
मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ घूमे ,काँग्रेस प्रवक्ता फुसकेले,पार्टी ने दिया नोटिससागर। सिंधिया समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत के पार्टी छोड़ने के बाद काँग्रेसीयो का सम्पर्क बना हुआ है। ऐसे ही एक मामले में मंत्री राजपूत के साथ गाड़ी से पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव से मिलने जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले भी पहुच गए। मीडिया में उनकी फोटो वीडियो वायरल होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।पढ़िए: हम नाराज हो...