चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो बेटे जलकर हुए गंभीर घायल

चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो भाई जलकर हुए गंभीर घायल


@दीपक चौरसिया,देवरी

सागर। सागर जिले के  देवरी नगर की सुभाष वार्ड में घर में चाय बनाते समय पिता और  दो पुत्र आग से जलकर गंभीर घायल हो गए ।उपनिरीक्षक धनेंद्र यादव ने बताया सुभाष वार्ड में नरेश लोधी पिता विनोद लोधी उम्र 36 वर्ष अपने घर में गैस पर चाय बना रहा था। वहीं पर पास में ऊपर पटिए पर मिट्टी तेल से भरी हुई कुप्पी बिना ढक्कन की रखी हुई थी और वह गैस पर गिर गई ।जिससे पूरे कमरे में आग फैल गई और नरेश के शरीर में लग गई नरेश लोधी की चीखने की आवाज से उसका छोटा भाई महेश लोधी एवं पिता विनोद लोधी पहुंच गए और आग बुझाने को लेकर महेश और विनोद भी आग में झुलस गए।

पढ़िए : अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन तस्कर की जमानत सागर कोर्ट से खारिज ,वीडियो एप के जरिये हुई सुनवाई
जिन्हें घायल अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद नरेश और महेश को जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया है वहीं  नरेश लोधी और महेश लोधी आग से 90% झुलस गए हैं जिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

सागर। ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशक प्रकाश झा सागर प्रवास पर आए। दरअसल प्रभात झा  बंम्बई से पटना जा रहे थे । उनके लिए रुकने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम भोपाल का था। परन्तु उन्हें ज्ञात हुआ कि रास्ते में सागर भी पड़ेगा जहाँ उनके फिल्मी कलाकार आकाश राजपूत का गृह नगर है। आकाश  उनकी अगली वेव सीरीज आश्रम में भी  कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं।तब उन्होंने भोपाल रूकने का कार्यक्रम निरस्त कर देर रात सागर रुकना तय किया।

पढ़िए : कोरोना काल मे शराबबंदी :"धक्का मारो मौका है"..!
होमेन्द्र देशमुख, वीडियो जर्नलिस्ट एबीपी न्यूज़

झा सागर में होटल राॅयल पैलेस में रात्री विश्राम किया और आकाश से मुलाकात की। आकाश एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत के बेटे है। आकाश पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया मे सक्रिय है। 
निर्देशक प्रकाश झा ने इस मौके पर  वरिष्ठ नेता हीरासिंह राजपूत से  बुंदेलखण्ड के संबंध में फिल्म की संभावनाओं पर चर्चा की।  इस दौरान प्रकाश झा द्वारा सागर शहर को अपनी पहली पंसद बताया और पुनः सागर आने का अश्वासन भी दिया। और फिल्म निर्देशक झा इसके बाद  पटना के लिए रवाना हुए।        
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भारतीय स्टेट बैंक ने आरंभ की घर पहुंच एटीएम सेवा

भारतीय स्टेट बैंक ने आरंभ की घर पहुंच एटीएम सेवा
भोपाल । वर्तमान कोरोना महामारी के कठिन दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए
लोगों की नगद संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वेन सेवा आरंभ की गई है। भारतीय स्टेट बैंक में भोपाल शहर में प्रथम मोबाइल एटीएम वेन की व्यवस्था की है। यह मोबाइल एटीएम भोपाल की सभी कॉलोनी में पंहुचेगा एवं ग्राहकों को त्वरित एवं सुविधाजनक नगद
आहरण की सुविधा प्रदान करेगा। 

पढ़िए : हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी का इजहार

यह विशेष सुविधा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा भोपाल में स्थित 448 एटीएम एवं ई लॉबी के द्वारा दी जा रही सेवाओं के अतिरिक्त हैभारतीय स्टेट बैंक, भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार ने एटीएम वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अन्य
महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। यह जानकारीएस. कोण्डल राव ,सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग ने दी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बिहार के 21 छात्रों को पहुचाया राशन सेवादल ने

बिहार के 21 छात्रों को पहुचाया राशन सेवादल ने

सागर। सेवादल काँग्रेस  सागर ने नरयावली नाका स्थित मस्जिद मे रूके बिहार के 21 छात्रों को राशन सामग्री पहुचाकर मो.अनीस और गब्बर खान का सहयोग कर देश की गंगा जमना तहजीब को आगे बढाया।
तत्पश्चात 42वे दिन भी 15 गरीब-कामकाजी महिलाओं और जिले के बाहर के फंसे मजदूरों राशन उपलब्ध कराके उनकी परेशानी कम करने की छोटी सी कोशिश की। 

पढ़िए: सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

राशन में आटा-दूध-चावल-बिस्किट-दाल सेवादल की ओर से वितरित किया गया। आज के सहयोग अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, आकाश नामदेव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, अंकित यादव,आर्यन नामदेव,मोनू मस्त आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना का संकट नहीं अव्यवस्था मजदूरों की हत्यारी बनी - रघु ठाकुर

कोरोना का संकट नहीं अव्यवस्था मजदूरों की हत्यारी बनी - रघु ठाकुर 

भोपाल ।समाजवादी पार्टी के संरक्षक  रघु ठाकुर जी ने कहा कि देश के विभिन्न शहरों में काम के लिए गए मजदूरों की स्थिति बहुत ही दयनीय है ।न तो   उनके पास पैसा है ना खाने को दाना ।सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं ।इस उम्मीद में कि गांव घर पहुंच जाएं ।सरकार ने कुछ मजदूर रेल चलाई पर  वे जरूरत से बहुत कम है। आज औरंगाबाद से  चले 16 मजदूरों की रेल से कटकर मौत समूचे देश के  लिये शर्मनाक है। जो मजदूर शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें कड़ी मेहनत से खड़ी करते हैं आज वही के बंदी बन कर रह गए हैं ।देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर किसान और छोटे व्यापारी हैं ।

पढ़िए : हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी का इजहार*

हमने मार्च से ही सरकार से मांग की थी कि विशेष सैनिटाइजड रेलों  से मजदूरों को रेलो से  घर भिजवाए ।परंतु  मदान्ध सरकार  ने ध्यान नहीं दिया । विदेशों से जहाँ से कोरोना की महामारी आई  वहां से बड़े-बड़े लोगों को लाने के लिए विमान भेजे जा रहे हैं परंतु मजदूरों के लिए सामान्य रेल के डिब्बे तक नहीं है। सरकार से हमारी मांग है कि मृतकों के  परिवार जनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।

पढ़िए : सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

उन्होंने कहा कि जिन उच्च अधिकारियों को मजदूरों को लाने के लिए दायित्व सौंपा गया था उनके मोबाईल फोन नहीं उठते।उनके नम्बरों के रिकार्ड से जांच करा कर दोषी अधिकारियों के  विरुद्ध गैर जिम्मेदारी के लिए कार्रवाई के  की जाए।  जहां जहां प्रवासी मजदूर हैं वहां के मुख्यमंत्रियों से सीधी बातचीत करसम्बंधित राज्य के मुख्य मन्त्री जी लाकडाउन में फँसे मजदूरों की व्यवस्था के लिए अनुरोध करें।गृहमंत्री व रेल मंत्री जी को जिन्होंने समयपर रेल चलाने के अपने नैतिक दायित्व को पूरा नहीं किया नैतिक आधार पर इस्तीफा  देना चाहिए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
           
Share:

अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन तस्कर की जमानत सागर कोर्ट से खारिज,वीडियो एप के जरिये हुई सुनवाई

अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन तस्कर की जमानत सागर कोर्ट से खारिज,वीडियो एप के जरिये हुई सुनवाई

★Covid 19 के नाम पर वृद्ध माँ - पिता की सेवा के नाम पर आरोपी ने मांगी थी जमानत 

★मामला वन्यप्राणी पैंगोलिन व लाल तिलकधारी  कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय तस्करी का है आरोपी एक वर्ष से सागर जेल मे बंद है 

सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)।  केंद्रीय जेल सागर में बंद पैंगोलिन और लाल तिलकधारी कछुओ का अंतरराष्ट्रीय तस्कर तपस बसक की जमानत याचिका के मामले में आज शुक्रवार को एडीजे कोर्ट में वाडियो मोबाइल एप के जरिए सुनवाई हुई। इसमें न्यायाधीश पंकज यादव ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुधा विजय सिंह भदौरिया का तर्क मोबाइल पर सुनने के बाद आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।

बता दें कि पैंगोलिन और लाल तिलकधारी कछुओ की अंतर्राष्ट्रीय तस्करी के आरोप में तपस बसक केंद्रीय जेल सागर में बंद है।उसके द्वारा लगातार विभिन्न कोर्ट में जमानत के लिए याचिकाएं लगाई जा रही थी। इस मामले में महानिदेशक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने वन्य प्राणी अपराध अधिनियम में अहम भूमिका निभाने वाली सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुधाविजय सिंह भदौरिया को उनकी कार्यदक्षता को देखते हुए मामले की पैरवी हेतु दिसंबर 2019 में वन्य प्राणी मुख्यालय मध्य प्रदेश के विशेष अनुरोध पर अधिकृत किया था।

पढ़िए : सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

अभियोजन अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने बताया कि इस प्रकरण के आरोपीगण द्वारा लगातार अदालतों में जमानत याचिका लगाई जा रही थी। इसी संबंध में श्रीमती भदौरिया द्वारा 30 अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के पी सिंह को एक अनुरोध पत्र लिखा गया था। जिसमें बताया गया था कि इस अपराध के आरोपीगण अंतरराष्ट्रीय तस्कर हैं और वह जिस भी कोर्ट में याचिका लगा रहे है। उसकी जानकारी उन्हें दी जाए ताकि वे  शासन की ओर से covid 19 की परिश्थितियों में माननीय उच्चतम व उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के पालन मे vidyo app / mobile के माध्यम से अपना पक्ष रख सकें। इसी तारतम्य में ए डीजे श्री पंकज यादव ने 8 मई को भदौरिया का लिखित तर्क अभिलेख पर लेते हुये उनका पक्ष  मोबाईल पर सुना और उनके तर्कों से सहमत होते हुये एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुये कोर्ट ने आरोपी के अपराध को जमानत योग्य ना मानते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

पढ़िए : हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी का इजहार

 यह आरोपी पूर्व में भी वन्य प्राणी कछुओं की तस्करी का आरोपी है।  और उसके खिलाफ कई अपराध कोलकत्ता ( पश्चिम बंगाल ) में भोपाल ( म प्र ) में दर्ज हैं।  
श्रीमती भदौरिया ने बताया कि वे इस प्रकरण में लगातार lock down की स्थिति में भोपाल से सबधित न्यायालय में जहा आरोपीगण जमानत याचिका लगाते हैं कभी व्हाट्स अप पर लिखित तर्क प्रेषित ,कभी वीडियो एप से वीसी  करके , कभी मेल पर लिखित तर्क प्रेषित कर  पैरवी कर रहीं हैं । अब तक सी जे एम सागर श्री विवेक पाठक के कोर्ट से 07 आरोपियों  की जमानत निरस्त करा चुकीं हैं । साथ ही इसके पूर्व 02आरोपीगण की सत्र न्यायालय से निरस्त करा चुकीं हैं  इस आरोपी का यह सत्र न्यायालय में पांचवा जमानत आवेदन है  इस आरोपी की माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दो बार एस एल पी निरस्त की जा चुकी है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अपने घर आने की खुशी है प्रवासी मजदूरो को,दूसरे राज्यों में थे परेशान

अपने घर आने की खुशी है  प्रवासी मजदूरो को,दूसरे राज्यों में थे परेशान

सागर ।  अपने घर आने से प्रवासी मजदूर खुष हैं। प्रवासी मजदूरां का कहना है कि दूसरे प्रदेश में फंसकर परेषान थे। अब यहा आकर अच्छा लग रहा है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में सारी गतिविधियां थम गई हैं। मध्यप्रदेष के बहुत सारे कामगार जो अन्य प्रदेषों में कार्य के सिलसिले में बाहर गए हुये थे। वापिस अपने घर लौटना चाहते थे। सार्वजनिक यातायात के साधन न होने से अपने आप को परेषान महसूस कर रहे थे। इस परेषानी को मध्यप्रदेष की सरकार ने समझा और सरकार के खर्चें पर मजदूरों को अन्य प्रदेषों से अपने प्रदेष में विषेष ट्रेन के माध्यम से लाया जा रहा है।

पढ़िए : सागर में कोविड 19 की सर्वे टीम से अभद्रता,सर्वे रजिस्टर फाड़ा, पुलिस में FIR दर्ज

 सागर रेल्वे स्टेषन पर हरियाणा के रेवाड़ी से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विषेष ट्रेन सुबह-सुबह पहुंची। इस ट्रेन में सागर सहित प्रदेष के 18 जिलों के प्रवासी मजदूर उतरे। इन्ही मजदूरों में से पन्ना जिले के अमानगंज निवासी युवा भी आए हैं वे यहां आकर खुष हैं। बस से पन्ना के लिये रवाना हो गए। इसी प्रकार छतरपुर जिले के गुलगंज के पास ग्राम के रहने वाले श्री टन्टू अहिरवार  हरियाणा में मिस्त्री का काम करते है। लॉकडाउन के बाद ही अपने घर आना चाहते थे। ट्रेन से उतरकर छतरपर की बस में सवार हो गए। बसों की व्यवस्था भी शासन द्वारा की गई। वे अपने घर जाते समय खुष थे। 

पढ़िए : सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

श्री टन्टू प्रवासी मजदूरों को लाने के लिये मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान ने निर्णय सराहना करते है। यात्रा के दौरान उन्हें कोई दिक्कत नही हुई। शासन द्वारा भोजन, पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की गई थी। यही बात उनके साथ यात्रा कर रही कोषिया बाई भी कहती हैं।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोविड 19 की सर्वे टीम से अभद्रता,सर्वे रजिस्टर फाड़ा, पुलिस में FIR दर्ज

सागर में कोविड 19 की सर्वे टीम से अभद्रता,सर्वे रजिस्टर फाड़ा, पुलिस में FIR दर्ज

सागर।  कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के निर्देषानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में सर्वे किये जा रहे है। सर्वे के दौरान विठ्ठलनगर वार्ड में आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता एवं नगर निगम की टीम द्वारा सर्वे के कार्य के दौरान टीम के सदस्यों के साथ अभ्रदता करने, सर्वे रजिस्टर फाड़ने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने पर विठ्ठलनगर वार्ड के व्यक्ति युसुफ मुसलमान के विरूद्व पुलिस में एफ.आई.आर.दर्ज करायी गई 

पढ़िए : सागर जिले में कोरोना से पहली मौत, बीना में बना कन्टेनमेट क्षेत्र
भाग्योदय तीर्थ के चिकित्साकर्मियों को किया होम कवारेन्टीन

नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे ने बताया कि कलेक्टर के आदेषानुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव के नियंत्रण हेतु महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम की द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक घर में निवासरत व्यक्तियों का सर्वे किया जा रहा है। शुक्रवार को उक्त टीम विठ्ठलनगर वार्ड में सर्वे कर रही थी, उस दौरान टीम जब युसुफ मुसलमान के घर सर्वे करने पहुॅची तो उसके द्वारा सर्वे करने से मना किया गया है साथ ही सर्वे टीम का रजिस्टर फाड़ दिया साथ ही टीम के सदस्यों से अभ्रदता की गई संबंधित व्यक्ति के विरूद्व केंट पुलिस थाने में एफ.आई.आर दर्ज करायी गई है जिसके विरूद्व भा.द.स. की धारा 186, 353, 332, 188, 269 एवं अनु.जा.एवं अनु.जन.जाति अधिनियम 1989 (संषोधन 2015) 3(2)(व्ही.ए.) के तहत् प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

पढ़िए : हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी का इजहार

उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे ने नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो के निवासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु किये जा रहे सर्वे कार्य में सहयोग करें तथा टीम द्वारा जो जानकारी मांगी जा रही है उन्हें सही जानकारी देकर सहयोग करें। 
----------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive