www.richhariyagroup.com

मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 

 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_130.html


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष  कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

सागर में कोरोना विस्फोट 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के 

सागर । सागर जिले में कोरोना का आज कोरोना विस्फोट हुआ। बीएमसी की रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले । इनमे सत्रह सदर के और साथ मढिया विट्ठल  नगर के  है। सागर जिले में अभी तक 141 मरीज  मिले है। जिसमे से 36 स्वस्थ्य होकर जा चुके है। छह की मौत हो चुकी है। 

मेडीकल कालेज के डीन डॉ जी एस चोबे के अनुसार  आज 28 मई की देर शाम तक सागर में कोरोना की 27 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिंसमे 17 सदर क्षेत्र के सभी एक ही परिवार जे है। मढिया विठ्ठल नगर के एक ही परिवार के सात मरीज संक्रमित निकले। इसके साथ हो दो नरयावली और एक सागर के भगतसिंह वार्ड का है। 

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की


हाट स्पॉट सदर में कोरोना का कहर जारी है। अभी तक यहां पर 75 मरीज मिल चुके है।  हालांकि सदर में   स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या यहां की ज्यादा है। आज केंट और जिला प्रशासन की बैठक भी केंट सदर के  मामलो को लेकर हुई।।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष ज़हरी कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण को लेकर केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

सागर। सागर कैंट के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने आज केंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर 
नवागत कलेक्टर दीपक सिंह से मुलाकात की । पीसीबी बिग्रेडियर संजय ठाकरान ने सागर कैंट के सदर बाजार में कोविड-19 के प्रबंधन के लिये नई रणनीति पर चर्चा की। जिसमें अभी 58 से अधिक पॉजिटिव कोविड मरीज है। बैठक में कर्नल मुनीष गुप्ता एडम कमान्डेंट सागर, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, सीईओ केन्ट श्री राजीव कुमार उपस्थित थे।
सैना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध कोविड व्यक्तियों के लिये डीएनसीबी स्कूल और कजलीवन सकूलों में केंट में बनाई गई। आईसोलेषन सुविधाओं की चर्चा की। सदर बाजार क्षेत्र में कोविड-19 को रोकने के लिये सभी संभव उपाए को लागू करने का निर्णय लिया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



सीईओ श्री राजीव कुमार ने कहा कि केंट बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। ताकि पूरा क्षेत्र क्लीन हो सकें। सदर बाजार क्षेत्र में रसायनों और फगिंग का नियमित छिडकाव भी किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये एक विषेष सेल बनाया गया है।
सैन्य अधिकारियों ने इसके साथ हो स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर को देखा और स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह से चर्चा की। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

सागर। पं जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 61 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक  रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गय. तत्पश्चात शासन द्वारा कंटेन्मेन्ट क्षेत्र  वल्लभनगर वार्ड के मुन्ना अहिरवार की सूचना पर वल्लभनगर वार्ड मे भोजन सामग्री देने सभी साथी गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सागर द्वारका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटी साहू हनी सोनी आकाश नामदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया


★डेढ़ साल की संक्रमित मासूम हुई डिस्चार्ज, माँ थी नेगेटिव ,लेकिन रही देखभाल के लिए रही हॉस्पिटल में

सागर। सागर में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बिटिया ने  कोरोना की जंग जीती। मा की ममता ने कोरोना वायरस को हराया। सागर के तिलकगंज की डेढ़ साल की बिटिया कोरोना से  संक्रमित हो गई थी।  जबकि उसकी मां की रिपोर्ट  नेगेटिव आई थी । ऐसे हालातो में मा के बीच बड़ा संकट देखभाल का था। लेकिन मा ने हार नही मॉनी । हॉस्पिटल प्रबंधन भी इसको लेकर चिंता में था। लेकिन मा ने तय किया कि  वह भी कोविड हॉस्पिटल में साथ मे रहेगी।  और आज अपनी मासूम बिटिया को स्वस्थ्य कराकर खुशी खुशी  विदा हुई। 

देखे: कुछ इस तरह खुश थी मासूम


आज सागर से 9 मरीज डिस्चार्ज हुए । जिसमे यह मासूम भी थी। सभी ने फूल बरसाकर स्वागत किया। तो इस मासूम ने हाथ उठाकर टाटा किया। पूरे समय मासूम हँसती खेलती रही। मां  ममता के कारण बीएमसी के कोविड-19 अस्पताल में  बेटी की देखरेख लाड प्यार करने के लिए पूरे समय उसके साथ रही।
और मां का आशीर्वाद जीत गया।

पढ़े : कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई :मुख्यमंत्री श्री चौहान

सागर के CMHO और जावद SDM  निलंबित

9 मरीज हुए स्वस्थ्य  ,हसी खुशी से घर वापिस ,संख्या 36

 सागर जिले के लिए बुधवार की शाम फिर एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की बुधवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। बीएमसी से स्वस्थ होकर जाते समय मरीजों ने बीएमसी में हुये बेहतर ईलाज के लिये चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टॉफ का धन्यवाद दिया।
 नौ मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन बीएमसी के चिकित्सकों और स्वास्थ्य होने वाले मरीजों को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा.एसके पिप्पल, डा. सुमित रावत, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. ज्योति तिवारी, डा. नितिन ठाकुर, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले नौ मरीजों को बधाई दी।
अब डिस्चार्ज होने वाले नौ मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई ,मुख्यमंत्री श्री चौहान , सागर के CMHO और जावद SDM को निलंबित

कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई ,मुख्यमंत्री श्री चौहान , सागर के CMHO और जावद SDM को निलंबित
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से हुई एक-एक मृत्यु का डिटेल्ड एनालिसिस कर नियमित रूप से रिपोर्ट दें। हमें कोरोना मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाकर कोरोना मृत्यु-दर को कम करना है। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. श्री नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अनावश्यक रूप से मरीजों को दूसरे अस्पताल में रैफर न करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन जिलों/अस्पतालों में कोविड इलाज की सुविधा उपलब्ध है, वे अनावश्यक रूप से मरीजों को दूसरे जिले अथवा दूसरे अस्पतालों में रैफर न करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस हमीदिया अस्पताल से चिरायु अस्पताल रैफर किए गए दो मरीजों के मामले में तुरंत जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ को निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले की समीक्षा के दौरान कोरोना संबंधी अद्यतन जानकारी न देने पर वहां के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

जावद एसडीएम को निलंबित करें

नीमच जिले की समीक्षा में पाया गया कि जावद में एक साथ कोरोना के मरीज बढ़े तथा वहां आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गई। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि एसडीएम जावद को तुरंत निलंबित किया जाए। उन्होंने कलेक्टर को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

संक्रमित क्षेत्रों में हो प्रभावी नियंत्रण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि संक्रमित क्षेत्रों में आंतरिक आवा-जाही नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वहां संक्रमण फैलेगा। इन क्षेत्रों में गाइड लाइन अनुसार प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करें

दमोह जिले की समीक्षा के दौरान प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं लक्षण होने पर उन्हें क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 29-30 मई तक स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने  हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश


233 में से 203 मरीज डिस्चार्ज

खंडवा जिले की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 233 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 203 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 30 एक्टिव केसेज बचे हैं। संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए 'सार्थक एप' का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी श्री जौहरी ने निर्देश दिए कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में पुलिस सक्रिय भूमिका निभाए।

सैम्पल लेने के बाद आयसोलेशन में रखें

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री सुलेमान ने निर्देश दिए कि कोरोना टैस्ट करने के बाद व्यक्ति को आयसोलेशन में रखा जाना आवश्यक है। यदि उसके घर में आयसोलेशन की व्यवस्था न हो तो उसे सी.सी.सी. अथवा डी.सी.एच.सी. में रखा जाए।

उज्जैन के लिए अमलतास अस्पताल अनुबंधित

अपर मुख्य सचिव हैल्थ ने बताया कि उज्जैन जिले के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अमलतास अस्पताल देवास को भी अनुबंधित कर लिया गया है।

'रोजगार सेतु' योजना में मजदूरों का सर्वे प्रारंभ

एसीएस पंचायत एंव ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत अप्रवासी कुशल मजदूरों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। श्रम सिद्धि अभियान में अभी तक 3 लाख 96 हजार 197 प्रवासी मजदूरों/अन्य मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर दिए गए हैं। साथ ही उन्हें मनरेगा में काम भी दिया जा रहा है।

मनरेगा में गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि मनरेगा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि कोई व्यक्ति मनरेगा में मशीनें लगता है तो उसकी मशीनें जप्त कर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड में गड़बड़ी करता है अथवा अन्य अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जो किसान समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेच रहे हैं, उनसे पुराने फसल ऋण की अधिकतम 50 प्रतिशत राशि काटकर उन्हें शासन की योजना अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज पर नया फसल ऋण उपलब्ध कराया जाए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आत्मनिर्भर भारत के तहत होंगे आयोजन ,जाहरसिंह बने सागर सम्भाग के प्रभारी,जिलों के प्रभारी भी नियुक्त

आत्मनिर्भर भारत के तहत होंगे आयोजन ,जाहरसिंह बने सागर सम्भाग के प्रभारी,जिलों के प्रभारी भी नियुक्त 

सागर । देश में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संभागीय प्रभारी एवं जिला प्रभारी को नियुक्त किया। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 1 वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूर्ण होने जा रहा है  एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दोनों कार्यक्रमों का संभाग प्रभारी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष  जाहर सिंह को नियुक्त किया है ।

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी
 इन कार्यक्रमों को जिला स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए पार्टी ने संभाग के सभी जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किए सागर में जिला प्रभारी श्याम तिवारी, छतरपुर जिले में प्रभारी  पुष्पेंद्र नाथ पाठक, पन्ना जिले का प्रभारी  विवेक मिश्रा, टीकमगढ़ जिले के प्रभारी अभिषेक खरे, दमोह जिले का प्रभारी  बृज गर्ग एवं निवाड़ी जिले का प्रभारी  राजेश साहू को नियुक्त किया गया है जो अपने अपने जिले में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाएंगे ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive