सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

सागर । कोविड 19 के लंबे लॉक डाऊन के दौरान 24 श्रेणियों की पात्रता वाले  उपभोक्ताओं के साथ ही  बिना कार्ड धारी अप्रवासी मजदूरो और जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की भूमिका अहम मॉनी जा रही है। मैदानी अमले में कण्टेन्मेंट झोन के अंदर इनका वितरण किया जा रहा है। इस विभाग को  मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किए जाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत भी इस पर सहानुभूति पूर्वक रुख बनाये  है।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश

सागर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि लॉक डाऊन में जहा  कामकाज बन्द है। ऐसे में कमजोर वर्ग के लिए सरकार द्वारा आवंटित राशन बहुत उपयोगी साबित हुआ। तीन तीन माह का राशन बांटा गया। सागर में  कोरोना पाजिटिव बढ़ने के बाद कई जगह कण्टेन्मेंट झोन बने है । विभाग को सरकारी अथवा गैरसरकारी सूचनाओं  के मिलने पर  उनको तत्काल राशन  पहुचाया जा रहा है । कलेक्टर श्री मति प्रीति मैथिल के साफ आदेश है कि कोई भी व्यक्ति राशन के लिए परेशान नही हो ।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वर्मा के अनुसार  क्षेत्र के लोगो को कोई परेशानी न हो इस  बात  का  ध्यान जिला प्रशासन रख  रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत लोगो को राशन  बांटा गया। बल्कि लोगो को विभाग कर्मचारियों के सहयोग से खाना और जरूरत पड़ने पर आपरेटर सोनू ने रसोई गैस सिलेंडर भी पहुचाये। विभाग को स्पेशल पीपीई किट्स भी थी। ताकि संक्रमित इलाकों में कार्य करने में परेशानी नही हो।

पढ़े :सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39
कन्टेनमेट झोन में राशन बांटना कठिन काम

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि पहले कण्टेन्मेंट झोन कृष्णगंज में  नगर  निगम द्वारा प्रदान की  गई सूची के अनुसार राशन का वितरण किया। राशन वितरण के पूर्व इस  क्षेत्र में  माईक के द्वारा संदेश प्रसारित किया ।  बेघर, बेसहारा, निर्धन लोगों को विभाग के अधिकारी कर्मचारियों  ने कोविड योद्धा की भांति कार्य किया और  राशन प्रदाय कराया । राशन वितरण के  दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया गया। इस क्षेत्र के आसपास के पाँच वार्डो से 4500 लोगो राशन बांटा गया। इसके लिए अतिरिक्त आवंटन भी किया गया था। अभी भी कण्टेन्मेंट क्षेत्र के अलावा भी प्रवासी मजदूरो और कमजोर लोगो की सूचना पर उनको राशन मुहैया कराने में जुटा है। 
उपार्जन केंद्रों पर बढ़ी ड्यूटी
इन दिनों सागर  जिले भर में उपार्जन केंद्रों पर खरीदी का काम चल रहा है । इसमे खाध और आपूर्ति विभाग का मैदानी अमला  जुटा है। खरीदी केंद्रों पर सोसल डिस्टनसिंग का पालन कराने और खरीदी में लगा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

सागर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण covid19 महामारी के चलते जनप्रतिनिधियों का आम जन से सीधा संवाद कठिन होता जा रहा है। सागर में जिस तेजी से संक्रमण  बढ़ा है उसके मद्देनजर और भी कठीन है । सागर के भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन अब ई-चौपाल  लगाएंगे।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
उन्होंने बताया कि  प्रत्यक्ष मुलाकात  संभव नहीं हो पा रही है ।  प्रत्यक्ष रूप से संवाद बना रहे इसलिए अपने फेसबुक पेज पर प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 10:30  से 11:00 तक लाइव रहूंगा। इसके माध्यम से मिलने वाली समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। 
विधायक शेलेन्द्र जैन इस सोसल मीडिया आईडी पर संवाद करेंगे:

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला रक्तदान -महादान कार्यक्रम स्थगित


पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला रक्तदान -महादान कार्यक्रम स्थगित


सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि 20 मई को जनसेवा के रूप में मनायें।
ज्ञातव्य है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर विगत आठ सालों से रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।इस अवधि में शुभचिंतकों ने लगभग 8 हजार यूनिट रक्तदान किया है। इस वर्ष कोरोना वायरस का संक्रमण है और उससे बचने के लिए लाॅक डाउन किया गया है। 

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_61.html


जिसके चलते सावधानी बरतते हुए 20 मई को रक्तदान-महादान कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कोरोना से उपजे हालात सामान्य होने पर रक्तदान महादान का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोराना संक्रमण के कारण पलायन करके घर लौट रहे परिवारों और लाॅक डाउन के कारण कामकाज नहीं कर पा रहे लोगों को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद और राहत के अनेक इंतजाम किए है। इसके बावजूद यदि हमारे आसपास कोई व्यक्ति, परिवार ऐसा है, तो इसे जनसेवा का धर्म निभाते हुए प्राथमिकता दें। जन्मदिन पर यह सेवा कार्य सभी शुभचिंतक करें, ऐसी विनम्र अपील है।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला रक्तदान -महादान कार्यक्रम स्थगित

पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित होने वाला रक्तदान -महादान कार्यक्रम स्थगित


सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि 20 मई को जनसेवा के रूप में मनायें।
ज्ञातव्य है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर विगत आठ सालों से रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।इस अवधि में शुभचिंतकों ने लगभग 8 हजार यूनिट रक्तदान किया है। इस वर्ष कोरोना वायरस का संक्रमण है और उससे बचने के लिए लाॅक डाउन किया गया है। 

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश

जिसके चलते सावधानी बरतते हुए 20 मई को रक्तदान-महादान कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कोरोना से उपजे हालात सामान्य होने पर रक्तदान महादान का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोराना संक्रमण के कारण पलायन करके घर लौट रहे परिवारों और लाॅक डाउन के कारण कामकाज नहीं कर पा रहे लोगों को केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद और राहत के अनेक इंतजाम किए है। इसके बावजूद यदि हमारे आसपास कोई व्यक्ति, परिवार ऐसा है, तो इसे जनसेवा का धर्म निभाते हुए प्राथमिकता दें। जन्मदिन पर यह सेवा कार्य सभी शुभचिंतक करें, ऐसी विनम्र अपील है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश

★लॉक डाऊन के दौरान बेहतर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी केंट एवं स्टाफ को किया पुरस्कृत

सागर।सागर जिले में तेजी से कोरोना के केस निकल रहे है। इसके मद्देनजर लॉक डाऊन सम्बन्धी निर्देशो के पालन कराने में पुलिसकी भूमिका अहम बनी है। आज सागर झोन के  पुलिस महा निरीक्षक  अनिल शर्मा  और  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी कंटेनमेंट क्षेत्र सदर का निरीक्षण किया । सागर जिले  में अभी तक 39 पाजिटिव  मिले  है। सर्वाधिक 21 इसी केंट-सदर क्षेत्र के  है। सदर इस समय हाट स्पाट बना हुआ है। 

आई जी ने इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में लगाई गई वेरीकेटिंग और सतर्कता सम्बन्धी की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक  निःर्देश दिए।  आई जी अनिल शर्मा ने कंटेनमेंट क्षेत्र में लगे पुलिस बल को मास्क ,सैनिटाइजर आदि सुरक्षात्मक सभी आवश्यक चीजो की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु सम्बंधितो को निर्देशित किया। सभी को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु समझाइस दी गई । 
उन्होंने  पुलिस विभाग को कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को  बाहर नहीं निकलने देने हेतु निर्देशित किया और कहा कि अतिआवश्यक होने पर ही बनाये गए नियमो  का पालन करते हुए ही निकलने देना है । इस दौरान कोरोना बीमारी से बचने हेतु किए गए समस्त उपायों पर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 
केंट थाना  हुआ पुरस्कृत
आईजी ने  थाना कैंट भ्रमण के दौरान  जिले में कोरोना की बीमारी को रोकने हेतु बनाये गए नियमो के उलंघन करने वालो के खिलाफ थाना केंट द्वारा सर्वाधिक कार्यवाही किए जाने के परिणाम स्वरुप थाना प्रभारी केंट प्रशांत सेन को ₹5000 एंव अन्य थाना स्टाफ को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया  और पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया।इस  दौरान साथ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया थाना प्रभारी केंट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित  रहे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बेटी की ज़िद ने खिलाया सड़को पर भाग रहे 300 जरूरतमंदों खाना

बेटी की ज़िद ने खिलाया सड़को पर भाग रहे 300 जरूरतमंदों  खाना

सागर।  अंधेरों की चीरकर सड़को पर भाग रही बेबस और लाचार ज़िन्दगी को लज़ीज़ भोजन खिलाने की बेटी की ज़िद ने 300 लोगों को रात के समय में हाईवे पर जगह रोककर वीआईपी थाली में पैक किया हुआ खाना खिलाया। इस खाने को खाते हुए इन बेबस लाचार और मज़बूर लोगों के चेहरों पर अलग ही संतोष और कृतज्ञता का भाव देखने को मिला।

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक की बेटी  युक्ति औरबेटे निहित ने अपने चाचा विजय सबलोक के सहयोग से खाने के थालियां पैक कराकर उन्हें बांटने का बीड़ा उठाया और अपने पिता के साथ बेबस लाचार और जरूरतमंदों को देर रात तक भोजन कराया। इस दौरान रास्ता भटक रहे लोगों को सही रास्ते के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपने गंतव्य की ओर जाने में भी मदद की।

पढ़े सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39
इन जरूरतमंद लोगों में बम्होरी तिराहे के पास अंधेरी सड़क पर बैठे मजदूर पति पत्नी तथा कानपुर - झांसी मार्ग पर ट्रक में सवार चेन्नई से छत्तीगढ़ जा रहे महिलाओं व बच्चो समेत 47 लोगों, बहेरिया तिराहे पर टीआई रविन्द्र मिश्रा के सहयोग से 32 लोगों, अनगढ़ देवी मंदिर के पास थ्री व्हीलर व टू व्हीलर पर सवार महिलाओं व बच्चो समेत 28 परिवारों गड़पहरा के पास मोटरसाइकिलों पर अपनी पत्नी को मुंबई से बिठाकर निकले 16 परिवारों तथा भैंसा नाका के पास से अलग अलग वाहनों में निकल रहे प्रवासी मजदूरों को देर रात तक सड़कों पर रोककर खाना खिलाया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                 
Share:

सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39

सागर में  एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39,

सागर । सागर में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है । देर रात तक चली जांच के बाद सागर के सदर इलाके से दो परिवारो से 14 मामले सामने आये है । जो सागर संभाग में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो एक ही परिवार से मिला है । इसके बाद सदर के ही  केशरवानी के परिवार से कोरोना पॉजिटिव मिले है ।वहीं एक बच्ची तिलकगंज से और एक महिला मोतीनगर से कोरोना पॉजिटिव मिली है । इस तरह सागर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39 पर पहुंच गई है । इसके अलावा पन्ना जिले का भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया है।
यह युवक ग्राम बिलगड़ी का निवासी है।
Share:

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

कटनी । देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के भौतिक स्वरूप पार्थिव देह का सोमवार को कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम के वृद्धाश्रम परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा झंडा और राइफल गार्ड द्वारा इक्कीस तोपों की सलामी दी गई ।

 दद्दा शिष्य मंडल के प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने बताया है कि दद्दा जी का अंतिम संस्कार 5 क्विंटल चंदन की लकडी से किया गया । चंदन की लकड़ी कन्नौज उत्तरप्रदेश से विशेष वाहन से लायी गई थी । अचला एकादशी लगने पर दद्दाजी ने देवगमन किया तथा एकादशी पर अंतिम संस्कार  सम्पन्न हुई ।प्रातःकाल से छै घंटे में दद्दा धाम में पार्थिव देह का बडी संख्यादद्दा में देश भर से आए शिष्य. भक्तों एवं माताओं बहिनों ने अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए .धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई . रोते बिलखते भक्तों ने दद्दाजी को अंतिम विदाई दी गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह .पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने दद्दा जी के जयेष्ठ पुत्र अनिल त्रिपाठी से मोबाइल पर बात कर गहरी शोक संवेदना जतायि । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे*
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित

आसुतोष राणा राजपाल यादव श्रीवर्धन त्रिवेदी संजय पाठक लखन घनघोरिया. आलोक चतुर्वेदी नीरज दीक्षित प्रद्युम्न सिंह लोधी नारायण त्रिपाठी लखन . विनोद गोटिया नीलांशु चतुर्वेदी पियूस सुहाने . विनय सक्सेना नंदनी मरावी नन्हेलाल धुर्वे एव दद्दा शिष्य मंडल सागर की ओर से वीरेन्द्र गौर .सुरेन्द्र सुहाने .उत्तम सिंह ठाकुर. राजकुमार तिवारी गडर.बृजेश तिवारी गडर. माधव कटारे . राजेन्द्र सिंह गौर .सुशील सुहानू .रामनारायण अग्रवाल. निकेश गुप्ता. अजय गर्ग. संजय जडिया. राजू तिवारी .देवेन्द्र पप्पू ठाकुर अजय साहू .मोहन कुशवाहा एवं देश भर से आए दद्दाजी ,भक्तो , राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
           
Share:

Archive