कोरोना आपदा से निपटने स्टेट बैंक सागर ने दी 2 लाख 21 हजार की राशि

कोरोना आपदा से निपटने स्टेट बैंक सागर ने दी 2 लाख 21 हजार की राशि

सागर।  भारतीय स्टेट बैंक सागर ने जिले में स्थित समस्त शाखाओं में पदस्थ स्टॉफ के सौजन्य से कोरोना संक्रमण में बचाव कार्य तथा सामाजिक उपयोगिता हेतु आपसी सहयोग कर 2 लाख 21 हजार रूपये का बैंकर्स चेक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को सौपा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक  श्री संजीव कुमार, सहायक महाप्रबधक संजय शुक्ला, मुख्य प्रबंधक श्री डीके जैन, मुख्य प्रबंधक सिविल लाईन सागर श्री डीएस भाटी, प्रबंधक श्री ध्यान चंद यादव एवं जिला समन्यक श्री संदीप खरे मौजूद थे।

पढ़े : मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

क्षेत्रीय प्रबंधक  संजीव कुमार ने कलेक्टर को बताया कि स्टेट बैंक द्वारा जिले में इस समय 32 शाखाओं एवं 227 किओस्क (ग्राहक सेवा केन्द्र) के माध्यम से लगातार बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहे है। कोरोना वायरस के रूप में आगे भी कार्यरत रहेंगे। टोटल लॉकडाउन के समय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये लगभग दो लाख जनधन खाता धारकों को सेवाए प्रदान की गई।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता बी पी चंसोरिया निलंबित

मूल्यांकन केंद्र पर हंगामा मचाने वाले व्याख्यता  बी पी चंसोरिया निलंबित

सागर। कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार ने छतरपुर जिले के शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-1 के व्याख्यता श्री बीपी चंसोरिया को लापरवाही एवं अनुषासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। कमिष्नर ने यह कार्यवाही कलेक्टर छतरपुर के प्रस्ताव पर की है।
माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देषानुसार छतरपुर जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का केन्द्रीयकृत मूल्याकंन दो संस्थाओं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विव. क्रंमांक-1 और शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2 में कोविड-19 बीमारी से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय का पूर्ण पालन करते हुये 22 अप्रैल से किया जा रहा है। दिनांक 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्री बीपी चंसोरिया ने शासकीय उमावि क्रमांक-1 के मूल्याकंन केन्द्र पर आकर हंगामा कर मूल्याकंन कार्य बाघित किया और अषोभनीय भाषा शैली का प्रयोग किया। इसके बाद शासकीय उमावि क्रमांक-2 पर पहुंचकर वहा भी हंगामा किया। शासकीय कार्य में वाधा डाली गई।

पढ़े : सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज:  पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

श्री बीपी चंसोरिया व्याख्याता शासकीय उमावि क्रमांक-1 छतरपुर को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम एवं मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये अत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।श्री चंसोरिया निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री चंसोरिया को जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता होगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबित

कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबित

सिवनी। सिवनी जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर कर  आत्महत्या कर ली है। प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिये है। जेल प्रशासन ने मुख्य प्रहरी और प्रहरी को निलंबित कर दिया है। घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवनी सर्किल जेल में आज सुबह  जेल के बाथरूम के अंदर लगे कीले में  गमछे में लटक कर आत्महत्या कर ली । मृतक चंदूलाल सिवनी जिले के घंसौर थाना के ग्राम शिकारा का रहने वाला था ओर धारा 307 के तहत 8 साल की सजा काट रहा था।

पढ़े  ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

जेल अधीक्षक ए एस सिंह के अनुसार इसमे  मुख्य और एक प्रहरी को  निलंबित  कर दिया गया है। म्रतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।  घटना की न्यायिक जांच के आदेशकिये जा चुके है । इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाई की जाएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज: पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

सुरखी में कांग्रेसियो पर झूठे मामले दर्ज हुए तो सडक से लेकर विधानसभा तक गूंजेगी आवाज:  पूर्व मन्त्री हर्ष यादव

सागर । सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में व्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप पटैल पर दर्ज प्रकरण एवं जेल जाने की घटना अब तूल पकड़ गई है। प्रदेश के खाद्य मन्त्री गोविन्द राजपूत के विधानसभा क्षेत्र से  जुड़ा मामला है। 
मध्यप्रदेश के  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने दिलीप पटेल के परिवार से मोबाइल पर बातचीत कर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है कांग्रेश आपके साथ खड़ी है तो वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सागर आई जी एवं एसपी से मोबाइल पर बात कर दिलीप पटैल पर झूठे मुकदमे बनाए जाने पर नाराजगी जताई है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ एवं  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव , बंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरवर सिंह.,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी और अन्य नेताओं ने  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मुलाकात की ।  

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ने कहा है कि व्लाक कांग्रेस कमेटी जैसीनगर अध्यक्ष दिलीप पटैल पर तथाकथित भाजपा नेताओं के इशारों पर झूठे मुकदमे की उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराकर झूठे मामला का खात्मा लगाएं एवं दोषी जैसीनगर टी आई धाकड़ को निलंबित किया जाए ।हर्ष यादव ने चेतावनी दी है कि सुरखी विधानसभा के साथ जिले में किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता पर भाजपा नेताओं के इशारे पर मामले बनाए गये तो कांग्रेस सडक से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएंगे तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।  पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि दिलीप पटेल झूठे प्रकरण को वापस नहीं लिया तो  कांग्रेस लाकडाउन के बाद जेलभरो आंदोलन चलाने को वाध्य होगी।विधायक तरवर सिंह ने एसपी से कहा कि सरकार आती जाती हैं मगर ऐसे राजनैतिक पार्टी के दबाव में कार्यवाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसपी अमित सांघी ने जांच के आदेश जारी कर दिया है एवं आश्वासन दिया है कि  निर्दोष को न्याय मिलेगा एवं जो भी पुलिस अधिकारी दोषी पाया जाएगा उसे दंडित भी किया जाएगा ।

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि  ऐसी किसी भी दमनात्मक झूठे मामलों में कांग्रेसी एकजुटता के साथ मैदानी जंग में उतरेगा तथा  4 मई सोमवार को जिला भर में व्लाक स्तर पर कांग्रेस सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते दिलीप पटैल का प्रकरण वापसी के लिये ज्ञापन देगी।
जैसीनगर दिलीप पटैल मामले की जांच कमेटी जिला पंचायत के सदस्य बुन्देल सिंह बुन्देला एवं सुरेन्द्र पप्पू राय को भी शामिल किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित एवं रामकुमार पचौरी भी उपस्थित रहे हैं। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह मुहासा. सुरेन्द्र चौबे. रामकुमार पचौरी. मुकुल पुरोहित ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि दिलीप पटैल को न्याय नहीं मिला तो वह लाकडाउन खोलते ही अनशन पर बैठेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
          
Share:

सागर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई विदाई

सागर  पुलिस  के अधिकारी कर्मचारी  
सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई 
विदाई

सागर।  जिला सागर पुलिस से आज छह अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।  जिनको पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों में उपनिरीक्षक आशाराम चौरसिया , सहायक उप निरीक्षक प्रहलादराय  ,सहायक उप निरीक्षक चिरौंजी लाल अवस्थी ,सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार कबटियाल प्रधान आरक्षक 1118 हरिनारायण  आरक्षक एम टी विजय कुमार मिश्रा अपने पद से सेवानिवृत्त हुए ।सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल एवं पौधा भेंट कर  पुलिस अधीक्षक द्वारा विदाई दी गई। 

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता दिवाकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले सभी अंतिम स्वात्वों का निराकरण तुरंत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आश्वस्त किया आपको कभी भी कोई भी ऐसा काम जो आपको लगे मेरे द्वारा किया जा सकता है आप बेझिझक किसी भी समय स्वयं आकर या फोन द्वारा बता सकते हैं यथासंभव मेरे द्वारा आपकी हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा ।

