सागर: प्रवासी मजदूरों की मदद करता युवा कांग्रेस का "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान

सागर: प्रवासी मजदूरों की मदद करता युवा कांग्रेस का "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान 

सागर। कोरोना महमारी और पूर्ण लॉक डाउन के बाद भी  देश भर के अलग अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर निकल रहे है सागर में भी लेहदरा बायपास से लगातार सैकड़ों गाड़ियों में हजारों मजदूर के जत्थे रोजाना निकल रहे है ऐसे में इनकी भूख और प्यास मिटाने के लिए सागर युवा कांग्रेस से युवा नेता निखिल चौकसे एवम् उनके साथियों ने "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान चला रहे है।  जिसके अन्तर्गत  पूरी टीम बीते कई दिनों से बायपास पहुंचकर मजदूरों को भोजन और मिनिरल पानी उपलब्ध करा रही है।  पूरी मुहिम में कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के साथी भी युवा कांग्रेस का साथ दे रही है। 

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे अरविंद राजपूत सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

कल दोपहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता निखिल चौकसे के नेतृत्व एवम् मुस्लिम समाज के सहयोग से  प्रादेशिक प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी वितरित किया। कांग्रेस सेवादल से मनोज पवार एवम् सद्भावना प्रकोष्ठ के सुधीर जैन का कहा की कांग्रेस हमेशा मजदूरों के साथ खड़ी रही है । हम सभी के सहयोग से यह अभियान चलाते रहेंगे और मजदूरों की मदद करते रहेंगे पहले भी जैन समाज और अब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अभियान में साथ दिया उन सभी का धन्यवाद।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



अभियान में मनोज पवार, सुधीर जैन, जावेद राईन, आदिल खान, बिल्ली रजक, रोहित अहिरवार,  शुभम सोनी, सहबाज खान, अरशद खान, आदि लगातार साथ दे रहे है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त

★जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेष महामंत्री, और मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे  अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी संगठन की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा संगठन के प्रदेष पदाधिकारियों, जिला और विधानसभाओं के पदाधिकारियों को उन्हंे उनके पद एवं युवा कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस द्वारा यह निर्णय राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति उपरांत लिया गया है।                               
मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुणाल चैधरी ने प्रदेष में संगठन के जिन पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनांे सोषल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य तरीकों से अपना संगठनात्मक पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है, उन्हें स्वीकार कर लिया गया है। 

पढिये : सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21
उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक

इसके साथ ही आगामी समय में प्रदेष में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से जिन लोगों द्वारा निष्क्रियता एवं संगठनात्मक कदाचार किया जा रहा है उन्हें भी पद एवं सदस्यता से निम्नानुसार बर्खास्त किया गया है:।

संगठन द्वारा कार्यवाही के तहत जिन लोगों के इस्तीफे स्वीकार किए गए एवं जिन पर कार्यवाही की गई है, उनमें मुरैना से दीपेष गर्ग-प्रदेष सचिव, भिण्ड़ से हरवीर सिंह कुषवाह- प्रिंस दुबे क्रमषः प्रदेष महासचिव एवं सचिव, ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा-प्रदेष सचिव, हरेन्द्रसिंह यादव,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा शैलेन्द्र चैहान, विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर, दतिया जिले के अन्तर्गत भाण्ड़ेर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह 'रामू', है। 

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस

,मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

गुना से क्षितिज लुंबा-प्रदेष महामंत्री,अमित सोनी, कविन्द्र पटेल दोनों ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आषीष बिन्दल विधानसभा अध्यक्ष,बमोरी, जिला अषोकनगर सेे यषवंत चैधरी-प्रदेष सचिव, अरविन्द जैन, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेष महामंत्री, अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी, जिला रायसेन से राजेन्द्र सिंह मीना-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला देवास से वरूण चैधरी-प्रदेष सचिव, षिवम चैधरी-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, लोकेन्द्रसिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेष्वरी दोनों ही जिला महामंत्री, धार जिले से दिनेष गिरवाल-प्रदेष सचिव, विजयसिंह पवार-बदनावर विधानसभा अध्यक्ष,इंदौर जिले से पवन जायसवाल-प्रदेष कार्यवाहक अध्यक्ष,विजय सिंह चैहान कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष, सांवेर तथा पंकज शर्मा-विधानसभा उपाध्यक्ष,इदौर क्रमांक-2, मंदसौर जिले से संदीपसिंह बना,जिला कार्यवाहक कअध्यक्ष, पवन जोषी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शामगढ़,सुमित रावत-वि.सभा अध्यक्ष सुवासरा, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह परिहार, रतलाम जिले के जावरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चारोड़िया के भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। 
चैधरी ने बताया है कि मध्यप्रदेष में होने वाले 24 विधानसभाओं के उपचुनाव को देखते हुए इन रिक्त पदों पर अतिषीघ्र सक्रिय एवं ऊर्जावान युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।
                                                                

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23



#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले पाँच  दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है।
आज सोमवार की दोपहर के टैस्टिंग के परिणाम के अनुसार दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं । ईनको बीएमसी में एडमिट कर लिया गया है। पहला व्यक्ति सागर सादर बाज़ार निवासी है जिसकी उम्र लगभग ५५ वर्ष है।  दूसरा व्यक्ति ग्राम रोन गढ़ा कोटा निवासी ३५ वर्ष का है। सागर जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है । जिनमे 17 एक्टिव मरीज है। पाँच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। एक मरीज की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हुई।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*प्रवासी मजदूरो की  कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने*

झोला छाप डॉक्टर से बढ़ी मुसीबते
उधर आज कलेक्टर  प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने  सिंधी कैंप एवं पटेल नगर का निरीक्षण  आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। 
दरअसल झोला छाप डॉक्टर ने मुसीबते बढ़ा दी है। उसके  द्वारा कई लोगो का इलाज किया गया है। इस  दौरान कई लोग सम्पर्क में आये है। हालांकि जिन्होंने इलाज कराया ऐसे एक दर्जन से अधिक लोग स्वयं प्रशासन के सामने आए  है। ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि जा रही है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में टोटल लॉक डाऊन में इनको मिली छूट,आदेश जारी

सागर में टोटल लॉक डाऊन में इनको मिली छूट,आदेश जारी


सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  सागर नगर निगम ,केंट और मकरोनिया बुजर्ग में घोषित लॉक डाऊन में प्रतिबंधित आदेश जारी किए हॉइ। आज जारी स्पस्टीकरण में कुछ राहत  भी जारी की है। दिनांक 17-05-2020 से सागर
जिले के लिए दिनांक 25-05-2020 तक के संदर्भ में निम्नानुसार स्पष्टीकरण जारी किये  गए है। 

1-चाय, नाश्ता, स्वल्पाहार की दुकानें, जूस इत्यादि के ठेले. दुकाने, रेस्टोरेंट, होटल, नाई
की दुकाने, सेलून, स्पा इत्यादि सम्पूर्ण जिले में बंद रहेंगे ।
2- सायंकाल 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक अत्यावश्यक गतिविधियों/कारणों को छोड़कर
समस्त व्यक्तियों का अपने घरों से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगा ।
3- सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का. चाहे वे माल से भरे हुए हो अथवा खाली हो,
आवागमन चालू रहेगा।
4- सभी होलसेल व्यापारी रिटेलर्स (खेरची व्यापारियों) को माल की आपूर्ति कर सकेंगे।
5 सभी बैंक, एटीएम खुले रहेंगे।

पढ़े : गृहस्थ  सन्त श्री  देव प्रभाकरशास्त्री दद्दा जी हुए ब्रह्मलीन

6- सागर जिले के समस्त नगरीय निकायों की सीमा क्षेत्र के बाहर सभी निर्माण कार्य एवं
उद्योग चालू किये जा सकेंगे, किन्तु उक्त कार्यों के संचालक/प्रबंधकों को गृह मंत्रालय
द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन एवं अन्य सुरक्षा उपायों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा।
7- मनरेगा, वनोपज से संबंधित सभी कार्य चालू रहेंगे ।
8- टैक्सी, ऑटो तथा कैब इत्यादि का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

पढिये  : तबलीगी जमात के दिल्ली से आंध्रप्रदेश जा रहे चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल,सागर में हुआ हादसा*

9- 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रुग्णता वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलायें तथा 10
वर्ष से कम आयु के बच्चे अत्यावश्यक आवश्यकताओं तथा स्वास्थ्य संबंधी कारणों के
अलावा घर पर ही रहेंगे।
10- सभी कृषि उपज मंडियां/उप मंडियां संचालित रहेगी तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर
उपार्जन कार्य सहित कृषि उत्पादों के उपार्जन कार्यो में संलग्न समस्त एजेंसियां कार्यरत
रहेगी।

11- अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीयनिकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल. इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों दण्डायिका लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ।प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं न्यूज पेपर हॉकर प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सहयोग करते सेवादल ने अर्द्धशतक पूरा किया

सहयोग करते सेवादल ने अर्द्धशतक पूरा किया

सागर । राशन वितरण कर द्ररिद नारायण की सेवा करते हुये शहर सेवादल  कांग्रेस ने सेवा के 51 दिन पूरे किये ।आज सेवादल ने गरीब-लाचार-फेरी लगाने वाले पंतनगर और अंबेडकर वार्ड के परिवारों की 15 महिलाओं को राशन वितरण किया ।
आर्थिक तंगी और प्रशासन की अनदेखी से दाने-दाने को मोहताज इन परिवारों में सेवादल ने सहायता से सहारा प्रदान किया और इन महिलाओं ने सेवादल का अपनी भावुक दुआओं से अभिनंदन किया।

 पढिये : सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21
 उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक

गृहस्थ  सन्त श्री  देव प्रभाकरशास्त्री दद्दा जी हुए ब्रह्मलीन

राशन वितरण के साथ उन सावधानियो से भी अवगत कराया जो कोरोना के खिलाफ जंग मे अतिमहत्वपूर्ण है।राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि करीब एक हफ्ते का राशन वितरण किया गया।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ सहयोगी के रूप में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव, अंकुर यादव और नवीन साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

गृहस्थ सन्त श्री देव प्रभाकरशास्त्री दद्दा जी हुए ब्रह्मलीन



गृहस्थ  सन्त श्री  देव प्रभाकरशास्त्री दद्दा जी हुए ब्रह्मलीन 


कटनी। ।प्रसिद्ध गृहस्थ  संत श्री देव प्रभाकर जी शास्त्री (दद्दा जी)  का आज दद्दा धाम कटनी में देहावसान हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनको एयर एंबुलेंस से दिल्ली से जबलपुर होते हुए कटनी लाया गया था ।‌ पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने इसकी पुष्टि की है। रविवार, १७ म ई की रात्रि ८.३० पर उन्होंने आखिरी सांसे लीं।‌उनके निधन की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद उनके शिष्यों तथा अनुयायियों में गहरा शोक फैल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने  दुख व्यक्त किया है। 
कटनी पहुंचने की सूचना मिलते ही सुबह से पूरे भारतवर्ष के शिष्यों ने आध्यात्मिक संकल्प के साथ पूज्य गुरुदेव के स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना करते देखे गये थे। उनके दर्शन के लिये आने वालों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, राजपाल यादव, गोपाल भार्गव ,विधायक पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ,विधायक पूर्व मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव भाजपा, रमेश मेंदोला विधायक , संजय पाठक पूर्व मंत्री विधायक, आलोक चतुर्वेदी विधायक छत्तरपुर,  नीरज दीक्षित बिधायक महाराजपुर, प्रद्युम्न सिंह लोधी बिधायक बड़ा मलहरा, डग्गी राजा विधायक चंदेरी, राजेश शुक्ला बबलू विधायक बिजावर, नारायण त्रिपाठी विधायक मैहर, संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा, लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री विधायक जबलपुर, अर्चना चिटनिस पूर्व मंत्री, विनोद गोटिया पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा, कटनी के महापौर शशांक श्रीवास्तव, गौरव सिरोठिया आदि थे। सागर में शिष्य मंडल के मंत्री गोविन्द राजपूत, सुरेंद्र सुहाने अजय दुबे,वीरेंद्र गौर,शशांक शर्मा, अरुणोदय चोबे, बंटी  श्रीवास्तव ,अमित तिवारी, प्रदीप दुबे सहित  हजारों लोगों ने दुख जताया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z):

संक्षिप्त परिचय

*जन्मस्थान। ग्राम कूड़ा (मरदानगढ) पो.बाकल
वर्तमान आश्रम घनश्याबाग आश्रम, कूड़ा

*जन्म तिथि:भाद्रपद शुक्ल अनन्त चतुर्दशी वि.सं. 1996

*पितां: ब्रह्मलीन पं. गिरधारी दत्त शास्त्री

*माता :स्वर्गीया ललिता देवी

*गुरु दीक्षा ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी द्वारा

*गुरु माता: श्रीमति कुन्ती देवी

*परिवार : 3 पुत्र, 2 पुत्रियां, नाती, नातिन, सहित भारत वर्ष में शिष्यों के धनी

*शिक्षा:व्याकरणचार्य (वेद वेदांगों के ज्ञाता) कार्यक्षेत्र पूर्व में महाविद्यालयों में ,प्राध्यापक रहकर अध्यापन कार्य

*पश्चात:   गुरु आदेश का परिचालन कर शिवशक्ति जागरण के वैश्विक प्रणेता
: सतत् यज्ञ-कार्य संलग्न तथा वैश्विक परिस्थितियों का सामंजस्य स्थापित किया

:विश्व कल्याण की अदभुत योजनाओं को विस्तृत कर प्रसारण की दिशा नियत करना।

*शिक्षा स्थल: नारायणी संस्कृत महाविद्यालय कटनी (म.प्र.)
: वारणसेय संस्कृत वि.वि. वारणसी वर्तमान सम्पूर्णानन्द संस्कृत विद्यापीठ वाराणसी (उ.प्र.)

*जीवन:तपोनिष्ठ, दयालु, सहज एवं सरल, सार्वभौमिक दृष्टि एवं समानता की नजर
दयालु एवं प्रसन्नचित्त

*दद्दाजी  ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण को हमेशा महत्वपूर्ण माना और अनेक विशाल आयोजन देशभर में किये। उनके शिष्य  भारी संख्या में है

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21, उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21, उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक



#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले पाँच  दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज रविवार को  को राहतगढ़ के कनोनी ग्राम के  एक 19 वर्षीय युवक   की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। यह गाजियाबाद से आया है। दूसरा मरीज सागर के सिंघी केम्प का मेडिकल प्रक्टिशनर   है। उसे सर्दी खांसी की शिकायत होने पर बीएमसी पहुचा था । डीन डॉ जी एस पटेल ने इसकी पुष्टि की है । सागर  जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जिनमे  25 एक्टिव मरीज है । पांच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। एक कि मौत हो गई है। दो का भोपाल में इलाज चल रहा है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*तबलीगी जमात के दिल्ली से आंध्रप्रदेश जा रहे चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल,सागर में हुआ हादसा*

लाकडाउन बढ़ा,25 मई तक

सागर में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉक डाऊंन आज 17 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिये है। उधर नए मरीजों के आने पर कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाकर प्रतिबंधित किया जा रहा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

तबलीगी जमात के दिल्ली से आंध्रप्रदेश जा रहे चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल,सागर में हुआ हाफ़सा

तबलीगी जमात के दिल्ली से आंध्रप्रदेश जा रहे चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल,सागर में हुआ हादसा


सागर। दिल्ली से आंध्र प्रदेश जा रहे तबलीगी जमात के 4 लोग सवार एक कार देवरी के नजदीक नेशनल हाईवे 26 राजोला तिराहा पर खाई में जा गिरी।  जिसमें सवार दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। वही दो लोगों का इलाज देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक डी एल, 3 सी ,सी क्यू 7 536 मैं सवार समीम पिता मोहम्मद हमीद उम्र 30 वर्ष, अलाउद्दीन पिता अमीर बादशाह उम्र 46 ,एस के महाबुल्ला पिता अमन साहब उम्र 56 वर्ष ,खादर  शाह पिता अमीर बसा उम्र 38, चारों लोग दिल्ली से नेशनल हाईवे 26 से होकर आंध्र प्रदेश की ओर जा रहे थे ।

पढ़े : सागर: पदयात्री श्रमिक सहायता केंद्र की शुरुआत , खाने पीने के साथ चप्पल,गमछा आदि मिलेंगे

इसी दौरान नेशनल हाईवे 26 देवरी रजोला गांव के पास एक मोटरसाइकिल से टकरा गए और उनकी कार करीब 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी ।इस दौरान वह कई बार पलटते हुए चकनाचूर हो गई। 
सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार चारों लोगों को निकालकर देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलाउद्दीन अमीर बादशाह और एसके महाबुल्ला पिता अमन शाह को सागर रेफर किया गया । 

पढिये : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस
मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

अन्य दो लोग देवरी के अस्पताल में भर्ती हैं ।जिनका इलाज चल रहा है ।जानकारी के अनुसार इस कार दुर्घटना में शामिल तीन लोग तबलीगी जमात से संबंधित हैं और दिल्ली के भारत माता स्कूल नरेला में कोरिन टॉइन रहने के बाद स्वीकृति लेकर अपने घर  चिनु थोथा  नौअबुपेट आंध्र प्रदेश जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive