सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

#COVID19_SAGAR
सागर । सागर में आज तीन कोरोना पाजिटिव मरीज निकलने के बाद हड़कम्प मच गया। दो दिन में  सागर में  छह मरीज मिलने से  प्रशासनिक  अमले का काम तेजी से बढ़ गया है। नए कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाये जाने के साथ ही इनके रहवासियों की जरूरतों और व्यवस्थाओं कोलेकर अफसरो की तैनाती की गईं  है।

पटेल नगर बना  कण्टेन्मेंट क्षेत्र

शिवाजी वार्ड स्थित पटेल नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के पश्चात क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर इस क्षेत्र का विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंटेनमंेट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। सैनिटाईजर एवं दवा का छिड़काव प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, पीडब्ल्यूडी के श्री एचएस जयसवाल, जितेन्द्र तिवारी, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे सहित गोपालगंज थाना प्रभारी मौजूद थे।  

देखे : एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को किया गया सेनीटाइज,सर्वे शुरू

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को सेनीटाइज किया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कन्टेनमेंट एरिया पटेल नगर में घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा
तीन चरणों में, प्रथम चरण प्रारंभ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर ने जानकारी दी है कि पटेल नगर गोपालगंज डॉ. मोर्य के पीछे सागर में गुरूवार को कोविट-19 पॉजिटिव पाया गया है, संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा कन्टेनमेंट एरिया निर्धारित किया गया है। उक्त कन्टेनमेंट एरिया में प्रथम चरण का घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण 14 मई से प्रारंभ की गई है। तथा द्वितीय सर्वे 19 मई एवं तृतीय सर्वे 27 मई से किया जाएगा। इस हेतु टीम गठित की गई है। 

देखे : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक  दो  कर्मचारी हुए संक्रमित

टीम में गोपालगंज क्षेत्र पटेल नगर डा. मौर्य के पीछे सागर हेतु सुधीरा श्रीवास्तव 9425547182 को दल प्रभारी बनाया गया है एवं प्रियक दीक्षित 8103863125, महेश यादव सागर एम.पी.डब्ल्यू 9755506189, साधना चैरसिया 8349602635, दीप्ती विश्वकर्मा आ.क.क, 7489219719   एवं संबंधित सहायिका शामिल है।
सर्वे के दौरान खांसी, जुकाम, खरास, बुखार, सर्दी, आदि के मरीजो के चिन्हांकन में उनका पूरा पता एवं मोबाइल नं. आवश्यक रूप से अंकित करेंगे। सर्वे कार्य समाप्ति बाद रिपोर्ट कन्टेनमेंट व्हाटसअप द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , मो.नं. 9425759228 एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर 9425043901 को देंगें जिसे कमल मिया डाटा एन्ट्री ऑपरेटर द्वारा संकलित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु एपिडिमियोलाजिस्ट मो.नं. 8318148131 एवं डा एन.के.सैनी मो.नं. 9981305453 को उपलब्ध करायेगे। सर्वे के दौरान चिन्हांकित खांसी, जुकाम, बरास, बुखार, सी, आदि के मरीजांे का इलाज एवं क्यारनटाइन आर.आर.टी. द्वारा किया जायेगा। संबंधित की कन्टेक्ट ट्रेसिग हिस्ट्री एपिडिमियोलाजिस्ट डा शशांक गुप्ता मो.नं. 8318148131 द्वारा की जावेगी । कन्टेनमेंट एरिया के सभी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प इन्स्टाल करवाए जाने के निर्देश दिए गए है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16, भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के अभी तक तो कर्मचारी संक्रमित

सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16, भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक तो कर्मचारी संक्रमित 


सागर।सागर में लगातार कोरोना का कहर जारी है।आज सुबह यहां एक इंदौर से आया हुआ युवक पॉजिटिव पाया गया था।  वहीं शाम को उ दो और पॉजिटिव मिले हैं । इसमें एक नई गल्ला मंडी बिहारी पुरा का 24 साल का युवक है ।जो भाग्योदय अस्पताल में नर्सिंग का काम करता है । वहीं दूसरा सदर मुहाल 11 में 54 साल का  एक व्यक्ति है जिसका बेटा मुंबई से आया है ।   एक दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि शाम को 2 और मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया  है । कुल 16 मरीज हो चुके है। इनमे 5 स्वस्थ्य और एक कि मौत हुई। 

पढ़े : सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला
बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों को निकला कोरोना पाजिटिव

सागर के भाग्योदय हॉस्पिटल से कोरोना का संक्रमण बन रहा है। यहां बीना के एक संक्रमित मरीज का इलाजे किये जाने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। 10 मई को इसके लेब टेक्नीशियन के  बाद आज नर्सिंग स्टाफ का एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। यहां क्षेत्र कण्टेन्मेंट झोन बन चुका है। हॉस्पिटल के 9 डॉक्टर कर्मचारी क्वारेन्टीन हो चुके है। 
सागर के सभी एक्टिव मरीजों की कांटेक्ट  हिस्ट्री पता कि जा रही है। इलाको को प्रतिबंधित कर सेनीटाईजेशन आदि कराया जा रहा है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------



Share:

सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला , बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे


सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला , बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है।बाहर से आये लोग संक्रमित पाए जा रहे है। जैसे जैसे रिपोर्ट सामने आ रही है  वैसे वैसे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। आज 14 मई की सुबह सागर के गोपाल गंज - शिवाजीनगर के  पटेल नगर में इंदौर से आये एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। कल सुबह भी सागर में तीन युवकों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी।इसके बाद अब सागर में हालात बिगड़ते जा रहे है। 

पढ़े : गुना में भीषण सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल*

प्रभावित क्षेत्र में पहुचा प्रशासन

शिवाजी वार्ड स्थित पटेल नगर में कोरोना पीड़ित युवा  मिलने के पश्चात क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार  सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया सीएमएचओ डॉक्टर एम एस  सागर पीडब्ल्यूडी की श्री एचएस जयसवाल जितेंद्र तिवारी नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे गोपालगंज थाना प्रभारी श्री दाहिमा सहित अधिकारियों ने दौरा कर क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई एवं सैनिटाइजर एवम दवा का छिड़काव प्रारंभ करा दिया है

पढ़े : सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी एस पटेल  ने बताया कि 12 मई को यह युवक सागर आया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई।  बाहर से आये लोगो की जांच जारी है। सभी से अपील  है कि बाहर से आये लोगो की सूचना दे ताकि संक्रमण  फैलने से बचा जा सके। 
अब सागर जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या  बढ़कर 14 हो गई है। इनमे आठ एक्टिव मरीज है। जिनका कोविड हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इनमे  5 स्वस्थ्य  होकर घर वापिस जा चुके है।  बीना निवासी एक मरीज संतराम  की भोपाल में मौत हो चुकी है। 

पढ़े : बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

उधर सागर में मरीज बढ़ने से कण्टेन्मेंट क्षेत्र बढ़ रहे है। इसके चलते आवागमन पर प्रतिबंध भी बढ़ गया है। सभी झोनो मे स्क्रीनिग ,सेनेटाजेशन और अन्य सतर्कताये बरती जा रही है। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर वासियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ बाहरी व्यक्तियों की जानकारी देने की बात कही है। इसके लिए एक एप भी बनाया है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

गुना में भीषण सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

गुना में भीषण सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

गुना: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के साथ हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात गुना में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा देर रात गुना के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 65 मजदूर कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इस दौरान गुना बाईपास पर सामने से आ रही यात्री बस और कंटेनर की भिड़ंत हो गई.

 पढ़े : MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन*

घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग निकला. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. लेकिन मरने वाले सभी मजदूर यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कैंट थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
हरियाणा फंसे प्रदेश के 25  जिलों के  मजदूरों को लेकर पहुची सागर,तीसरी विशेष ट्रैन

इस घटना में हुई मृत्यु पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही सीएम योगी ने मध्य प्रदेश सरकार से समन्वय कर सभी घायलों का समुचित उपचार कराने तथा मृतकों के पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल काँग्रेस की राशन सेवा जारी

सेवादल काँग्रेस की राशन सेवा जारी

सागर। शहर सेवादल ने आज भी अपना सहयोग अभियान जारी रखकर मानवता का परिचय दिया।आज इंदिरानगर सिविल लाईन से श्रीमति पुष्पा सरयानी की सूचना पर सेवादल तत्काल वहां पहुंचा और तहसीली और हरिसिंह गौर वार्ड की गरीब-जरूरतमंद परिवारों की 6 महिलाओं को राशन वितरण किया, यहां सेवादल के साथ पूर्व सेवादल अध्यक्ष विजय साहू,कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक, बलराम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे ।कतत्पश्चात सेवादल ने भगतसिंह वार्ड और वल्लभनगर वार्ड की कामकाजी 6 महिलाओं को राशन वितरण किया । 

पढ़े : MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन


पढ़े : बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि करीब एक हफ्ते का राशन एक महिला को सेवादल पिछले 47 दिन से वितरित कर रहा है।राशन वितरण के साथ-साथ सेवादल अध्यक्ष ने कोरोना से सावधान रहने वाले जरूरी नुस्खों से भी इन महिलाओं को जागृत किया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आर्यन,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन

MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन

भोपाल। मध्यप्रदेश के 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया है।  सीधे अगली कक्षा में प्रवेश देने के आदेश जारी किये है। आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत ने इसके आदेश जारी किए
Share:

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर। सागर में निकले पहले कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से बना कन्टेनमेट झोन कृष्णगंज वार्ड को अब खत्म कर दिया है । कलेक्टरप्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिए है। 
यहां 10 अप्रैल को मरीज समीर खान मिला था।यहां चार अन्य भी मिले थे। सभी स्वस्थ्य होकर घर जाचुके है। गाईड लाईन के मुताबिक अंतिम मरीज निकलने के तीन सप्ताह बाद कभीभी इसई समाप्त किया  जा सकता है। 

पढ़े: बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर कानपुर सड़क मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर कानपुर सड़क मार्ग पर  केला से  भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर।  मजदूर अपनी घर वापसी के लिए जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे है। 
ऐसे ही मजदूर पूना से  एमपी के रीवा, सतना क्षेत्र में जाने के लिए निकले। किसी तरह भोपाल पहुचे मजदूरो को छतरपुर की तरफ जाने वाला एक ट्रक मिला। मजदूर केलो से भरे  ट्रक में बैठकर  जा रहे थे। यह ट्रक सागर कानपुर हाईवे पर सागर जिले के छान बीला थाना क्षेत्र में  निवार घाटी पर पलट गया। इसमे 18 मजदूर घायल हो गए।गंभीर घायलों  को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल में रिफर किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive