Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया


★डेढ़ साल की संक्रमित मासूम हुई डिस्चार्ज, माँ थी नेगेटिव ,लेकिन रही देखभाल के लिए रही हॉस्पिटल में

सागर। सागर में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बिटिया ने  कोरोना की जंग जीती। मा की ममता ने कोरोना वायरस को हराया। सागर के तिलकगंज की डेढ़ साल की बिटिया कोरोना से  संक्रमित हो गई थी।  जबकि उसकी मां की रिपोर्ट  नेगेटिव आई थी । ऐसे हालातो में मा के बीच बड़ा संकट देखभाल का था। लेकिन मा ने हार नही मॉनी । हॉस्पिटल प्रबंधन भी इसको लेकर चिंता में था। लेकिन मा ने तय किया कि  वह भी कोविड हॉस्पिटल में साथ मे रहेगी।  और आज अपनी मासूम बिटिया को स्वस्थ्य कराकर खुशी खुशी  विदा हुई। 

देखे: कुछ इस तरह खुश थी मासूम


आज सागर से 9 मरीज डिस्चार्ज हुए । जिसमे यह मासूम भी थी। सभी ने फूल बरसाकर स्वागत किया। तो इस मासूम ने हाथ उठाकर टाटा किया। पूरे समय मासूम हँसती खेलती रही। मां  ममता के कारण बीएमसी के कोविड-19 अस्पताल में  बेटी की देखरेख लाड प्यार करने के लिए पूरे समय उसके साथ रही।
और मां का आशीर्वाद जीत गया।

पढ़े : कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई :मुख्यमंत्री श्री चौहान

सागर के CMHO और जावद SDM  निलंबित

9 मरीज हुए स्वस्थ्य  ,हसी खुशी से घर वापिस ,संख्या 36

 सागर जिले के लिए बुधवार की शाम फिर एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 9 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की बुधवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। बीएमसी से स्वस्थ होकर जाते समय मरीजों ने बीएमसी में हुये बेहतर ईलाज के लिये चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टॉफ का धन्यवाद दिया।
 नौ मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन बीएमसी के चिकित्सकों और स्वास्थ्य होने वाले मरीजों को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा.एसके पिप्पल, डा. सुमित रावत, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. ज्योति तिवारी, डा. नितिन ठाकुर, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले नौ मरीजों को बधाई दी।
अब डिस्चार्ज होने वाले नौ मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई ,मुख्यमंत्री श्री चौहान , सागर के CMHO और जावद SDM को निलंबित

कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई ,मुख्यमंत्री श्री चौहान , सागर के CMHO और जावद SDM को निलंबित
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से हुई एक-एक मृत्यु का डिटेल्ड एनालिसिस कर नियमित रूप से रिपोर्ट दें। हमें कोरोना मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाकर कोरोना मृत्यु-दर को कम करना है। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. श्री नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अनावश्यक रूप से मरीजों को दूसरे अस्पताल में रैफर न करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन जिलों/अस्पतालों में कोविड इलाज की सुविधा उपलब्ध है, वे अनावश्यक रूप से मरीजों को दूसरे जिले अथवा दूसरे अस्पतालों में रैफर न करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस हमीदिया अस्पताल से चिरायु अस्पताल रैफर किए गए दो मरीजों के मामले में तुरंत जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ को निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले की समीक्षा के दौरान कोरोना संबंधी अद्यतन जानकारी न देने पर वहां के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

जावद एसडीएम को निलंबित करें

नीमच जिले की समीक्षा में पाया गया कि जावद में एक साथ कोरोना के मरीज बढ़े तथा वहां आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गई। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि एसडीएम जावद को तुरंत निलंबित किया जाए। उन्होंने कलेक्टर को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

संक्रमित क्षेत्रों में हो प्रभावी नियंत्रण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि संक्रमित क्षेत्रों में आंतरिक आवा-जाही नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वहां संक्रमण फैलेगा। इन क्षेत्रों में गाइड लाइन अनुसार प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करें

दमोह जिले की समीक्षा के दौरान प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं लक्षण होने पर उन्हें क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 29-30 मई तक स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने  हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश


233 में से 203 मरीज डिस्चार्ज

खंडवा जिले की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 233 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 203 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 30 एक्टिव केसेज बचे हैं। संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए 'सार्थक एप' का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। डीजीपी श्री जौहरी ने निर्देश दिए कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में पुलिस सक्रिय भूमिका निभाए।

सैम्पल लेने के बाद आयसोलेशन में रखें

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री सुलेमान ने निर्देश दिए कि कोरोना टैस्ट करने के बाद व्यक्ति को आयसोलेशन में रखा जाना आवश्यक है। यदि उसके घर में आयसोलेशन की व्यवस्था न हो तो उसे सी.सी.सी. अथवा डी.सी.एच.सी. में रखा जाए।

उज्जैन के लिए अमलतास अस्पताल अनुबंधित

अपर मुख्य सचिव हैल्थ ने बताया कि उज्जैन जिले के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अमलतास अस्पताल देवास को भी अनुबंधित कर लिया गया है।

'रोजगार सेतु' योजना में मजदूरों का सर्वे प्रारंभ

एसीएस पंचायत एंव ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत अप्रवासी कुशल मजदूरों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। श्रम सिद्धि अभियान में अभी तक 3 लाख 96 हजार 197 प्रवासी मजदूरों/अन्य मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर दिए गए हैं। साथ ही उन्हें मनरेगा में काम भी दिया जा रहा है।

मनरेगा में गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि मनरेगा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि कोई व्यक्ति मनरेगा में मशीनें लगता है तो उसकी मशीनें जप्त कर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड में गड़बड़ी करता है अथवा अन्य अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जो किसान समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेच रहे हैं, उनसे पुराने फसल ऋण की अधिकतम 50 प्रतिशत राशि काटकर उन्हें शासन की योजना अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज पर नया फसल ऋण उपलब्ध कराया जाए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आत्मनिर्भर भारत के तहत होंगे आयोजन ,जाहरसिंह बने सागर सम्भाग के प्रभारी,जिलों के प्रभारी भी नियुक्त

आत्मनिर्भर भारत के तहत होंगे आयोजन ,जाहरसिंह बने सागर सम्भाग के प्रभारी,जिलों के प्रभारी भी नियुक्त 

सागर । देश में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संभागीय प्रभारी एवं जिला प्रभारी को नियुक्त किया। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 1 वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूर्ण होने जा रहा है  एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दोनों कार्यक्रमों का संभाग प्रभारी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष  जाहर सिंह को नियुक्त किया है ।

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी
 इन कार्यक्रमों को जिला स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए पार्टी ने संभाग के सभी जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किए सागर में जिला प्रभारी श्याम तिवारी, छतरपुर जिले में प्रभारी  पुष्पेंद्र नाथ पाठक, पन्ना जिले का प्रभारी  विवेक मिश्रा, टीकमगढ़ जिले के प्रभारी अभिषेक खरे, दमोह जिले का प्रभारी  बृज गर्ग एवं निवाड़ी जिले का प्रभारी  राजेश साहू को नियुक्त किया गया है जो अपने अपने जिले में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाएंगे ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दो माह से शहर सेवादल गरीबो के साथ

दो माह से शहर सेवादल गरीबो के साथ

सागर। कोरोना महासंकट मे गरीब-असहाय-लाचारों की राशन से सेवा करते हुये आज पूरे दो माह पूरे हो गये है । कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने शहर सेवादल अध्यक्ष की जमकर सराहना की और कोरोना के लडने जागरूकता फैलाने के लिये अभिनंदन भी किया।सेवादल ने आज तिलकगंज और मोहननगर वार्ड के गरीब परिवारों की 12 महिलायों को राशन,जिसमें आटा-दाल-बिस्किट-चावल-दूध आदि सम्मिलत है, वितरण किया।
वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता और गरम पानी पीने की सलाह इन परिवारों को दी।

पढ़े: सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर  8 मरीज हुए स्वस्घ्य
कुल:108 ,स्वस्थ्य:27 ,मौत:3


पिछले दो महीने से चल रहे सेवादल के इस अभियान के अनुभव अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ सांझा किये और इस सेवा अभियान को तब तक अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया जब तक जीवन पूरी तरह पटरी पर ना आ जाये।
सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे नितिन पचौरी,जयदीप यादव, योगेंद्र दुबे (अब्बू),प्रदीप यादव, आकाश नामदेव,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत,प्रवीण यादव,आर्यन,हनी ,शैलेंद्र नामदेव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर 8 मरीज हुए स्वस्घ्य

सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर  8 मरीज हुए स्वस्घ्य

सागर ।  सागर जिले में  कोरोना पाजिटिव मरीजो और स्वस्थ्य होने वाले मरीजो दोनो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज बीएमसी से रात में मिली जानकारी के मुताबिक 11 नए पाजिटिव मरीज  मिले है। इनमे आठ मरीज हॉट स्पॉट सदर के है। एक मोमिनपुरा, एक गुरु गोविंदसिंह वार्ड और एक अन्य मोठी जराम बांदरी का  है। इस तरह सागर जिला में मरीजो की संख्या शतक पर करती हुई 108 हो गई है। इनमे तीन की मौत हो चुकी है। 27 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए है। आज आठ मरीज डिस्चार्ज हुए। 

पढ़े : नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी

आठ मरीज हुए डिस्चार्ज

बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 5 महिलाएं और 3 पुरूष हैं। इन मरीजों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। आठों मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।  

पढ़े : सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने  हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश


कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले आठों मरीजों को बधाई दी। अब डिस्चार्ज होने वाले आठों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी

सागर ।नगर निगम सागर में फायरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर्मचारी पिछले पाँच महीने से गैरहाजिर है। अब निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण आगजनी की घटनाएं भी बढ़ी है। इस मामले में निगमायुक्त  आर.पी अहिरवार ने फायर विभाग में पदस्थ हरीष श्रीवास्तव फायरमेन जो कि लगातार जनवरी 2020 से बिना सूचना के अनुपस्थित अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष संबधित अधिकारी को दिये ।

इसके बाद भी उक्त कर्मचारी द्वारा  संतोषप्रद जबाब  प्रस्तुत न करने तथा अपने कत्र्तव्य पर उपस्स्थित ना होने की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश



सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने  हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़)।एमपी के कई जिलों में टिडडी दलों का हमला जारी है। ऐसा ही एक दल सागर जिले के देवरी क्षेत्र से घुसा। जिसने फसलों को नूकसान पहुचाया।किसान टिड्डियों को भगाते ञ्जर आये। प्रशासन ने सतर्कता बरतने और विशेष कदम उठाए है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।

टिड्डी दल प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवेश कर गया है, सागर जिले के सीमावर्ती जिले छतरपुर एवं टीकमगढ़ में टिड्डी दल का प्रवेश हो चुका है, जिस कारण से सागर जिले में इसके प्रवेश होने की पूर्ण सम्भावना प्रतीत हो रही है। टिड्डी दल द्वारा बहुतायत मात्रा में फसलों, वनस्पतियों पर बैठकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसके नियंत्रण हेतु विशेष कदम उठाना अति आवश्यक है। 

पढ़े : नवागत कलेक्टर  दीपक सिंह ने कार्यभार संभाला , कोरोना नियंत्रण  पहली प्राथमिकता

टिड्डी दल के प्रकोप के नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि नजदीकी स्थानों से प्राप्त सूचना अनुसार पूर्व से ही बनी विस्तारक यंत्र जैसे ढोलक, डी.जे., ट्रैक्टर का सायलेंसर निकालकर आवाज करना, खाली टीन के डिब्बे इत्यादि स्थानीय स्तर पर तैयार रखें जिससे कि सामूहिक प्रयासों से उक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किये जाने की अपील की गई है। जिससे कि टिड्डी नीचे न आकर फसल, वनस्पत्ति पर न बैठते हुये आगे के स्थान पर प्रस्थान कर जाये। टिड्डी दल के रात्रि विश्राम की स्थिति में टिड्डियों का प्रकोप होने पर इनका नियंत्रण स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन जैसे अग्निशामक वाहन, ट्रैक्टर आपरेटेड स्प्रेयर, शक्ति चलित स्प्रे पम्प , हस्तचलित स्प्रे पम्प इत्यादि से रासायनिक कीटनाशक जैसे क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. 1.50 लीटर मात्रा, प्रोफेनोफास 40 ई.सी, साईपर मेथिन ई.सी. की 800 एम.एल. डेल्टामेथिन 28 ई.सी. 600 एम.एल,  लैमडासाईक्लोबिन 5 ई.सी. 500 एम.एल , मात्रा, मैलाथियान 50 ई.सी. 150 लीटर मात्रा 500 लीटर पानी में घोलकर सायंकाल में छिड़काव किया जा सकता है।

पढ़े : सागर में निकले  11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के

चूंकि टिड्डी दल का आगमन लगभग सायंकाल 06 बजे से 08 बजे के मध्य होता है तथा 07.30 तक दूसरे स्थान पर प्रस्थान करने लगता है। टिड्डी दल का प्रकोप होने पर तत्काल बचाव के लिये उसी रात्रि में सुबह 03 बजे से लेकर सुबह 07.30 बजे तक उक्त विधि से टिडी दल का नियंत्रण किया जा सकता है ।अतः संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से भी टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु प्रचार- प्रसार ग्रामों में मुनादी एवं आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करने तथा अपने अधिनस्थ अमले को आवश्यक निर्देश जारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु कृषि विभाग की टीम तैयार

बेगमगंज जिला रायसेन से टिड्डी दल के सियारमउ के जंगलों में होने की सूचना 26 मई को मिलते ही रायसेन से लगे हुए सागर जिले के उपसंचालक कृषि  ए के नेमा के निर्देशानुसार विकासखंड देवरी, केसली में  डी के श्रीवास्तव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बी.पी. पटेल कृषि विकास अधिकारी, एवं तहसीलदार केसली , तथा जैसीनगर में  अनिल राय अनुविभाग कृषि अधिकारी , श्री एस.के जैन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , एवं तहसीलदार जैसीनगर एवं संबधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टीम टिड्डी दल के लोकेशन लेने में लगी हुई थी , विकासखण्ड केसली के ग्राम जोलनपुर , बेरखेडी बाकारी , घाना , मरामाधव , धावइ जैथारी , चिखलिजमुनिया में टिड्डी का दल देखा गया जहां कृषकों ने ध्वनि यंत्रो के माध्यम से टिड्डियों को भगाया वहा से विकासखण्ड देवरी के ग्राम ससना , बेलढाना , सेमराखड़ी , नदना कासखेडा , डोंगर सलैया , सुना , कुसमी से चकपिपला ग्राम से नोरादेही के जंगल ओर टिड्डियों को जाते हुए देखा गया । स्थिति को देखते हुए रहली विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , श्री ओ पी एस नरवारिया भी सचेत है संभावना है कि इस गति से टिड्डीयों का समूह दमोह विकासखण्ड के तेन्दूखेड़ा में पहुंच सकता है . यदि जिले में टिड्डी दल रात्रि में रुकता है उसके नियंत्रण हेतु कीटनाशकों के छिड़काव के लिए उक्त विकासखण्डों में अग्निशामक वाहन तैयार है तथा पर्याप्त मात्रा में कीटनाशकों की उपलब्धता है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नवागत कलेक्टर दीपक सिंह ने कार्यभार संभाला , कोरोना नियंत्रण पहली प्रथामिकता


नवागत कलेक्टर  दीपक सिंह ने कार्यभार संभाला , कोरोना नियंत्रण  पहली प्रथामिकता

सागर।  जिले के नवागत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को प कलेक्टर कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। श्री सिंह ने स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, ट्रेजरी अधिकारी  अभय राज शर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह भारतीय प्रषासनिक सेवा 2007 बैच के अधिकारी हैं। इसके पहले आप स्मार्ट सिटी परियोजना भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। आप जिला धार और बुरहानपुर के कलेक्टर के रूप में भी कुषलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके है।                         

पढ़े : सागर में निकले  11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के

कोरोना के नियंत्रण के लिये हर स्तर पर गंभीरता से कार्य करना होगा: कलेक्टर दीपक  सिंह
सागर ।  नवागत कलेक्टर  दीपक सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड नियंत्रण से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सागर जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण व रोकथाम के लिये हमें हर स्तर पर गंभीरता से कार्य करना होगा। किसी भी स्तर पर थोडी सी चूक कार्य को ज्यादा प्रभावित कर सकती है। उन्होंने फ्लू क्लीनिक में परीक्षण के दौरान विषेष ध्यान देने की जरूरत बताई। जिससे कि प्रारंभिक स्तर पर ही संदिग्धों का चिन्हिकंन हो सके।  
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर में सेनेटाईजेषन, साफ सफाई, पानी, भोजन व्यवस्था आदि के बेहतर इंतजाम हो, जिससे कि लोग सुविधाजन तरीके से रह सकें। जिस मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आती है। उसकी हिस्ट्री अच्छी तरह ट्रेक की जाये ताकि स्त्रोत का पता चल सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गणपाले, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, छावनी परिषद के सीईओ श्री राजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एमएस सागर, सिविल सर्जन डा. व्ही के तोमर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सिटी मजिस्ट्रट श्री पवन वारिय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अजली शाह, एसडीएम सागर श्री संतोष चंदेल, बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने कोविड़-19 के नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों से उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी ली कि किस अधिकारी को कौनसा दायित्व सौंपा गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक की गई कार्यवाही और उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया ने बताया कि उनके कार्य क्षेत्र में 18 कंटेनमेंट क्षेत्र है। कंटेनमेंट क्षेत्रों में पूरी तरह आना जाना प्रतिबंधित किया गया है। इन क्षेत्रों में दूध, फल, सब्जी की होम डिलेवरी की सुविधा दी गई है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive