www.richhariyagroup.com

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

सागर। कोरोना संकट को देखते हुए शहर कांग्रेस सेवादल  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन (लगातार 57 दिन) से जरूरतमंद गरीब,  निराश्रित, भिक्षुक एवं असहाय परिवारों को राशन वितरित किए जा रहे ।इसी श्रृखंला मे आज संतकंवरराम वार्ड और जवाहरगंज वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अवगत कराया। 
पढ़े :
सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74,
हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर 

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक


संपूर्ण सावधानियों को ध्यान में रखकर (सोशल डिस्टेंसिंग) राशन वितरण किया जाता है। राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि एक सप्ताह का राशन सेवादल परिवार द्वारा वितरित किया जाता है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ आज नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश नामदेव, शैलेंद्र नामदेव,आर्यन, अंकित,हनी आदि सहयोगी सदस्य थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------L
Share:

NSUI ने मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा


NSUI ने मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा 

सागर।  संविधान विरोधी श्रम कानून बंद  करो जो मजदूर विरोधी है इसमें  इसमें अमीरों एवं उद्योगपतियों,पूंजीपतियों के पक्ष में लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा जो  औद्योगिक इकाइयों में  जो श्रमिक मजदूरी कर रहे हैं उनके विरुद्ध संविधान विरोधी कानून बनाकर कंपनी अधिनियम  औद्योगिक अधिनियम में संशोधन करके 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटा मजदूरी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है । 

पढ़े : सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74
हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर 


इस पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित ने कहा भारत सरकार मजदूरों को 50 लाख  रुपए बीमा कवर निर्धारित किया जाए कोरोना काल में पैदल चल रहे भुखमरी एवं दुर्घटना से जिन प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को 50 लाख रुपए की आर्थिक राहत प्रदान की जाए  एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव  अनुरुद्ध सिंह गौर ने कहा मोदी सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम औद्योगिक विवाद अधिनियम एवं श्रम कानून में संशोधन कर समय की वृद्धि की गई एवं श्रम न्यायालयों में दावा पेश करने के अधिकार से वंचित करने मे संशोधन को समाप्त किया जाए मजदूरों एवं गरीबों को भीख नहीं समानता का अधिकार चाहिए  ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):


एनएसयूआई  जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा भारत के संविधान के अनुसार मजदूर विरोधी समस्त संशोधन को समाप्त किया जाए प्रवासी मजदूरों को तत्काल रेल एवं बस सेवाओं द्वारा उनके मूल निवास  पर व्यवस्था कराई जाए एवं ज्ञापन में दी गई समस्याओं का निराकरण न करने पर भारत के मजदूर,गरीब एवं NSUI द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम nsui ने भेजा है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74, हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर

सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74, हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर

सागर।( तीनबत्ती न्यूज ) ।सागर जिले में कोरोना वायरस तेजी से  पैर पसार रहा है। आज रात में आई सेम्पल रिपोर्ट में आठ नए पाजिटिव मिले  है । इस तरह आंकड़ा बढ़कर 74 हो गया है। उधर प्रशासन कनेटेन्मेंट क्षेत्रो में लगातार स्क्रीनिग ,सेनेटाईजशन आदि करा रहा है। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन ने आठ नए मरीजो की जानकारी दी।
नए मरीजो में सदर क्षेत्र के चार लोग शामिल है।जो सदर के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। उधर गढाकोटा के ग्राम रोन में तीन गुड़गांव से आये तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। एक मरीज विठ्ठल नगर मढिया का पाजिटिव मिला है। इस तरह संख्या जिले में 74 हो चुकी है।  जिले में अभी तक तीन मरीजो की मौत और आठ मरीज डिस्चार्ज हुए है। इंदौर से भागकर आई कोरोना पाजिटिव युवती का सागर में  में इलाज जारी  है। 

पढ़े : कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

हॉट स्पॉट सदर में स्वास्थ्य सर्वे टीम घर पर पहुंचकर  बजाती है घण्टा

सदर -केंट इलाका अब हॉट स्पॉट बन चुका है।  करीब तीन दर्जन मरीज यहां मिल चुके है। रोजाना यहां संख्या बढ़ती जा रही है। केंट और जिला प्रशासन संकमण को फैलने से रोकने में लगातार कोशिशे कर रहे है। यहां के एक पार्षद की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। 
केटेनमेंट क्षेत्र सदर में स्वास्थ्य सर्वे की टीम को जिला प्रशासन के निर्देश पर मन्दिर/स्कूलो में बजाई जाने वाला  घण्टा उपलब्ध कराया है। जिससे दल द्वारा व्यक्तियों के घर पर पहुंचकर घंटी बजाई जा रही है। जिससे संबंधित व्यक्ति अपने घर के दरवाजे पर आए एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराए। नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि दल को घंटी इसलिए प्रदान की गई है कि दल द्वारा किसी भी व्यक्ति का स्पष्ट ना हो और स्वास्थ परीक्षण आसानी से किया जा सके।

पढ़े : सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

खुरई के शिवाजी वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सर्वे

सागर की  खुरई तहसील की शिवाजी वार्ड  में सीएमएचओ डॉ एम एस सागर के निर्देश पर शिवाजी वार्ड में सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया । स्वास्थ्य सर्वे टीम वार्ड के घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है ।शिवाजी वार्ड में कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्ति मिलने के पश्चात कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर एसडीएम मनोज चैरसिया, तहसीलदार संजय जैन,  बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री एन के कोली ने क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाते हुए कार्रवाई प्रारंभ की । बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे कराने के लिए डॉक्टर नितेश दुबे,  संदीप पटेल, पंकज कुर्मी के साथ सपना साहू, नीतू गुप्ता, अंजना अहिरवार, प्रियंका गोस्वामी, फेमीदा खान,  उर्मिला धनक, रेखा असाटी को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि शिवाजी वार्ड में 282 घर हैं जिसमें 2700 के लगभग की आबादी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


राजीव नगर वार्ड कंटेनमेंट क्षेत्र में निगम कमिष्नर ने वार्डवसियों को दी समझाईश
सागर के  राजीव नगर वार्ड कंटेनमेंट एरिया में वार्ड वसियों को नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने समझाईस दी।  नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार वार्ड वासियों से अपील की है कि वह घर पर ही रहें एवं लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें। नगर निगम उपायुक्त डा प्रणय कमल खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया ने वार्ड वासियों से एवं कंटेनमेंट के रह वासियों से अपील की है कि वह एरिया से बाहरन न निकलें यदि समझाइश देने के बाद भी कोई व्यक्ति बाहर निकलते हैं तो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा है कि जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें एवं सहयोग करें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर।  सागर के बीना -खरई मार्ग पर एक डस्टर कार मे अचानक आग लग गई। देखते देखते  जलकर खाक हो गई।धुंआ निकलते देेेख चालक ने गाड़ी छोड़ी, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने  आग बुझई। घटनास्थल पर आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की। एक बड़ा हादसा टल गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। 

कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

चालक के मुताबिक काम से निकले थे। अचानक धुंआ निकला तो कार छोड़कर बाहर निकले। फायर ब्रिगेड देरी से आई । इससे कार पूरी तरह जल गई। उधर आग बुझाते समय कुछ राह चलते लोग वही खःडे हो गए। जलती कार के आसपास लापरवाह दिखे।

देखे जलती हुई कार, नीचे क्लिक करे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले में मनरेगा में लापरवाह उप/ सहायक यंत्रियों के वेतन काटने के निःर्देश

सागर जिले में  मनरेगा में लापरवाह उप/ सहायक यंत्रियों के वेतन काटने के निःर्देश

सागर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा लगातार जनपद पंचायतों की समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बंडा,षाहगढ़ में समीक्षा बैठक ली गई। मनरेगा योजनान्तर्गत उत्तम कार्य पर जनपद पंचायत बंडा में पदस्थ उपयंत्री सुश्री आयुषा नामदेव, श्रीमति मनीषा गोस्वामी व श्रीमति प्रगति कोरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।
इसके साथ ही  मनरेगा योजनान्तर्गत असंतोष जनक कार्य करने के कारण उपयंत्री श्री बी.पी. तिवारी बंडा का 2 दिवस का वेतन काटने व जनपद पंचायत शाहगढ में कार्यो की प्रगति अंसतोष जनक होने पर सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देष व  2 दिवस में कार्य में प्रगति न होने पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये।,शाहगढ के समस्त उपयंत्रियों को 2 दिवस में कार्यो की कार्य योजना बनाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये।                          

पढ़े :जनपद पंचायत गुन्नौर सीईओ निलंबित ,सागर कमिश्नर  की कार्यवाई


जिले में 1314 प्रवासी श्रमिकों को नवीन जाबकार्ड प्रदान
मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आज दिनांक 22.05.2020 को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत प्रधान को संबोधित किया गया एवं अप्रवासी मजदूरों को नवीन जाबकार्ड वितरित किये गये। जिसके परिपालन में श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिले में 1314 प्रवासी श्रमिकों को नवीन जाबकार्ड प्रदाय किये गये।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

जनपद पंचायत गुन्नौर सीईओ निलंबित ,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

जनपद पंचायत गुन्नौर सीईओ निलंबित ,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

सागर । सागर कमिष्नर श्री अजय सिंह गंगवार ने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुषासनहीता के आरोप में पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुन्नौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओपी अस्थाना को तत्काल प्रभाव  से निलंबित कर दिया है। श्री गंगवार द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर पन्ना के प्रस्ताव पर की गई है।

पढ़े : सागर  के जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र शुरू

जनपद पंचायत गुन्नौर क्षेत्र में 6 दिन पूर्व एक पॉजिटिव मरीज पाया गया था। श्री अस्थाना को निर्देषित किया गया था कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये व्यवस्थाएं करेंगे। पन्ना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के भ्रमण के दौरान गुन्नौर क्षेत्र में की व्यवस्थाएं षिथिल पाई गई और श्री अस्थाना बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गए थे। स्थानीय प्रषासन द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अस्थाना द्वारा कोरोना रोकथाम के लिये कोई सहयोग नही किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सथरिया में मनरेगा के मेड बंधान एवं तालाब गहरीकरण में मजदूरों की स्थान पर जेसीबी मषीन का उपयोग किया गया है जो कि राज्य शासन के नियम एवं निर्देषों के विपरीत है। श्री ओपी अस्थाना का अपने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता तथा वर्तमान समय में कोरोना वायरस जैसी महामारी संकट के समय उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण है। श्री अस्थाना को सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 एवं मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री अस्थाना का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यलाय पन्ना नियत किया गया। इन्हें जीवन निर्वाहन भत्ता की पात्रता होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर के जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र शुरू

सागर  के जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र शुरू

सागर ।  उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय परिसर सागर में ई-सेवा केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन जिला न्यायाधीश श्री के.पी. सिंह के द्वारा शनिवार को  श्री डी.के. नागले, विशेष न्यायाधीश, श्री मनोज कुमार सिंह, अपर जिला न्यायाधीश एवं प्रभारी कम्प्युटर अनुभाग, श्री विवेक पाठक मुख्य न्यायिक मजि., श्री सिराज अली जिला रजिस्टार, अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कोर्ट मैनेजर, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, शासकीय अधिवक्ता, उपसंचालक लोक अभियोजन एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में किया गया।  औपचारिक उद्घाटन के दौरान सभी ने मास्क लगाया हुआ था एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया।

पढ़े : सागर: कोरोना से तीसरी मौत,आठ नए मामले आये,तीन हुए डिस्चार्ज
कुल सँख्या-66

ई-सेवा केंद्र के माध्यम से पक्षकारों, अधिवक्ताओं तथा सभी हितबद्ध व्यक्तियों को न केवल लंबित प्रकरणों एवं अन्य मामलों की जानकारी प्राप्त होगी बल्कि ई-स्टाम्प पेपर क्रय करने में सहयोग, कोर्ट फीस एवं जुर्माने की राशि जमा करने की सुविधा, न्यायाधीशों के अवकाश संबंधी जानकारी, विधिक सेवा संबंधी जानकारी आदि नियमित रूप से प्रदान की जावेगी। उद्घाटन अवसर पर  जिला न्यायाधीश द्वारा ई-कोर्ट प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए मोबाईल एप के माध्यम से ई-कोर्ट के अंतर्गत उपलब्ध होने वाली जानकारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और सभी अधिवक्ता एवं पक्षकारों से अपील की गई कि घर बैठे प्रकरणों की जानकारी मोबाईल एप के माध्यम से प्राप्त करें और अधिक से अधिक ई-कोर्ट सुविधा का उपयो करें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: कोरोना के आठ नए मामले आये, एक कि मौत,तीन हुए डिस्चार्ज

 सागर: कोरोना के आठ नए मामले आये, एक कि मौत,तीन हुए डिस्चार्ज


सागर । सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज 22 मई की रात को बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक 8 नए मामले सामने आये है। इनमे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।वही सिंधी केम्प के डॉक्टर से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ गई।  सदर में आज चार नए केस बढ़े। सदर के हालात बिगड़ते जा रहे है। 
डीन डॉ जी एस पटेल के अनुसार आठ मरीजो में  चार सदर के है। बल्लभ नगर के मरीज की मौत हो गई। नरयावली के जरई  के युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। यह गुजरात से आया था। वही पथरिया के करापुरा का 22 युवक संक्रमित पाया गया है । वही राजीव  वार्ड में इंदौर से आये युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है ।

पूर्व मंत्री हर्ष यादव को बंगला खाली करने नोटिस*
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने की निंदा


सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या 66 हो गई है। इनमे अभी तक तीन की मौत और आठ लोग स्वथ्य होकर डिस्चार्ज किये गए। 



Share:

Archive