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

अंतिम दिन तक की ड्यूटी श्री चौरसिया ने

सेवानिवृत्ति के समय विशेष बात यह रही  कि उप निरीक्षक आशाराम चौरसिया जो अभी तक यातायात में कार्यरत थे अंतिम दिन तक उन्होंने अपने कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ किया ।पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में उप पुलिस अधीक्षक यातयात  संजय खरे द्वारा यह बात लाई गई कि श्री चौरसिया द्वारा वर्ष में ड्रिंक एवं ड्राइव के सर्वाधिक कार्यवाही की गई  हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री चौरसिया को उनकी सेवा के  अंतिम दिन नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर में लॉक डाऊन में गुरु का लंगर कर रहा है लगातार खाने की सेवा

सागर। गुरू का लंगर ओर सिख संगत द्बारा
भैसा नाके के पास लाकडाऊन से लेकर लगातार आजतक बाहर से मजदूर ओर असहाय लोगो को लगातार सेवाभावना से लोगो को बुलाबुलाकर लंगर मे भोजन करा रहे है ।इस सेवाभावना की वहां निकल रहे प्रदेश ओर अन्य प्रदेशो  के लोग हृदय से दुआ दे रहे ओर रास्ते भर कितनी परेशानियों से जूझकर आ रहे है अपनी अपनी व्यथा सुना रहे है ।

पढ़े : ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

लंगर मे प्रमुख रूप से गुरजीत सिह अहलुवालिया. सुरजीत सिह अहलूवालिया. अरजीत सिह अहलूवालिया. जितेंद्र सिंह चावला गुरमीत सिह उपवेजा.कुलवंत सिह .रेशु भाटिया.नरेन्द्रसिंह सग्गू.टोनी होटल वाले.रमनीकसिह खंडूजा.पूर्व पार्षद राजा सेन.चंदू अजमानी.मनप्रीत खंडूजा.अनिल तिवारी. प्रतिदिन अपनी सेवा दे रहे है।आज सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने अपनी सेवा दी ओर सभी का तहेदिल से राजा सेन ओर विजय साहू ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दिव्यांग और नेत्रहीनों को बाँटा राशन सेवादल ने

दिव्यांग और नेत्रहीनों को बाँटा राशन सेवादल ने 

सागर। कोरोना प्रकोप से लगे लाकडाउन के दौरान  काँग्रेस सेवादल ने आज संतकबीर वार्ड और विवेकानंद वार्ड के 15 मजदूर-गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया ।इन परिवारों मे नेत्रहीन और दिव्यांग महिलायें भी थी जो मदद पाकर भावुक हो गयी ।
सेवादल अध्यक्ष ने इन सब महिलाओं को कोरोना से बचाव की सावधानियो से भी अवगत कराया।

ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने
गोपाल भार्गव बॉबी फ़िल्म देखने गए थे जबलपुर

राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और दूध-चावल-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया। आज सेवादल के इस सहयोग अभियान को 34 दिन पूर्ण हो गये है।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,गोलू सोनी सोरई, अंकित यादव,शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य साथ थे ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,गोपाल भार्गव देखने गए थे जबलपुर फ़िल्म

ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी ,विट्ठल भाई के गाने,गोपाल भार्गव देखने गए थे जबलपुर फ़िल्म


सागर । बेहतरीन अदाकार पिछले कई दशकों से हर पीढ़ी के दर्शकों के चहेते फ़िल्म कलाकार ऋषि कपूर अब इस दुनिया मे नही रहे।  संजीदा कलाकार इरफान खान के निधन के बाद फिल्मी दुनिया को दूसरा कलाकार खोना पड़ा। सभी गमजदा है । शोमैन राजकपूर का सागर से सीधा नाता रहा है। गीतकार ,राजनेता और गांधीवादी स्व विठ्ठल भाई पटेल  आर के घराने से जुड़े थे। जब भी राजकपूर का नाम आता है तो विठ्ठल भाई भी याद आते है। 

ऋषि कपूर की बतौर हीरो और डिम्पल कपाड़िया की हीरोईन  फ़िल्म 70 के दशक की "बॉबी" थी। इस फ़िल्म के हिट गीत झूठ बोले कौआ काटे.... और  न चांहू सोना चांदी.... को लिखने वाले  विठ्ठल भाई पटेल थे। इसके वाद विठ्ठल भाई फिल्मी दुनिया में गीतकार के रूप में स्थापित हुए। आर के बैनर के मनपसंद गीतकार विठ्ठल भाई  ने  कई हिट गाने दिए। वही  बॉबी फ़िल्म हिट होने से ऋषि कपूर और डिपंल  चहेते कलाकार बन गए

पढ़े : नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

ऋषि के साथ विठ्ठल भाई भी याद आये
आज सुबह जब ऋषि कपूर के निधन की  खबर फैली तो ऋषि- नीतू सिंह के  प्रशंसको को उनके साथ बॉबी फ़िल्म के गाने और स्व  विठ्ठल भाई भी याद आये  । सोसल मीडिया पर आर के घराने की फोटो के साथ ऋषि,बॉबी फ़िल्म और विठ्ठल भाई भी याद किये गए।  बॉबी के अलावा 40 से अधिक  लोकप्रिय गाने  विठ्ठल भाई ने लिखे। फ़िल्म सत्यम शिवम सुंदरम,सन्यासी, दरिया दिल, विश्वनाथ आदि फिल्मों में। कई अवार्ड भी सिने जगत में स्व: पटेल को मिले। 

लॉक डाऊन में जिनकी फिल्में देखी वही जुदा हुए दो दिन में 

बालीबुड से लेकर आम लोगो में उदासी थी  कि  लॉक   डाऊन  के दौरान जिन कलाकारो की फ़िल्म देख कर घर मे समय बिता रहे थे अब  उनमें से दो बेहतरीन कलाकार इरफान खान और ऋषिकपूर को खो दिया। सहसा विश्वास भी नही हुआ कि अब ये नही है। कल इरफान और आज ऋषि दोनो की फिल्में और उनकी जीवन शैली टीवी पर दिखाई जाती रही है। उदास मन से दर्शकों ने देखा।

पढ़े : सागर के खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

बॉबी देखने गोपाल भार्गव गए थे जबलपुर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और  गढाकोटा में  गणेश टाकीज के मालिक गोपाल भार्गव  बताते है कि 
आज फिर एक शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं रहे। ऋषि कपूर जी मेरे समकालीन थे। फिल्म प्रदर्शन का मेरा व्यवसाय होने के नाते मैंने देखा कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी उस समय फिल्म हिट होने की गारंटी होती थी। वह चॉकलेटी हीरो थे। डिंपल और अन्य समकालीन अभिनेत्रियों के साथ ही।
उन्होंने दर्जनों सफल फिल्में दी। 70 के दशक में उनकी एक हिट फिल्म "दूसरा आदमी" मैंने कई बार देखी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 गोपाल भार्गव के मुताबिक "बॉबी" फिल्म जिस दिन रिलीज हुई तो मैं फिल्म देखने श्री कृष्ण टॉकीज जबलपुर बस से गया। भारी भीड़ थी, एप्रोच लगाई तो मित्र शरद यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री  जो उस समय के छात्र नेता थे, उन्होंने फिल्म देखने की व्यवस्था कराई।
फ़िल्म "दूसरा आदमी" में उनका नीतू सिंह के साथ फिल्माया गाना- "नजरों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया"मैं आज भी गुनगुनाता हूं। इस भागती दौड़ती दुनिया में अब पुरानी यादें ही शेष है जो पीछा नहीं छोड़ती। उनका निधन सिनेमा जगत की अपूरणीय क्षति है। एक अच्छे क्रेजी कलाकार को मेरी श्रद्धांजलि। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाए। 
★विंनोद आर्य    ★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
Share:

Archive