Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

कटनी । देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के भौतिक स्वरूप पार्थिव देह का सोमवार को कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम के वृद्धाश्रम परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा झंडा और राइफल गार्ड द्वारा इक्कीस तोपों की सलामी दी गई ।

 दद्दा शिष्य मंडल के प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने बताया है कि दद्दा जी का अंतिम संस्कार 5 क्विंटल चंदन की लकडी से किया गया । चंदन की लकड़ी कन्नौज उत्तरप्रदेश से विशेष वाहन से लायी गई थी । अचला एकादशी लगने पर दद्दाजी ने देवगमन किया तथा एकादशी पर अंतिम संस्कार  सम्पन्न हुई ।प्रातःकाल से छै घंटे में दद्दा धाम में पार्थिव देह का बडी संख्यादद्दा में देश भर से आए शिष्य. भक्तों एवं माताओं बहिनों ने अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए .धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई . रोते बिलखते भक्तों ने दद्दाजी को अंतिम विदाई दी गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह .पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने दद्दा जी के जयेष्ठ पुत्र अनिल त्रिपाठी से मोबाइल पर बात कर गहरी शोक संवेदना जतायि । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे*
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित

आसुतोष राणा राजपाल यादव श्रीवर्धन त्रिवेदी संजय पाठक लखन घनघोरिया. आलोक चतुर्वेदी नीरज दीक्षित प्रद्युम्न सिंह लोधी नारायण त्रिपाठी लखन . विनोद गोटिया नीलांशु चतुर्वेदी पियूस सुहाने . विनय सक्सेना नंदनी मरावी नन्हेलाल धुर्वे एव दद्दा शिष्य मंडल सागर की ओर से वीरेन्द्र गौर .सुरेन्द्र सुहाने .उत्तम सिंह ठाकुर. राजकुमार तिवारी गडर.बृजेश तिवारी गडर. माधव कटारे . राजेन्द्र सिंह गौर .सुशील सुहानू .रामनारायण अग्रवाल. निकेश गुप्ता. अजय गर्ग. संजय जडिया. राजू तिवारी .देवेन्द्र पप्पू ठाकुर अजय साहू .मोहन कुशवाहा एवं देश भर से आए दद्दाजी ,भक्तो , राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
           
Share:

हर दुःख तकलीफ मे सेवादल परिवार शहरवासियो के साथ है-सिंटू कटारे

हर दुःख तकलीफ मे सेवादल परिवार शहरवासियो के साथ है-सिंटू कटारे

सागर। "तुलसी पंछिन के पिये,घटे ना सरिता नीर दान दिये न धन घटे होये सहाय रघुवीर"
तुलसीदास जी की इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुये शहर सेवादल सागर के अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम ने गरीब-लाचारों की मदद करते हुये शहर में एक मिशाल कायम की है। आज राशन से सेवा करते हुये सेवादल के इस अभियान का 52 वां दिन था, आज फिर  रविशंकर वार्ड और गांधी चौक वार्ड के 15 परिवारों के महिलाओं को राशन वितरित किया, इसके अलावा आटो चालक और हेयर सेलून संचालक को भी राशन देकर उनकी तकलीफ कम करने की छोटी सी कोशिश की।
राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि तकरीबन एक सप्ताह का राशन रहता है।

पढ़े : सागर जिला पंचायत सीईओ ने बंडा -शाहगढ़  जनपद का कियानिरीक्षण, एक पंचायत सचिव  सस्पेंड ,दो सचिवों को नोटिस जारी

वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और अध्यक्ष द्वारा इन महिलाओं को कोरोना से बचाव में अन्य महत्वपूर्ण सावधानियों से भी अवगत कराया गया।
अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि इस संकट के समय सेवादल परिवार हर गरीब परिवार के साथ है जो रोज कमाके खाता था।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ सहयोगी के रूप में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,हनी सोनी,मनु सोनी,शैलेंद्र नामदेव,नवीन यादव,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिला पंचायत सीईओ ने बंडा -शाहगढ़ जनपद का कियानिरीक्षण, एक पंचायत सचिव सस्पेंड ,दो सचिवों को नोटिस जारी

सागर जिला पंचायत सीईओ ने बंडा -शाहगढ़  जनपद का कियानिरीक्षण, एक पंचायत सचिव  सस्पेंड ,दो सचिवों को नोटिस जारी


सागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले जिला पंचायत सागर द्वारा जनपद पंचायत बंडा एवं शाहगढ़ का निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत बंडा की ग्राम पचंायत सहावन में हितग्राही केहर सिंह के हितेषी कपिलधारा कूप का निरीक्षण करते हुये उन्होंने वहां काम कर रहे प्रवासी मजदूरों से बात करते हुये पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, तो प्रवासी मजदूरों द्वारा बताया गया कि वे कपिलधारा कूप पर मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जगह कार्यों के बोर्ड लगे हुये होना चाहिये। बोर्ड न पाये जाने पर सब-इंजीनियर के वेतन से कटौती की जावेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जो मजदूर क्वारन्टाईन हो चुके है, उन्हें अधिक से अधिक रोजगार दिया जावे। 

पढ़े : सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23
उन्होंने नवाचार के तौर पर क्वारन्टाईन में रह रहे मजदूरों को क्वारन्टाईन टाइम में मनरेगा योजना के छोटे-छोटे कार्यों पर नियोजित करने के निर्देश दिये हैं। उनके लिये ऐसे काम खोले जायें वे अन्य श्रमिकों से अलग-अलग रहें। मनरेगा अंतर्गत सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रीचार्ज पिट, तालाब निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों पर नियोजित किया जाये। अगर भ्रमण के दौरान क्वारन्टाईन किये गये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध न कराने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित सचिवध्रोजगार सहायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जनपद पंचायत शाहगढ़ की सासन, बसोना, महुना ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा ग्राम पचंायत सासन में प्रवासी मजदूरों के साथ भोजन भी किया गया। 

 पढ़े : सागर:सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम

 श्री गोविन्द तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत रायखेड़ा जनपद पंचायत देवरी को ग्राम पंचायत अंतर्गत चले रहे निर्माण कार्य यथा-गौशाला निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, हितैषी कूप, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कुटीर निर्माण, तालाब विस्तारीकरण, नवीन तालाब, सुदूर सड़क निर्माण एवं शांतिधाम आदि कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेने, सेक्टर स्तरीय बैठकों से निरंतर अनुपस्थित रहने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने, पचंायत भवन, सीसी रोड व आंगनवाड़ी भवन की राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने व जनपद स्तरीय जारी कारण बताओ सूचना पत्रों के जबाब प्रस्तुत नहीं करने का दोषी पाये जाने के कारण सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा श्री गोविन्द तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत रायखेड़ा जनपद पंचायत देवरी को निलंबित किया गया। साथ ही जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत जासौड़ा एवं बगरोधा के सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में रूचि नहीं लेने, जाॅबकार्डधारियों को रोजगार मुहैया नहीं कराने आदि के कारण नोटिस जारी किये जाकर 3 दिन जबाब प्रस्तुत करने हेतु किया गया निर्देशित।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित

प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन
संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित

भोपला। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यशस्वी, युगदृष्टा एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते ही कोरोना संकट को पहचाना, उसकी गहराई समझी तथा उससे बचने की पुख्ता रणनीति बनाकर लागू की, जिसके चलते हम कोरोना संकट को नियंत्रित कर पाने में सफल हुए है। मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन-4 अलग ढंग एवं अलग स्वरूप में होगा। हमें जान के साथ जहान भी बचाना है। इसके स्वरूप के संबंध में मध्यप्रदेश की जनता, सभी वर्ग, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से प्राप्त सुझावों के अनुसार निर्णय लिया गया है। प्रदेश में लॉकडाउन-4 के अंतर्गत सभी जिलों को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। सभी संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।

मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना नियंत्रित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। कोरोना प्रकरणों के दोगुना होने की दर 1 अप्रैल को 3 दिन थी, जो कि 1 मई को बढ़कर 14 दिन हो गई। वर्तमान में यह दर 17.2 दिन है, जो कि जल्दी ही 20 दिन हो जाएगी। हमारी कोरोना स्वास्थ्य दर (रिकवरी रेट) 1 मई को 19.03 प्रतिशत थी, जो 18 मई को बढ़कर 46 प्रतिशत से अधिक हो गई है, परंतु अभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है। हमें डरना नहीं है, घबराना नहीं है, पूरी सावधानियां बरतनी है। हमने प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है।

16 हजार करोड़ से अधिक राशि अंतरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है, परंतु हमने गरीबों, मजदूरों, किसानों, बच्चों आदि की सहायता के लिए 16 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दिक्कत एवं तकलीफ न आए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कहानी हल्के, नन्हे और उनके लंबे सफर की......
 @ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट

प्रवासी मजदूरों का पूरा ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रवासी मजूदर भाई-बहन बिल्कुल भी चिंता न करें। सभी को बसों एवं ट्रेनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 91 से अधिक ट्रेन तथा हजारों बस अभी तक लगाई गई हैं। साथ ही प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले तक भी मजदूरों को पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा सरकार उनके भोजन, राशन तथा उन्हें कार्य दिलवाने की भी व्यवस्था कर रही है। जिन मजदूर भाईयों का राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। जो कार्य करना चाहते हैं तथा जिनका जॉब कार्ड नहीं है, पंचायतों के माध्यम से उनका जॉब कार्ड बनवाकर उन्हें काम दिया जा रहा है। शासन ने निर्णय लिया है कि इन्हें संबल योजना की भी पात्रता होगी। संबल योजना गरीब का सुरक्षा कवच है जो उनकी हर आवश्यकता की पूर्ति करता है।

दूसरे प्रदेशों के मजदूरों का भी पूरा ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम दूसरे प्रदेशों के मध्यप्रदेश में फंसे मजदूरों का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। हम प्रदेश में इन्हें पैदल नहीं चलने देंगे तथा भूखा नहीं सोने देंगे। हर मजदूर को वाहनों के माध्यम से राज्य की सीमा तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में लगभग 01 हजार बसें रोज लगी है। उन्हें भोजन, चाय, नाश्ता आदि सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। शासन-प्रशासन के साथ ही हमारी जनता भी इनसे अतिथि जैसा व्यवहार कर रही है। समाजसेवी संस्थाएं उन्हें जूते-चप्पल पहना रहे है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



मजदूरों को दुर्घटना पर सहायता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मजदूरों के आने-जाने की प्रक्रिया में कुछ दुर्घटनाएं भी हुई है। औरंगाबाद में हुई दुर्घटना में प्रत्येक दिवंगत मजदूर के परिवार को 5-5 लाख रूपये की सहायता उपलब्ध कराई गई है। बड़वानी दुर्घटना में मृतक मजदूर के परिवार को 14 लाख रूपये की सहायता दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर के मजदूर जो मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त होते हैं उनके लिए प्रति मजदूर मृत्यु पर एक-एक लाख रूपए तथा घायल होने पर 25-25 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी।

किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गेहूँ उपार्जन के अंतर्गत अभी तक 90 लाख मीट्रिक टन से अधिक समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है तथा किसानों को 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसान भाई बिल्कुल चिंता न करें हम उनका एक-एक दाना खरीदेंगे। किसान भाई एसएमएस मिलने पर ही अपनी उपज बेचने उपार्जन केन्द्र पर आएं तथा एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें एवं सभी सुरक्षा उपाय अपनाएं। चना, मसूर एवं सरसों के समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य भी जारी है। सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण दिलवाने की व्यवस्था पुन: लागू की है। गत दिनों प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की लगभग 2290 करोड़ रूपए की राशि उनके खातों में अंतरित हुई।

10वीं के बचे पेपर नहीं होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा‍कि सरकार विद्यार्थियों का भी पूरा-पूरा ध्यान रख रही है। उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। कोरोना संकट को देखते हुए 10वीं के विद्यार्थियों के बचे हुए पेपर नहीं होंगे, 12वीं के पेपर 8 से 16 जून के बीच होंगे। चूंकि इस समय विद्यालय बंद हैं अत: निजी स्कूल विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के अलावा और कोई शुल्क नहीं ले सकेंगे।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से ध्वस्त अर्थव्यवस्‍था को पुन: खड़ा करने के लिए विभिन्न आर्थिक पैकेज दिए हैं। हम इन्हें आदर्श रूप से जमीन पर उतारेंगे। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है, हम उस पर चलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है तथा शीघ्र ही आपके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सब मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें। हमें अभी कुछ समय और कोविड के साथ जीना है तथा अपनी अर्थव्यवस्था को भी गति देना है। हमें पूरी सावधानी एवं संतुलित रूप से चलना होगा जिससे कोरोना संक्रमण फैले नहीं और जिन्दगी भी रफ्तार पकड़े। काम कठिन है परंतु हमारा हौसला बुलंद है।

'कौन कहता है आसमान में सूराख नहीं हो सकता

एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।'

रैड एवं ग्रीन जोन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। रैड जोन के अंतर्गत इंदौर, उज्जैन जिले का संपूर्ण क्षेत्र, भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर, खण्डवा एवं देवास के नगर पालिक निगम तथा मंदसौर, नीमच, धार व कुक्षी के नगर पालिका क्षेत्र होंगे। प्रदेश के शेष सभी जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं। एक सप्ताह तक यहाँ बाजार बंद रहेंगे तथा इसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

कन्टेनमेंट क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन-4 के दौरान सभी कन्टेनमेंट क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे तथा केवल अत्यावश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी। इस जोन के भीतर और बाहर लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा, केवल मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति की जा सकेगी। कंटेनमेंट एरिया में उद्योग संचालित नहीं होंगे परंतु इनके बाहर सभी स्थानों पर उद्योग संचालित किये जा सकेंगे।

पढ़े ': मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे अरविंद राजपूत सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

सभी जोन्‍स में प्रतिबंधित गतिविधियाँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सभी जोन्‍स में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटेलिटी सेवाएं, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स, बार, ऑडिटोरियम प्रतिबंधित रहेंगे। इन जोन्‍स में सामुदायिक कार्यक्रम, सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन नहीं हो सकेंगे। सभी धार्मिक स्थल, पूजा स्थल तथा धार्मिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। शाम 07 बजे से सुबह 07 बजे तक लोगों का आवागमन, केवल अत्यावश्यक गतिविधियों को छोड़कर प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक परिवहन की बसें अभी एक सप्ताह तक प्रतिबंधित रहेंगी तथा इसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

रैड जोन में अनुमत गतिविधियां

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि रैड जोन के अंतर्गत मोहल्ले की दुकानें, स्टैंडअलोन दुकानें, रहवासी परिसर की दुकानें तथा बाजारों में स्थित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। ऑनलाइन शिक्षा चालू रहेगी। मेडिकल, पुलिस आवास, क्वारेंटाईन सेंटर, फंसे हुए लोगों के भोजन के लिए उपयोग किए जाने वाले होटल, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट में संचालित कैंटीन, होम डिलेवरी करने वाले रेस्टोरेंट के किचन, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, स्टेडियम (बिना दर्शकों के), सभी प्रकार का माल परिवहन, कार्गो मूवमेंट तथा उनके खाली वाहनों का मूवमेंट जारी रहेगा। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं सफाईकर्मियों का आवागमन, उद्योगों के लिए श्रमिकों को लाने ले जाने की बसें तथा शासकीय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम


ग्रीन जोन में अनुमत गतिविधियां

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि ग्रीन जोन में सभी क्षेत्रों के लिए प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। इन क्षेत्रों में अन्य कोई पाबंदी नहीं रहेगी, सभी दुकानें एवं बाजार खुले रहेंगे, सब्जी मंडियां खुलेंगी, निजी व शासकीय कार्यालय पूरी क्षमता से चलेंगे तथा निजी वाहनों से आवागमन किया जा सकेगा। यदि किसी ग्रीन जोन जिले में पॉजिटिव प्रकरण बढ़ते है तो वह रैड जोन में परिवर्तित किया जा सकेगा। अपना जिला ग्रीन बना रहे इसके लिए सभी सावधानियां बरतें।

ये बाहर नहीं जा सकेंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक जोन में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, मल्टीपल डिसआर्डर वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहना होगा।

सभी जोनों के लिए अनिवार्य सावधानियां

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सभी जोन के व्यक्तियों को कुछ सावधानियां अनिवार्य रूप से बरतनी होंगी। सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इन स्थानों पर थूकने पर जुर्माना लगाया जाएगा, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, विवाह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग जा सकेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, पान, तम्बाकू, गुटखा खाना प्रतिबंधित होगा। दुकानों पर ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगी तथा एक समय में दुकान पर 5 से अधिक लोग नहीं रह सकेंगे। सभी कार्य स्थलों के प्रवेश द्वार एवं प्रस्थान द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैण्डवाश और सेनेटाईजर की व्यवस्था, पूरे कार्य-स्थल पर नियमित सेनेटाईजेशन तथा लंच ब्रेक आदि में फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम

सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम

सागर ।  जिला प्रशासन सागर द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण लॉकडाऊन में फंसे गरीब निर्धन, अशक्त, असहाय व्यक्तियों, विद्यार्थियों तथा जरुरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु सरोकार योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के दिशा-निर्देश पर इस योजना का संचालन दिनॉक 23 मार्च 2020 से किया जा रहा है। उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस योजना को प्रारंभ किया, क्योंकि इस निःशुल्क भोजन व्यवस्था से समाज के जरुरतमंद व्यक्तियों को बहुत लाभ होना था। योजना का नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी को बनाया गया है। दिनॉक 23  मार्च से ही शासन एवं  कई समाजसेवी व्यक्ति तथा स्वयं सेवी संस्थाएं इस पुनीत कार्य से जुड़ी हैं। सरोकार योजना के अन्तर्गत सुबह-शाम भोजन एवं खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. तिवारी ने  बताया कि वे स्वयं भी अपने मोबाइल नंबर पर काल रिसीव करते है और जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करते हैं। केवल प्रथम लॉकडाउन आरंभ से अभी तक 4000 मास्क, 6528 राशन सामग्री पैकेट एवं 649240 व्यक्तियों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया। 

पढिये : मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे अरविंद राजपूत सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त
डायल-100, 104  नगर दण्डाधिकारी, आयुक्त नगर निगम, कोरोना कंट्रोल रूम,सी.ई.ओ.जिला पंचायत, तहसीलदार सागर, पुलिस कन्ट्रोल रूम करोना  आदि  से  सम्पर्क कर  भी  लोग भोजन आदि  की समस्या से अवगत कराते हैं एवं उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर गरीब, असहाय, जरुरतमंद व्यक्तियों तक भोजन पहुंचाया जाता है। भोजन उपलब्ध कराते सम्य इस बात  का  पूरा ध्यान रखा  जाता है  कि  सोशल डिस्टेंसिंग एवं  सरकार की  गाईडलाईन का  पूरी तरह  पालन हो । साथ ही सरोकार दल ने दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना पर  संबंधित परिवारों को दवाईयॉ, बच्चों का दूध पाउडर आदि  उपलब्ध कराने का  कार्य भी  किया है। डॉ. तिवारी ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग के कर्मी इस महती योजना में जिले के नागरिकों तथा संस्थाओं के अलावा शासकीय सेवकों आदि से सम्पर्क कर निरंतर रुप से योगदान प्राप्त कर रहे हैं।

पढ़िए : सागर में टोटल लॉक डाऊन में इनको मिली छूट,आदेश जारी

वितरण कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक  संजय श्रीवास्तव, मयंक नेमा, जिला क्रीड़ा अधिकारी  संजय दादर,  लोकमान चैधरी बीआरसी सागर,  अनुभव श्रीवास सहित अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर भोजन वितरण एवं राशन वितरण का कार्य पूर्णता निशुल्क समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न समितियों से प्राप्त कर वितरित किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: प्रवासी मजदूरों की मदद करता युवा कांग्रेस का "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान

सागर: प्रवासी मजदूरों की मदद करता युवा कांग्रेस का "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान 

सागर। कोरोना महमारी और पूर्ण लॉक डाउन के बाद भी  देश भर के अलग अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर निकल रहे है सागर में भी लेहदरा बायपास से लगातार सैकड़ों गाड़ियों में हजारों मजदूर के जत्थे रोजाना निकल रहे है ऐसे में इनकी भूख और प्यास मिटाने के लिए सागर युवा कांग्रेस से युवा नेता निखिल चौकसे एवम् उनके साथियों ने "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान चला रहे है।  जिसके अन्तर्गत  पूरी टीम बीते कई दिनों से बायपास पहुंचकर मजदूरों को भोजन और मिनिरल पानी उपलब्ध करा रही है।  पूरी मुहिम में कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के साथी भी युवा कांग्रेस का साथ दे रही है। 

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे अरविंद राजपूत सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

कल दोपहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता निखिल चौकसे के नेतृत्व एवम् मुस्लिम समाज के सहयोग से  प्रादेशिक प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी वितरित किया। कांग्रेस सेवादल से मनोज पवार एवम् सद्भावना प्रकोष्ठ के सुधीर जैन का कहा की कांग्रेस हमेशा मजदूरों के साथ खड़ी रही है । हम सभी के सहयोग से यह अभियान चलाते रहेंगे और मजदूरों की मदद करते रहेंगे पहले भी जैन समाज और अब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अभियान में साथ दिया उन सभी का धन्यवाद।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



अभियान में मनोज पवार, सुधीर जैन, जावेद राईन, आदिल खान, बिल्ली रजक, रोहित अहिरवार,  शुभम सोनी, सहबाज खान, अरशद खान, आदि लगातार साथ दे रहे है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

★जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेष महामंत्री, और मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे  अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी संगठन की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा संगठन के प्रदेष पदाधिकारियों, जिला और विधानसभाओं के पदाधिकारियों को उन्हंे उनके पद एवं युवा कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस द्वारा यह निर्णय राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति उपरांत लिया गया है।                               
मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुणाल चैधरी ने प्रदेष में संगठन के जिन पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनांे सोषल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य तरीकों से अपना संगठनात्मक पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है, उन्हें स्वीकार कर लिया गया है। 

पढिये : सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21
उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक

इसके साथ ही आगामी समय में प्रदेष में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से जिन लोगों द्वारा निष्क्रियता एवं संगठनात्मक कदाचार किया जा रहा है उन्हें भी पद एवं सदस्यता से निम्नानुसार बर्खास्त किया गया है:।

संगठन द्वारा कार्यवाही के तहत जिन लोगों के इस्तीफे स्वीकार किए गए एवं जिन पर कार्यवाही की गई है, उनमें मुरैना से दीपेष गर्ग-प्रदेष सचिव, भिण्ड़ से हरवीर सिंह कुषवाह- प्रिंस दुबे क्रमषः प्रदेष महासचिव एवं सचिव, ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा-प्रदेष सचिव, हरेन्द्रसिंह यादव,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा शैलेन्द्र चैहान, विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर, दतिया जिले के अन्तर्गत भाण्ड़ेर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह 'रामू', है। 

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस

,मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

गुना से क्षितिज लुंबा-प्रदेष महामंत्री,अमित सोनी, कविन्द्र पटेल दोनों ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आषीष बिन्दल विधानसभा अध्यक्ष,बमोरी, जिला अषोकनगर सेे यषवंत चैधरी-प्रदेष सचिव, अरविन्द जैन, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेष महामंत्री, अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी, जिला रायसेन से राजेन्द्र सिंह मीना-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला देवास से वरूण चैधरी-प्रदेष सचिव, षिवम चैधरी-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, लोकेन्द्रसिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेष्वरी दोनों ही जिला महामंत्री, धार जिले से दिनेष गिरवाल-प्रदेष सचिव, विजयसिंह पवार-बदनावर विधानसभा अध्यक्ष,इंदौर जिले से पवन जायसवाल-प्रदेष कार्यवाहक अध्यक्ष,विजय सिंह चैहान कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष, सांवेर तथा पंकज शर्मा-विधानसभा उपाध्यक्ष,इदौर क्रमांक-2, मंदसौर जिले से संदीपसिंह बना,जिला कार्यवाहक कअध्यक्ष, पवन जोषी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शामगढ़,सुमित रावत-वि.सभा अध्यक्ष सुवासरा, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह परिहार, रतलाम जिले के जावरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चारोड़िया के भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। 
चैधरी ने बताया है कि मध्यप्रदेष में होने वाले 24 विधानसभाओं के उपचुनाव को देखते हुए इन रिक्त पदों पर अतिषीघ्र सक्रिय एवं ऊर्जावान युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।
                                                                

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23



#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले पाँच  दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है।
आज सोमवार की दोपहर के टैस्टिंग के परिणाम के अनुसार दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं । ईनको बीएमसी में एडमिट कर लिया गया है। पहला व्यक्ति सागर सादर बाज़ार निवासी है जिसकी उम्र लगभग ५५ वर्ष है।  दूसरा व्यक्ति ग्राम रोन गढ़ा कोटा निवासी ३५ वर्ष का है। सागर जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है । जिनमे 17 एक्टिव मरीज है। पाँच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। एक मरीज की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हुई।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*प्रवासी मजदूरो की  कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने*

झोला छाप डॉक्टर से बढ़ी मुसीबते
उधर आज कलेक्टर  प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने  सिंधी कैंप एवं पटेल नगर का निरीक्षण  आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। 
दरअसल झोला छाप डॉक्टर ने मुसीबते बढ़ा दी है। उसके  द्वारा कई लोगो का इलाज किया गया है। इस  दौरान कई लोग सम्पर्क में आये है। हालांकि जिन्होंने इलाज कराया ऐसे एक दर्जन से अधिक लोग स्वयं प्रशासन के सामने आए  है। ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि जा रही है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive