प्रवासी मजदूरो की कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने

प्रवासी मजदूरो की  कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने

सागर ।कोरोना संक्रमण के  कारण लॉकडाऊन की वजह  से अन्य राज्यों व शहरों से लोगों का  पलायन जारी है । अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि  से पलायन कर प्रवासी जो मध्यप्रदेश या  मध्यप्रदेश के  रास्ते अन्य राज्यों की  ओर  जा  रहें हैं, उनकी असुविधा व परेशानियों को  देखते हुए जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की  पहल  पर जिला  प्रशासन सागर  द्वारा बसों से  परिवहन की  सुविधा उपलब्ध कराई गई है । ऐसे प्रवासियों को सागर के पास लेहदरा नाके व जिले में  अन्य स्थानों से   मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में जाने हेतु तथा दूसरे राज्यों में जाने हेतु बसें उपलब्ध कराई जा  रही  हैं ।  जिला प्रशासन द्वारा करीब 135 बसों को  अधिकृत कर  उन्हें डीजल व किराया देकर करीब 3500 से  अधिक प्रवासियों को छतरपुर, सतना, जबलपुर, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी मंडला, शहडोल, बालाघाट एवं  अन्य जिलों में  जाने हेतु लाभ  प्रदान कर  किया जा  चुका है  ।  करीब 512  से  अधिक बसों के  द्वारा अन्य राज्यों के  प्रवासियों को  उनके ग्रह राज्य के  जिलों तक पहुंचाने की  व्यवस्था भी  की  गई  है  व करीब 12480  से अधिक लोग  इस  सेवा का  लाभ  ले  चुके हैं  । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कहानी हल्के, नन्हे और उनके लंबे सफर की......
 @ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट

प्रवासियों को भोजन पानी का इंतजाम कराया जाता है और उसके बाद उनकी चिकित्सीय जॉच  कर उन्हें निर्दिष्ट बसों में  बैठाया जाता है  । जिला प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था से नागरिक बहुत खुश हैं उनका कहना है कि वे गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों से पैदल चलकर या  ऑटो में बैठकर या  किसी अन्य वाहन के ऊपर बैठकर बड़ी मुश्किल हालात में यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन जैसे ही वे सागर में आते हैं उनके भोजन पानी प्राप्त हो  जाता है तथा उनके राज्य तक या उनके जिलों तक तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा जो मदद की गई है इस मदद को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे और उन्होंने सागर जिला प्रशासन को बहुत धन्यवाद प्रेषित कर  रहें हैं। 

पढ़े : सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल

इस व्यवस्था का जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन,  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अंजलि शाह, नरेंद्र बाबू यादव, अजेंद्रनाथ प्रजापति आदि  के साथ निरीक्षण किया ।  नोडल अधिकारी श्रीमति शाह, तहसीलदार श्री यादव व नायब तहसीलदार श्री प्रजापति आदि  लहेदरा नाके पर ही चेकपॉईंट बनाकर बैठे हुए हैं और यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

एनएसयूआई ने पहले दिन 512 मास्क वितरित किए

एनएसयूआई ने पहले दिन  512  मास्क वितरित किए

सागर ।राष्ट्रीय एनएसयूआई की मुहिम लड़ेंगे और जीतेंगे तत्वाधान में सागर एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे अभियान मार्च के पहनो सागर के तहत आज सागर एनएसयूआई ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैंसा में 512 मास्क वितरित किए ।इस अभियान के तहत एनएसयूआई ने सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल

एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि हमारे संगठन की ओर से आज यह अभियान प्रारंभ किया गया ।सर्वप्रथम आज हमने भैसा ग्राम में 512 मास्क वितरित किए और लोगों के बीच कोरोनावायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जागरूक किया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


युवा कांग्रेस नेता रीतेश रोहित ने एनएसयूआई के सभी आल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है सरकार द्वारा किए जा रहे लॉक डाउन के दौरान सभी परिवार जन घर के अंदर रहे लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया। इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर यादव एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी नीलेश अहिरवार शुभम केशरवानी सत्यम रोहित मनीष नगेले सभी एनएसयूआई पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कहानी हल्के, नन्हे और उनके लंबे सफर की...... @ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट

कहानी हल्के, नन्हे और उनके लंबे सफर की......

@ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट 

वो दोनों मुझे ऐसे मिलेंगे सोचा नहीं था। जब दफतर से रात में सड़कों पर चल रहे प्रवासी मजदूरों की कहानी करने को कहा गया तो सोचा कौन मिलेगा अंधेरी रातों में सडकों पर इस तरह चलते हुये। रात गहराते ही हम निकल पडे भोपाल के बाहर विदिशा बाइपास पर। दरअसल ये बाइपास पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सीमा से आकर इंदौर से भोपाल, विदिशा, सागर और झांसी या फिर रीवा होकर इलाहाबाद जाने वाले प्रवासी मजदूरों का ही रास्ता बना हुआ था। महाराष्ट्र से लौटकर उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले प्रवासी श्रमिक इसी रास्ते से लगातार जा रहे थे। सुबह दोपहर तो भोपाल से विदिशा जानेवाला ये मोड महाराष्ट्र खासकर मुंबई से आ रही छोटी बडी गाड़ियों से भरा ही रहता था। ये हम जानते थे मगर रात के अंधेरे में भी इस बाइपास पर जाते हुये लोग मिलेंगे अंदाज़ा नहीं था। मगर ये क्या इस चौराहे पर देर रात में भी महाराष्ट्र वाली गाडियां लगातार आ रहीं थीं। आटो हो या पिकअप वाहन दोनों खचाखच भरे होकर यहां से निकल रहे थे।चौराहे पर हो रही चहल पहल को देख ये लंबा सफर करने वाले रुकते रास्ता पूछते साथ लाया या रास्ते में मिला कुछ खाते नहीं तो पानी पीकर पेट भरते फिर साथ के बच्चों को किनारे ले जाकर शूशू कराते और निकल पडते उस सैकडों किलोमीटर के लंबे सफर पर।
इस मोड पर मुंबई से आ रहे आटो वालों से बात कर जब हम लौट रहे थे तो सुनसान सडक पर किनारे की ओर सडक परबैठी कुछ आकृतियां हमें दिखीं।ड्राइवर संजय को हमने गाडी धीरे करने को कहा और उनके पास पहुंचते ही वो तीन परछाइयाँ हमारी गाडी की खिडकी के पास चिपक कर खडी हो गयीं। मुंह पर बंधा कपडा और पीठ पर लटके बैग से ही  लग गया कि ये सब भी वक्त के मारे प्रवासी श्रमिक हैं जो यहां सड़क किनारे गिटटी के ढेर पर बैठे हुये थे। गाडी रूकते ही वो हाथ जोडकर कातर भाव से बोलने लगे भाइ साहब हमें मंडीदीप तक पहुंचा दो हम कई दिनों से चल रहे हैं। इस बीच में, मैं गाडीसे बाहर निकल आया था और उनसे थोडी दूरी बनाकर बातचीत की कोशिश करने लगा। तब तक हमारे साथी होमेंद्र का कैमरा भी चालू हो गया था, हमको हमारी कहानी के किरदार मिल गये थे। क्या नाम है तुम्हारा एक ने कहा हल्के तो दूसरे ने बताया नन्हे। मुझे हल्की हंसी आयी कि दोनों नामों का मतलब भी एक और दोनों की परेशानी भी एक जैसी ही है। मैंने पूछा यहां पत्थरों पर क्योें बैठे हो वहां पास में पेट्रोल पंप है वहां क्यों नहीं रूके हल्के ने कहा भाई साहब पेट्रोल पंप वाले ने डांट कर भगा दिया कहा कि यहां क्यों भीड कर रहे हो।

पढ़े : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस

मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

 ये बात सुनकर मैं हैरान रह गया क्योंकि एक दिन पहले ही बीजेपी के बडे नेता ने उनके मित्र पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान की उदारता का किस्सा सुनाते हुये बताया था कि अब देश के सारे पेट्रोल पंपों पर इन प्रवासी श्रमिकों के रूकने और ठहरने का इंतजाम के आदेश मंत्री जी ने कर दिये हैं। मगर यहां तो उल्टी ही गंगा बह रही थी। थोडी बातचीत से साफ हुआ कि हल्के और नन्हे दो तारीख को अमहदाबाद से रवाना हुये थे और 14 तारीख को मुझे मिले मतलब बारह दिनों से लगातार चल रहे थे। भोपाल अहमदाबाद का छह सौ किलोमीटर का जो रास्ता किसी भी गाडी से दस से बारह घंटे का है उस पर इनको पैदल चलते हुये बारह दिन मतलब 288 घंटे लग गये। इनके पैरों की तरफ जब मैंने देखा तो वहां जूतों की जगह घिसी और टूटी हुयी सी चप्पलें थीं। कैमरे की लाइट में भी इनके पैरों के पंजों पर सूजन दिख रही थी। मैंने कहा अरे ये तो तुम्हारे पंजे सूजे हुये हैं तो हल्के ने अपना पैंट घुटने तक उठाया और कहा भाईसाहब ये देखिये पूरे पैर किसी कदर सूजे हैं। दिन भर बस चलते हैं खानापानी की बात क्या करें रास्ते किनारे छांव तक नहीं मिलती।पैसे तो खत्म हो गये हैं रास्ते में कभी जो मिल गया खा लिया नहीं तो पुलिस वालों की गालियों से ही पेट भर जाता है। पैदल चलते में कभी कोई गाडी वाला थोडी देर के लिये बैठा देता है तो ऐसा लगता है सब कुछ मिल गया।

एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

तो कब से खाना नहीं खाया तुमने भैया दो दिन हो गये भोजन क्या होता है देखा नहीं। इस बीच में नन्हे का फोन बजता है वो थोडा किनारे जाकर धीरे से कहता है हाँ अम्मा आ जायेगे आज रात तक या कल सबेरे चिंता मत करो अरे खाना भी खा लिया बस अभी थोडी देर पहले खाया। अब चढाई करने की बारी मेरी थी तो यार तुम तो गजब झूठ बोलते हो अभी मुझसे कहा खाना नहीं खाया तो इस पर आंखे भरकर नन्हे कहता है भाईसाहब घर वालों से ऐसे ही बातें करनी पडती है उनको क्यों टेंशन दें अपनी, फिर अचानक वो अपनी शर्ट उठाकर पेट दिखाते हुये बोला ये देखिये हमारा पेट ये क्या आपको खाया पिया दिख रहा है। पिचके पेट वाले इस कम उमर के मेहनतकश युवक की समझदारी ने अब मुझे शर्मिंदा कर दिया।अहमदाबाद की किसी कंपनी में सेरेमिक का काम करने गये ये युवक रायसेन जिले के उदयपुरा के अच्छे परिवारों से थे मंडीदीप में इनके रिश्तेदार रहते थे मगर उनको भी मोटरसाइकिल से यहाँ आने को मना कर रहे थे।

पढ़े : सागर: पदयात्री श्रमिक सहायता केंद्र की शुरुआत , खाने पीने के साथ चप्पल,गमछा आदि मिलेंगे

 ये अपने घर पैदल या अपनी सामर्थ से ही जाना चाहते थे। नन्हे ने कहा कि भाईसाब अपनी मुसीबत में किसी दूसरे को क्यों परेशानी दें।
अब ढांढस बंधाने की बारी हमारी थी उनके हाथ में कुछ पैसे देकर कहा चिता नहीं करो अब अपने घर के पास हो तुम। कुछ कदम की दूरी पर ही चौराहा है वहां खाने का इंतजाम भी है और वहीं पुलिस वाले तुमको किसी गाडी में बैठाकर घर तक भेज देंगे। और थोडी देर बाद हमने हल्के और नन्हे को अपने साथी के साथ विदिशा चौराहे पर खाना खाते देखा। अब उनके चेहरे पर सुकून था। वहां खडे हैड कांस्टेबल ने भी हमसे वायदा किया आप चिंता नहीं करिये इन तीन लडकों को हम किसी गाडी में बैठा कर मंडीदीप तक छुडवा देंगे।

ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल

सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल


सागर। सागर जिले की रहली थाना अंतर्गत बीजापुर गांव में सुनार नदी के पास रेत खोद रहे दो मजदूरों की खदान में दबने से मौत हो गई । वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनार नदी के किनारे बीजापुर के कुछ लोग रेत खोद रहे थे। रविवार  की सुबह गांव में रेत की खदान धसकने की खबर से लोग सकते में आ गये।

पढिये : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस

मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के  घरघरhttps://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_873.html

रेत की खदान में दबने से दो युवक संदीप आदीवासी 18 व माखन जारौलिया की मौत हो गई। वहीं दो युवक लालसिंह और पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। गामीणों की मदद से रेत में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।   पुलिस द्वारा दोनों घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनोंं का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि रेत निकालते समय चार लोग खदान में दब गये थे। जिनमें से दो की मौत हो गई दो की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है।


---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: पदयात्री श्रमिक सहायता केंद्र की शुरुआत , खाने पीने के साथ चप्पल,गमछा आदि मिलेंगे

सागर: पदयात्री श्रमिक सहायता केंद्र की शुरुआत , खाने पीने के साथ चप्पल,गमछा आदि मिलेंगे

सागर।  प्रवासी मजदूरो की सहायता के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल की है। अब मजदूरो को खाना पीना,चप्पल,गमछा और  मेडिकल सविधाये भी मुहैया कराई जाएगी। ताकि उनके दर्द कम हो सके।आज सागर के  बहेरिया चौराहे पर कलेक्टर  प्रीति मैथिल नायक , पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी द्वारा   पैदल निकल रहे श्रमिकों की सहायता हेतु  पदयात्री श्रमिक सहायता केंद्र की शुरुआत की।

पढिये : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस
मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

सागर से जो भी श्रमिक पैदल यात्रा करते हुए निकल रहे हैं उनके खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही यदि उनको किसी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता है तो दवाइयां एवं पुलिस अस्पताल से डॉक्टर की व्यवस्था भी यहीं पर की गई है साथ ही जूते चप्पल गमछा आदि की भी व्यवस्था की गई है।  इसमें जनता का भी सहयोग मिल रहा है बहेरिया चौराहे पर आने वाले प्रत्येक श्रमिक की मदद की जा रही है यहां के आगे उनको जिस भी गंतव्य स्थान के लिए जाना है  जिले के सीमा के बाहर तक ज़िला प्रशासन द्वारा उपलब्ध वाहनों में बिठाकर आगे की ज़िले की सीमा तक यात्रा करवाई जा रही है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z:


 यहां से कोई भी श्रमिक अब पैदल नहीं जाए यह प्रयास रहेगा उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक  संजय खरे नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता दिवाकर शहर के थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित था।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस के सेवा के 50 दिन पूरे

सेवादल काँग्रेस के सेवा के 50 दिन पूरे

सागर। कोरोना संकट के चलते जारी टोटल लाकडाऊन के कारण मजदूरी करने वाले,फेरी लगाने वाले,घरो मे जाकर काम करने वाले परिवारों की राशन से मदद करते हुये आज शहर सेवादल को पूरे 50 दिन हो गये। इसी श्रृंखला मे आज राजीव नगर-बडा करीला-मोहननगर वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं तकरीबन एक सप्ताह का राशन,जिसमें आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट सम्मिलित है, वितरित किया।
तत्पश्चात् मोतीनगर थाना पदस्थ आरक्षक पदम अहिरवार की सूचना पर तत्काल ही सेवादल सागर ने राशन पहुंचा कर 6 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करायी। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग जैसी महत्त्वपूर्ण सावधानी का विशेष ध्यान रखा गया और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचाव के लिये  अन्य सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।

 पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस,
मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर


आज सेवादल के सहयोग अभियान के 50 दिन पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल डा.सतेन्द्र यादव और म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने सेवादल अध्यक्ष की और उनकी टीम की जमकर सराहना की और हर संभव मदद के लिये आश्वस्त कराया।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,मुकुल शर्मा,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,अंकुर यादव,आकाश नामदेव,रोहित,आर्यन,नवीन यादव सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी महाराज 

सागर। लॉक डाऊंन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का लंगर  9 मई से प्रारंभ हुआ है।  जो 17 मई तक लगातार चलेगा। विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के संयोजन में बम्होरी- रेंगुआ- भोपाल - बीना बायपास पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाले लंगर में आज विपिन विहारी साथी जी भी सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए पुडी सब्जी, कडी चाबल , नमकीन आदि भरपेट भोजन दिया जा रहा है।हज़ारों की तादाद में प्रवासी मजदूर सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। आपातकाल के समय में जो भी व्यक्ति अपनी सहायता राशि विश्व हिंदू परिषद के लिए देना चाहते हैं वह हमारे जिला अकाउंट में दे सकते हैं।

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस,

मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

 विश्व हिंदू परिषद किसी से भी नगद राशि की अपेक्षा नहीं करता है और ना ही किसी से नगद राशि प्राप्त कर रहे हैं । आज के दानदाताओं में प्रकाश चौबे समाजसेवी बिल्डर्स, शिल्पी वरुण गुप्ता हैदराबाद, अशोक दुबे होटल आशीर्वाद,पंकज दीक्षित रिटायर बैक अधिकारी, पंडित विपिन बिहारी जी महाराज ,लक्ष्मण चौरसिया, आप सभी ने आपातकाल के समय में विश्व हिंदू परिषद के लिए जो सहयोग  प्रदान किया है इसके लिए आपका हम हृदय से धन्यवाद करते है ।जिन महानुभव को राशि प्रदान करनी हो वह हमारे विश्व हिंदू परिषद सागर के अकाउंट में दे  सकते हैं अकाउंट नंबर 60 322 721431 आई एफ एस सी कोड एम ए एच डी 0001 463 संपर्क सूत्र  विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष  अजय दुबे  9826445425 से समपर्क कर सकते हैं ।

पढ़े : सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे
छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में



इस अवसर पर बसंत बाबा, बसंत श्रीवास्तव, विक्रम सिंह ,नीलू शर्मा, प्रेम  शंकर दुबे, मधुसूदन खेमरिया, अनिल भट्ट, लाल सिंह आजाद, मनोज चंदेल ,पवन तिवारी, अनुज तिवारी, धरमैनदरा आठया, सचिन चंदेल ,मोहित अग्रवाल, अटल सोनी,भूपेनदरा विश्वकर्मा, लोकेश साहू, शिवचरण, बललू रैकवार, निकेश कोरी, हरीश चौधरी, शैलेनदरा रजक, गोकुल दाऊ, अभिषेक विश्वकर्मा, बहादुर यादव, अर्जित यादव, बललू पटैल, धरमेनदरा दाऊ, अनिकेत और अनिल आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सेवा की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: सदर के एक ही परिवार में निकला तीसरा केस,संख्या बढ़कर 19

सागर: सदर के एक ही परिवार में निकला तीसरा केस,संख्या बढ़कर 19


#COVID19_SAGAR


सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले चार दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज शनिवार को सदर निवासी एक 40 वर्षीय महिला  की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। सदर में दो भाइयों के परिवार से जुड़ी यह महिला है।  केंट क्षेत्र  में छह मरीज मिल चुके है। बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने इसकी पुष्टि की। 

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस
मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर


कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को किया गया सेनीटाइज
र कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को सेनीटाइज किया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया। यहां पर सर्वे चल रहा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive