Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165

सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165

सागर।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 24 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
इनमें 35 वर्षीय पुरुष नोबल कॉलेज के पास रजाखेड़ी, 50 वर्षीय महिला मढ़िया विठ्ठल नगर, 17 वर्षीय युवा सदर बाजार, 30 वर्षीय पुरूष भैंसा मुहाल तपा कुआ के पास, 45 वर्षीय महिला सदर मुहाल लाल बीडी ब्रांच के सामने, 36 वर्षीय पुरूष गौर नगर वार्ड, 48 वर्षीय पुरूष लाल बीडी ब्रांच सदर बाजार, 31 वर्षीय पुरूष खेमचंद अस्पताल के पीछे मोतीनगर, 16 वर्षीय युवती सदर बाजार, 57 वर्षीय पुरूष मढ़िया विठ्ठल नगर केंट, 20 वर्षीय युवती मढिया विठ्ठल नगर, 5 वर्षीय बालक सदर बाजार, 10 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 8 वर्षीय बालिका मढिया विठ्ठल नगर, 35 वर्षीय पुरूष सदर बाजार कल्लू हलवाई के वाजू में, 35 वर्षीय महिला सदर बाजार, 6 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 11 वर्षीय बालक सदर बाजार, 14 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 35 वर्षीय महिला सदर बाजार, 6 वर्षीय बालिका सदर बाजार, 44 वर्षीय महिला सदर बाजार, 65 वर्षीय वृद्व महिला सदर बाजार, 20 वर्षीय युवती सदर बाजर शामिल हैं।  
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। कुल सात मौत हो चुकी है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                                                 
Share:

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सागर। कोरोना महासंकट में दो महीने से बेरोजगार छोटे-छोटे व्यवसायियों,कामकाजी महिलाओं की राशन से मदद आज कांग्रेस सेवादल ने जारी रखी, अभियान का आज 62वां दिन था,आज सेवादल ने चंद्रशेखर वार्ड 8 परिवारों की और विठ्ठलनगर वार्ड के योगेश की सूचना पर तत्काल ही सेवादल ने 4 गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं को राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के
साथ-साथ ही कांग्रेस शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मजदूरों की तुरंत सहायता के लिये केन्द्र सरकार से 10000₹ की तत्काल मदद की मांग की।आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आर्यन,शैलेन्द्र, हनी आदि सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण

फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण



सागर। 28 मई अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर फॉर हर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतु सागर के सांसद राजबहादुर सिंह को 10 हजार सैनेटरी पैड िन:शुल्क िवतरण हेतु दिए गए। इस अवसर पर  सांसद ने कहा कि आज भी समाज माहवारी के प्रति न जागरूक है न सजगता है। अभी हमें इस विषय और क्षेत्र में और कार्य करने होंगे। उन्होंने फॉर हर फाउंडेशन के इस काम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग हेतु कहा।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता फॉर हर फाउंडेशन की सदस्य डॉ. भावना यादव ने कहा कि फॉर हर फाउंडेशन के संस्थापक अनुपम तिवारी एवं देवल व्यास के प्रयास से महिलाओं की स्वच्छता, शिक्षा और सम्मान हेतु संस्था  अिस्तत्व में आई ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


संस्था  विगत वर्षों से लगातार न केवल मप्र वरन उप्र, झारखंड, गुजरात आदि प्रदेशों में नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर, नि:शुल्क पैड वितरण कार्यक्रम तथा नि:शुल्क वेडिंग मशीन देने का कार्य संस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां देश विभिन्न समस्याओं से ग्रसित है। ऐसे समय में महिलाओं की महत्वपूर्ण आवश्यकता और स्वच्छता भी प्रभावित हो रही है। वास्तव में स्त्री है तो कल है क्योंकि नारी शक्ति है सृजन की शक्ति। 

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

नारी ही है जो मानव सृजन में प्रकृति के साथ मिलकर एक नए युग और नये जीवन की शुरूआत करती है। यही प्राकृतिक और सामाजिक रूकावटें कहीं न कहीं स्त्री को बाधित भी कर रही है। इन्हीं प्राकृतिक बाधाओं को दूर करने हेतु आज 10 हजार सैनेटरी नैपकिन संस्था द्वारा दिए जा रहे हैं साथ ही संस्था ने आज "संगच्छत्वं' प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया है जिसका अर्थ है यदि कोई फॉर हर फाउंडेशन को 10 रूपये देता है तो फाउंडेशन अपनी तरफ से 10 रूपये लगाकर कुल 20 रुपए मूल्य के 10 पैड गरीब बालिका या महिला को देगी अर्थात " आओ मिलकर साथ चलें हम, एक नई शुरूआत करें हम'। उन्होंने कहा आज विचार संस्था ने इस अिभयान में 11 हजार रुपये देकर अपना हाथ महिला सशक्तिकरण हेतु बढ़ाया है जिसके फलस्वरूप "फार हर फ़ाउंडेशन"  विचार संस्था को निःशुल्क वितरण के लिए 11000 पेड देगी। 

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

 इसी  श्रंखला में फार हर फ़ाउंडेशन" के  संस्थापक अनुपम तिवारी जोकि एन.एस.एस. के पूर्व स्वयंसेवकभी रह चुके हैं ने एन.एस.एस. के राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश अंशुमालि शर्मा को गरीब किशोरियों / महिलाओं  के बीच वितरण हेतु 10000 सेनीटरी पैड्स सौंपे|  इस अवसर पर उन्होने कहा कि एन.एस.एस. से ही उन्हें समाज सेवा कि प्रेरणा मिली इसीलिए कोरोना के इस संकट काल में जब गरीबों के भोजन एवं दवा आदि का ध्यान बहुत लोग रखते हैं परंतु किशोरियों/ महिलाओं  की माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखना मुश्किल होता है | महिलायें भी आर्थिक तंगी  के समय अपनी जरूरतों को मार कर कार्य चलाती हैं ऐसे में महिलाओं के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ता है | राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश अंशुमालि शर्मा  ने कहा कि शीघ्र ही गावों का चयन कर एन.एस.एस. के  स्वयंसेवक फार हर फ़ाउंडेशन के साथ जाकर जरूरतमंदों के बीच इनका वितरण करेंगे |

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 

 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_130.html


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष  कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

सागर में कोरोना विस्फोट 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के 

सागर । सागर जिले में कोरोना का आज कोरोना विस्फोट हुआ। बीएमसी की रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले । इनमे सत्रह सदर के और साथ मढिया विट्ठल  नगर के  है। सागर जिले में अभी तक 141 मरीज  मिले है। जिसमे से 36 स्वस्थ्य होकर जा चुके है। छह की मौत हो चुकी है। 

मेडीकल कालेज के डीन डॉ जी एस चोबे के अनुसार  आज 28 मई की देर शाम तक सागर में कोरोना की 27 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिंसमे 17 सदर क्षेत्र के सभी एक ही परिवार जे है। मढिया विठ्ठल नगर के एक ही परिवार के सात मरीज संक्रमित निकले। इसके साथ हो दो नरयावली और एक सागर के भगतसिंह वार्ड का है। 

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की


हाट स्पॉट सदर में कोरोना का कहर जारी है। अभी तक यहां पर 75 मरीज मिल चुके है।  हालांकि सदर में   स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या यहां की ज्यादा है। आज केंट और जिला प्रशासन की बैठक भी केंट सदर के  मामलो को लेकर हुई।।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष ज़हरी कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण को लेकर केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

सागर। सागर कैंट के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने आज केंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर 
नवागत कलेक्टर दीपक सिंह से मुलाकात की । पीसीबी बिग्रेडियर संजय ठाकरान ने सागर कैंट के सदर बाजार में कोविड-19 के प्रबंधन के लिये नई रणनीति पर चर्चा की। जिसमें अभी 58 से अधिक पॉजिटिव कोविड मरीज है। बैठक में कर्नल मुनीष गुप्ता एडम कमान्डेंट सागर, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, सीईओ केन्ट श्री राजीव कुमार उपस्थित थे।
सैना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध कोविड व्यक्तियों के लिये डीएनसीबी स्कूल और कजलीवन सकूलों में केंट में बनाई गई। आईसोलेषन सुविधाओं की चर्चा की। सदर बाजार क्षेत्र में कोविड-19 को रोकने के लिये सभी संभव उपाए को लागू करने का निर्णय लिया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



सीईओ श्री राजीव कुमार ने कहा कि केंट बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। ताकि पूरा क्षेत्र क्लीन हो सकें। सदर बाजार क्षेत्र में रसायनों और फगिंग का नियमित छिडकाव भी किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये एक विषेष सेल बनाया गया है।
सैन्य अधिकारियों ने इसके साथ हो स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर को देखा और स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह से चर्चा की। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

सागर। पं जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 61 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक  रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गय. तत्पश्चात शासन द्वारा कंटेन्मेन्ट क्षेत्र  वल्लभनगर वार्ड के मुन्ना अहिरवार की सूचना पर वल्लभनगर वार्ड मे भोजन सामग्री देने सभी साथी गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सागर द्वारका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटी साहू हनी सोनी आकाश नामदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive