Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उप चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें: जिला अध्यक्ष गौरवसिरोठिया


सुरखी उप चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें:  जिला अध्यक्ष गौरवसिरोठिया

★भाजपा जिला अध्यक्ष ने सुरखी विधानसभा के समस्त मंडलों का प्रवास कर मंडल अध्यक्षों से चर्चा की

सागर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने सुरखी विधानसभा के समस्त मंडलों में पहुंचकर मंडलों की प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही मंडल अध्यक्षों से आगामी समय में होने जा रहे उपचुनाव के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की इस वैश्विक महामारी के संकट काल में हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं को असहाय निर्धन लोगों की मदद करना है जिससे कोई भी भूखा ना रहे इस बात की चिंता भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को करना है उन्होंने आगामी समय में होने जा रहे सुरखी विधानसभा में उप चुनाव की दृष्टि से पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान किया।

MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला

 मंडलों के प्रवास के दौरान उन्होंने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं प्रमुख पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चर्चा करते हुए अपने-अपने मंडलों के क्षेत्र अनुसार संगठन की दृष्टि से जानकारी ली और आगामी समय में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सिहोरा, राहतगढ़, जैसीनगर आदि मंडलों में पहुंचकर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से बैठक कर चर्चा की एवं आगामी समय में संगठन की दृष्टि से होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया ।

पढ़े : सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक श्री अरविंद त्रिपाठी, मंडलों में निवासरत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी प्रमुख कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष अमित राय, कमल कुर्मी, जीतेन्द्र ठाकुर की उपस्थित रहे l

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में आत्महत्या के लिए चढ़ा बिजली के खम्बे चढ़ा युवक, डायल -100 ने बचाया

सागर  में आत्महत्या  के लिए चढ़ा बिजली के खम्बे चढ़ा  युवक, डायल -100 ने बचाया
 

सागर। सागर के खिमलासा थाना क्षेत्र में एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से बिजली के खम्बे पर चढ़ गया । 100 डायल ने समझाईश देकर बचाया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर के थाना खिमलासा के अंतर्गत मस्जिद के पास एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम जिला सागर एवं थाना खिमलासा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । 

पढ़े :सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन*


पढ़े : MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला



डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक हेमंत तिवारी व पायलेट बालमुकन्द यादव ने मौके पर पहुँचकर बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली सप्लाई को बंद कराकर तथा युवक को समझा – बुझाकर नीचे उतारा एवं थाना खिमलासा ले जा कर उनके सुपुर्द किया । थाना खिमलासा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है  ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन


सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़)। सागर जिले में आज कोरोना के पाँच नए मरीज मिले है। संख्या बढ़कर 80 पर कर गयी है।उधर  सागर में अब  चलित वाहन से कोरोना सैंपल कलेक्शन होगा। ताकि मेडिकल कालेज तक आने में मरीजो को परेशान नही होना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में सहूलियत होगी। बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल के अनुसार आज पांच नए मरीजो ने सदर में एक और युवक डॉक्टर का इलाज कराने से संक्रमित निकला। वही कृष्णगंज वार्ड में 60  वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। यह बड़ोदरा से आया था। तीसरा रायबरेली से आये युवक भी संक्रमत निकला। सुरखी के चितोरा में पूना से आये युवक भी पाजिटिव निकला। पांचवी रिपोर्ट रायसेन की महिला की है। जिसकी डिलेवरी डफरिन में हुई। उसका बच्चा स्वस्थ्य है। ईंन सभी का इलाज जारी है। 

पढ़े : कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी
 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_611.html

सागर में चलित वाहन से होगा कोरोना सैंपल कलेक्शन


जिले में  कोरोना मरीजों की  बढ़ती सख्या को  देखते हुए, जिला कलेक्टर एवं  दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की  पहल  पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार एवम लोक  निर्माण विभाग  के अधीक्षण यंत्री श्री हरिशंकर जयसवाल द्वारा कोरोना जॉच  हेतु चलित वाहन उपलब्ध कराया गया  है ।  कोरोना के सैंपल लेने के लिए यह  चलित वाहन बहुत कारगर सिद्ध होगा । इससे अब दूर-दूराज तक संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल लाने की बजाए मौके पर ही सैंपल ले सकेंगे। सैम्पल  कलेक्स्गन का  कार्य बी.एम.सी  का  प्रशिक्षित स्टॉफ़ पूर्ण सुरक्षा उपकर्णों के  साथ सैम्पल लेगा तथा संदिग्ध  मरीज को अस्पताल नहीं लाना पड़ेगा। चलित वाहन इस  तरह  से तैयार किया है कि सैंपल लेते समय स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित रहे। वाहन में अलग  से सैंपल कलेक्शन कैबिन है, जो कि कोविड सैंपल कियोस्क की तरह है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


इस  चलित वाहन से कंटेनमेंट क्षेत्र और दूर-दराज तक संदिग्धों के सैंपल लिए  जा सकेंगें और इस  तरह  संक्रमण के  फ़ैलने की  सम्भावना भी  कम  होगी । इस  चलित वाहन से बीएमसी कोविड-19 अस्पताल में राहत मिलेगी क्योंकि वर्तमान में  इस  अस्पताल पर  कोरोना की  जॉच  व सैअम्पल कलेक्शन का  बहुत भार है  ।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------
-
Share:

सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन

सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़)। सागर जिले में आज कोरोना के पाँच नए मरीज मिले है। संख्या बढ़कर 80 पर कर गयी है।उधर  सागर में अब  चलित वाहन से कोरोना सैंपल कलेक्शन होगा। ताकि मेडिकल कालेज तक आने में मरीजो को परेशान नही होना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में सहूलियत होगी। बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल के अनुसार आज पांच नए मरीजो ने सदर में एक और युवक डॉक्टर का इलाज कराने से संक्रमित निकला। वही कृष्णगंज वार्ड में 60  वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। यह बड़ोदरा से आया था। तीसरा रायबरेली से आये युवक भी संक्रमत निकला। सुरखी के चितोरा में पूना से आये युवक भी पाजिटिव निकला। पांचवी रिपोर्ट रायसेन की महिला की है। जिसकी डिलेवरी डफरिन में हुई। उसका बच्चा स्वस्थ्य है। ईंन सभी का इलाज जारी है। 

पढ़े : कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी

सागर में चलित वाहन से होगा कोरोना सैंपल कलेक्शन

जिले में  कोरोना मरीजों की  बढ़ती सख्या को  देखते हुए, जिला कलेक्टर एवं  दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की  पहल  पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार एवम लोक  निर्माण विभाग  के अधीक्षण यंत्री श्री हरिशंकर जयसवाल द्वारा कोरोना जॉच  हेतु चलित वाहन उपलब्ध कराया गया  है ।  कोरोना के सैंपल लेने के लिए यह  चलित वाहन बहुत कारगर सिद्ध होगा । इससे अब दूर-दूराज तक संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल लाने की बजाए मौके पर ही सैंपल ले सकेंगे। सैम्पल  कलेक्स्गन का  कार्य बी.एम.सी  का  प्रशिक्षित स्टॉफ़ पूर्ण सुरक्षा उपकर्णों के  साथ सैम्पल लेगा तथा संदिग्ध  मरीज को अस्पताल नहीं लाना पड़ेगा। चलित वाहन इस  तरह  से तैयार किया है कि सैंपल लेते समय स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित रहे। वाहन में अलग  से सैंपल कलेक्शन कैबिन है, जो कि कोविड सैंपल कियोस्क की तरह है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


इस  चलित वाहन से कंटेनमेंट क्षेत्र और दूर-दराज तक संदिग्धों के सैंपल लिए  जा सकेंगें और इस  तरह  संक्रमण के  फ़ैलने की  सम्भावना भी  कम  होगी । इस  चलित वाहन से बीएमसी कोविड-19 अस्पताल में राहत मिलेगी क्योंकि वर्तमान में  इस  अस्पताल पर  कोरोना की  जॉच  व सैअम्पल कलेक्शन का  बहुत भार है  ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला

MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला

भोपाल। (तीनबत्ती न्यूज़)। कोरोना आपदा का विधार्थियों के ऊपर ज्यादा असर पड़ा है। इस समय एमपी बोर्ड की 12 वी की परीक्षा के बचे हुए पेपर  होने हैं। लॉक डाऊंन के दौरान बहुत से परीक्षार्थी दूसरे जिलों में चले गए। इन विस्थापितों के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तरीका ढूढा है। अब ऐसे परीक्षार्थी जिस जिले में है वही परीक्षा दे सकेंगे। 
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव मुकेश सुचारी  के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक, हायर सेकण्डरी (अंधमूक बधिर) की शेष परीक्षायें दिनांक 09 जून से आयोजित की गई हैं। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारी अनुसार लॉकडॉऊन अथवा अन्य कारणों से कतिपय परीक्षार्थी अपने निवास के वर्तमान स्थान से अन्य स्थानों पर विस्थापित हुये हैं।

पढ़े : कोरोना हॉट स्पॉट केंट -सदर में टोटल लॉक डाऊन 31 मई तक,कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हों, इस उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेषपरिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षायें अन्य किसी जिले से देना चाहते हैं वे दिनांक 25.05.2020
सांय 4.00 बजे से 28.5.2020 तक ऑनलाईन आवेदन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क/पोर्टल/मण्डल के मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 ऑनलाईन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था, मण्डल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिलामुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के भीतर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

उपचुनाव के लिये कांग्रेस मीडिया विभाग मैदान में,दायित्व बांटे,भूपेंद्र गुप्ता को मिला सुरखी का

उपचुनाव के लिये कांग्रेस मीडिया विभाग मैदान में,दायित्व बांटे,भूपेंद्र गुप्ता को मिला सुरखी का 

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ताओं को निम्नलिखित चुनाव क्षेत्रों में मीडिया प्रबंधन हेतु दायित्व दिया गया है। भूपेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्षको सांची और सुरखी सैय्य द जाफर उपाध्यक्ष को अनूपपुर,अभय दुबे उपाध्यक्ष को आगर एवं हाटपीपल्या,नरेंन्द्र सलूजा अध्यक्षीय मीडिया समन्वयक सांवेर,सुआसरा तथा बदनावर तथा केके मिश्रा को ग्वालियर संभाग की सीटें ।मिश्रा के सहयोग हेतु प्रवक्ता त्रय दुर्गेश शर्मा,राम पांडे एवं रवि सक्सेना केके मिश्रा से संबद्ध रहेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी


कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा  जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी

सागर । (तीनबत्ती न्यूज़)।सेवा भारती सागर के अध्यक्ष डॉ0 अनिल तिवारी ने बताया की सागर सेवाभारती द्वारा COVID-19 महामारी के इस महासंकट में सागर में पटकुई के पास फोर लाइन पर होटल पंचवटी ढावा के समाने दिनाँक 13/05/2020 से 22/05/2020 तक लगातार 10 दिनों तक प्रातः से रात्रि पर्यन्त तक प्रति दिन हजारों प्रवासी मजदूरों जो महाराष्ट्र, राजिस्थान, गुजरात आदि राज्यों से सागर होते हुए, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश के अपने अपने आशियाने की तरफ पैदल, साईकिल , मोटरसाइकिल, आटोरिक्शा, ट्रक , बस आदि से लौट रहे हजारों प्रवासी मजदूरों को सेवाभाव एवं आत्मीयता से भोजन की व्यवस्था की गई ।साथ ही जूते-चप्पल व वस्त्रों की भी व्यवस्था की गई, जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया।
इस निःस्वार्थ सेवा यज्ञ में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार सागर सहित अन्य संस्थाओं ने भी सेवा सहयोग रूपी आहुति प्रदान कर इस सेवारूपी महायज्ञ को सफल बनाया।

पढ़े : कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

इस महायज्ञ में श्री कृपाल ठाकुर के आत्मीयता भरे सहयोग के साथ-साथ उनके होटल पंचवटी के परिसर का भी भरपूर उपयोग किया गया, उनका होटल इतने दिनों तक एक प्रकार से सेवायज्ञ का यज्ञस्थल ही बना रहा।
आज दिनाँक 22/05/2020 को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व अखिल विश्व गायत्री परिवार आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक डॉ0 अजय तिवारी जी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने करकमलों से प्रवासी मजदूर यात्रियों को हलुआ का स्वमं वितरण किया, व सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के साथ आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को मिलजुलकर आत्मीयता के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय के संस्थापक कुलपति व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन ने इस सेवायज्ञ को एक विराट महायज्ञ का रूप दिया जिसमें जब भी जो कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी सेवा सहयोग रूपी आहुति प्रदान करने आया तो उन्हें ऐसा लगा कि यह मेरा अपना ही कार्यक्रम है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


इस सेवायज्ञ में विशेष रूप से सहयोगी रहे सर्वश्री :- उमेश पांडेय जी सचिव सेवा भारती ,सुशील भार्गव उपाध्यक्ष सेवा भारती , जय जी मिश्रा ,ध्रुव उपाध्याय, ओम प्रकाश सेन, रामबाबू रावत,दीपेश शर्मा, अशोक पटेल पार्षद, चंद्रशेखर तिवारी, उमेश पांडेय,मनीष चौबे, कृपाल सिंह,पिंटू सिंह, राकेश  शांडिल्य ,नंदन कुर्मी, प्रशांत जैन,तुलसीराम पटेल,टाइगर पटेल, सुधीर सुहाने, वीरसिंह ,कालीचरण मिश्राकृष्ण कुमार गुरु, एवं गायत्री परिवार के समस्त सदस्य।
आज दिनांक तक सेवा भारती ने सागर में निम्न कार्यकिए 
● राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सागर (सागर सेवा भारती) 22 - 05 - 2020
 1. सेवा स्थान -22
2.सेवारत कार्यकर्ता - 190
3.मास्क निर्माण करने वाले कार्यकर्ता - 8
4.कुल मास्क निर्माण - 6000
5.कुल मास्क वितरण - 5550
6.सेनेटाईजर साबुन हितग्राही - 1488
7.काल सेन्टर - 1
8.सोशल डिस्टेंसिंग - 28
9.भोजन निर्माण केन्द्र - 8
10.भोजन पैकेट प्राप्त हितग्राही -67357
11.भोजन सामग्री प्राप्त हितग्राही - 2409
12.गौ हेतु चारा - 11 कुंटल
13.विविध संगठन - 7
14.सामाजिक संस्थान एवं संगठन - 17
15.औषधि वितरण - 710 परिवार
16.परिवार पालकत्व - 9
17.बुजुर्ग परिवार की चिंता - 25
18. स्टे होम - 100
19. पर प्रांतीय सहयता - 35
20. रक्त दान - 05
21. आयुर्वेदिक काढ़ा 460
आज सुमरेडी में श् राज कुमार जी ने यात्रिओ  को भोजन की व्यवस्था की गयी जिसमे 15 यात्रिओ ने भोजन किया  । पटकुई  एवं मोती नगर भोजन केंद्र में 300 बंधुओ ने भोजन किया , एवं पटकुई केंद्र का समापन किया गया ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हॉट स्पॉट केंट में टोटल लॉक डाऊन 31 मई तक,कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

हॉट स्पॉट केंट में टोटल लॉक डाऊन 31 मई तक,कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

सागर। सागर के हाटस्पॉट क्षेत्र सदर-केंट एरिया में 31 मई तक के लिए टोटल लॉक डाऊंन घोषित कर दिया गया है। यहां 35  कोरोना मरीज मिल चुके है।  केंट के भाजपा पार्षद की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक सन्दिग्ध  मरीज  की शनिवार की रात्रि में मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
सागर का हॉटस्पॉट बनने की स्थिति में आ रहा सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का रविवार को प्रातः कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, छावनी परिषद के सीईओ राजीव कुमार,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया,   सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया,  महिला बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत,   नगर निगम उपायुक्त डॉप्रणय कमल खरे,   सीएमएचओ डॉ एमएस सागर  सहित  अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने रविवार की प्रात: पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कंटेनमेंट क्षेत्र में  घरों के बाहर घूम रहे लोगों को समझाइश देकर फटकार भी लगाई । साथ ही कहा  की घरों पर रहें और संक्रमण को रोकने में मदद करें । उन्होंने  छावनी परिषद सीईओ श्री राजीव कुमार को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां जहां गंदगी फैली हुई है उसे  तत्काल हटाया जाए  उन्होंने  स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे दल को भी समझाइश देते हुए कहा कि वह अपना पूरा ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करें। 

पढ़े ': पूर्व  मंत्री हर्ष यादव को बंगला खाली करने नोटिस
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने की निंदा

 उन्होंने क्षेत्रवासियों  से स्पीकर के माध्यम से आह्वान किया कि सभी नागरिक  घरों में रहें और संक्रमण को रोकने में मदद करें एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों को पूरा सहयोग करें।  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने  निरीक्षण के दौरान  छावनी परिषद के सीईओ को निर्देश दिए कि  क्षेत्र में प्रत्येक गली को सैनिटाइज  साथ ही संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव भी कराया जावे।  पुलिस अधीक्षक ने भी स्पीकर के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासियों को घर पर रहकर अपने आप को संक्रमण होने से बचाएं।  उन्होंने  संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने के भी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए उन्होंने  ड्रोन कैमरे की मॉनिटरिंग का समय बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे घरों के बाहर घूम रहे लोगों पर पाबंदी लगाई जा सके निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन  प्रजापति, थाना प्रभारी  प्रशांत सेन, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी एवं केंट परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive