया गया।
बैठक में यह विषय सामने आने पर कि बीना में कुछ डाक्टर बिना अनुमति अनुपस्थित है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई चिकित्सक या पैरामेडीकल स्टॉफ बिना अवकाष स्वीकृति के अनुपस्थित है ।तो वह तत्काल ज्वाईन करें अन्यथा उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज की जायेगी।

पढ़े : सागर: खुलेंगे  फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन  होंगे तब्दील एम्बुलेंस में,
बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

बैठक में सदस्यों द्वारा सदर क्षेत्र में संक्रमण रोकने के लिये और ज्यादा सख्ती की किये जाने परन्तु आवष्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने की बात कही गई। सदर क्षेत्र में दवाई, दूध की होम डिलेवरी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देष दिये गए है। इसी प्रकार खाद्यान के संबंध में भी होम डिलेवरी कराने के लिये कहा गया है। जो व्यक्ति पॉजिटिव निकलता है तो उसके फर्स्ट कांटेक्ट को होम की वजाय 14 दिन संस्थागत कोरेनटाईन करने का सुझाव आया। सदस्यों की ओर कहा गया कि कोरनटाईन स्थानों पर सभी मूलभूत सुविधाएं अच्छे स्तर की हो। 

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165
बैठक में नगर निगम कमिष्नर ने बताया कि इस पर भी विचार किया जा रहा है कि जो व्यक्ति अफोर्ड कर सकते हैं उनको कोरोनटाइन के लिये ऐसे होटल और लॉज में व्यवस्था की जा सकती है। ऐसे होटल लॉज चिन्हित किये जा रहे हैं।बैठक के प्रारंभ में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल ने मेडीकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं, वैंटीलेटर, आईसीयू, उपलब्ध पलग आदि के संबंध में अवगत कराया।  उन्होंने बताया कि 200 तक सेंपल की जांच की रिपोर्ट 24 से 48 घण्टे में दे देते हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आईएस ठाकुर ने उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम बनाकर घर-घर सर्वें किया जाता है।       

इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेश राय,  तरवर सिंह लोधी, महापौर  अभय दरे, भजपा अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया,  प्रभुदयाल पटेल,  सुधीर यादव, श्रीमती रेखा चौधरी,  संदीप सबलोक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, छावनी परिषद के सीईओ  राजीव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन वारिया, बीएमसी डीन डा. जीएस पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आईएस ठाकुर, आरटीओ  प्रदीप शर्मा, जिला आदि मौजूद थे।

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: खुलेंगे फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन होंगे तब्दील एम्बुलेंस में, बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

सागर: खुलेंगे  फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन  होंगे तब्दील एम्बुलेंस में, बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

#COVID19_SAGAR

सागर ।(तीनबत्ती न्यूज़)। 
सागर जिले में तेजी से फेल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने कई कदम उठाए  है। अभी तक 165 पाजिटिव मरीज मिल चुके है। कलेक्टर  दीपक सिंह ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना मरीजों को अच्छे से अच्छा ईलाज हो जिससे वे शीघ्र स्वस्थ्य हो। संक्रमण रोकने के लिये सभी आवष्यक कदम उठाये जायें। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर फीवर क्लीनिक प्रारंभ करने के निर्देष दिये। क्लीनिक में सभी आवष्यक व्यवस्थाएं हो ताकि मरीजों की प्रारंभिक स्तर पर भी स्वास्थ्य जांच हो सके। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में भी 50 हजार से 1 लाख की आबादी पर फीवर क्लीनिक प्रारंभ करने के निर्देष दिये।

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165
फीवर क्लीनिक पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिसे सर्दी, जुकाम, फ्लू आदि के लक्षण दिखाई देते हैं, अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेगा। फीवर क्लीनिक में उसके स्वास्थ्य की जाँच कर लक्षणों के आधार पर उसे कोविड केयर सेंटर आदि में भेजा जा सकेगा। उन्होंने चलित वाहनों के माध्यम से कोरोना सेम्पिल कलेक्षन करने के लिये कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कोरोना से मृत्यु के एक-एक प्रकरण में डिटेल एनालिसिस रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने निजी अस्पताल प्रारंभ किये जाने के निर्देष भी दिये। ये निजी अस्पताल गैर कोरोना मरीजों का ईलाज कर सकेंगे। यदि इन्हें कोई मरीज संदिग्ध लगता है तो उसे मेडीकल कॉलेज या अन्य शासकीय चिकित्सालय को रेफर कर सकेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचातय सीईओ  इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आईएस ठाकुर, सिविल सर्जन डा. व्ही के तोमर, डा. मनीष जैन, आरआरटी के नोडल अधिकारी श्री रत्नेष भदोरिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पढ़े : सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

राजसात वाहनों को एम्बुलेंस में तब्दील कर अस्पतालों को दिये जाएंगे

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आबकारी विभाग की कार्यवाही में राजसात हुये वाहनों को एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पातालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां एम्बुलेंस की कमी या आवष्यकता है। वाहनों को एम्बुलेंस में तब्दील कराकर अस्पतालों को उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे अस्पतालों की कार्य क्षमता में वृद्वि होगी। कलेक्टर श्री सिंह इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त  आरपी अहिरवार और अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन को निर्देष दिये है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि नगर निगम की वर्कषाप या अन्य कहीं के फ्रेबीकेटर से राजसात वाहनों को एम्बुलेंस में शीघ्र तब्दील करवाकर अस्पताल को उपलब्ध करायें, ताकि अस्पतालों में मरीजों को लाने-ले जाने हेतु वाहन उपलब्ध रहे।        

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

                                
वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम से बीएमओ से सम्पर्क करें
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आईएस ठाकुर से कहा कि स्वास्थ्य विभाग में वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम को चालू करवायें। जिससे कि बीएमओ को जिला मुख्यालय पर न बुलाना पड़े। स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जो भी  निर्देष देना हो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दे। आने-जाने में लगने वाले समय बचे। कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय के डीपीएम को निर्देष दिये कि वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम ठीक करवायें। स्वास्थ्य के संबंध में भेजे जाने वाले डाटा की अद्यतन स्थिति से प्रतिदिन अवगत करायें।                

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive