सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर। सागर में निकले पहले कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से बना कन्टेनमेट झोन कृष्णगंज वार्ड को अब खत्म कर दिया है । कलेक्टरप्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिए है। 
यहां 10 अप्रैल को मरीज समीर खान मिला था।यहां चार अन्य भी मिले थे। सभी स्वस्थ्य होकर घर जाचुके है। गाईड लाईन के मुताबिक अंतिम मरीज निकलने के तीन सप्ताह बाद कभीभी इसई समाप्त किया  जा सकता है। 

पढ़े: बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर कानपुर सड़क मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर कानपुर सड़क मार्ग पर  केला से  भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर।  मजदूर अपनी घर वापसी के लिए जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे है। 
ऐसे ही मजदूर पूना से  एमपी के रीवा, सतना क्षेत्र में जाने के लिए निकले। किसी तरह भोपाल पहुचे मजदूरो को छतरपुर की तरफ जाने वाला एक ट्रक मिला। मजदूर केलो से भरे  ट्रक में बैठकर  जा रहे थे। यह ट्रक सागर कानपुर हाईवे पर सागर जिले के छान बीला थाना क्षेत्र में  निवार घाटी पर पलट गया। इसमे 18 मजदूर घायल हो गए।गंभीर घायलों  को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल में रिफर किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप, "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

 बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

#COVID19_SAGAR

सागर ।  विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस (COVID-19) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रीति मैथिल नायक जिला कलेक्टर, सागर ने जिले के सभी सम्माननीय जिला वासियों से अपील की है कि इस भयंकर महामारी के चलते आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा से बाहर से आता है, तो आप इसकी सूचना अब कंट्रोल रूम तक सीधे ऑनलाइन माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं। इसके लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डेवलप किये गए इस यूआरएल लिंक shorturl.at/dgmvZ पर जा कर या क्यूआर कोड स्केन करने पर जिला प्रशासन सागर का " सागर सुरक्षा अभियान " पेज खुलेगा ।

पढ़े : सागर में केंट- सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

जिस पर आप अपनी जानकारी सूचनादाता के रूप में भरकर आगे के आप्सन में बाहर से आये व्यक्ति से संबंधित जानकारी जैसे व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पूरा पता, कहां से लौट कर आया है, आदि को भर कर सब्मिटड आप्सन पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार आपके द्वारा दी गई जानकारी तुरंत सागर स्मार्ट सिटी के कोरोना कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी और तत्काल ही आपके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के पास जिले में तैनात रैपिड रिस्पांस टीम पहुंच कर उसका परिक्षण आदि कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित कर सकेगी।

पढ़े : लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी*


 कलेक्टर ने अपील में कहा कि यहविचारणीय है कि जिले के निवासी जो जिले के बाहर देश के अन्य शहरों में कार्यरत थे वे लाॅक डाउन के दौरान अपने घरों में वापस आ रहे हैं। ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परिक्षण अत्यावश्यक है, ताकि बाहर से आये किसी भी संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसे तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके की सागर जिला कोरोना संक्रमण के प्रसार से सुरक्षित है। जिला प्रशासन की इस मुहिम में सहभागी बनें । सभी सागर जिले के निवासी इस महामारी के समय में अत्यावश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु यूआरएल लिंक shorturl.at/dgmvZ पर जा कर या क्यूआर कोड स्केन करें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हरियाणा फंसे प्रदेश के 25 जिलों के मजदूरों को लेकर पहुची सागर,तीसरी विशेष ट्रैन

हरियाणा फंसे प्रदेश के 25  जिलों के  मजदूरों को लेकर पहुची सागर,तीसरी विशेष ट्रैन 

#COVID19_SAGAR

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में हरियाणा रेवाड़ी में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित 25 अन्य जिलों के 1590  प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया । तीसरी विशेष ट्रैन 13 मई  बुधवार को सुबह  लगभग 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची । यहाँ कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के  मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में  बसों से भिजवाने  की व्यवस्था कर रखी थी । सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ट्रैन से उतारकर प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर  लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से  साफ कराया गया । रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया। मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन, पानी की व्यवस्था की गई । सेनेटाइज बसों से  मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया ।

पढ़े : सागर में केंट- सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

जिन जिलों के मजदूर आज सुबह की स्पेषल ट्रेन से सागर आए। उनमें छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, टीकमगढ़, भिन्ड़, जबलपुर, सतना, रीवा, सागर, भोपाल, रतलाम, गुना, रायसेन, षिवपुरी, बैतूल, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, विदिषा, मंसौर, छिदवाड़ा, बालाघाट और सिगरौली के मजदूर शामिल हैं।


पढ़े : लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी1

 रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वरिया, सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ श्री धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में केंट- सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

सागर में केंट-सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर थम नही रहा है। आज सागर के सदर क्षेत्र के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। अभी तक जिले में 12 मरीज पाजिटिव निकले है। इसके अलावा बीना के एक युवक की भोपाल में मौत हो चुकी  है। प्रशासनिक सदर पहुच गया है। 

आज सुबह सागर के सदर क्षेत्र में एक साथ तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर क्षेत्र हड़कम्प मच गया।  यहां दो सगे भाइयों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली । ये इंदौर से अपनी  बीमार माँ को सागर लाये थे । वही  एक अन्य लड़का अहमदावाद से सागर आया था। 
मेडिकल कालेज के डीन डॉ  जी एस पटेल ने बताया कि दो सगे भाईयों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। अहमदावाद से 6 मई को एक 22 साल का युवक आया था। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव है। सदर मुहाल तीन का रहने वाला  है। इनकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री पता कि जा रही है। 

पढ़े : लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

सागर में कुल 12 मरीजों में से अभी सात मरीज कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती है। पाँच स्वथ्य होकर घर वापिस जा चुके है। इसके अतिरिक्त एक मरीज संतराम की भोपाल में मौत हुई। डीन ने सभी से अपील की है कि कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना दे। 
उधर सदर क्षेत्र को कण्टेन्मेंट झोन बनाया जा रहा है। पूरे इलाके को प्रतिबंधित कर सेनीटाईजेशन शुरू किया जा रहा है। लोगो को होम कवारेन्टीन रहने की सलाह दी गई है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी

सागर। लॉक डाऊन पर धार्मिक आस्थाएं भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला सागर में सामने आया। सागर के भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल परिसर  स्थित संत भवन प्रसिद्ध श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ पद विहार किया। 
सभी ने  व्यवस्थाओं सम्बन्धी प्रसासनिक मंजूरी लेकर पद विहार किया ।
जब जैन मुुनि संघ सागर से होता हुआ बण्डा  पहुचा तो भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने उनकी आगवानी की। पूजा आरती की। लॉक डाऊन की धज्जिय उड़ाते हुए लोग इकठ्ठा हुए। लोग मास्क भी नही लगाए थे। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज लगातार प्रवचनों में लॉक डाऊन के पालन की अपील करते रहे । लेकिन वह बेअसर रही। भीड़ के वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने इसकी जांच कराकर मामले दर्ज करने के आदेश दिये है

पढ़े : सागर : एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े

जिस हॉस्पिटल परिसर में बने सन्त भवन में  मुनि  रुके वहां ,उस हॉस्पिटल का लेब टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटव
 

सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई सवाल उठे। भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल  में 10 मई को एक लेब टेक्नीशियन की जांच रिपोर्ट पाजिटिव निकली । इसी क्षेत्र से  मुनि संघ 9 मई को रवाना हुए।  इसी  भाग्योदय हॉस्पिटल  में एक मरीज  इलाज कराने आया था। जिसे भोपाल में इलाज कराने रिफर किया गया। जिसकी 7  मई को मौत हुई। उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसी मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के चलते भाग्योदय के 9 डॉक्टर कर्मचारी कवारेन्टीन है। इसमे से एक लेब टेक्नीशियन को कोरोना ओआजिटिव निकला। यह मरीज भी भाग्योदय केम्पस में निवास करता है। प्रशाशन ने भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल,मंदिर क्षेत्र आदि को कण्टेन्मेंट क्षेत्र बना दिया है।

पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया

पुलिस करा रही है जांच

बण्डा में मुनि की आगवानीके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हड़कम्प मच गया
इस मामले में सागर के ASP  प्रवीण भूरिया का कहना है कि  मीडिया से इनका पता चला है। इसमे बण्डा थाना प्रभारी को जांचकर आयोजको तथा इसमे शामिल लोगों के खिलाफ लॉक  डाऊन के उल्लंघन का मामले दर्ज करने के निःर्देश दिये है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : कोविड 19 के कार्यो में लापरवाही, चार पंचायत सचिव निलंबित,एक रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति

सागर : कोविड 19 के कार्यो में लापरवाही, चार पंचायत सचिव निलंबित,एक रोजगार सहायक को  सेवा समाप्ति 


सागर ।  कोविड-19 अंतर्गत क्वारन्टाईन स्थल पर, आदेश उपरांत भी उपस्थित नहीं होने, ग्राम पंचायत अंतर्गत बीमार व्यक्तियों की सूचना नहीं देने पर, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, कोविड-19 अंतर्गत क्वारन्टाईन किये गये व्यक्तियों को भोजन, पानी, आश्रय की व्यवस्था मुहैया नहीं कराने, क्वारन्टाईन किये गये व्यक्तियों की निगरानी नहीं करने, ग्राम पंचायत अंतर्गत मास्क वितरण नहीं करने व ग्राम पंचायत को सेनेटराइज नहीं कराने जैसी अनियमिततायें करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर इच्छित गढ़पाले द्वारा जनपद पंचायत रहली के 3 ग्राम पंचायत सचिवों श्री भरत प्रसाद कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत रजवांस, श्री मनोहरलाल पटेल, सचिव ग्राम पंचायत धौनाई एवं श्री गोविन्द कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत विजयपुरा को निलंबित किया गया।

पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया

जनपद पंचायत शाहगढ़ के श्री अच्छेलाल यादव, सचिव ग्राम पंचायत तिगोड़ा को ग्राम पंचायत अंतर्गत रिचार्ज पिट के निर्माण कार्य में गड्डा खोदने हेतु मनरेगा प्रावधानों के विपरीत जेसीबी मशीन का उपयोग करने, ग्राम पंचायत अंतर्गत आवास निर्माण व सामुदायिक कार्यों के मस्टर रोलों में फर्जी नामों को जोड़कर भुगतान कराने का दोषी पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा निलंबित किया गया एवं इसी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहगढ़ को निर्देशित किया गया।
दिनांक 12.05.2020  उक्त कार्यवाही करते हुये जिला सीईओ द्वारा बताया गया कि शासकीय योजनाओं में लापरवाही एवं नियम विरूद्ध कार्य करना क्षम्य नहीं होगा। आगे भी यदि लापरवाही पायी जाती है, तो और कठोर कार्यवाही की जावेगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

स्वजागरूकता से ही कोरोना पर विजय संभव : पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह

 स्वजागरूकता से ही कोरोना पर विजय संभव : पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

 सागर ।आप सभी की स्वजागरूकता से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके लिये हमें जागरूक होकर दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता को अपनाना होगा । उक्त आशय के  विचार मंगवालर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्त किये। 

पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया

बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई । इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री तरवर सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डाक्टर जीएस पटेल, अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सिविल सर्जन डा. बीके तोमर एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेन्द्र वायकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive