Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल

अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल


सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में जब्त अवैध शराब को ले जाने वाले तीन पुलिस कर्मीयो को  सस्पेंड  कर दिया है।  ये पुलिस कर्मी एक वायरल सीसीटीवी वीडियो में एक खंडहर नुमा स्थान से शराब ले जाते हुए दिख रहे थे। 
गोपालगंज थाना पुलिस ने लॉक डाऊन के दौरान तिली क्षेत्र की शराब दुकान से 14- 15 अप्रैल की दरम्यानी रात में आबकारी विभाग की सरकारी सील तोड़कर शराब ले जाते हुए मॉम्ला दर्ज किया था। जिसमे करीब 52 पेटी शराब जब्त हुई थी । वायरल वीडियो में इसी क्षेत्र में एक खंडहर नुमा स्थान से 15 अप्रैल की सुबह 3 बजे के आसपास पुलिस कर्मी शराब की पेटियां ले जाते हुए दिखे रहे है। 

पढिये : मंत्री गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  नगर पुलिस अधीक्षक से इसकी जांच कराई थी। जांच के बाद  पुलिस अधीक्षक सांघि  ने गोपालगंज थाने के तीन आरक्षको  दुर्गेश सोनी ,सुरेंद्र मिश्रा और हेमराज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है।  लाक  डाऊन  के दौरान सागर में शराब का जमकर अवैध कारोबार  हुआ। पुलिस ने भारी जब्ती भी की ।  वायरल वीडियो के मामले में पुलिस की फजीहत हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

वायरस संक्रमण रोकने में पार्षद की भूमिका अहम : कलेक्टर ,सागर सुरक्षा अभियान के तहत पूर्व महापौर एवं पार्षदों की बैठक

वायरस संक्रमण रोकने में पार्षद की भूमिका अहम : कलेक्टर ,सागर सुरक्षा अभियान के तहत पूर्व महापौर एवं पार्षदों की बैठक

सागर।  कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु सागर सुरक्षा अभियान के तहत् कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में नगर निगम के पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे, समस्त पूर्व पार्षदों, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार एवं नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में सिविल लाईन स्थित चंद्रा पार्क में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि प्रत्येक पूर्व पार्षद अपने-अपने वार्ड में यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि उनके वार्ड में कोई बाहर के व्यक्ति का आगमन यदि हो रहा है तो इस संबंध में तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना हो जाय ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की विधिवत् जांच की जा सकें और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही भी की जा सकें । वार्ड में लोगों को मास्क लगाने की समझाईस दी जा सकें लोग अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले क्योंकि वर्तमान में देखने में यह आ रहा है कि जरूरत न होने पर भी लोग अपने घर से बाहर निकलकर वार्ड में या बाजार में आ रहे है।  

पढिये : मंत्री गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

इससे सोशल डिस्टेंसिंग कम हो रही है एवं संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, बढ़ते हुये संक्रमण की आशंका को निर्मूल करने के उद्देश्य से यदि मोहल्ला समितियां जो कि इन निर्वतमान पार्षदों की अध्यक्षता में गठित की गई है।  वे पूरी सक्रियता से काम करती है तो संक्रमण के प्रसार को निश्चित ही कम किया जा सकेगा।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला प्रषासन, नगर निगम ,स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रषासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। आने वाले समय में अब हमें चिंता करने की जरूरत है । जब लाॅकडाउन खत्म हो जायेगा तब सभी को मिलकर कोरोना से बचाव हेतु प्रयास करना होंगे,इसलिये सभी पूर्व पार्षदों को शहर की चिंता कर अपने-अपने वार्डो में मोहल्ला समितियों सहित सक्रिय रहकर भागीदारी सुनिष्चित करना होगी । जिससे आने वाले समय में सागर को कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकें। कलेक्टर ने कहा कि लोगों का दूसरे शहरों से आना प्रारंभ हो गया है, इसलिये सभी लोग अपने वार्ड में दूसरे शहरों से आने वाले लोगों पर नजर रखें और उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें।  जिससे तत्काल उनकी जांच की जा सकें। इस कार्य में मोहल्ला समिति के सभी सदस्यों का भी सहयोग लें। वार्डो में कोई व्यक्ति अगर मास्क नहीं लगा रहा है, तो उन्हें मास्क अथवा रूमाल, गमछा आदि लगाकर मुंह को ढकनें, हाथों को बार-बार धोने , सोशल डिस्टेंस बनाने एवं घरों में रहने के लिये जागरूक करें तथा उनके फोटो भी खींचे। साथ ही बुजुर्ग व्यक्तियों एवं 10 वर्ष के बच्चों को घर से न निकलने के लिये समझाईस दें। उन्होेनेे कहा कि सभी आप सभी लोग वार्ड में भ्रमणकर देंखे कि किसी व्यक्ति को खांसी, सर्दी एवं बुखार है तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07282-242802, 242831 पर दें। जिससे तत्काल उन व्यक्तियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा सकें। किसी भी व्यक्ति को अनावष्यक बाहर न घूमने दें, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। कलेक्टर ने सभी पूर्व पार्षदों से कहा कि उन्हें अपने वार्ड की जानकारी ज्यादा रहती है इसलिये सभी सहयोग कर कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु अपने-अपने वार्डो में जिम्मेदारी निभायें। सभी पूर्व पार्षदों ने कलेक्टर को पूर्ण रूप से सहयोग देने का आष्वासन दिया। 

पढिये : फिल्म निर्देशक प्रकाश  झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से जिला प्रषासन, नगर निगम,पुलिस प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत कड़ी मेहनत कर सागर को कोरोना संक्रमण से बचाया है, इसके लिये हम उनका आभार व्यक्त करते है। उन्होने सभी वार्डो के पूर्व पार्षदों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु हम सभी को आगामी 15 दिवसों में सहयोग कर अपने-अपने वार्ड में जिम्मेदारी निभाना है, अगर कोई व्यक्ति बुखार, सूखी खांसी से पीड़ित है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम, नगर निगम आयुक्त को दें जिससे उन लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा सकें। 

पढिये : हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को  सागर लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन

नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने सभी पूर्व पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जनभागीदारी सुनिष्चित करने से अब सभी वार्डो में बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं संक्रमित अथवा सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान की जा सकेगी साथ ही उनका चिकित्सीय परीक्षण भी आसानी से किया जा सकेंगा जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की आषंका को निर्मूल किया जा सकेगा ।उन्होने बैठक में उपस्थित सभी पूर्व पार्षदों से अपने अपने वार्डो में लोगों को मास्क लगाने, सेनेटाइज करने, गिलब्ज लगाने एवं घरों में रहने के लिये लोगों को प्रेरित करने हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया।
बैठक में पूर्व पार्षद  नरेष यादव, जिनेष साहू, नीरज जैन गोलू, याकृति जड़िया, श्वेता यादव , शारदा कोरी, किरन मिश्रा, धर्मेन्द्र खटीक, कल्पना पटैल, हर्षवर्धन चैबे, रवीन्द्र लारा, हेमंत यादव, सुबोध पाराषर, जीनत जावेद, प्रषांत जैन, राजू घोषी, पंकज सोनी, संजय दुबे, परषौत्तम विष्वकर्मा, सीताराम पचकोड़ी, भैयन पटैल, महेष जाटव, राजू घोषी, चेतराम अहिरवार, अतुल नेमा, सुमन घोषी, विनोद पहलवान, सोमेष जड़िया, डेलनसिंह चैधरी, रूपनारायण यादव, संगीता खटीक, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, आर.पी.श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवाल, कार्यालय अधीक्षक आर.बी.जोषी, दामोदर ठाकुर, राजेन्द्र सेन, मुन्नालाल रैकवार, एहफाज हुसैन, अरविंद सोनी, संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

मंत्री  गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

★पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त जाँच अधिकारी  ने दर्ज किए व्यान।

सागर । मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत के विरुद्ध  लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराने के मामलें में  मध्यप्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के पुलिस ने व्यान दर्ज किये है।गत 02 मई को म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने की माँग की थी।

पढिये : कोरोना का संकट नहीं अव्यवस्था मजदूरों की हत्यारी बनी - रघु ठाकुर

श्री चौधरी की शिकायत पर सागर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमित साँघी ने कार्यवाही करते हुए शिकायत के मामलें में सागर नगर पुलिस अधीक्षक  को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है। श्री चौधरी द्वारा की गई शिकायत  के जाँच अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ने पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के व्यान दर्ज किए है जहाँ श्री चौधरी ने व्यान दर्ज कराते हुए लॉक डाउन के उल्लंघन सम्बन्धी साक्षी दस्तावेज़ जाँच अधिकारी को सौपें हैं। 

पढिये : हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को  सागर लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन

पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी  ने शिकायत में उल्लेख किया था कि श्री गोविन्द सिंह  राजपूत केबिनेट मंत्री  भोपाल से क्रिश्चियन कालोनी सागर स्थित अपने निवास आये और  दिनाँक 01 मई 2020 को  धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा  कार्यालय में श्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा भाजपा के पदाधिकारियों को  एकत्रित कर बैठक आयोजित की गई। शिकायती  पत्र में कोरोना वायरस को लेकर  कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के द्वारा  सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के  आदेश का हवाला देते हुए मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत पर लॉकडाउन का खुला  उल्लंघन किये जाने पर  मंत्री श्री राजपूत व  सागर भाजपा कार्यालय में बैठक  में शामिल अन्य लोगों पर लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की माँग की थी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन सागर

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन सागर

★जिला प्रशासन ने बसों से मजदूरों को उनके गृह जिले भिजवाया

सागर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में हरियाणा प्रदेश में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित 18 अन्य जिलों के 1280 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया। हरियाणा के रेवाड़ी से विशेष ट्रेन 9 मई शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची । यहाँ कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में  बसों से भिजवाने की व्यवस्था कर रखी थी।

पढ़िए  : फिल्म निर्देशक प्रभात झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मजदूरां को बसों के माध्यम से उनके गृह जिले भिजवाया गया।  मजदूरां को प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर  लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से  साफ कराया गया। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया। मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन ,पानी की व्यवस्था की गई । सेनेटाइज बसों से  मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया गया।

पढ़िए : सागर:चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो बेटे जलकर हुए गंभीर घायल

रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया, सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एस डी एम संतोष चंदेल, तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो बेटे जलकर हुए गंभीर घायल

चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो भाई जलकर हुए गंभीर घायल


@दीपक चौरसिया,देवरी

सागर। सागर जिले के  देवरी नगर की सुभाष वार्ड में घर में चाय बनाते समय पिता और  दो पुत्र आग से जलकर गंभीर घायल हो गए ।उपनिरीक्षक धनेंद्र यादव ने बताया सुभाष वार्ड में नरेश लोधी पिता विनोद लोधी उम्र 36 वर्ष अपने घर में गैस पर चाय बना रहा था। वहीं पर पास में ऊपर पटिए पर मिट्टी तेल से भरी हुई कुप्पी बिना ढक्कन की रखी हुई थी और वह गैस पर गिर गई ।जिससे पूरे कमरे में आग फैल गई और नरेश के शरीर में लग गई नरेश लोधी की चीखने की आवाज से उसका छोटा भाई महेश लोधी एवं पिता विनोद लोधी पहुंच गए और आग बुझाने को लेकर महेश और विनोद भी आग में झुलस गए।

पढ़िए : अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन तस्कर की जमानत सागर कोर्ट से खारिज ,वीडियो एप के जरिये हुई सुनवाई
जिन्हें घायल अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद नरेश और महेश को जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया है वहीं  नरेश लोधी और महेश लोधी आग से 90% झुलस गए हैं जिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

सागर। ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशक प्रकाश झा सागर प्रवास पर आए। दरअसल प्रभात झा  बंम्बई से पटना जा रहे थे । उनके लिए रुकने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम भोपाल का था। परन्तु उन्हें ज्ञात हुआ कि रास्ते में सागर भी पड़ेगा जहाँ उनके फिल्मी कलाकार आकाश राजपूत का गृह नगर है। आकाश  उनकी अगली वेव सीरीज आश्रम में भी  कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं।तब उन्होंने भोपाल रूकने का कार्यक्रम निरस्त कर देर रात सागर रुकना तय किया।

पढ़िए : कोरोना काल मे शराबबंदी :"धक्का मारो मौका है"..!
होमेन्द्र देशमुख, वीडियो जर्नलिस्ट एबीपी न्यूज़

झा सागर में होटल राॅयल पैलेस में रात्री विश्राम किया और आकाश से मुलाकात की। आकाश एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत के बेटे है। आकाश पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया मे सक्रिय है। 
निर्देशक प्रकाश झा ने इस मौके पर  वरिष्ठ नेता हीरासिंह राजपूत से  बुंदेलखण्ड के संबंध में फिल्म की संभावनाओं पर चर्चा की।  इस दौरान प्रकाश झा द्वारा सागर शहर को अपनी पहली पंसद बताया और पुनः सागर आने का अश्वासन भी दिया। और फिल्म निर्देशक झा इसके बाद  पटना के लिए रवाना हुए।        
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भारतीय स्टेट बैंक ने आरंभ की घर पहुंच एटीएम सेवा

भारतीय स्टेट बैंक ने आरंभ की घर पहुंच एटीएम सेवा
भोपाल । वर्तमान कोरोना महामारी के कठिन दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए
लोगों की नगद संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वेन सेवा आरंभ की गई है। भारतीय स्टेट बैंक में भोपाल शहर में प्रथम मोबाइल एटीएम वेन की व्यवस्था की है। यह मोबाइल एटीएम भोपाल की सभी कॉलोनी में पंहुचेगा एवं ग्राहकों को त्वरित एवं सुविधाजनक नगद
आहरण की सुविधा प्रदान करेगा। 

पढ़िए : हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी का इजहार

यह विशेष सुविधा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा भोपाल में स्थित 448 एटीएम एवं ई लॉबी के द्वारा दी जा रही सेवाओं के अतिरिक्त हैभारतीय स्टेट बैंक, भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार ने एटीएम वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अन्य
महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। यह जानकारीएस. कोण्डल राव ,सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग ने दी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बिहार के 21 छात्रों को पहुचाया राशन सेवादल ने

बिहार के 21 छात्रों को पहुचाया राशन सेवादल ने

सागर। सेवादल काँग्रेस  सागर ने नरयावली नाका स्थित मस्जिद मे रूके बिहार के 21 छात्रों को राशन सामग्री पहुचाकर मो.अनीस और गब्बर खान का सहयोग कर देश की गंगा जमना तहजीब को आगे बढाया।
तत्पश्चात 42वे दिन भी 15 गरीब-कामकाजी महिलाओं और जिले के बाहर के फंसे मजदूरों राशन उपलब्ध कराके उनकी परेशानी कम करने की छोटी सी कोशिश की। 

पढ़िए: सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

राशन में आटा-दूध-चावल-बिस्किट-दाल सेवादल की ओर से वितरित किया गया। आज के सहयोग अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, आकाश नामदेव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, अंकित यादव,आर्यन नामदेव,मोनू मस्त आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive