Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मजबूरों की सेवा करते पूरे किये 59 दिन कांग्रेस सेवादल ने

मजबूरों की  सेवा करते पूरे किये 59 दिन कांग्रेस सेवादल नेसागर। छोटे मोटे काम बंद होने के कारण लगातार आर्थिक संकट झेल रहे गरीब परिवारों की राशन से मदद कर रहे शहर सेवादल परिवार को आज 59 दिन पूरे हो गये है।इसी सेवा की श्रृंखला में आज, घर-घर जाकर छोटे-मोटे काम करने वालों,फेरी लगाने वालों, फुलकी और भेल के ढेले लगाने वाले पुरव्याऊ-नरयावली नाका-मछरयाई वार्ड के परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह परिवार बडे परेशानी से...
Share:

सागर में निकले 11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के

सागर में निकले  11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)।सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। बीएमसी की ताजा खबरों के मुताबिक 11 नए पाजिटिव मरीज मिले  है। इनमे सिर्फ आठ सदर क्षेत्र के है। एक मरीज सदभावना नगर मकरोनिया ,एक बहेरिया क्षेत्र और एक संत कवरराम वार्ड का  है । यह जानकारी बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने दी। पढ़े:कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबित https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_632.html जिले...
Share:

पंजाब पटियाला से प्रदेश के मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन सागर पहुंची

पंजाब पटियाला से प्रदेश के मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन सागर पहुंचीसागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर लॉक डाउन में पंजाब में फंसे मध्य प्रदेश के सागर सहित अन्य जिलों के लगभग 825 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से सागर लाया गया। जिनमें जिले के प्रवासी श्रमिक मजदूर भी शामिल हैं। विशेष ट्रैन 25 मई सोमवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे तथा...
Share:

कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबित

कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबितसागर । क मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा 24 मई को रात्रि 10.30 बजे दूरभाष पर दिये गये निर्देशों के परिपालन में उक्त दिनांक रात्रि 12.20 बजे श्री उदय गौतम परियोजना अधिकारी एवं श्री जय गुप्ता तकनीकी विषेषज्ञ द्वारा ग्राम मेहर जनपद पंचायत राहतगढ़ का संयुक्त भ्रमण किया गया। साथ में बांद्री थाना से एएसआई श्री सत्येन्द्र सिंह एवं आरक्षक श्री दीपक सोनी भी साथ में उपस्थित थे।...
Share:

सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19

सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर  ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19सागर ।  सागर जिले के लिए सोमवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। सातों मरीज...
Share:

सेवा के साथ जागरूकता भी जरूरी- सिंटू कटारे

सेवा के साथ जागरूकता  भी जरूरी- सिंटू कटारेसागर। कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीरजो पर पीर न जानिए, सो काफ़िर बेपीर...गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान आज भी 58वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 13 परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। तत्पश्चात्...
Share:

सागर से अच्छी खबर आई बीएमसी से चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,संख्या हुई 12

सागर से अच्छी खबर आई बीएमसी से चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,संख्या हुई 12सागर।  सागर जिले के लिए रविवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बीएमसी में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की आज छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जी एस पटेल ने दी।श्री पटेल ने मरीजों का उपचार कर...
Share:

सागर और उमरिया कलेक्टर का ट्रांसफर,दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर , प्रीति मैथिल बनी उपसचिव कृषि

सागर और उमरिया कलेक्टर का ट्रांसफर,दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर , प्रीति मैथिल बनी उपसचिव कृषिभोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग के  आदेश के अनुसार भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर होंगे। वर्तमान कलेक्टर प्रीति मैथिल को उपसचिव कृषि बनाया गया है। इसी तरह  संजीव श्रीवास्तव उमरिया कलेक्टर  होंगे।...
Share:

www.Teenbattinews.com