सागर में फसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को बसों से भिजवाया

सागर में फसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को बसों से भिजवाया

सागर ।  राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला प्रषासन द्वारा सागर जिले में फसे उत्तर प्रदेष के मजदूरों को बसों के माध्यम से भिजवाया गया। ये मजदूर रोजी-रोटी के तलाष में यहां आए हुये थे। लॉकडाउन होने के कारण अपने गृह राज्य नही जा पा रहे थे। राज्य सरकार ने मजदूरों की परेषानी को देखते हुये जिला प्रषासन को इन्हें सकुषल भिजवाने की व्यवस्था करने को कहा था। सागर और बीना से बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेष के 261 मजदूरों को झांसी भिजवाया गया।
 गुरूवार को पीटीसी ग्राउन्ड सागर से तीन बसों के माध्यम से उत्तर प्रदेष के मजदूरों को झांसी उत्तर प्रदेष भिजवाया गया। जिन बसों से मजदूरों को भेजा गया था। उन्हें पहले सेनेटाईज किया गया। मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। मजदूरों के भोजन व पाना इंतजाम के साथ उन्हें बसों से रवाना किया गया। यहा से 112 मजदूरां को बसों से भेजा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव, नायब तहसीलदार श्री अजेन्द्र नाथ प्रजापति मौजूद थे।
MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

इसी प्रकार बीना से भी उत्तर प्रदेष के मजदूरों को बसों के माध्यम से झांसी भेजने की कार्यवाही की गई। यहां से डेढ़ सौ मजदूरों को झांसी भेजा गया। बसों को पहले सेनेटाईज किया गया। मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। उन्हें भोजन कराया गया। बसों में पूरी व्यवस्था के साथ उन्हें भेजा गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री केएल मीणा, तहसीलदार श्री संजय दुबे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

खुरई में फसल कटाई में आई मजदूर की शहडोल में निकली पाजिटिव रिपोर्ट , कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण 


सागर । सागर जिले के खुरई विकासखंड से शहडोल गई महिला  मजदूर की रिपोर्ट पाजिटिव निकलने के बाद सागर जिले में प्रशासन रात में ही हरकत में आ गया। वही आज  खरई के  ग्राम मुकारमपुर में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। ज्ञात हो कि विगत दिनों विकासखंड तहसील के ग्राम मुकारमपुर में फसल कटाई हेतु शहडोल से ब्यौहारी ग्राम कुदारी से कुछ व्यक्ति खुरई में आए हुए थे। उन्होंने फसल कटाई कराने के उपरांत वापस शहडोल व्यौहारी ग्राम कुदारी चले गए। वहां स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर एक महिला को कोरोनावायरस पीड़ित पाई गई। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की रात को ही स्वास्थ्य टीम को ग्राम मुकारमपुर रवाना किया गया।  


कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक सांघी  एवं खुरई की प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने खुरई एस डी एम  सी एल वर्मा,  तहसीलदार  संजय जैन को निर्देशित किया कि पूरे ग्राम को जिसकी जनसंख्या 1541 है पूर्ण रूप से क्वॉरेंटाइन किया जाए एवं किसी भी व्यक्ति को ग्राम से बाहर न जाने दिया  जाए। केवल अति आवश्यक स्वास्थ्य कार्य  होने पर ही परमिशन लेकर ग्राम से बाहर निकले । बता दे यहां से चार ट्रेक्टर  ट्रालियों से बिना परमीशन के मजदूर शहडोल गए थे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रति व्यक्ति की स्वास्थ विभाग द्वारा स्क्रीनिंग की जाए एवं जरूरत पड़ने पर सैंपल भी लिए जाएं । उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे विकासखंड में जो व्यक्ति बाहर से आ रहा है उनको घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन किया जाए एवं स्कैनिंग कराई जाए उन्होंने एसडीएम श्री बर्मा को निर्देश दिए कि मुकारमपुर गांव की 1 दिन छोड़ 1 दिन स्वास्थ्य सर्वे कराया जाए । उन्होंने ग्राम में आवश्यक सुविधाएं जैसे सब्जी, किराना,  दूध प्रतिदिन उपलब्ध कराने की भी निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देशित किया  कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें और ना ही ग्राम से कोई  व्यक्ति बाहर निकले ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

नहीं रहे फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

नई दिल्ली । कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर आज दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे.
ऋषि कपूर के दोस्त, रिश्तेदार और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.'

कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी. ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था.
बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे.
कपूर खानदान की ओर से संदेश जारी कर बताया गया कि गुरुवार सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वो ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पिछले 2 साल से लड़ रहे थे. अस्पताल ने उनके लिए आखिरी दम तक कोशिश की. पिछले साल वो जब विदेश से इलाज करवाकर वापस आए थे, तो काफी खुश थे और हर किसी से मिलना चाहते थे. लेकिन ये बीमारी दूर नहीं जा सकी.
29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था. अब इरफान खान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए. बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है.

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

सदमे में बॉलीवुड, शोक में फैंस...दिग्गजों की भी आंखें नम कर गया ऋषि कपूर का जाना
बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने अपने परिवार की राह पर चलकर फिल्मों में किस्मत आजमाई. 1973 में फिल्म बॉबी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लेकर आजतक वह हर किसी के दिलों पर राज कर रहे थे. हालांकि, 1970 में राजकपूर की ही फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली यानी कपूर खानदान में ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को हुआ था. बॉबी, द बॉडी, प्रेम रोग, 102 नॉटऑउट, मुल्क समेत सैकड़ों ऐसी फिल्में थीं जिसमें ऋषि कपूर ने शानदार काम किया था. उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया, फिर चाहे वो रोमांस वाले रोल हो या फिर एक्शन फिल्में।

#आजतक
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

पक्षियों को दाना-पानी के लिए, एडिना कालेज की पहल

सागर। गर्मी के दिनो में जब पानी के अधिकतर स्रोत जब सूखने लगते है तो हज़ारो पक्षीयो की मोत के समाचार पड़ते रहते थे ।  इसी को दृष्टि में रखते हुए एडीना कॉलेज के director डॉ सुनील के आवहान पर एडीना कॉलेज के सदस्यों ने आज अपने अपने घरों के आँगन , छत , अन्य छायादार जगह पर पानी से भरकर बर्तन रखे , दूसरे पात्र में कुछ दाने भी रखे . 
सभी को देखकर यह सुकून मिला कि कुछ ही देर में पक्षीयो ने आना भी शुरू कर दिया , कुछ जगह तो पक्षीयो ने घोंसला बनाना भी शुरू कर दिया ।

पढ़े : मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

इसे देखकर सभी ने शपथ ली की इन पाक्षियों के लिए ऐसी सुविधा हमेशा बना कर रखेंगे . 
Chairman श्री राजेश जैन , प्रिन्सिपल पांडेय जी , डॉ प्रतीक जैन , डॉ आशीष जैन , अनिल सोनी , श्री महेश तिवारी , अनिमेष अवस्थी  , रजनीश  पचोरि , विकाश मुखरैया , राजकुमार यादव , अनुराग , आकाश दुबे , प्रमोद पंडा , शैलेंद्र , नंदकिशोर , मोनाली साहू ,गौरव अग्रवाल , विवेक भार्गव , पंकज सिंह नीरज सोनी , भास्कर पांडेय ,  एवं अन्य एडीना परिवार सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।
 
पढ़े : त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

डॉ सुनील जैन ने ज़ूम मीटिंग में सभी से कहा की सभी लोग अपने आस पास के १० लोगों को इस अभियान में अवश्य ही जोड़ेंगे . 
प्रकति की अनुपम धरोहर को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है . डॉ सुनील जैन ने बताया की कॉलेज के सभी विद्यर्थीयो को मेसिज भेजकर इस अभियान में शीघ्र ही जुड़ने की प्रेरणा दी जाएगी . इस पुनीत प्रेरणा श्री महेश तिवारी प्रकति प्रेमी जो क़ी हमारी संस्था के अहम सदस्य है का विशेष सहयोग रहा .

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

काव्य सरिता ''ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन " सागर के कवियों ने मचाई धूम

काव्य सरिता ''ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन " सागर के कवियों ने मचाई धूम 

सागर। श्योपुर की साहित्यिक संस्था "साहित्य मंच " द्वारा काव्य सरिता ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन  28 अप्रैल को किया गया । इस सम्मलेन में सागर से अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संभाग अध्यक्ष डॉ वन्दना गुप्ता,चंचला दबे ,नम्रता फुस्केले
,भावना बडोनिया,प्रभात कटारे,आदर्श दुबे ,अभिषेक जैन ने हिस्सा लिया ।वहीं दमोह से आनंद जैन ग्वालियर से ज्योति दोहरे,लखनऊ से कविता गुप्ता तथा श्योपुर से सुरेन्द्र शर्मा जी शामिल हुए ।

पढ़े :एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

कार्यक्रम के शुभारम्भ में डॉ वन्दना गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।प्रभात कटारे द्वारा बुंदेली रचना,आदर्श दुबे द्वारा गज़ल अभिषेक जैन ने गीत,चंचला दबे ने माँ पर ,भावना ने नारी शक्ति तथा नम्रता फुस्केले द्वारा समसामयिक विषय पर तथा डॉ वंदना गुप्ता द्वारा वैचारिक स्वच्छता अभियान पर अपनी काव्य काव्य प्रस्तुति दी गयी । सम्पूर्ण राष्ट्र से लगभग सवा दो सौ अन्य उपस्थित श्रोताओं ने सागर के कवियों की बहुत प्रशंसा की।

पढ़े : त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

कार्यक्रम का सुन्दर  संचालन डॉ वन्दना गुप्ता द्वारा किया गया जिसके लिए उन्हें उत्कृष्ट संचालन का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  अन्त में सभी काआभार संस्थाअध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा सागर द्वारा व्यक्त किया गया ।
Share:

सेवादल का राशन वितरण का 33 वा दिन, 17 परिवारों को बांटा राशन

सेवादल का राशन वितरण का 33 वा दिन, 17 परिवारों को बांटा  राशन

सागर ।  कोरोना के प्रकोप के चलते जारी लाकडाउन मे सेवादल ने परिवार 33 दिन से जारी राशन वितरण की श्रृंखला को आगे बढाते हुये आज रामबाग मंदिर प्रागंण मे राजीव नगर वार्ड और भगतसिंह वार्ड की 17 मजदूर ,गरीब परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया ।वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर महिलाओ के हाथो को सैनेटाईजर से साफ कयाया गया ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

पढ़े : सागर  में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना महामारी से बचने के लिये विशेष सावधानियों से महिलाओं को जागृत किया।राशन मे आटा-दाल भाई नेवी जैन और बिस्किट-दूध-चावल सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया।राशन वितरण मे सहयोगकर्ता के रूप मे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,प्रवीण यादव, अंकुर यादव, मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल परिवार के सदस्य मौजूद थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत

कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत

#COVID19_SAGAR

सागर।सागर के पाँच कोरोना पाजिटिव मरीजों वाले एक ही  कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य जारी है । स्वास्थ्य सर्वे टीम को नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है जहां लाजपत पुरा वार्ड में स्वास्थ्य सर्वे टीम को प्रवेश करने पर नागरिकों ने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ का पुष्पों की बरसात कर उनका उत्साहवर्धन किया । इसी प्रकार महर्षि दयानंद वार्ड के नागरिकों ने स्वास्थ्य सर्वे टीम को पुष्पगुच्छ देकर टीम का उत्साहवर्धन किया  एवं आवश्यक जानकारी स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रदान की गई स्वास्थ परीक्षण के उपरांत जांच कराने वाले व्यक्तियों ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आप जैसे डॉक्टर एवं जिला प्रशासन इसी प्रकार सक्रिय सजग होकर कार्य कर रहा है तो सागर में कोरोना अवश्य हारेगा और हम समस्त लोग स्वस्थ रहेंगे । 

पढ़े : सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान एवं पी1 संक्रमित व्यक्ति मिलने के पश्चात कंटेनमेंट क्षेत्र के व्यक्तियों का स्वास्थ्य टीम को सहयोग नहीं मिल पा रहा था  तत्पश्चात जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बंडा के विकासखंड मेडिकल अधिकारी श्री डॉक्टर आरिफ कुरैशी को कंटेनमेंट एरिया में पदस्थ किया गया और डॉक्टर कुरैशी ने घर-घर घूमकर मस्जिदों में स्पीकर के द्वारा समस्त लोगों को समझाइश दी । जिसके मद्देनजर समस्त परिवार एवं सदस्य जांच कराने हेतु तैयार हुए और आज एरिया संकरण मुक्त होने की स्थिति में पहुंच रहा है। 

17,195 कापरीक्षण किया, सर्दी, खांसी, बुखार के 32 व्यक्तियों होम कवारेन्टीन

आज चौथे  दिन महार्षि दयानंद एवं लाजपतपुरा वार्ड में 1041 घरों का सर्वेकर 5011 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 4 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाये। 26 अप्रैल से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थित में कंटेनमेंट क्षेत्र के वार्डो कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनिचरी, लाजपतपुरा एवं महार्षि दयानंद वार्ड में अभी तक किये गये विशेष सघन जांच अभियान के दौरान चिकित्सीय दल द्वारा 3583 घरों का सर्वेकर 17,195 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिनमें कुल 32 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाये गये जिनकों होम कोरनटाइन कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

 गुरूवार  30 अप्रैल को कंटेनमेंट क्षेत्र के जो व्यक्ति छूट गये है उनका चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा।नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी वार्डो के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सघन जांच अभियान प्रांरभ किया गया है, जिसमें 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनिचरी, लाजपतपुरा, एवं महार्षि दयानंद वार्ड का सर्वेकर चिकित्सीय परीक्षण किया जा चुका है।  उन्होने कहा कि कंटेनमेन क्षेत्र के जो व्यक्ति स्वास्थ परीक्षण से रह गये है ।उनके लिये 30 अप्रैल को भी सर्वे टीम द्वारा विशेष सघन जांच अभियान में चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी, ऐसे सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लें तथा सर्वेदल को सही जानकारी दें। जिससे हम सुनिश्चित कर सकेंगे कि सागर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की कोई आशंका नहीं है। उन्होने कहा कि अगर सर्वे में कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह कंट्रोल रूम के फोन नं. 07582-242831 पर सूचित कर दे । 30 अप्रैल को चिकित्सीय दल द्वारा उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा।

पढ़े :त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे,  पूर्व सीएमएचओ डॉ इंद्राज सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत,  स्वास्थ्य एवं नगर निगम एवं महिला बाल विकास के कर्मचारी  मौजूद है । स्वास्थ्य सर्वे टीम में डॉक्टर आरिफ कुरैशी,  निकिता चैधरी, डॉक्टर सोनल शाह, नेहा पांडे.हेमंत चैरसिया, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक, सोमन नामदेव मनोज पटेल,  एसआर चैरसिया,  आर एस चैधरी,  बसंत श्रीवास्तव,  प्रीति साहू,  हरिओम पांडे, राकेश तिवारी,  मंजुला साहू,  दिलीप खान,  नवल किशोर विश्कर्मा का सहयोग है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

#COVID19_SAGAR

सागर । जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर सागर नगर व मकरोनिया उप-नगर एवं केंट क्षेत्रों में  दोपहर 12 से  सांय 04  बजे  तक किराने की दुकानें खुल रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु और सोशल डिस्टेंस  के पालन हेतु आवश्यक है कि इन दुकानों की निगरानी सतत रुप से होती रहे ताकि दुकानदार व उसी वार्ड के क्रेताओं द्वारा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन होता रहें। यह कार्य डिप्टी-कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग  और श्रम विभाग के अधिकारियों एवं निरिक्षकों द्वारा किया जा रहा  है।

पढ़े: एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

दल की प्रभारी सुश्री गर्ग ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों को 4-5  वार्ड दिये  गए  हैं  जिनमें वे  भ्रमण कर गाईडलाईन का  पालन   सुनिश्चित कराते हैं साथ  ही  यह  भी  देखते हैं  कि दुकान में रेट लिस्ट लगी  है  या  नही  लगी  है । यदि  किसी दुकानदार द्वारा कोई लापरवाही बरती जा रही  हो, मास्क न लगाया हो, दुकान के  आगे  ग्राहकों को  खड़े  होने के गोले न लगाए हों  या गाईड लाईन का  पालन न किया जा  रहा  हो तो  उसे  एक-दो  बार  समझाया जाता है और यदि कोई दुकानदार उक्त समझाईश को  गम्भीरता से  नही  लेता है  तो  उसके  विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी  की  जाती है ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

नगर  में  अभी  तक  03  दुकानदारों पर  एफ.आई.आर.  भी दर्ज की जा  चुकी है ।  सुश्री गर्ग के साथ इस कार्य में  जी पी जाटव, सहायक श्रम अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक श्पी. के. जैन,  एस. के. शुक्ला, ओ.पी.त्रिपाठी, पंकज कोरी,  लाल सिंह नरवरिया,  देवेंद्र मोदी, सुश्री स्मिता अहिरवार और सुश्री श्वेता मेहरा शामिल है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive