संगीत की आनलाईन तीन दिवसीय वर्कशाप शुरू
सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग एवं रागी फाउंडेशन नामक एक समाज सेवी संस्था के संयक्त तत्वाधान मैं 12-14 मई 2020 को त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कायक्रम के समन्वयक डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आज बडौदा के प्रोफेसर राजेश केलकर ने संगीत की बारीकियों को समझाया। आज गुरूजी राम सिंह जी के सत्र को कल जारी रख जाएगा। ज़ूम ऐप के माध्यम से ये तीन दिन में दो दो सत्रों में आयोजित की जा रही है । समाचार लिखे जाने तक 468 से अधिक पंजीकरण हो चुके है जिसे आयोजक ने सफलता का सूचक माना है ।
पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया*
विश्वविध्यालय के अनुमोदन के बाद अब यह संगीत विभाग का आयोजन बन गया है कल विश्व प्रसिद्ध वॉइस कल्चर विशेषज्ञ डॉ टी उन्नीकृशनन एवं डॉ सुरेन्द्र शर्मा सिक्किम केन्द्रीय विश्वविद्यालय से संगीत की गूढ बाते समझाएँगे । सभी को विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिये जाएंगे ।त्वरित सहयोग के लिए समन्वयक डॉ तोमर ने गुरुजनों के साथ साथ विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्य रूप मैं संगीत विभाग प्रमुख डॉ ललित मोहन, शोध एवं अनुसंदान के डाइरेक्टर प्रो थॉमस , रजिस्ट्रार एवं कुलपति का आभार माना ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------