खाना,पानी और मास्क वितरण के साथ चप्पल भी उपलब्ध करा रहे है युवक
सागर। कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के दौरान कई युवाओं की टोली निर्धन असहाय लोगो की मदद करने में जुटी है। सागर के इतवारा बाजार के चार पाँच युवको की टोली पिछले कुछ दिनों से खाना के पैकिट, पानी बॉटल मास्क बांटने के अलावा चप्पल भी पहनाने का काम कर रहे है।
सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से सात अन्य लोग आए थे कार से , सभी आएसोलेशन वार्ड में
इसमे सोनू जैन,विशाल जैन गोलू जैन शक्कर,मुंडे जैन और मिंटू आदि रोजाना शाम के समय शहर में लाचारों की मदद करने दुपहिया वाहनों से निकलते है। करीब 100 पैकिट खाना के रोजाना बनवाकर बाटते है। वही मास्क,पानी की बॉटल और चप्पल भी मुहैया कराते है।
इन युवकों ने बताया कि ऐसे दौर में लोगो को मदद की जरूरत है। एक दूसरे की मदद का भाव बना रहना चाहिए।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------