हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव भार्गव जी नाराज हो या न हो मनाने की क्षमता मुझमें नही...गोविन्द राजपूत

हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत 

सागर(तीनबत्ती न्यूज़)। एमपी में शिवराज सिंह सरकार के छोटे से मंत्रिमंडल के गठन से भाजपा के कई दिग्गज  नाराज है । उनमें से एक पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से जब मुलाकात करने नागरिक आपूर्ति  मंत्री गोविन्द  राजपूत पहुचे तो यह मुद्दा फिर गर्माया। कुछ महीनों बाद गोविन्द राजपूत को सागर जिले के सुरखी से विधानसभा चुनाव लड़ना है । ऐसे में भार्गव को मनाना जरूरी है । 

गुरुवार की देर रात तक पूर्व मन्त्री  गोपाल भार्गव के गढाकोटा स्थित निवास पर दोनो में चर्चाएं होती रही। राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी। जब खाद्य मन्त्री गोविन्द राजपूत से मनाने की बात पूछी गई तो बोले कि भार्गव जी नाराज हो या न हो मेरी उनको मनाने  की क्षमता नही है। 
जब यह सवाल पूछा गया तो भार्गव जी एकदम हसंते हुए बोलते है कि हम नाराज हो जे है तो बच्चे क्या सुनाई पड़ती है  गए तो सब नष्ट हो जाएगा। 

पढ़िए : अजब संयोग: सुरखी सीट से हारने- जीतने वाले आधा दर्जन प्रत्याशी, एक ही पार्टी भाजपा में
गोविन्द राजपूत के भाजपा में शामिल होने से बदली तस्वीर

मीडिया से चर्चा में सुरखी  विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज करने पर मंत्री राजपूत ने कहा कि मेरी प्रवत्ति किसी पर भी झूठा मामले दर्ज कराने की  कभी नही रही। लॉक डाऊंन में शराब बिक रही थी। इसलिए मामले दर्ज हुए।
वही  पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल  भार्गव  ने कहा की गोविन्द राजपूत  पुराने परिचित है अब भाजपा में हैं । इस नाते मिलने आये है। जब मंत्रिमंडल की शपथ तब में भोपाल में नही था। मंत्रियो से फोन पर ही चर्चा हुई । चूँकि राजपूत सागर जिले के ही है सो मिलने आ गए। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

ड्यूटी में लापरवाही , बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के 7 सुरक्षा गार्ड सस्पेंड

ड्यूटी में लापरवाही , बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर  के 7 सुरक्षा गार्ड सस्पेंड

सागर। बुन्देलखण्ड मेडिक्ल कालेज सागर बीएमसी सागर के 7 सुरक्षा गार्डों द्वारा अपने कार्य में लापरवाही करने पर आगामी आदेश तक के लिए संस्पेड किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा गार्डों द्वारा 30 अपै्रल 2020 की रात में कार्य में लापरवाही की गई जिसमें सुरक्षा कार्य में गलती हुई है। 

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

जिस पर ड्यूटी पर कार्यरत सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाही करते हुए उनको उनको संस्पेड किया गया है। जिन कर्मचारियों को ससपेंड किया गया में श्री राहुल तिवारी, श्री नितेश लोधी, श्री सुधीर पाठक, श्री रमेश रजक, सोने राजा, वीरेंद्र राजपूत, मनोहर साहू शामिल है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना आपदा से निपटने स्टेट बैंक सागर ने दी 2 लाख 21 हजार की राशि

कोरोना आपदा से निपटने स्टेट बैंक सागर ने दी 2 लाख 21 हजार की राशि

सागर।  भारतीय स्टेट बैंक सागर ने जिले में स्थित समस्त शाखाओं में पदस्थ स्टॉफ के सौजन्य से कोरोना संक्रमण में बचाव कार्य तथा सामाजिक उपयोगिता हेतु आपसी सहयोग कर 2 लाख 21 हजार रूपये का बैंकर्स चेक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को सौपा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक  श्री संजीव कुमार, सहायक महाप्रबधक संजय शुक्ला, मुख्य प्रबंधक श्री डीके जैन, मुख्य प्रबंधक सिविल लाईन सागर श्री डीएस भाटी, प्रबंधक श्री ध्यान चंद यादव एवं जिला समन्यक श्री संदीप खरे मौजूद थे।

पढ़े : मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

क्षेत्रीय प्रबंधक  संजीव कुमार ने कलेक्टर को बताया कि स्टेट बैंक द्वारा जिले में इस समय 32 शाखाओं एवं 227 किओस्क (ग्राहक सेवा केन्द्र) के माध्यम से लगातार बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहे है। कोरोना वायरस के रूप में आगे भी कार्यरत रहेंगे। टोटल लॉकडाउन के समय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये लगभग दो लाख जनधन खाता धारकों को सेवाए प्रदान की गई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता बी पी चंसोरिया निलंबित

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

सागर। कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार ने छतरपुर जिले के शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-1 के व्याख्यता श्री बीपी चंसोरिया को लापरवाही एवं अनुषासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। कमिष्नर ने यह कार्यवाही कलेक्टर छतरपुर के प्रस्ताव पर की है।
माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देषानुसार छतरपुर जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का केन्द्रीयकृत मूल्याकंन दो संस्थाओं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विव. क्रंमांक-1 और शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2 में कोविड-19 बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय का पूर्ण पालन करते हुये 22 अप्रैल से किया जा रहा है। दिनांक 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्री बीपी चंसोरिया ने शासकीय उमावि क्रमांक-1 के मूल्याकंन केन्द्र पर आकर हंगामा कर मूल्याकंन कार्य बाघित किया और अषोभनीय भाषा शैली का प्रयोग किया। इसके बाद शासकीय उमावि क्रमांक-2 पर पहुंचकर वहा भी हंगामा किया। शासकीय कार्य में वाधा डाली गई।

पढ़े : सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज:  पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

श्री बीपी चंसोरिया व्याख्याता शासकीय उमावि क्रमांक-1 छतरपुर को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम एवं मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये अत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।श्री चंसोरिया निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री चंसोरिया को जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबित

कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबित

सिवनी। सिवनी जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर कर  आत्महत्या कर ली है। प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिये है। जेल प्रशासन ने मुख्य प्रहरी और प्रहरी को निलंबित कर दिया है। घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवनी सर्किल जेल में आज सुबह  जेल के बाथरूम के अंदर लगे कीले में  गमछे में लटक कर आत्महत्या कर ली । मृतक चंदूलाल सिवनी जिले के घंसौर थाना के ग्राम शिकारा का रहने वाला था ओर धारा 307 के तहत 8 साल की सजा काट रहा था।

पढ़े  ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

जेल अधीक्षक ए एस सिंह के अनुसार इसमे  मुख्य और एक प्रहरी को  निलंबित  कर दिया गया है। म्रतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।  घटना की न्यायिक जांच के आदेशकिये जा चुके है । इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाई की जाएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज: पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज:  पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

सागर । सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में व्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप पटैल पर दर्ज प्रकरण एवं जेल जाने की घटना अब तूल पकड़ गई है। प्रदेश के खाद्य मन्त्री गोविन्द राजपूत के विधानसभा क्षेत्र से  जुड़ा मामला है। 
मध्यप्रदेश के  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने दिलीप पटेल के परिवार से मोबाइल पर बातचीत कर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है कांग्रेश आपके साथ खड़ी है तो वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सागर आई जी एवं एसपी से मोबाइल पर बात कर दिलीप पटैल पर झूठे मुकदमे बनाए जाने पर नाराजगी जताई है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ एवं  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव , बंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरवर सिंह.,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी और अन्य नेताओं ने  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मुलाकात की ।  

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ने कहा है कि व्लाक कांग्रेस कमेटी जैसीनगर अध्यक्ष दिलीप पटैल पर तथाकथित भाजपा नेताओं के इशारों पर झूठे मुकदमे की उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराकर झूठे मामला का खात्मा लगाएं एवं दोषी जैसीनगर टी आई धाकड़ को निलंबित किया जाए ।हर्ष यादव ने चेतावनी दी है कि सुरखी विधानसभा के साथ जिले में किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता पर भाजपा नेताओं के इशारे पर मामले बनाए गये तो कांग्रेस सडक से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएंगे तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।  पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि दिलीप पटेल झूठे प्रकरण को वापस नहीं लिया तो  कांग्रेस लाकडाउन के बाद जेलभरो आंदोलन चलाने को वाध्य होगी।विधायक तरवर सिंह ने एसपी से कहा कि सरकार आती जाती हैं मगर ऐसे राजनैतिक पार्टी के दबाव में कार्यवाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसपी अमित सांघी ने जांच के आदेश जारी कर दिया है एवं आश्वासन दिया है कि  निर्दोष को न्याय मिलेगा एवं जो भी पुलिस अधिकारी दोषी पाया जाएगा उसे दंडित भी किया जाएगा ।

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि  ऐसी किसी भी दमनात्मक झूठे मामलों में कांग्रेसी एकजुटता के साथ मैदानी जंग में उतरेगा तथा  4 मई सोमवार को जिला भर में व्लाक स्तर पर कांग्रेस सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते दिलीप पटैल का प्रकरण वापसी के लिये ज्ञापन देगी।
जैसीनगर दिलीप पटैल मामले की जांच कमेटी जिला पंचायत के सदस्य बुन्देल सिंह बुन्देला एवं सुरेन्द्र पप्पू राय को भी शामिल किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित एवं रामकुमार पचौरी भी उपस्थित रहे हैं। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह मुहासा. सुरेन्द्र चौबे. रामकुमार पचौरी. मुकुल पुरोहित ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि दिलीप पटैल को न्याय नहीं मिला तो वह लाकडाउन खोलते ही अनशन पर बैठेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
          
Share:

सागर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई विदाई

सागर  पुलिस  के अधिकारी कर्मचारी  
सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई 
विदाई

सागर।  जिला सागर पुलिस से आज छह अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।  जिनको पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों में उपनिरीक्षक आशाराम चौरसिया , सहायक उप निरीक्षक प्रहलादराय  ,सहायक उप निरीक्षक चिरौंजी लाल अवस्थी ,सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार कबटियाल प्रधान आरक्षक 1118 हरिनारायण  आरक्षक एम टी विजय कुमार मिश्रा अपने पद से सेवानिवृत्त हुए ।सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल एवं पौधा भेंट कर  पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई दी गई। 

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता दिवाकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले सभी अंतिम स्वात्वों का निराकरण तुरंत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आश्वस्त किया आपको कभी भी कोई भी ऐसा काम जो आपको लगे मेरे द्वारा किया जा सकता है आप बेझिझक किसी भी समय स्वयं आकर या फोन द्वारा बता सकते हैं यथासंभव मेरे द्वारा आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा ।

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

अंतिम दिन तक की ड्यूटी श्री चौरसिया ने

सेवानिवृत्ति के समय विशेष बात यह रही  कि उप निरीक्षक आशाराम चौरसिया जो अभी तक यातायात में कार्यरत थे अंतिम दिन तक उन्होंने अपने कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ किया ।पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में उप पुलिस अधीक्षक यातयात  संजय खरे द्वारा यह बात लाई गई कि श्री चौरसिया द्वारा वर्ष में ड्रिंक एवं ड्राइव के सर्वाधिक कार्यवाही की गई  हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री चौरसिया को उनकी सेवा के  अंतिम दिन नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर। गुरू का लंगर ओर सिख संगत द्बारा
भैसा नाके के पास लाकडाऊन से लेकर लगातार आजतक बाहर से मजदूर ओर असहाय लोगो को लगातार सेवाभावना से लोगो को बुलाबुलाकर लंगर मे भोजन करा रहे है ।इस सेवाभावना की वहां निकल रहे प्रदेश ओर अन्य प्रदेशो  के लोग हृदय से दुआ दे रहे ओर रास्ते भर कितनी परेशानियों से जूझकर आ रहे है अपनी अपनी व्यथा सुना रहे है ।

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

लंगर मे प्रमुख रूप से गुरजीत सिह अहलुवालिया. सुरजीत सिह अहलूवालिया. अरजीत सिह अहलूवालिया. जितेंद्र सिंह चावला गुरमीत सिह उपवेजा.कुलवंत सिह .रेशु भाटिया.नरेन्द्रसिंह सग्गू.टोनी होटल वाले.रमनीकसिह खंडूजा.पूर्व पार्षद राजा सेन.चंदू अजमानी.मनप्रीत खंडूजा.अनिल तिवारी. प्रतिदिन अपनी सेवा दे रहे है।आज सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने अपनी सेवा दी ओर सभी का तहेदिल से राजा सेन ओर विजय साहू ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive