
सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू#COVID19_SAGARसागर । सागर में आज तीन कोरोना पाजिटिव मरीज निकलने के बाद हड़कम्प मच गया। दो दिन में सागर में छह मरीज मिलने से प्रशासनिक अमले का काम तेजी से बढ़ गया है। नए कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाये जाने के साथ ही इनके रहवासियों की जरूरतों और व्यवस्थाओं कोलेकर अफसरो की तैनाती की गईं है।पटेल नगर बना कण्टेन्मेंट क्षेत्रशिवाजी वार्ड स्थित पटेल...