
सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21, उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक#COVID19_SAGARसागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले पाँच दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज रविवार को को राहतगढ़ के कनोनी ग्राम के एक 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। यह गाजियाबाद से आया है। दूसरा मरीज सागर के सिंघी केम्प का मेडिकल...