Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 17, बढाई जांच की संख्या तो बढ़ा कोरोना का ग्राफ

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 17, बढाई जांच की संख्या तो बढ़ा कोरोना का ग्राफ

*अब बीएमसी में हो सकेगीं 200 जांचे प्रतिदिन

#COVID19_SAGAR
सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है ।उसके चलते  कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। आज सदर के एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।सदर-केंट क्षेत्र  में पांच मरीज मिल चुके है।   जिले में अभी तक 17 पाजिटिव निकले है । जिनमे 11 एक्टिव केस हॉइ। पाँच ठीक हो चुके है। वही एक मरीज मौत का शिकार बना। सागर पिछले तीन दिनों में ग्राफ तेजी से बढ़ा है। 
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि कल रात में इसकी रिपोर्ट आई। 22 वर्षीय युवक 10 मई को नासिक से लौटा था। बाहरी लोगों की सूचना दे। हमने जांच  बढाई है। मरीजों की संख्या बढ़ी है। 
पढ़े: बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

अफवाहों पर ध्यान नही दे: डीन 

 डीन ने कहा कि बीएमसी के कोरोना समर्पित हॉस्पिटल में भर्ती.मरीजों की स्थिति स्थिर है। आईसीयू में भर्ती मरीज को बीएमसी के सभी सीनियर कंसलटेंट बेहतर से बेहतर इलाज दे रहे हैं एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह सभी शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। कोरोना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी बीएमसी प्रबंधन से पुष्टि करके ही जारी करें।      सदर  निवासी मरीज की मृत्यु से संबंधित खबरें निराधार है,।

पढ़े : टोटल लॉक डाऊन घोषित , सागर में तीन दिन का

पढ़े : कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर कलेक्टर ने की समीक्षा
बढ़ेगी ओपीडी,कोरोना पीड़ित के परिवारजनों की घर पर ही जांच

अब बीएमसी में हो सकेगीं 200 जांचे प्रतिदिन
कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक करोड़ की राशि वायरोलॉजी लैब के उपकरणों की खरीदी हेतु दी गई थी । अब कोरोना जांच मशीनें गुरूवार को सागर बीएमसी पहुंच गई है । बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि  अब बीएमसी में  शुक्रवार से प्रतिदिन 150 से लेकर 200 जांच आसानी से हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन से न केवल सागर की बल्कि पूरे संभाग के साथ-साथ जो जांचे भोपाल एवं जबलपुर से प्राप्त हो रही थी अब उनको भी जांच उपरांत वहां भेजा जा सकेगा।      

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल का सहयोग अभियान का 48 वा दिन,सेवा जारी

सेवादल का सहयोग अभियान का 48 वा दिन,सेवा जारी


सागर। कोरोना संकट के चलते जारी लाकडाऊन के दौरान आज 48वें दिन भी सागर शहर सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखा। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आज कहा कि वह धन धन्य है, जिसकी पहली गति होती है ,जो दान देने में व्यय होता है, वही बुद्धि धन्य और परिपक्व है जो पुण्य में लगी हुई है। 
राशन मे लगभग एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध सेवादल द्वारा दिया जा रहा है। कोरोना से बचने की सावधानियों से इन महिलाओं को अवगत करा कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी राशन वितरण मे ध्यान रखा गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
टोटल लॉक डाऊन घोषित , सागर में तीन दिन का

 पुरव्याऊ निवासी पवन लंबरदार की सूचना पर सेवादल पुरव्याऊ पहुंचा और वहां
करीब 12 गरीब-लाचार परिवारों की कामकाजी महिलाओं को राशन वितरण किया गया , यह परिवार पुरव्याऊ वार्ड और सूबेदार वार्ड के निवासी है शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण इनकी दशा नाजुक थी सेवादल के आज के सहयोग से इन परिवारों मे आज खुशी की लहर है।आज के सहयोग अभियान मे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,मनु सोनी आदि सेवादल परिवार के सदस्य मौजूद थे
Share:

कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर कलेक्टर ने की समीक्षा, बढ़ेगी ओपीडी,कोरोना पीड़ित के परिवार की घर पर ही जांच

कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर कलेक्टर ने की समीक्षा, बढ़ेगी ओपीडी,कोरोना पीड़ित के परिवार की घर पर ही जांच



सागर । कोरोनावायरस की रोकथाम नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, नगर निगम आयुक्त डॉ श्री आरपी अहिरवार,  सीएमएचओ डॉ एम एस सागर,  डॉ मनीष जैन सहित डॉक्टर उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति मिलने पर उसके परिवार की जांच उसके घर पर ही जाकर करें ।जिससे यहां उनको नहीं आना पड़ेगा यदि डॉक्टर्स को उनकी स्थिति यहां आने लायक लगेगी तभी बीएमसी में लाया जाएगा अन्यथा होम क्वॉरेंटाइन में ही रखा जाएगा । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
टोटल लॉक डाऊन घोषित  सागर में तीन दिन का

उन्होंने कहा कि साधारण बुखार के लिए और ओपीडी बढ़ाई जाए जिसमें बीएमसी में दो जिला चिकित्सालय में एक मकरोनिया में एवं चमेली चौक पाली क्लीनिक में एक ओपीडी और शुरू की जाएगी । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हाई रिस्क जोन से आय है उनकी सैंपलिंग कर उनको  टीवी अस्पताल  के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा । अन्यथा उनको घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आज दिनांक तक जितने भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति मिले हैं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तत्काल ट्रेस की जावे जिससे हम उन तक पहुंच सके । उन्होंने सामुदायिक चिकित्सा विभाग की एक चिकित्सक की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाने की भी निर्देश दिए । उन्होंने आरआरटी की टीम बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

टोटल लॉक डाऊन घोषित सागर में तीन दिन का

टोटल लॉक डाऊन घोषित  सागर में तीन दिन का 

सागर। सागर में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज बढ़ने के कारण कलेक्टर प्रीति मैथिल ने टोटल लॉक कर दिया है। आदेश के मुताबिक   सागर नगर निगम क्षेत्र,  छावनीपरिषद (कैंट )क्षेत्र तथा नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया बुजुर्ग में टोटल लॉक डाउन  14 मई  की शाम 7 बजे से 17 मई  की रात 12 बजे तक लॉक डाऊन रहेगा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रवासी मजदूरों के लिये सागर में खाना-पानी आदि मुहैया कराने सांसद,सेवा भारती,गुरूसिंघ सभा,विहिप सहित कई संगठन समाजसेवी मैदान में

प्रवासी मजदूरों के लिये सागर में खाना-पानी आदि मुहैया कराने सांसद,सेवा भारती,गुरूसिंघ सभा,विहिप सहित कई संगठन समाजसेवी मैदान में
 

सागर। मजदूरो का चारो तरफ से आना जाना लगा हुआ है। ईंन बेसहारा लोगो के लिए मददगार भी आमजन बने हुए है। प्रवासी मजदूरों के लिये कई स्थानों पर भोजन व पेयजल के इंतजाम किए गये है। कोविड़ संकट के समय मानवता की सेवा के कार्य में शहर की समाज सेवी संस्थाए व संगठन बढ़चढ कर भागीदारी कर रहे है। जिला प्रषासन द्वारा प्रवासी मजदूरो को उन्हें गृह जिले तक छोड़ने के लिए निःषुल्क बसों की व्यवस्था की गई

शहर में कई स्थानों पर प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन व पेयजल की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सरोवर योजना चलाई जा रही है। यह योजना प्रदेश में सागर में प्रथम शुरुआत की गई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने इसके नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी को नियुक्त किया है। सरोकार योजना के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिकाओं द्वारा स्वेच्छा से ही 1000 भोजन के पैकेट बनाने के लिए कार्य कर रही हैं। इसी प्रकार गुरु सिंह सभा एवं अनेक संगठनों द्वारा एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रतिदिन भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर कर आवश्यकता वाले प्रवासी मजदूरों को दिये जा रहे हैं।

एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

सांसद का भंडारा
राष्ट्रीय राजमार्ग 86 सागर कानपुर रोड पर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा भंडारा चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 5000 प्रवासी मजदूर भोजन प्राप्त कर रहे हैं। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने बताया कि भंडारे में पप्पू श्रीवास्तव, देवराज चन्नी गुड्डू चौबे रवि ठाकुर शैलेंद्र जैन आकाश शुक्ला आंसर ठाकुर का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है और 24 घंटे भोजन प्रदान किया जा रहा है।

सेवाभारती  जुटी है सेवा में:अनिल तिवारी

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 नागपुर झांसी मार्ग पर सेवा भारती द्वारा विशाल भंडारा किया जा रहा है जिस में प्रतिदिन 4000 से अधिक व्यक्ति भोजन ग्रहण कर रहे हैं। सेवा भारती के अध्यक्ष  अनिल तिवारी ने बताया कि सेवा भारती के समस्त सदस्यों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। जिसमें भोजन के साथ साथ आवश्यकता अनुसार लोगों को चप्पल एवं कपड़े एवं गमछा भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंडित उमेश पांडे जय मिश्रा, प्रभात सतीश जोशी, नारायण उपाध्याय वीर सिंह, दीपक शर्मा मनीष मिश्रा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

पढ़े : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक  दो  कर्मचारी हुए संक्रमित

विहिप भी जुटा सेवा में :अजय दुबे

इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद द्वारा लेदरा नाका का बाईपास पर परिषद की प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजय दुबे द्वारा विशाल भंडारा किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 5000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुये भोजन के साथ सांची छाछ प्रदान की जा रही है एवं बच्चों के लिए नमकीन एवं बिस्कुट भी प्रदान किए जा रहे हैं। 

गरूसिंघ सभा और गुरु का लंगर की सराहनीय सेवा

सागर के भैसा बाईपास पर सिख संगत एवं समस्त समाजों के सहयोग से गुरु का लंगर प्रारंभ किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से अहलूवालिया परिवार, चंदू बुधवानी परिवार एवं उनके मित्र गण 24 घंटे इस लंगर को चला रहे हैं। चंदू बुधवानी ने बताया कि गुरुवार को 46 वां दिन है और यहां प्रतिदिन 10 से 12000 प्रवासी मजदूर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने यहां ऑटो गाड़ी सुधरवाने के लिए मैकेनिकों की व्यवस्था कर रखी है और पंचर भी सुधारी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्तियों के पास जो भी जरूरत की आवश्यकता पड़ती है उसके लिए हम लोग प्रतिदिन तैयार हैं। चंदू बुधवानी ने बताया कि सुबह 6 बजे से 12 बजे तक चाय के साथ बिस्कुट, ब्रेड, पोहा प्रदान किया जाता है। दोपहर 12 बजे से लेकर पूरी सब्जी पुलाव प्रदान किया जा रहा है। 

पढ़े : MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन

गुरु सिंह सभा सागर द्वारा गुरुद्वारा में सत्येंद्र सिंह होरा, जितेंद्र सिंह चावला, देवेंद्र सिंह चावला, नरेंद्र पाल सिंह, दुग्गल जसवीर सिंह, सलूजा रघुवीर सिंह, भवानी गगनदीप होरा के द्वारा सभा के द्वारा प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं। भोजन के साथ दूध के पैकेट एवं मट्ठा के पैकेट भी प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं। जितेन्द्र सिंह चावला ने बताया कि एक हजार में से 500 पैकिट सरोकार योजना के तहत नोडल अधिकारी कर्मचारी को प्रदान किए जाते हैं अन्य आवश्यक लोगों से स्टेशन मंदिरों में वितरित किए जा रहे है। इसी प्रकार माल्थौन विकासखंड की ग्राम रजवास में पंडित प्रदीप दुबे द्वारा साईं बाबा भंडारा प्रारंभ किया गया है। जिस में प्रतिदिन 4000 प्रवासी मजदूरों भोजन प्राप्त कर रहे हैं। महेन्द्र प्रताप तिवारी सरोकार योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि सरोकार योजना के तहत सानौधा, गढ़पहरा, रवाना पेट्रोल पंप, साईं वाटिका, रतौना, पगारा, बहेरिया चौराहा में भी भंडारा प्रारंभ किया गया है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कमलनाथ सरकार की करोड़ों रुपए की स्वेछानुदान राशि का वेजा इस्तेमाल, पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी ने जताई आपत्ति,मामला सुरखी विधानसभा का

कमलनाथ सरकार की करोड़ों रुपए की स्वेछानुदान राशि का वेजा इस्तेमाल, पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी ने जताई आपत्ति,मामला सुरखी विधानसभा का


★नियम विरुद्ध तरीके से चेकों के वितरण की जांच कर दोषियों पर हो कार्यवाह........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर । कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत करोड़ों रुपए की स्वेच्छानुदान राशि का साठगांठ कर वेजा कर  इस्तेमाल वितरण किये किए जाने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर संभाग के कमिश्नर श्री  अजय सिंह  गंगवार से सख्त आपत्ति दर्ज कराई है।श्री चौधरी ने संभाग कमिश्नर से  सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुये कहा है  विधायक या  मंत्री स्वेच्छानुदान राशि गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए होती है। मध्यप्रदेश की कमलनाथ   सरकार में मंत्री रहे श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा काँग्रेस सरकार के  कार्यकाल में स्वीकृत स्वेछानुदान राशि का बेजा इस्तेमाल सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है ।

पढ़े : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक  दो  कर्मचारी हुए संक्रमित

उन्होंने कहा कि श्री गोविंद सिंह राजपूत गत 10 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद तथा मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्हें स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत करने का कोई अधिकार नहीं रह जाता बावजूद उसके शासन प्रशासन की सांठगांठ के चलते बैक डेट में करोडो  रुपए की स्वेच्छानुदान राशि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की गई तथा उप चुनाव जीतने की गरज से उक्त राशि का बेजा इस्तेमाल कर वितरण किया जा रहा है।श्री चौधरी ने कहा जिला कोषालय अधिकारी सागर के हस्ताक्षर से जारी शासकीय चेक सुरखी विस.निवासी  ऋषि चौबे नामक व्यक्ति को दिनांक 28 मार्च 2020 को जारी 5 हजार का चेक तथा  रामस्वरूप भार्गव नामक व्यक्ति के नाम के  5 हजार रुपये  का चेक तथा इसी तरीके से करोड़ों रुपए की राशि के चेकों का वितरण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अनाधिकृत भाजपा के  लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो शासन के जारी दिशा-निर्देशों के विरुद्ध होने के साथ-साथ आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में भी आता है। श्री चौधरी ने कहा है कि शासन के जारी  निर्देशानुसार समस्त प्रकार के भुगतान ऑनलाइन किए जाना चाहिए और चेक से भुगतान किए जाने की स्थिति में जवाबदार प्रशासनिक अमले के माध्यम से वितरण किए जाने के निर्देश है किंतु शासन के निर्देशों के विपरीत करोड़ों रुपए की राशि का वितरण किया जा रहा है।

एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

चौधरी ने संभाग कमिश्नर से मांग करते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत स्वेच्छानुदान राशि की स्वीकृति, वितरण की जांच की  जाकर चेकों को तत्काल जप्त कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ उक्त विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत स्वेच्छानुदान राशि की सूची को सार्वजनिक किया जाए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

#COVID19_SAGAR
सागर । सागर में आज तीन कोरोना पाजिटिव मरीज निकलने के बाद हड़कम्प मच गया। दो दिन में  सागर में  छह मरीज मिलने से  प्रशासनिक  अमले का काम तेजी से बढ़ गया है। नए कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाये जाने के साथ ही इनके रहवासियों की जरूरतों और व्यवस्थाओं कोलेकर अफसरो की तैनाती की गईं  है।

पटेल नगर बना  कण्टेन्मेंट क्षेत्र

शिवाजी वार्ड स्थित पटेल नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के पश्चात क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर इस क्षेत्र का विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंटेनमंेट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। सैनिटाईजर एवं दवा का छिड़काव प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, पीडब्ल्यूडी के श्री एचएस जयसवाल, जितेन्द्र तिवारी, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे सहित गोपालगंज थाना प्रभारी मौजूद थे।  

देखे : एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को किया गया सेनीटाइज,सर्वे शुरू

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को सेनीटाइज किया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कन्टेनमेंट एरिया पटेल नगर में घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा
तीन चरणों में, प्रथम चरण प्रारंभ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर ने जानकारी दी है कि पटेल नगर गोपालगंज डॉ. मोर्य के पीछे सागर में गुरूवार को कोविट-19 पॉजिटिव पाया गया है, संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा कन्टेनमेंट एरिया निर्धारित किया गया है। उक्त कन्टेनमेंट एरिया में प्रथम चरण का घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण 14 मई से प्रारंभ की गई है। तथा द्वितीय सर्वे 19 मई एवं तृतीय सर्वे 27 मई से किया जाएगा। इस हेतु टीम गठित की गई है। 

देखे : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक  दो  कर्मचारी हुए संक्रमित

टीम में गोपालगंज क्षेत्र पटेल नगर डा. मौर्य के पीछे सागर हेतु सुधीरा श्रीवास्तव 9425547182 को दल प्रभारी बनाया गया है एवं प्रियक दीक्षित 8103863125, महेश यादव सागर एम.पी.डब्ल्यू 9755506189, साधना चैरसिया 8349602635, दीप्ती विश्वकर्मा आ.क.क, 7489219719   एवं संबंधित सहायिका शामिल है।
सर्वे के दौरान खांसी, जुकाम, खरास, बुखार, सर्दी, आदि के मरीजो के चिन्हांकन में उनका पूरा पता एवं मोबाइल नं. आवश्यक रूप से अंकित करेंगे। सर्वे कार्य समाप्ति बाद रिपोर्ट कन्टेनमेंट व्हाटसअप द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , मो.नं. 9425759228 एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर 9425043901 को देंगें जिसे कमल मिया डाटा एन्ट्री ऑपरेटर द्वारा संकलित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु एपिडिमियोलाजिस्ट मो.नं. 8318148131 एवं डा एन.के.सैनी मो.नं. 9981305453 को उपलब्ध करायेगे। सर्वे के दौरान चिन्हांकित खांसी, जुकाम, बरास, बुखार, सी, आदि के मरीजांे का इलाज एवं क्यारनटाइन आर.आर.टी. द्वारा किया जायेगा। संबंधित की कन्टेक्ट ट्रेसिग हिस्ट्री एपिडिमियोलाजिस्ट डा शशांक गुप्ता मो.नं. 8318148131 द्वारा की जावेगी । कन्टेनमेंट एरिया के सभी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प इन्स्टाल करवाए जाने के निर्देश दिए गए है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16, भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के अभी तक तो कर्मचारी संक्रमित

सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16, भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक तो कर्मचारी संक्रमित 


सागर।सागर में लगातार कोरोना का कहर जारी है।आज सुबह यहां एक इंदौर से आया हुआ युवक पॉजिटिव पाया गया था।  वहीं शाम को उ दो और पॉजिटिव मिले हैं । इसमें एक नई गल्ला मंडी बिहारी पुरा का 24 साल का युवक है ।जो भाग्योदय अस्पताल में नर्सिंग का काम करता है । वहीं दूसरा सदर मुहाल 11 में 54 साल का  एक व्यक्ति है जिसका बेटा मुंबई से आया है ।   एक दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि शाम को 2 और मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया  है । कुल 16 मरीज हो चुके है। इनमे 5 स्वस्थ्य और एक कि मौत हुई। 

पढ़े : सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला
बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों को निकला कोरोना पाजिटिव

सागर के भाग्योदय हॉस्पिटल से कोरोना का संक्रमण बन रहा है। यहां बीना के एक संक्रमित मरीज का इलाजे किये जाने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। 10 मई को इसके लेब टेक्नीशियन के  बाद आज नर्सिंग स्टाफ का एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। यहां क्षेत्र कण्टेन्मेंट झोन बन चुका है। हॉस्पिटल के 9 डॉक्टर कर्मचारी क्वारेन्टीन हो चुके है। 
सागर के सभी एक्टिव मरीजों की कांटेक्ट  हिस्ट्री पता कि जा रही है। इलाको को प्रतिबंधित कर सेनीटाईजेशन आदि कराया जा रहा है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------



Share:

Archive