
मजबूरों की सेवा करते पूरे किये 59 दिन कांग्रेस सेवादल नेसागर। छोटे मोटे काम बंद होने के कारण लगातार आर्थिक संकट झेल रहे गरीब परिवारों की राशन से मदद कर रहे शहर सेवादल परिवार को आज 59 दिन पूरे हो गये है।इसी सेवा की श्रृंखला में आज, घर-घर जाकर छोटे-मोटे काम करने वालों,फेरी लगाने वालों, फुलकी और भेल के ढेले लगाने वाले पुरव्याऊ-नरयावली नाका-मछरयाई वार्ड के परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह परिवार बडे परेशानी से...