Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: 5 आईपीएस अफसरो के तवादले, उज्जैन,मंदसौर और आगर मालवा के एसपी बदले गए

MP: 5 आईपीएस अफसरो के  तवादले, उज्जैन,मंदसौर और आगर मालवा के एसपी बदले गए
Share:

कोरोना संक्रमण जागरुकता रथों का पूर्व गृहमन्त्रीभूपेन्द्रसिंह ने किया शुभारम्भ

कोरोना संक्रमण जागरुकता रथों का पूर्व गृहमन्त्रीभूपेन्द्रसिंह ने किया शुभारम्भ

सागर।  विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय से पूर्व गृहमन्त्री 
 भूपेन्द्रसिंह  ने हरी झण्डी दिखा कर कोरोना संक्रमण जागरुकता रथों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा, तभी लड़ाई जीती जा सकती है ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कोरोना जागरुकता रथों का शुभारंभ करते हुए भूपेंद्र सिंह ने यह भी कहा की कोरोना वायरस संक्रमण ऐसी  बीमारी है जिसको केवल सभी की जागरूकता जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, समय-समय पर हाथ धोना, मुंह पर मास्क लगाना एवं सेनेटाइजेशन  आदि  के माध्यम से दूर किया जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि सागर जिला प्रशासन की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  ने समीक्षा बैठक में भी प्रशंसा की थी। 

सागर- छत्तरपुर  हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल, बण्डा की घटना
एक एक मजदूर से 3-3हजार रुपया लिया था भाड़ा,महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे


 इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कोरोना संक्रमण जागरूकता रथ के महत्व को बताते हुए कहा कि इस रथ से एनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा एवं इसके साथ ही रंग थियेटर फोरम ग्रुप के कलाकारों द्वारा कोरोना परिवार की कल्पना को प्रदर्शित कर जनमानस को जागरुक करने का कार्य होगा, जो पूरे शहर में प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक करेगा। उन्होने जिले के  प्रत्येक नागरिक से  अपील करते हुए  कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एवं सार्थक आरोग्य एप को अपने-अपने मोबाईल में डाऊनलोड करें, कोरोना संक्रमण सए बचाव के  लिए  यह  एप  बहुत ही  आवश्यक है । इसके साथ  हे  सरकार द्वारा जारी सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री का  अध्यन कर कोरोना के  सम्बंध में जानकारी हासिल करें यह  जानकारी तथ्यात्मक होती है ।

पढ़िए: सागर में बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने को मिली हरी झंडी 

पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी भी इस लड़ाई में विनम्रता पूर्वक कार्य कर रहे हैं, केवल आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। इसके अलावा श्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और बैठकर  शहर की सीमा में प्रवेश कर रहे व्यक्तियों की निगरानी एवं अन्य गतिविधियों को बारीकी से जाना एवं समझा श्री सिंह ने कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन से पूरे शहर की मानिटरिंग का भी अवलोकन किया।    

--------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

सेवादल के संस्थापक डॉ हार्डिकर की जयंती पर राशन वितरित


सेवादल के संस्थापक डॉ हार्डिकर की जयंती पर राशन वितरित

सागर। कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डीकर जी की 132 वीं जन्मजयंती पर सागर शहर कांग्रेस सेवादल द्वा रा कोरोना महामारी के चलते सेवादल के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए लगातार 41 वे दिन राशन वितरित किया। वही ग्वालियर के  डबरा क्षेत्र के सागर में फंसे मजदूरो के खानेपीने की व्यवस्था

पढ़िए : सागर- छत्तरपुर  हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल, बण्डा की घटना

एक एक मजदूर से 3-3हजार रुपया लिया था भाड़ा,महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे

 
सेवादल कार्यकर्ताओं ने काकागंज वाड॔ में खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल  बिस्कुट का वितरण किया गया इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित दुबे राम जी ने कहा कि डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डी कर ने देश को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से सेवादल का गठन किया था और आजादी के बाद पीडित मानवता की सेवा मे सेवादल सदा सहभागी रहा है।  जिसकी झलक मै पिछले 41 दिन से सागर शहर सेवादल के साथियों मे देख रहा हूँ । 

पढ़िए : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा एक करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट्स,बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर को

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डी कर के बताये रास्ते पर चलकर दीन जनो की सेवा में जो अनुभूति होती है वह बडी ही सुकून देती है । आज डबरा के भाई करतार सिंह जी जो लाकडाउन के चलते सागर में ही परेशान थे ।उनकी मदद हमारे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जी ने की और गंतव्य तक पहुंचने की हरसंभव मदद भी की ।
आज के इस कार्यक्रम में अमित दुबे राम जी, सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ,जय दीप, आकाश नामदेव ,प्रवीण यादव ,जय दीप यादव अंकुर यादव हनी सोनी मोंटी साहू लकी यादव आदश॔ यादव मीरा अहिरवार लीला अहिरवार पुष्पा रैकवार सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को गति प्रदान की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

गौतम बुद्ध जी के पास समर्थ लोक भाषा की अकाट्य तर्क शक्ति थी: पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी


गौतम बुद्ध जी के पास समर्थ लोक भाषा की अकाट्य तर्क शक्ति थी: पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी

सागर । बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध जी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्सुरेंद्र चौधरी ने पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि गौतम बुद्ध जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध जी के जीवनोन्मुखी दर्शन और प्रखर तार्किकता के कारण भारत मे जबर्जस्त  वैज्ञानिक चेतना का विकास हुआ।गौतम बुद्ध जी के पास समर्थ लोक भाषा की अकाट्य तर्क शक्ति थी।

पढ़िए : सागर में बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने को मिली हरी झंडी

श्री चौधरी ने  कहा कि ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में नागार्जुन,वराहमिहिर, आर्य भट्ट, भास्कराचार्य जैसी अनेक विभूतियों की प्रतिभा के पूर्ण विकसित होने में गौतम बुद्ध जी के कार्य-कारण सिद्धांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

श्रमिक स्पेशल ट्रेन आएगी 8 मई को, कलेक्टर- एसपी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

श्रमिक स्पेशल ट्रेन आएगी 8 मई को, कलेक्टर- एसपी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सागर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी से कल 8 मई को प्रातः 6 बजे सागर पहुचेगी। इसके मद्देनजर विभन्न व्यवस्थाओ के सम्बंध में अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है । वही कलेक्टर प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने  स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा  निःर्देश दिए है। 

कलेक्टर ने कहा कि  अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों कि लिए स्पेशल चलाई जा रही ट्रेन के माध्यम से सागर स्टेशन तक पहुंचेंगे। उनकी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए उन्होंने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव कराया जाए एवं सोशल डिस्टेंस इन 1 गज की दूरी पर निशान लगाया जाए जिससे सोशल डिस्टेंस बनी रहे ।

पढ़िए : सागर- छत्तरपुर  हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल, बण्डा की घटना,

एक एक मजदूर से 3-3हजार रुपया लिया था भाड़ा,महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे


उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे आर आर टी की टीम यहां पूर्व से ही उपस्थित रहे जैसे ही ट्रेन आएगी उनको सोशल डिस्टेंशन के साथ उनकी स्कैनिंग करें ।उन्होंने उन्होंने पुलिस की भी समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था की जावे जिससे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके एवं बसों को पूर्ण रूप से सेंट्राइस करा जाए और सोशल डिस्टेंस के साथ प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ा जाए ।इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार नगर पुलिस अधीक्षक श्री राम प्रजापति ,सहित पुलिस स्वास्थ्य एवं नगर निगम और   रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 
Share:

सागर में बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने को मिली हरी झंडी

सागर में बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने को मिली हरी झंडी 

सागर । सागर  शहर के बिजली उपभोक्ताओं से बार - बार बकाया बिजली बिलों की अदायगी की बेअसर हो रही अपीलों के बाद बिजली कंपनी ने अब बकायादारों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है । मुख्यालय से इस आशय के निर्देश प्राप्त होते ही , बिजली कंपनी नगर सम्भाग का प्रबंधन हरकत में आ गया है । 
इस आशय में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि  बिजली कम्पनी के नगर संभाग कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी स्तर की आयोजित बैठक में कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा ने शहर के बिजली बिल बकायादारों के डिस्कनेक्शन के निर्देश दिए हैं । 

पढ़िए : सागर- छत्तरपुर  हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल, बण्डा की घटना,
एक एक मजदूर से 3-3हजार रुपया लिया था भाड़ा,महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे


प्रारंभिक चरण में शहर के कंटेन्मेंट इलाकों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में डिस्कनेक्शन टीमें तैयार कर भेजी जा रही हैं ।कम्पनी के कार्यपालन अभियंता, एस. के.सिन्हा ने बताया है कि 24x7  निर्बाध बिजली प्रदाय कर रही कंपनी द्वारा  ए. टी.पी. काउण्टर सुविधा शुरू करा दिए जाने, बकायादारों को एस. एम.एस. और मोबाइल फ़ोन सन्देश भेजे जाने पर भी बकाया बिल जमा ना कराने की प्रवृत्ति का सामना कर रही है । बिजली बिलों की उपेक्षा अब उपभोक्ताओं के लिए अब डिस्कनेक्शन की मुसीबत लाएगी । 

पढ़िए : बिजली बिल भरे जा सकेंगे ए टी पी केंद्रों से नगर प्रशासन से  मिली मंजूरी

कंपनी ने बकाया राजस्व वसूली और बढ़ रहे राजस्व घाटे पर रोक लगाने के लिए ये कदम उठाए हैं ।   इंजीनियर सिन्हा  एक बार फिर बकायादारों शहर वासियों  से ऑन  लाइन बिल भुगतान  माध्यमों  से अथवा   मेडिकल एडवाइजरी नियमों, सोशल डिस्टेंसिंग मानकों और मास्क प्रयोग का ध्यान रखते हुए संचालित ए. टी.पी. भुगतान काउन्टरों पर बकाया बिजली बिल जमा कराए जाने की अपील की है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर- छत्तरपुर हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल




सागर- छत्तरपुर  हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

★महाराष्ट्र के मुंबई से निकले थे यूपी के अंबेडकर नगर,फैजाबाद और आसपास के जिलों के , कुल 30 थे,ठूंस ठूंसकर भरे थ

★एक -एक मजदूर से तीन-तीन हजार लिए,
चार दिन पहले से चले है। सभी 30 पुरुष थे।

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । देशभर से मजदूर अपने घरों के लिए निकल पड़े  है। सरकारी अड़चनों से बचने और जल्दी जाने के फेर में हादसे होने लगे है। ऐसा ही एक मामला  एम पी के सागर में देखने मिला। महाराष्ट्र के  हॉटस्पॉट मुंबई के भिवंडी इलाके से एक पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग निकले। ये सभी यूपी के अंबेडकर नगर,फैजाबाद और आसपास के जिलों में जा रहे थे।

पढ़िए : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा एक करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट्स,बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर को

सागर  के बण्डा के पास एक आयशर ट्रक की टक्कर में तीन की मौत हो गई  डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। जिनको जिला असप्तताल  सागर में भर्ती कराया गया है। 
घायल मजदूरो ने बताया कि चार दिन पहले चले थे। खाना बनाने का काम करते थे। सेठ ने 3-3 हजार का चंदा करके और कुछ अपनी तरफ से देकर हम लोगो को भेजा। बड़ी मुश्किलों में आ रहे थे। मुुबई मे कामकाज के लाले पड़ रहे है। हम किसी भी तरह से घर जाना चाहते है।

पढ़िए : कच्ची शराब पीने से चार की मौत,सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित*

ये है घटना
जिले के  बंडा थाना अंतर्गत छतरपुर हाईवे पर  छापरी के समीप महाराष्ट्र मुंबई से यूपी के इलाहाबाद मजदूरों को लेकर जा रहे पिकअप एमएच 04  इएल 9205को ट्रक ने सामने से  टक्कर  मार दी । टक्कर में  पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर तीन मजदूरों की मौत हो गई है ।15घायलों    इलाज के 108 एंबुलेंस से  जिला अस्पताल रवाना किया गया है। ट्रक यूपी से राशन लेकर आ रहा था । थाना प्रभारी कमलसिंह के अनुसार  वाहन  चालक 
और क्लीनर और एक  अन्य की मौत हुई है।  पिकप एम एच 04  CL 9205  और ट्रक UP 78  2676 है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा एक करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट्स,बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज को

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा एक करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट्स,बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज को 

सागर ।  विप्रो कम्पनी द्वारा स्थापित अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर को लगभग एक करोड़ रुपए के मेडिकल इक्विपमेंट्स प्रदान करेगा। इससे कोरोना जांच में जल्दी और सहूलियत होगी।  इसके तहत फाउंडेशन से  RT-पीसीआर मशीन और RNA -एक्सट्रेक्टर मशीन के साथ 10 हजार पीपीई किट्स  मिलेंगी। 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के सचिव संजय कुमार शुक्ला के माध्यम से अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से यहां पर कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमित मरीजों के इलाज को सरल एवं सुगम बनाने के लिए सहायता मांगी थी । 
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर

उसके परिणाम स्वरूप उन्होंने बीएमसी के बारे में जानकारी जुटाई कि बीएमसी मैं वायरोलॉजी लैब एवं अन्य जनकल्याणकारी चिकित्सकीय सुविधाएं संतोषजनक है।  उसके उपरांत उन्होंने पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए लगभग एक करोड़ रुपए के मेडिकल इक्विपमेंट शीघ्र अति शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया है।  जिसमें लगभग 10,000 पीपीई किट भी है ताकि ग्राउंड स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी जान का खतरा कम हो एवं वह पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य कर सकें। श्री अजीज प्रेम जी ने मध्य प्रदेश के केवल दो मेडिकल कॉलेज जिनमें इंदौर एवं सागर को सहायता प्रदान करने के लिए चुना है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive