Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधननई दिल्ली । कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर आज दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी.भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. बुधवार को ही ऋषि कपूर...
Share:

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहलसागर। गर्मी के दिनो में जब पानी के अधिकतर स्रोत जब सूखने लगते है तो हज़ारो पक्षीयो की मोत के समाचार पड़ते रहते थे ।  इसी को दृष्टि में रखते हुए एडीना कॉलेज के director डॉ सुनील के आवहान पर एडीना कॉलेज के सदस्यों ने आज अपने अपने घरों के आँगन , छत , अन्य छायादार जगह पर पानी से भरकर बर्तन रखे , दूसरे पात्र में कुछ दाने भी रखे . सभी को देखकर यह सुकून मिला कि कुछ ही देर में पक्षीयो ने आना भी शुरू...
Share:

काव्य सरिता ''ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन " सागर के कवियों ने मचाई धूम

काव्य सरिता ''ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन " सागर के कवियों ने मचाई धूम सागर। श्योपुर की साहित्यिक संस्था "साहित्य मंच " द्वारा काव्य सरिता ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन  28 अप्रैल को किया गया । इस सम्मलेन में सागर से अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संभाग अध्यक्ष डॉ वन्दना गुप्ता,चंचला दबे ,नम्रता फुस्केले,भावना बडोनिया,प्रभात कटारे,आदर्श दुबे ,अभिषेक जैन ने हिस्सा लिया ।वहीं दमोह से आनंद जैन ग्वालियर से ज्योति दोहरे,लखनऊ से कविता गुप्ता...
Share:

सेवादल का राशन वितरण का 33 वा दिन, 17 परिवारों को बांटा राशन

सेवादल का राशन वितरण का 33 वा दिन, 17 परिवारों को बांटा  राशनसागर ।  कोरोना के प्रकोप के चलते जारी लाकडाउन मे सेवादल ने परिवार 33 दिन से जारी राशन वितरण की श्रृंखला को आगे बढाते हुये आज रामबाग मंदिर प्रागंण मे राजीव नगर वार्ड और भगतसिंह वार्ड की 17 मजदूर ,गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया ।वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर महिलाओ के हाथो को सैनेटाईजर से साफ कयाया गया ।पढ़े : सेना का शेल बम...
Share:

कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत

कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत#COVID19_SAGARसागर।सागर के पाँच कोरोना पाजिटिव मरीजों वाले एक ही  कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य जारी है । स्वास्थ्य सर्वे टीम को नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है जहां लाजपत पुरा वार्ड में स्वास्थ्य सर्वे टीम को प्रवेश करने पर नागरिकों ने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ का पुष्पों की बरसात कर उनका उत्साहवर्धन किया । इसी प्रकार महर्षि दयानंद...
Share:

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR#COVID19_SAGARसागर । जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर सागर नगर व मकरोनिया उप-नगर एवं केंट क्षेत्रों में  दोपहर 12 से  सांय 04  बजे  तक किराने की दुकानें खुल रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु और सोशल डिस्टेंस  के पालन हेतु आवश्यक है कि इन दुकानों की निगरानी सतत रुप से होती रहे ताकि दुकानदार व उसी वार्ड के क्रेताओं द्वारा सरकार...
Share:

एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किटसागर। कोरोना महामारी से निपटने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है ।इसको आम जन भी अब महसूस कर रहे है अपनी ओर से यथासंभव मदद करने आगे आ रहे है। इसी कड़ी मे आज, शिक्षा विभाग मे सहायक के पद पर पदस्थ श्गौरव मिश्रा ने अपने एक महीने के वेतन से पुलिस विभाग को 35  PPE किट भेंट की ।पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_609.htmlपुलिस अधीक्षक...
Share:

सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बमसागर। सागर के केंट थाना क्षेत्र के कैंट एरिया में सेना का एक ज़िंदा बम मिलने मिला है । सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस पहुँची मौके पर पहुंची । यह  UXO सेल बम  सागर-26 नम्बर रेल्वे गेट रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ था । जिसका बजन  लगभग 700 ग्राम बताया जा रहा है । सूचना मिलते ही  केंट पुलिस और आर्मी पुलिस मौके पर पहुंची । बम निरोधक दस्ता और सेना ने बम को निष्क्रिय किया।पुलिस का बम निरोधक दस्ता...
Share:

www.Teenbattinews.com