सागर ।कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाऊन की वजह से अन्य राज्यों व शहरों से लोगों का पलायन जारी है । अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि से पलायन कर प्रवासी जो मध्यप्रदेश या मध्यप्रदेश के रास्ते अन्य राज्यों की ओर जा रहें हैं, उनकी असुविधा व परेशानियों को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की पहल पर जिला प्रशासन सागर द्वारा बसों से परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । ऐसे प्रवासियों को सागर के पास लेहदरा नाके व जिले में अन्य स्थानों से मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में जाने हेतु तथा दूसरे राज्यों में जाने हेतु बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं । जिला प्रशासन द्वारा करीब 135 बसों को अधिकृत कर उन्हें डीजल व किराया देकर करीब 3500 से अधिक प्रवासियों को छतरपुर, सतना, जबलपुर, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी मंडला, शहडोल, बालाघाट एवं अन्य जिलों में जाने हेतु लाभ प्रदान कर किया जा चुका है । करीब 512 से अधिक बसों के द्वारा अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके ग्रह राज्य के जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है व करीब 12480 से अधिक लोग इस सेवा का लाभ ले चुके हैं ।
प्रवासी मजदूरो की कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने
सागर ।कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाऊन की वजह से अन्य राज्यों व शहरों से लोगों का पलायन जारी है । अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि से पलायन कर प्रवासी जो मध्यप्रदेश या मध्यप्रदेश के रास्ते अन्य राज्यों की ओर जा रहें हैं, उनकी असुविधा व परेशानियों को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की पहल पर जिला प्रशासन सागर द्वारा बसों से परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । ऐसे प्रवासियों को सागर के पास लेहदरा नाके व जिले में अन्य स्थानों से मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में जाने हेतु तथा दूसरे राज्यों में जाने हेतु बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं । जिला प्रशासन द्वारा करीब 135 बसों को अधिकृत कर उन्हें डीजल व किराया देकर करीब 3500 से अधिक प्रवासियों को छतरपुर, सतना, जबलपुर, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी मंडला, शहडोल, बालाघाट एवं अन्य जिलों में जाने हेतु लाभ प्रदान कर किया जा चुका है । करीब 512 से अधिक बसों के द्वारा अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके ग्रह राज्य के जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है व करीब 12480 से अधिक लोग इस सेवा का लाभ ले चुके हैं ।
एनएसयूआई ने पहले दिन 512 मास्क वितरित किए
कहानी हल्के, नन्हे और उनके लंबे सफर की...... @ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट
सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल
सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल
सागर। सागर जिले की रहली थाना अंतर्गत बीजापुर गांव में सुनार नदी के पास रेत खोद रहे दो मजदूरों की खदान में दबने से मौत हो गई । वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनार नदी के किनारे बीजापुर के कुछ लोग रेत खोद रहे थे। रविवार की सुबह गांव में रेत की खदान धसकने की खबर से लोग सकते में आ गये।
पढिये : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस
मंत्री गोविन्द राजपूत मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घरघरhttps://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_873.html
रेत की खदान में दबने से दो युवक संदीप आदीवासी 18 व माखन जारौलिया की मौत हो गई। वहीं दो युवक लालसिंह और पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। गामीणों की मदद से रेत में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनोंं का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि रेत निकालते समय चार लोग खदान में दब गये थे। जिनमें से दो की मौत हो गई दो की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------