लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी
जिस हॉस्पिटल परिसर में बने सन्त भवन में मुनि रुके वहां ,उस हॉस्पिटल का लेब टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटव
सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई सवाल उठे। भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में 10 मई को एक लेब टेक्नीशियन की जांच रिपोर्ट पाजिटिव निकली । इसी क्षेत्र से मुनि संघ 9 मई को रवाना हुए। इसी भाग्योदय हॉस्पिटल में एक मरीज इलाज कराने आया था। जिसे भोपाल में इलाज कराने रिफर किया गया। जिसकी 7 मई को मौत हुई। उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसी मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के चलते भाग्योदय के 9 डॉक्टर कर्मचारी कवारेन्टीन है। इसमे से एक लेब टेक्नीशियन को कोरोना ओआजिटिव निकला। यह मरीज भी भाग्योदय केम्पस में निवास करता है। प्रशाशन ने भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल,मंदिर क्षेत्र आदि को कण्टेन्मेंट क्षेत्र बना दिया है।
पुलिस करा रही है जांच
सागर। लॉक डाऊन पर धार्मिक आस्थाएं भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला सागर में सामने आया। सागर के भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल परिसर स्थित संत भवन प्रसिद्ध श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ पद विहार किया।
सभी ने व्यवस्थाओं सम्बन्धी प्रसासनिक मंजूरी लेकर पद विहार किया ।
जब जैन मुुनि संघ सागर से होता हुआ बण्डा पहुचा तो भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने उनकी आगवानी की। पूजा आरती की। लॉक डाऊन की धज्जिय उड़ाते हुए लोग इकठ्ठा हुए। लोग मास्क भी नही लगाए थे। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज लगातार प्रवचनों में लॉक डाऊन के पालन की अपील करते रहे । लेकिन वह बेअसर रही। भीड़ के वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने इसकी जांच कराकर मामले दर्ज करने के आदेश दिये है
पढ़े : सागर : एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े
जिस हॉस्पिटल परिसर में बने सन्त भवन में मुनि रुके वहां ,उस हॉस्पिटल का लेब टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटव
सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई सवाल उठे। भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में 10 मई को एक लेब टेक्नीशियन की जांच रिपोर्ट पाजिटिव निकली । इसी क्षेत्र से मुनि संघ 9 मई को रवाना हुए। इसी भाग्योदय हॉस्पिटल में एक मरीज इलाज कराने आया था। जिसे भोपाल में इलाज कराने रिफर किया गया। जिसकी 7 मई को मौत हुई। उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसी मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के चलते भाग्योदय के 9 डॉक्टर कर्मचारी कवारेन्टीन है। इसमे से एक लेब टेक्नीशियन को कोरोना ओआजिटिव निकला। यह मरीज भी भाग्योदय केम्पस में निवास करता है। प्रशाशन ने भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल,मंदिर क्षेत्र आदि को कण्टेन्मेंट क्षेत्र बना दिया है।
पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया
बण्डा में मुनि की आगवानीके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हड़कम्प मच गया
इस मामले में सागर के ASP प्रवीण भूरिया का कहना है कि मीडिया से इनका पता चला है। इसमे बण्डा थाना प्रभारी को जांचकर आयोजको तथा इसमे शामिल लोगों के खिलाफ लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामले दर्ज करने के निःर्देश दिये है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------