मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त
★जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेष महामंत्री, और मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी संगठन की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त
भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा संगठन के प्रदेष पदाधिकारियों, जिला और विधानसभाओं के पदाधिकारियों को उन्हंे उनके पद एवं युवा कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस द्वारा यह निर्णय राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति उपरांत लिया गया है।
मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुणाल चैधरी ने प्रदेष में संगठन के जिन पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनांे सोषल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य तरीकों से अपना संगठनात्मक पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है, उन्हें स्वीकार कर लिया गया है।
पढिये : सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21
उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक
इसके साथ ही आगामी समय में प्रदेष में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से जिन लोगों द्वारा निष्क्रियता एवं संगठनात्मक कदाचार किया जा रहा है उन्हें भी पद एवं सदस्यता से निम्नानुसार बर्खास्त किया गया है:।
संगठन द्वारा कार्यवाही के तहत जिन लोगों के इस्तीफे स्वीकार किए गए एवं जिन पर कार्यवाही की गई है, उनमें मुरैना से दीपेष गर्ग-प्रदेष सचिव, भिण्ड़ से हरवीर सिंह कुषवाह- प्रिंस दुबे क्रमषः प्रदेष महासचिव एवं सचिव, ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा-प्रदेष सचिव, हरेन्द्रसिंह यादव,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा शैलेन्द्र चैहान, विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर, दतिया जिले के अन्तर्गत भाण्ड़ेर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह 'रामू', है।
पढ़े : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस
,मंत्री गोविन्द राजपूत मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर
गुना से क्षितिज लुंबा-प्रदेष महामंत्री,अमित सोनी, कविन्द्र पटेल दोनों ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आषीष बिन्दल विधानसभा अध्यक्ष,बमोरी, जिला अषोकनगर सेे यषवंत चैधरी-प्रदेष सचिव, अरविन्द जैन, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला सागर से अनिल श्रीवास्तव-प्रदेष महामंत्री, अरविन्दसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी, जिला रायसेन से राजेन्द्र सिंह मीना-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला देवास से वरूण चैधरी-प्रदेष सचिव, षिवम चैधरी-जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, लोकेन्द्रसिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेष्वरी दोनों ही जिला महामंत्री, धार जिले से दिनेष गिरवाल-प्रदेष सचिव, विजयसिंह पवार-बदनावर विधानसभा अध्यक्ष,इंदौर जिले से पवन जायसवाल-प्रदेष कार्यवाहक अध्यक्ष,विजय सिंह चैहान कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष, सांवेर तथा पंकज शर्मा-विधानसभा उपाध्यक्ष,इदौर क्रमांक-2, मंदसौर जिले से संदीपसिंह बना,जिला कार्यवाहक कअध्यक्ष, पवन जोषी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शामगढ़,सुमित रावत-वि.सभा अध्यक्ष सुवासरा, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह परिहार, रतलाम जिले के जावरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चारोड़िया के भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है।
चैधरी ने बताया है कि मध्यप्रदेष में होने वाले 24 विधानसभाओं के उपचुनाव को देखते हुए इन रिक्त पदों पर अतिषीघ्र सक्रिय एवं ऊर्जावान युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------