MP में "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी

★मध्यप्रदेश पुलिस का अभिनव प्रयास ,भोपाल में  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 'FIR आपके द्वार' का शुभारंभ किया। 

★सभी पुलिस झोनल  मुख्यालय और एक गैर संभागीय मुख्यालय दतिया में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेवा शुरू

भोपाल/ सागर ।(तीनबत्तीन्यूज़) ।पूरे देश मे मध्यप्रदेश पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरू की है।  "FIR आपके द्वार " के तहत पीड़ित के घर पर ही 100 डायल पहुचेगी और  fir लिखी जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत भोपाल में गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने एक कार्यक्रम में की। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार  के तीन महीने के पॉयलेट योजना का  शुभारंभ किया। इस मौके पर डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। इसका  वेेेबकेम के जरिये सभी झोनल मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण कर दिखाया गया।

पढ़े : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

इस मौके पर गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह देश की सीमाओं पर जवान चोकसी कर रहे है। उसी तरह लॉक डाऊंन को सफल बनाने हमारी पुलिस चौराहों पर खडी है। इसके साथ ही मानवीय संवेदनाओं पर भी खरी उतरी है। पीड़ितों की मदद भी करती नज़र आई है। उन्होंने कहा कि इस नए प्रोजेक्ट से  पुलिस कार्यप्रणाली सरल होंगी। छोटे छोटे मॉम्ला में पीड़तों को थाने नही आना पड़ेगा। इस मौके पर एक fir भी दर्ज  कराई गई।
डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि प्रदेश के कुल 23 थानों से योजना  शुरू हो रही है।  31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा ।इसके बाद आकलन करके इस योजना को  आगे बढ़ाया जाएगा।

पढ़े: दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश 

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर आईजी ने की शुरुआत

"FIR आपके द्वार " योजना के तहत झोनल मुख्यालय सागर में एक कार्यक्रम में सागर झोन के आई जी अनिल शर्मा और एसपी अमित सांघी ने हरी  झंडी दिखाकर 100 डायल को रवाना किया। इसके पहले  पुलिस कंट्रोल रूम में भोपाल से सीधा प्रसारण दिखाया गया है।
आई जी ने बताया कि इसके तहत सम्भागीय मुख्यालय वाले जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण थाना में शुरुआत की गई है। 100 डायल को बृहद रूप दिया है। कम्पलेंड आने पर 100 डायल शिकायतकर्ता के यह पहुचेगी और रिपोर्ट दर्ज करेगी।अच्छे नतीजे आने पर इसका विस्तार किया गया है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि 100 डायल में स्टाफ बढाया है । साथ हो इसमे प्रिंटर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मौके पर ही fir की कॉपी दी जाएगी। गम्भीर और संवेदनशील अपराधों को छोड़कर यह  काम करेगी।

पढ़े :  हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में आई जी अनिल शर्मा डीआईजी  आर एस डेहरिया ,पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक  संजय खरे नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ,नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी मुख्यालय अमृता दिवाकर ,रक्षित निरीक्षक  सुनील दीक्षित, निरीक्षक रेडियो  जेपी भाटेले उप निरीक्षक रेडियो, प्रभारी डायल सागर  आर के एस चौहान ,शौरभ रैकवार  जिला सुपरवाइजर डायल 100 सतीश यादव थाना प्रभारी मोतीनगर  सतीश सिंह एंव थाना मोतीनगर frv 4 के स्टाफ के साथ उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सड़क हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

सड़क हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत


पन्ना। कोरोना ड्यूटी पर तैनात पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एमडी शाहिद की सड़क हादसे में इलाज के दौरान  मौत हो गई। वे ड्यूटी के दौरान पुलिस लाइन आ रहे थे तभी जंगली जानवर रोड पर आ गया और उनका वाहन  पेड़ से टकरा गया।इसमे एक आरक्षक घायल हो गया। शाहिद को इलाजे के लिए जबलपुर भर्ती कराया गया। जहां  उनकी मौत हो गई। इस खबर से पूरे महकमे और पन्ना में शोक की लहर फेल गई। 

पढ़े : दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश
सड़क हादसा पन्ना-अजयगढ़ मार्ग पर दहलान चौकी के समीप रविवार 10 मई की शाम 7:30 बजे के आसपास हुआ। शासकीय कार्य से पन्ना आये धरमपुर थाना प्रभारी एम. डी. शाहिद 47 वर्ष हमराही आरक्षक प्रदीप हरदेनिया के साथ बोलेरो वाहन से जब वापस धरमपुर लौट रहे थे तभी रास्ते में दहलान चौकी के समीप अचानक एक नीलगाय सामने सामने आ गई जिसे बचाने चक्कर में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गया।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी हरी सिंह ठाकुर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल उप निरीक्षक एम. डी. शाहिद व आरक्षक प्रदीप हरदेनिया को इलाज हेतु पन्ना लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। धरमपुर थाना प्रभारी के सीने में अंदरूनी गंभीर चोटें आने से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें पन्ना से मेडीकल जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में घायल आरक्षक प्रदीप हरदेनिया के हाथ में चोटें आईं हैं।

पढ़े : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

सब इंस्पेक्टर शाहिद के निधन पर सागर झोन के आईजी अनिल शर्मा ,पन्ना एसपी मयंक अवस्थी सहित सभी ने शोक व्यक्त किया है। 
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि आज हमारे बीच पन्ना पुलिस का एक वीर योद्धा एवं बेहद नेक दिल इंसान नहीं रहा। वे कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में पिछले डेढ़ महीने से अनवरत लगे हुए थे। डेढ़ महीने से अपने परिजनों से नहीं मिले थे और दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करते रहे है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश

दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश

दमोह। दमोह जिले के नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी मनोज यादव का एक वीडियो जमकर मीडिया में छाया है। इसमे  मनोज फ़िल्म  सिंघम  के गाने पर दो कारों के ऊपर खड़े होकर अपनी अदाएं बिखेर रहे है।  इसके लॉक डाऊन के दौरान शूट करने की बात आने पर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान ने जांच के आदेश दे दिए है।

पढ़े : सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल
दमोह जिले की नरसिंहगढ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज यादव का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर कबरे प्रिंट मीडिया में आई है। सोशल मीडिया पर इसे लाकडाउन के दौरान शूट करना बताया है। 

पुलिस ट्रेनिग के दौरान चेलेंज स्वीकारा और बनाया: सब इंस्पेक्टर मनोज यादव

मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद  सब इंस्पेक्टर मनोज यादव ने अपनी सफाई में कहा कि इंदौर में पुलिस ट्रेनिग के दौरान ऐसे कई चेलेंज दिये जाते है । जिनको शूट किया जाता है। मेरे से यह करने के लिए कहा गया । मेने उसे मानते हुए यह वीडियो बनवाया। मेरी किसीभी सोसल आईडी से जारी नही किया गया। ये कैसे आ गया पता नही। यह लॉक डाऊन में नही बनाया गया है। 

देखे: सबइंस्पेक्टर मनोज यादव का सिंघम स्टाईल वाला वीडियो,नीचे  क्लिक करें

घटना आपत्तिजनक जांच होगी:एसपी हेमन्त चौहान 

इस मामले में  दमोह  एस पी हेमंत चौहान का कहना है कि कल एक वीडियो सामने आया है।  मीडिया में आने के बाद मेरे संज्ञान में आया है। । इसकी जांच के आदेश दमोह सीएसपी को डिये हैं । यदि लॉक डाऊंन में बना है तो आपत्तिजनक है। एक दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिये है। जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाहि की जाएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल ने 44 वे दिन भी किया राशन वितरण

सेवादल  ने 44 वे दिन भी किया राशन वितरण

सागर। लाकडाउन मे सेवादल ने आज भी जरूरतमंदों को  राशन वितरित करके अपना अभियान जारी रखा है ।लगातार 44वें दिन भी सेवादल ने वल्लभनगर वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड और गांधीचौक वार्ड की गरीब महिलाओं को राशन देकर उनकी तकलीफ कम करने की छोटी सी कोशिश की।
सेवादल अध्यक्ष ने कहा ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, नीचे जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं कि आज मदर्स डे के दिन मां-बहन रूपी महिलाओं की मदद करना ही सच्चा मदर्स डे है ।

पढिये : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते, चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

सामाजिक दूरी रखकर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया। राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि सागर सेवादल ने वितरित किया।आज के इस सहयोग अभियान मे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव,अंकुर यादव आदि सेवादल सदस्य मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: चार कन्टेनमेट क्षेत्र बने,कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

सागर: चार कन्टेनमेट क्षेत्र बने,कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

सागर। सागर में चार नए कोरोना पाजिटिव  मरीज मिलने के बाद  प्रशासन ने चार कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाकर उनको प्रतिबंधित कर दिया है। ईंन क्षेत्रो मे सेनेटाईजशन आदि कराया जा रहा है। रात में कलेक्टर और एसपी ने  इन  क्षेत्रो का निरीक्षण किया और आवश्यक निःर्देश दिए। उधर इन  मरीजों की कांटेक्ट में आये लोगो की जानकारी जुटाकर कवारेन्टीन किया जा रहा है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है कि ये लोग किनके सम्पर्क में आये है। शहर में अब लोगो की परेशानियां बढ़ेगी। 

पढिये  : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

उधर कलेक्टर प्रीति मैथिल  और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया निरीक्षण  कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।कोरोना वायरस से पीड़ित चार व्यक्ति पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी,  नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने  शिवाजी वार्ड,  भाग्योदय अस्पताल परिसर एवं मकरोनिया क्षेत्र में बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

संगीत की आनलाईन वर्कशाप 12- 13 मई को

संगीत की आनलाईन वर्कशाप 12- 13 मई को

सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों एवं सागर शहर के संगीत रसिकों के प्रयास से 12-13 मई 2020 को त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कायक्रम के समन्वयक डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि, रागी फाउंडेशन नामक एक समाज सेवी संस्था के सहयोग से इस कार्यशाला में केरल के प्रोफेसर टी उन्नीकृष्णन के साथ साथ बडौदा के प्रोफेसर राजेश केलकर संगीत की बारीकियों को समझाएं । 

पढिये : ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि  के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर

बीना के गुरूजी राम सिंह जी भी इस में रागों एवं सुगम संगीत ( गीत ग़ज़ल भजन) सिखाएंगे । ज़ूम ऐप के माध्यम से ये तीन दिन में दो दो सत्रों में आयोजित की जा  रही है । गायन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इस महामारी के काल में ज्ञान के साथ साथ मानसिक शांति भी प्राप्ति होगी। 

पढिये  : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले , महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

आयोजक इस में संगीत चिकित्सा  संबंधी सत्र आयोजित कर रहे है। डॉ अवधेश स्वयं संगीत चिकित्सा के विद्यार्थी रहे है। विश्वविद्यालय की और से भी सहयोग सुझाव एवम् मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है ।विद्यार्थी गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।




---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर

ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि  के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर 

सागर। कोरोना संकट के बीच जब  समूचा देश लॉक डाउन में है, उद्योग धंदे बंद हैं, रोजगार के अवसर सिमट रहे हों और सभी और भविष्य की चिंता हो  तब यदि किसी उच्च शिक्षा केंद्र से उसके छात्र- छात्राओं को बड़े पैमाने पर जॉब ऑफर मिलें तो यह उस  शैक्षणिक संस्था और उसके छात्र- छात्राओं को गौरव की बात है | मध्य प्रदेश के सबसे पुराना, प्रतिष्ठित और सर हरी सिंह गौर के सपनों का डॉ. हरिसिह गौर विश्वविद्यालय आज इसी ही खुशखबरी से महक रहा है | 

विगत छह माह से विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा एक प्रथक वेब साईट बनाकर उसमे  
छात्र- छात्राओं का निशुल्क पंजीयन कराया और उनके लिए अनेक ऐसे  कार्यक्रम आरम्भ किये जिससे उनका प्लेसमेंट हो | 3 मार्च से 8 मार्च तक चली इस ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में कुल 178 जॉब ऑफर मिले | लॉक डाउन की अवधि में यह उपलब्धि निश्चय की  छात्र- छात्राओं में एक नई  उर्जा का संचार करेगी ।

पढिये : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते ,चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

ज्ञातव्य है कि लॉक डाउन के पूर्व यह प्रक्रिया मेगा केम्पस ड्राईव के माध्यम से 17 मार्च से 20 मार्च तक विश्वविद्यालय में सम्पन्न होना थी और इसमे 10 कम्पनियां भाग लेने वाली थी परन्तु लॉक डाउन के कारण इसे स्थगित करना पडा | विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने लॉक डाउन के बढ़ने  के कारण ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव के प्रयास किये और जब इसके लिए चुनी गई एजेंसी  अवसर वेंचर जयपुर  के माध्यम से प्रयास किये गए तो 4 कम्पनियाँ, ब्रिज ग्रुप सोल्युशन, श्रीराम फार्च्यून, सिलारस इन्फोर्मेशन एवं ए.टी.एस. इंडिया ने ऑन लाइन प्लेस 
 ड्राईव की सहमति दी ।

पढिये:  तो क्या हम अपने घर भी ऐसे पूछ पूछ कर जायेंगें ....
@ ब्रजेश राजपूत /ABP News Live पर ग्राउंड रिपोर्ट

सिलारस इन्फोर्मेशन ने 24 बी. कॉम. के 4 एम्.बी.ए के और 6 बी.एस-सी के, एक बी.ए का और एक एम्.एस–सी इस प्रकार कुल 36 छात्र –छात्राओं का चयन किया ।ए.टी.एस इंडिया लिमिटेड ने 7 मार्च से 10 मार्च तक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से साक्षात्कार लिए और कुल 95 विद्यार्थियों को चुना | इनमे व्यवसाय प्रबंध विभाग के 33 छात्र, कम्पूटर शास्त्र विभाग के 25, कॉमर्स विभाग के 31 और शेष 05 छात्र बी.एस-सी और बी.ए.एल-एल.बी के थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


उपलब्धि मील का पत्थर : कुलपति

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी तिवारी ने छात्र–छात्राओं की इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताते हुए इसे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगाने वाला बताया | उन्होंने यह भी कहा कि यह  सफलता बताती है कि हमारे विद्यार्थी  विषय के साथ ही आई टी में भी पारंगत है और तभी इस ऑन लाइन केम्पस ड्राईव में वे बेहतर प्रस्तुति दे सके । प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. पुणताम्बेकर ने  छात्र –छात्राओं की एक उपलब्धि को अपेक्षा से बेहतर बताया और यह इसे सेल की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए प्रेरणास्पद बताया | उन्होंने यह भी कहा इस ड्राईव की सफलता में 8 दिन तक सतत रूप से डॉ. शालिनी चोइथरानी, डॉ.सुनीत वालिया, डॉ.रणजीत राजक और नीतू कुशवाहा के प्रयास रहे | 
प्रो. पुत्ताम्बेकर द्वारा सेल द्वारा आगामी 14 मई को आयोजित  वेबीनार " रोडमेप फॉर स्टार्ट अप्स एंड इन्नोवेशन इन् पोस्ट कोविड -19 सिनेरियों " में भी बड - चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया | इस वेबीनार में मानव संसाधन मंत्रालय,भारत सरकार  के इन्नोवेशन सेल के श्री अभय जेरे और पूना के सफल उद्यमी भारत विकास ग्रुप के हनुमंत राव गायकवाड संबोधित करेंगे ।  

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------

Share:

सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, वापिस आये तीन लोगो ने बढाई मुसीबते, चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,  वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते, चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन


#COVID19_SAGAR

सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)। सागर जिले में पहले 5 कोरोना मरीजों के पूर्णतः स्वस्थ और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के चार दिन बाद बुरी खबर आई। आज हुई जांच में 4 कोरोना  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इनमे तीन वो मरीज  शामिल है जिनकी घर वापसी हुई थी।  चौथा मरीज बीना में मिले पाजिटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ था । इस खबर से पूरे शहर में हड़कम्प की स्थित बन गयी। उधर प्रशासन सम्बंधित इलाकों को प्रतिबंधित करने और अन्य निर्देशो को पालन कराने में जुट गया है। 

पढिये : सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल  ने पुष्टि की। इनमे अहमदाबाद,कानपुर और  मुंबई से वापिस लौट लोग शामिल है। चौथा मरीज पिछले दिनों  बिना के संक्रमित मरीज का इलाज करने से प्रभावित हुआ था।

ये है क्षेत्र और मरीज।
★ भाग्योदय तीर्थ निजी अस्पताल का रेडियोटेक्निशियन  की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यहां बीना के मरीज की जांच की गई थी। जिसको इलाजे के लिए भोपाल भेजा गया था जहां उसकी  कोरोना से  मौत हो गई। भाह्योडी तीर्थ के डॉक्टर और कर्मचारी सहित 9 को बम कवारेन्टीन कर सेम्पलिंग हुई थी। भाग्योदय केम्पस और आसपास के क्षेत्र को कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाया है। 

पढिये : हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को  सागर लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन

★घड़ी साबुन फेक्ट्री के पास  ग्राम चना टौरिया में कानपुर से एक की वापसी हुई थी। 8 मई को आये इस युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

★ग्राम जमुनिया ,जरुआखेड़ा,निवासी  5 मई को अहमदाबाद से आया था। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई । 

★ सागर शहर के  शिवाजी ञ्जर वार्ड में रमझिरिया  के पास कन्टेनमनेट झोन बनाए गया है। यहां 9 मई को मुंबई ठाणे से आये  युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 

पढिये : सागर : बिना मास्क के मिले  पुलिस, निगम, डॉक्टर ,बीएमसी कर्मी, हुआ चालान, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

उधर जांच रिपोर्ट आते ही कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गाईड  लाईन के मुताबिक कण्टेन्मेंट झोन बनाने ,सेनेटाईजशन आदि के निःर्देश  दिए। सागर में अभी तक 9 मरीज पाजिटिव निकले । जिनमे पांच  सावस्थ्य होकर घर जा चुके है। इसके अलावा बीना का एक मरीज  की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हुई है। नए मरीज मिलने से सागर को ग्रीन झोन में जाने के प्रयासों को झटका लगा है। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive