सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165
सागर।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 24 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
इनमें 35 वर्षीय पुरुष नोबल कॉलेज के पास रजाखेड़ी, 50 वर्षीय महिला मढ़िया विठ्ठल नगर, 17 वर्षीय युवा सदर बाजार, 30 वर्षीय पुरूष भैंसा मुहाल तपा कुआ के पास, 45 वर्षीय महिला सदर मुहाल लाल बीडी ब्रांच के सामने, 36 वर्षीय पुरूष गौर नगर वार्ड, 48 वर्षीय पुरूष लाल बीडी ब्रांच सदर बाजार, 31 वर्षीय पुरूष खेमचंद अस्पताल के पीछे मोतीनगर, 16 वर्षीय युवती सदर बाजार, 57 वर्षीय पुरूष मढ़िया विठ्ठल नगर केंट, 20 वर्षीय युवती मढिया विठ्ठल नगर, 5 वर्षीय बालक सदर बाजार, 10 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 8 वर्षीय बालिका मढिया विठ्ठल नगर, 35 वर्षीय पुरूष सदर बाजार कल्लू हलवाई के वाजू में, 35 वर्षीय महिला सदर बाजार, 6 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 11 वर्षीय बालक सदर बाजार, 14 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 35 वर्षीय महिला सदर बाजार, 6 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 44 वर्षीय महिला सदर बाजार, 65 वर्षीय वृद्व महिला सदर बाजार, 20 वर्षीय युवती सदर बाजर शामिल हैं।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। कुल सात मौत हो चुकी है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------