
कैदी ने जेल में लगाई फाँसी ,दो प्रहरी निलंबितसिवनी। सिवनी जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिये है। जेल प्रशासन ने मुख्य प्रहरी और प्रहरी को निलंबित कर दिया है। घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवनी सर्किल जेल में आज सुबह जेल के बाथरूम के अंदर लगे कीले में गमछे में लटक कर आत्महत्या कर ली । मृतक चंदूलाल सिवनी जिले के घंसौर थाना के ग्राम...