विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का सम्मान किया सेवादल ने

विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का सम्मान किया सेवादल ने
सागर ।  शहर सेवादल काँग्रेस  ने शासकीय पालीक्लीनिक चमेली चौक पर जाकर नर्सों के बीच उनका केक काटकर,पुष्प बरसाकर सम्मान कर नर्स डे मनाया। अस्पताल के पूरे स्टाफ टेक्नीशियन, सफाईकर्मी आदि सभी का सम्मान किया गया ।
इस दौरान सेवादल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित दुबे रामजी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान अस्पताल की हेड नर्स सेवादल परिवार को धन्यवाद देते हुये भावुक हो गई।

पढ़े : सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया
तत्पश्चात् सेवादल ने इतवारी वार्ड और 15 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर अपने अभियान को आज 46 वें दिन भी आगे बढाया, राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरित किया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया गया ।
आज के अभियान मे शहराध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,मुकुल शर्मा, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,हनी सोनी,आकाश नामदेव,अरविंद राजपूत,लकी यादव,अंकुर यादव,विक्की यादव, नवीन यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े

सागर: एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई  बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े


सागर । सागर जिले के मालथौन से लगे यूपी बॉर्डर तक छोड़ने के लिए जिला प्रशासन  बस मुहैया करा रहा है । यब निशुल्क व्यवस्था है। 
जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की है ताकि प्रवासी मजदूरों को पैदल न चलना पड़े। ये बसें महराजपुर देवरी और बहेरिया तिराहे पर लगाई गई हैं। प्रवासी मजदूर जो पैदल उत्तर प्रदेश जा रहे है उन्हें इन स्थानों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाकर मालथौन  सीमा तक छोड़ती है। 

तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया


ये बसें मजदूरों को बिना किराये लिए क्रमशः 130 किलोमीटर और 75 किलोमीटर तक छोड़ती है। आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि बसों की सेवाए 11 मई से 24 घंटे चालू है । मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाते है। प्रवासी मजदूरो को इस व्यवस्था से राहत मिलेगी। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया

सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया 


★मैजिक वाहन से जा रहे पाँच मजदूरो में से एक युवक की तबियत बिगड़ने से मौत घरवालो को तो अन्तिम दर्शन भी नही मिलेंगे ,सागर में होगा अंतिम संस्कार

@रवि सोनी ,गढाकोटा

सागर (तीनबत्ती न्यूज़) ।देशभर से अपने घरों में लौट रहे लोगो की बेहद दर्दनाक तस्वीरे सामने आ रही है। कई मजदूरो को घर वापसी की जगह मौत नसीब हो रही है। ऐसी ही बेहद दर्दनाक कहानी सागर जिले के गढाकोटा में देखने मिली है। महारष्ट्र के मुंबई से किसी तरह यूपी के भदोही जाने निकले पाँच युवकों में से एक युवक की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। ये सभी  पैदल तो कभी किसी वाहन की मदद से सफर तय कर रहे थे।  रास्ते मे एक मैजिक वाहन  ने  बैठा लिया। जब तबीयत बिगड़ी तो  गढाकोटा के पास ही छोड़कर मैजिक चला गया। मृतक के साथियों को तो यह भी नही पता कि वे किस इलाके में खःडे है। 

पढ़े  : सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में*

 सागर जिले के गढ़ाकोटा में महाराष्ट्र के मुंबई  से उत्तर प्रदेश के भदोई ग्राम जा रहे पांच मजदूर में एक मजदूर गुलाब केवट की गढ़ाकोटा के चनौआ के पास अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।मृतक की मौत के बाद थाना पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा लाया गया जहां ड्यूटी डाक्टर सुयश सिंघई ने पोस्टमार्टम किया। मौके पर तहशीलदार यशवंत कुल्हाणा के साथ राजस्व अधिकारी व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

पता नही कहा खःडे है हम: मृतक का साथी राकेश

मृतक गुलाब के साथी राकेश केवट का कहना है कि हम पाँच लोग चले थे। अब चार रह गए।
जब  तबीयत बिगड़ी तो वह वाहन  इनको छोड़कर आगे निकल गया। 108 एम्बुलेंस भी देरी से आई। तब तक मौत हो गई। हमे पता नही किस इलाके में हैं। वाहन भी नही है। 

पढ़े : सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल

अंतिम संस्कार नही होगा तहसीलदार

गढाकोटा के तहसीलदार यशवंत कुल्हाड़ा के मुताबिक  गाईड लाईन के अनुसार ज्यादा समय तक शव नही रख सकते है। इसलिए पीएम के बाद यही अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
पुलिस विवेचक के एस अरजरिया  के अनुसार पाँच लोग थे। तबियत बिगड़ी थी। जिससे मौत हुई। जांच की जा रही है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

तालाब में 4 बच्चों की डूबने से मौत , गांव में पसरा मातम

तालाब में 4 बच्चों की डूबने से मौत , गांव में  पसरा मातम

छतरपुर । छत्तरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के  राजा पुरवा के पड़वा तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही  प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुची। इस दर्दनाक हादसे के बाद बमीठा में मातम पसरा हुआ है। 

पुलिस के मुताबिक बमीठा गांव के   अबताफ पिता नईम खान उम्र 13 वर्ष, आनंद पिता संतोष साहू ,11 वर्ष, अतुल पिता राजेन्द्र असाटी उम्र 12वर्ष, जगदीश पिता हरप्रसाद साहू उम्र 12 साल दोपहर में  तालाब पर  नहाने गए थे । इसी दौरान आने जाने वालों ने एक  शव को अतराते देखा।  इसके साथ ही घाट पर अन्य बच्चों के कपड़े  रखे थे।इसकी खबर गांव वालों को लगी।गांव वालो ने तालाब से सभी बच्चों के शव के निकाले। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, चंद्रनगर सर्किल के नायब तहसीलदार झाम सिंह, बमीठा थाना प्रभारी दिलीप पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना प्रदान कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर अस्पताल पहुंचाया।
दो घरों में इकलौते थे बच्चे
 बमीठा निवासी नईम खान का बेटा आफताब और हरप्रसाद लखेरा का पुत्र जगदीश अपने घर के इकलौते चिराग थे। चारों बच्चों की मौत की खबर सुनकर बच्चों के पिता तालाब पर ही बदहवास हालत में पड़े हुए थे जबकि घरों में उनकी माताओं और अन्य परिजनों का बुरा हाल था। मंगलवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

खाना,पानी और मास्क वितरण के साथ चप्पल भी उपलब्ध करा रहे है युवक

खाना,पानी और मास्क वितरण के साथ चप्पल भी उपलब्ध करा रहे है युवक

सागर।  कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के दौरान कई युवाओं की टोली निर्धन असहाय लोगो की मदद करने में जुटी है। सागर के इतवारा बाजार के चार पाँच  युवको की टोली पिछले कुछ दिनों से खाना के पैकिट, पानी बॉटल मास्क  बांटने के अलावा  चप्पल  भी पहनाने का काम कर रहे है। 

सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

इसमे सोनू जैन,विशाल जैन  गोलू जैन शक्कर,मुंडे जैन और मिंटू आदि रोजाना शाम के समय शहर में लाचारों की मदद करने दुपहिया वाहनों से निकलते है। करीब 100 पैकिट खाना के रोजाना बनवाकर बाटते है। वही  मास्क,पानी की बॉटल और चप्पल भी मुहैया कराते है। 
इन युवकों ने बताया कि ऐसे दौर में लोगो को मदद की जरूरत है। एक दूसरे की मदद का भाव बना रहना चाहिए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

45 दिनों में सात सौ परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल काँग्रेस ने

45 दिनों में सात सौ परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल काँग्रेस ने 

सागर। देनहार कोई और है भेजत सो दिन रात लोग भरम हम पै धरै याते नीचे नैन ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने रहीम की इन्ही पंक्तियों को ध्यान रखते हुये 15 परिवारों की राजीवनगर वार्ड और केशवगंज  वार्ड की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी पीडा कम करने की एक छोटी सी कोशिश जारी रखी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

राशन वितरण के बीच अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और सेवादल परिवार के सदस्यों ने सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का विशेष ध्यान रखा और इन परिवारों की महिलाओं को कोरोना से बचने विशेष सावधानियां बरतने के लिये जागृत किया गया।सेवादल अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 45 दिन में शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर तकरीबन 700 परिवारों तक सहायता पहुंचा चुके है राशन मे आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित करते है।
आज 45 वें दिन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,राहुल व्यास, प्रवीण यादव, आकाश नामदेव,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव, हनी सोनी,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

एडिना ग्रुप ने सोशल मीडिया के माध्यम से मातृ दिवस मनाया

एडिना ग्रुप ने सोशल मीडिया के माध्यम से मातृ दिवस मनाया 

सागर। संपूर्ण देश में लोग डाउन के कारण इस साल मातृ दिवस को मनाने का तरीका भी अलग रहा, एडिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने अपने समस्त विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को मातृ दिवस के  अवसर पर अपनी माता के नाम पत्र लिखने और उनके साथ फोटो व्हाट्सएप अथवा फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रेषित कर के मनाने का आग्रह किया।

पढ़िए  :सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार जैन  ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सूचना मातृ दिवस को लेकर अपने सभी कर्मचारियों को प्रेषित की, और देखते ही देखते उनके इस मुहिम में प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने मां और खुद के रिश्ते के बारे में मन को मोह लेने वाले शब्दों में संदेश लिखें और व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से शेयर भी किए! जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा श्रवण कुमार की उपाधि से सुसज्जित सर्टिफिकेट जीमेल के माध्यम से दिए गए! कॉलेज प्रबंधन के दिशा निर्देशों के अनुरूप संस्थान से संबंधित लोगों के साथ साथ शहर के अन्य लोगों ने भी इस मातृ दिवस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

पढिये : डेटा साईंस पर आनलाईन  फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम शुरू

 लोगों द्वारा प्राप्त संदेशों में इस मातृ दिवस को इन विकट परिस्थितियों में भी अत्यधिक रोमांचित व उत्साहित बनाने के लिए एडिना कॉलेज  के प्रयासों को प्रत्येक प्रतिभागी ने सराहा! संस्था के चेयरमैन  राजेश जैन, प्राचार्य  आर. एस. पांडे, प्राचार्य डॉ आशीष जैन, डॉ. प्रतीक जैन एवं सभी शिक्षक और सभी विद्यार्थि अपनी मां के साथ अपने निजी अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए पाए गए! लॉक डाउन में भी हम किस प्रकार पूरी सतर्कता के साथ सकारात्मकता को अपनाकर समस्त मातृशक्ति के प्रति आभार जता सकते हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण एडिना ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया। डॉक्टर सुनील कुमार जैन  ने इस मुहिम से जुड़ने के लिए सभी विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार जताया।
Share:

सागर में बगैर मास्क लगाने एवं सड़कों पर थूकने वाले 60 लोगो पर कार्रवाई

सागर में बगैर मास्क लगाने एवं सड़कों पर थूकने वाले 60 लोगो पर कार्रवाई 

सागर।  जिला प्रशासन के निर्देश पर दूसरे दिन भी जारी रही बगैर मास्क लगाने एवं सड़कों पर थूकने वालों पर कार्रवाई। जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति संबंधित थानों के थाना प्रभारी नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी द्वारा विभिन्न चैराहों पर चेकिंग लगाकर जो व्यक्ति पैदल दोपहिया चार पहिया वाहनों पर घूम रहे थे उनके चालान काटे गए । ऐसा पाया गया है कि मास्क ना लगाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा रहता है।

सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

इसी तारतम्य सोमवार को पैदल चलने दुपहिया, चार पहिया वाहनों एवं दुकानदारों को बगैर मास्क लगाने पर कार्रवाई की एवं 100 रुपये के चालान किए गए। इसी प्रकार सड़कों पर थूकने वाले व्यक्ति पर 200 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। जब प्रशासन का अमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल दुकानों एवं अन्य दुकानों पर पंहुचा तो बगैर मास्क लगाए कार्य करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

पढ़े : सड़क हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

नगर निगम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि यह चालानी कार्रवाई के माध्यम से  शहर वासियों को समझाइश दी जा रही है कि वह घर के बाहर निकलते ही मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन करें उन्होंने कहा कि अब हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा तभी इस रोग से जीता जा सकता है। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि पुलिस के साथ समस्त दुकानदारों एवं पैदल चलने चार पहिया, दोपहिया चलाने वाले व्यक्तियों को माइक के द्वारा समझाइश दी गई एवं ना मानने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। जो प्रतिदिन जारी रहेगी। सोमवार को कुल 60 लोगों पर कार्रवाई की गई जिसमें दुकानदार भी शामिल है। इसी प्रकार जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत बांदरी में ग्राम सचिव द्वारा बगैर मास्क लगाने वालों पर कार्रवाई की गई एवं जुर्माना किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive