Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल ने 44 वे दिन भी किया राशन वितरण

सेवादल  ने 44 वे दिन भी किया राशन वितरणसागर। लाकडाउन मे सेवादल ने आज भी जरूरतमंदों को  राशन वितरित करके अपना अभियान जारी रखा है ।लगातार 44वें दिन भी सेवादल ने वल्लभनगर वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड और गांधीचौक वार्ड की गरीब महिलाओं को राशन देकर उनकी तकलीफ कम करने की छोटी सी कोशिश की।सेवादल अध्यक्ष ने कहा ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, नीचे जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं कि आज मदर्स डे के दिन मां-बहन रूपी महिलाओं की मदद करना ही सच्चा मदर्स...
Share:

सागर: चार कन्टेनमेट क्षेत्र बने,कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

सागर: चार कन्टेनमेट क्षेत्र बने,कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षणसागर। सागर में चार नए कोरोना पाजिटिव  मरीज मिलने के बाद  प्रशासन ने चार कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाकर उनको प्रतिबंधित कर दिया है। ईंन क्षेत्रो मे सेनेटाईजशन आदि कराया जा रहा है। रात में कलेक्टर और एसपी ने  इन  क्षेत्रो का निरीक्षण किया और आवश्यक निःर्देश दिए। उधर इन  मरीजों की कांटेक्ट में आये लोगो की जानकारी जुटाकर कवारेन्टीन किया जा रहा है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी...
Share:

संगीत की आनलाईन वर्कशाप 12- 13 मई को

संगीत की आनलाईन वर्कशाप 12- 13 मई कोसागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों एवं सागर शहर के संगीत रसिकों के प्रयास से 12-13 मई 2020 को त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कायक्रम के समन्वयक डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि, रागी फाउंडेशन नामक एक समाज सेवी संस्था के सहयोग से इस कार्यशाला में केरल के प्रोफेसर टी उन्नीकृष्णन के साथ साथ बडौदा के प्रोफेसर राजेश केलकर संगीत की बारीकियों को समझाएं । पढिये...
Share:

ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर

ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि  के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर सागर। कोरोना संकट के बीच जब  समूचा देश लॉक डाउन में है, उद्योग धंदे बंद हैं, रोजगार के अवसर सिमट रहे हों और सभी और भविष्य की चिंता हो  तब यदि किसी उच्च शिक्षा केंद्र से उसके छात्र- छात्राओं को बड़े पैमाने पर जॉब ऑफर मिलें तो यह उस  शैक्षणिक संस्था और उसके छात्र- छात्राओं को गौरव की बात है | मध्य प्रदेश के सबसे पुराना, प्रतिष्ठित और सर हरी सिंह...
Share:

सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, वापिस आये तीन लोगो ने बढाई मुसीबते, चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,  वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते, चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन#COVID19_SAGARसागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)। सागर जिले में पहले 5 कोरोना मरीजों के पूर्णतः स्वस्थ और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के चार दिन बाद बुरी खबर आई। आज हुई जांच में 4 कोरोना  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इनमे तीन वो मरीज  शामिल है जिनकी घर वापसी हुई थी।  चौथा मरीज बीना में मिले पाजिटिव के सम्पर्क में आने...
Share:

नरसिंहपुर में आमो से भरा ट्रक पलटा, 5 मजदूरों की मौत 11 मजदूर घायल

नरसिंहपुर में आमो से भरा ट्रक पलटा, 5 मजदूरों की मौत   11 मजदूर घायलनरसिंहपुर।  नरसिंहपुर जिले की सीमा पर एक बड़े सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई. शनिवार देर रात नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 11 मजदूर घायल हैं. चार मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रक में करीब 20 मजदूर सवार थे. घायलों को इलाज...
Share:

सागर : बिना मास्क के मिले पुलिस, निगम, डॉक्टर ,बीएमसी कर्मी, हुआ चालान, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

सागर : बिना मास्क के मिले  पुलिस, निगम, डॉक्टर ,बीएमसी कर्मी, हुआ चालान, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबितसागर। सागर जिला प्रशासन के निर्देश पर  नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे द्वारा विभिन्न चौराहों पर चेकिंग लगाकर जो व्यक्ति पैदल दोपहिया चार पहिया वाहनों पर घूम रहे थे उनके चालान काटे गए। इसी तारतम्य में जब तीन मडिया से एक डॉक्टर अपनी पत्नी...
Share:

तो क्या हम अपने घर भी ऐसे पूछ पूछ कर जायेंगें .... @ ब्रजेश राजपूत /ABP News Live पर ग्राउंड रिपोर्ट

तो क्या हम अपने घर भी ऐसे पूछ पूछ कर जायेंगें .... @ ब्रजेश राजपूत /ABP News Live पर ग्राउंड रिपोर्ट यूं तो हम उस रोज सुबह हबीबगंज स्टेशन पहुंचे थे पनवेल से रेलगाडी आने वाली थी जिसमें मध्यप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया जा रहा था। प्रवासी श्रमिक इन दिनों बडी खबर है जिसमें दुख दर्द और पीडा सब है। मगर सुबह पांच बजे आने वाली रेल दस बजे तक नहीं आयी थी और ये हमारे लिये हैरानी की बात थी कि जब देश में टेन ही नहीं चल रही उस दौरान चलने वाली...
Share:

www.Teenbattinews.com