Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चौबीस घंटे बाद मिल सका बीमार महिला को उपचार, हाथ ठेले पर लेकर भटकते रहे परिजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

चौबीस घंटे बाद मिल सका बीमार महिला को उपचार, हाथ ठेले पर लेकर भटकते रहे परिजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

★ वीडियो वायरल होने पर 24 घण्टे बाद  प्रशासन ने पता कर महिला को इलाज के लिए भर्ती  कराया

★भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया ने कहा घोर प्रशासनिक लापरवाही ,जांच होंगी

सागर। संभागीय मुख्यालय  सागर के उपनगर   मकरोनिया में बीमार महिला को उपचार हेतु एंबूलैंस न पहुंचने पर परिजन हाथ ठेले पर लेकर उपचार हेतु भटकने का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हुआ ।लॉक डाऊन में भरी दोपहर में बुजुर्ग महिला को हाथ ठेले में इलाज के लिए ले जाते हुए एक वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मंचा है । इसमे एक बुजुर्ग आदमी एक महिला को ले जा रहा है साथ मे एक युवती भी है। सागर के उपनगर मकरोनिया इलाके में यह निकलता गया किसी ने रोका टोका तक नही। करीब 24 घण्टे बाद प्रशासन ने तलाशने के बाद महिला को इलाजे के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मंगलवार को सिविल  सर्जन जिला चिकित्सालय सागर ने सोसल मीडिया के माध्यम से पता चलने पर  एम्बुलेंस भेजकर  मकरोनिया के कोरेगांव  निवासी  बुजुर्ग महिला सुशीला यादव को जिला अस्पताल में भर्ती  कराने की बात कही गई है ।सिविल सर्जन डॉ वी के तोमर और डॉ अमिताभ जैन ने चेकअप किया। महिला की शुगर बढ़ी हुई थी। जिसका इलाज शुरू किया गया। अन्य जांचे भी कराई जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी बुजुर्ग महिला को हाथ ठेले से ले जाता हुआ दिखा । पूछने पर बताया कि तबीयत खराब थी इसीलिए ले जा रहे हैं कोई साधन मिला नहीं 108 पर फोन लगाने की बात पूछी गई तो बुजुर्ग महिला की बच्ची का कहना था फोन लगाया था। लेकिन 108 आई नहीं ।

पढ़िए: कोरोना कंट्रोल रूम ने  कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया
जांच होना चाहिए,लापरवाही है: विधायक लारिया
इस मामले में  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बताया प्रशासनिक अधिकारियो की लापरवाही है। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया का   कहना है कि जब वह परिवार चौराहे से गुजरा तो अधिकारियों ने क्यों नही ध्यान दिया गया। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की बात कही।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल ने 12 मजदूर परिवारो को उपलब्ध कराया राशन

सेवादल ने  12 मजदूर परिवारो को उपलब्ध कराया राशन

सागर।  कोरोना आपदा  के प्रकोप के चलते जारी लाकडाउन के दौरान सेवादल सागर ने लगातार राशन वितरण कर मानवता का परिचय  दे रहा है। 
मकरोनिया में  सिनेसिटी के करीब रहवासी बस्ती से मजदूर  द्वारा सेवादल अध्यक्ष से संपर्क किया गया । सेवादल अध्यक्ष ने  वरिष्ठ काँग्रेस नेता नीरज मुखारया से संपर्क कर 12 परिवारो को राशन उपलब्ध  किया ।

मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

राशन में दाल-आटा भाई नेवी जैन और चावल-बिस्किट-दूध सेवादल अध्यक्ष द्वारा वितरित किया गया । तत्पश्चात् नीरज मुखारया ने सेवादल के अभियान की बहुत सराहना की और सभी सेवादल परिवार को शीतल पेय पिलाकर सम्मान किया।
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मुकुल शर्मा ,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू, गोलू सोरई, आदर्श यादव, आदि सभी सेवादल परिवार के सदस्य साथ रहे ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मदद: एडिना ग्रुप ने 1,31,111 रूपयें और सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान


सागर ।वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एडिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा एक लाख इकत्तीस हजार एक सौ ग्यारह रूपयें आर्थिक मदद की सागर कलेक्टर को सहायतार्थ हेतु प्रदान की गई! मंगलवार को एडिना कॉलेज के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ सुनील कुमार जैन और चेयरमैन  राजेश जैन ने समस्त एडिना परिवार की ओर से 1,31,111/- रूपयें की सहायता राशि चेक सागर कलेक्टर को प्रदान की! कॉलेज प्रबंधन के सुझाव पर  कोरोना त्रासदी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के लिए एडिना ग्रुप के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों ने यथासंभव धनराशि एकत्रित करके कॉलेज प्रबंधन को सौंपा।

पढ़े : आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद,इंदौर सांसद और कलेक्टर को

जिसमें उतनी ही अतिरिक्त धनराशि कॉलेज प्रबंधन द्वारा जोड़कर सहायतार्थ हेतु प्रदान की गई! डॉक्टर सुनील जैन ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना त्रासदी के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य एवं आर्थिक चुनौतियों से लड़ने के लिए एडिना ग्रुप द्वारा सागर जिला कलेक्टर  श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को एक लाख इकत्तीस हजार एक सौ ग्यारह रूपयें सहायतार्थ राशि प्रदान की गई है। जिसके फलस्वरूप सुचारू स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जिला प्रबंधन द्वारा गरीबों को बांटे जा रहे खाद्य पदार्थों के अभियान को मदद मिल सके। 

सेंटमैरी स्कूल की ओर से राहत कार्य हेतु सौंपी एक लाख की राशि

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों के लिए कमिश्नर सागर संभाग अजय सिंह गंगवार को सेंटमैरी स्कूल मकरोनिया के स्टाफ एवं मैनेजमेंट की ओर से इस राहत कार्य के लिए एक लाख रूपये की राशि सौंपी। इस अवसर पर फादर साबू, प्राचार्य सैनी जोश एवं सिस्टर मोनी, सनेन्द्र कनासिया उपस्थित थे। फादर श्री साबू ने बताया कि उक्त राशि रेडक्रास समिति सागर के नाम से कमिश्नर श्री सिंह को प्रदान की गई है

कोरोना कंट्रोल रूम ने निपटी कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया

अग्रवाल समाज द्वारा राशन दुकानो के विक्रेता व सहायकों को मास्क प्रदान

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सागर की अग्रवाल समाज कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में अनाज वितरण में अपनी भूमिका निभा रहे। शासकीय राशन दुकानांे के विक्रेता व सहायकों को संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक मास्क जिला आपूर्ति नियंत्रक  आर.के. वाइकर को प्रदान किए। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के आलोक अग्रवाल, प्रवक्ता मोहन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, युवा ईकाई के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, शरद अग्रवाल उपस्थित रहे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद,इंदौर सांसद और कलेक्टर को

आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद,इंदौर सांसद और कलेक्टर को

इंदौर। आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह ने जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने इंदौर के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी,  जन प्रतिनिधि और फील्ड में काम कर रहे उनके दलों, स्वयंसेवी और समस्त नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव के लिए आशीर्वाद मांगा। दोनों ने आचार्यश्री से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन से हो रहे लाभ को देखते हुए नागरिकों से घरों में ही रहने का आशीर्वचन प्रदान करें। 

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने इंदौर शहर एवं इंदौर के रहवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य श्री ने कहा कि लॉकडाउन के लाभ को देखते हुए इन्दौरवासियों का घरों में ही रहना आवश्यक है। आचार्य श्री द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, राजस्व एवं अन्य समस्त शासकीय अमले द्वारा शहरवासियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की गई तथा सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।

पढ़े : मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों के कामकाज को सराहा- https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_680.html

सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा आचार्य श्री को कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में विभिन्न कार्यों और प्रयासों से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना मरीज़ों के हो रहे उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी दी गई।
Share:

नरयावली सेे 40 और जैसीनगर से 51 मजदूर हुुुयेे अपने घर रवाना


नरयावली सेे 40 और जैसीनगर से 51 मजदूर हुुुयेे अपने घर रवाना

सागर ।  राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती प्रीति  मैथिल नायक के मार्गदर्शन में सागर से मजदूरों को उनके घर वापसी हेतु कार्य जारी है।  नरयावली में फंसे शहडोल के व्योहारी जाने वाले 40 मजदूरों को रवाना किया गया। नायब तहसीलदार डॉ अजेन्द्र प्रजापति ने नरयावली मे फंसे शहडोल व्योहारी के मजदूरों को स्वास्थ्य चेकअप के बाद आवश्यक भोजन सामग्री के साथ बस में बैठाकर और गृह जिले के लिए रवाना किया। इस मौके पर सभी मजदूरों ने सरकार और शासन का आभार जताया।

पढ़े : सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस

इसी प्रकार रमपुरा तहसील जैसीनगर से 51 मजदूरों को बस के माध्यम से उन्हें अपने घर चंदिया जिला उमरिया रवाना किया गया। बस को सैनिटाईज किया गया और सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना कंट्रोल रूम ने निपटी कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया

कोरोना कंट्रोल रूम ने कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया

#COVID19_SAGAR

सागर । कोरोना वायरस (कोविड- 19) को दृष्टिगत रखते हुए टोटल लॉकडाउन की स्थिति में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोराना कंट्रोल रूम का गठन स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर में किया गया है। सोमवार 27 अपै्रल तक राज्य स्तरीय 181 व 104, जिला कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य कंट्रोल रूम व पुलिस कंट्रोल रूम में कुल 13072 शिकायतें प्राप्त हुई।जिसमें से  कोरोना से सम्बंधित 7964 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है व 12 शिकायतें लंबित हैं।

पढ़िए: मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों  के कामकाज को सराहा

पढ़िए: सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस

प्राप्त शिकायतों में से 3719 शिकायतें कोरोना से सम्बंधित नही थी। यह कंट्रोल रुम 24 घंटे चालू रहता है, जिसमें एक शिफ्ट में करीब 10-12 व्यक्ति ड्यूटी करते हैं। शिकायत प्राप्त होते ही सम्बंधित व्यक्ति से चर्चा कर  शिकायत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं। प्राप्त शिकायतों के बारे में यदि  लगता है  कि  वे रैपिड रिएक्शन टीम  से सम्बंधित हैं तो तत्काल आर.आर.टी.  को  सूचित करते हैं व यह टीम गंतव्य स्थान पर पहुंच कर  आवश्यक कार्यवाही करती है। यदि शिकायत अन्य विभाग जैसे खाद्य विभाग, नगर  निगम या  चिकित्सा विभाग से सम्बंधित हैं  तो  उन विभागों से सम्पर्क कर शिकायतों का  त्वरित निराकरण कराते हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों के कामकाज को सराहा

मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों  के कामकाज को सराहा

सागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान  ने पूरे प्रदेश के महिला समूहों के चयनित सदस्यों के साथ वीडियो कॉफेंसिंग के जरिये समूह के द्वारा किये जा रहे कामों को जाना और महिलाओं से कोविड 19 के खतरे से निपटने के संबंध में सुझाव मांगे। इस तारतम्य में सागर जिले की पांच महिलाओं ने वीडियो कॉफेंसिंग में भाग लिया। रहली विकाखण्ड की देवश्री फामर्स प्रोड्यूसर कंपनी की सदस्य श्रीमति राजेश्वरी ठाकुर से मुख्यमंत्री ने दुग्ध वितरण चैन के संबंध में बात की। राजेश्वरी ने उन्हें बताया कि जिले के केसली देवरी शाहगढ़ विकासखण्डों में मिल्क रुट विकास कर दुग्ध संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस काम में 3 हजार से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं जो दुग्ध उत्पादन कर कंपनी के वाइन के माध्यम से बीएमसी तक दुग्ध पहुंचाते हैं । लॉक डाउन के पहले ये दूध जबलपुर भेजा जाता था दुग्ध उत्पादकों को 6 रूपये प्रति फेट के हिसाब से भुगतान किया जाता था । 

पढ़िए : सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस
लाकडाउन के चलते लोगों को दूध की आवश्यकता हुई क्योंकि वे अपने घर के बाहर नहीं निकाल सकते थे इसके अवस्था में कपनी के सदस्य महिलाओं ने उनके घर तक दूध और ताजी सब्जी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं साथ ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं से पूछा कि उनके काम में स्थानीय प्रशासन , जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद कर रहा है अथवा किसी तरीके की परेशानी है । इस पर श्रीमती गीता ने बताया कि जिले की कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का पूरा पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है उन्होंने यह भी बताया कि उनके गांव 45 से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गये थे उन्हें स्थानीय प्रशासन ने क्वारेंटाइन किया । 14 दिनों के इन क्वारेंटाइन में महिला समूहों ने उन लोगों को भोजन और उनके आवास के प्रबंध में तत्परता से मदद की । क्वारेंटाइन किये गये मजदूरों को विभिन्न विकासखण्डों में महिला समूहों के द्वारा भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई । मुख्यमंत्री ने इन सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया है ।

पढ़े :30 मिनट में  होगी कोरोनावायरस की जांच ,अमेरिका में हुआ भारत का नाम रोशन, सागर के पीयूष जैन जुटे है शोध में

ज्ञातव्य है कि जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा स्व . सहायता समूहों से निर्मित मास्क क्रय किये जा रहे हैं । जिसका भुगतान जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है । मनरेगा के अंतर्गत भी मास्क जिला पंचायत के द्वारा क य किये जा रहे हैं जो काम करने वाले श्रमिकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वीडियो कॉफेंसिंग में इच्छित गडपाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत हरीश दुबे जिला परियोजना प्रबंधक, अनूप तिवारी , प्रभाष मुडौतिया ने भी हिस्सा लिया ।
जिले में महिलाओं ने आगे बढ़कर कोविड 19 के संकमण से बचने एवं लॉक डाउन के शत- प्रतिशत पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से ये सप्लाई चैन डेवहलप की। राजेश्वरी मुख्यमंत्री महोदय को बताया कि वे महिलाओं के साथ इस काम को अंजाम दे रही हैं साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में बैंकसखी जनधन खातों में किसान सम्मान निधि के खातो में वृद्धा अवस्था पेशन के खातों में जो राशि आई है वे उन्हें घर घर इस राशि को आहरण में मदद कर रही हैं । बैंक सखी दो स्टेप पर उन्हें इस राशि का आहरण करके दे रही हैं । जिले में 40 से अधिक बैंक सखी यह काम कर रहीं हैं । 

पढ़े : सागर जिले में  प्रधानमंत्री आवास योजना के  27 सौ से अधिक मकान अधूरे, राशि मे हेराफेरी करने वालो को पर होंगी FIR, जिला पंचायत के सीईओ ने की समीक्षा

वीडियो कॉफेसिंग में श्रीमती गीता देवी ने जो जैसीनगर विकासखण्ड से आई थी उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में विभिन्न विकासखण्डों में अब तक 1 लाख अधिक मास्क का निर्माण किया गया है जो मनरेगा के अतर्गत काम करने वाले श्रमिकों को जिला पंचायत के माध्यम से प्रदाय किये गये हैं । इसके अतिरिक्त ये मास्क स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशासन को भी सप्लाई किये गये है । महिलाये न केवल मास्क का निर्माण कर रही हैं बल्किा बल्कि उन्होंने पीपीई किट का भी निर्माण किया है । मुख्यमंत्री को एक महिला ने पीपीई किष्ट स्वयं पहनकर सजीव प्रदर्शन किया जिस पर मुख्यमंत्री ने जिले की इन महिलाओं की प्रशंसा की । उन्होंने पानाहा दिवस आप सभी बहिने बधाई की पात्र हैं जो आप इस सकट की सध्या प्रदेश शासन का ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सागर की सहायता समूह को 500 पीपी किट बनाने की आर्डर किया है उक्त आदेश मिलने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में यह व्यवस्थाएं है वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन की श्री हरीश दुबे ने एवं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई भी दी है एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस

सागर जिले में एक सचिव निलंबित ,डेढ़ दर्जन  उपयंत्रियों/सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस


ग्राम पंचायत पिड़रूवा सचिव निलंबित ,जनपद पंचायत बंडा की 2 व जनपद पंचायत देवरी की 4 ग्राम पंचायत के सचिव,ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस


सागर ।  सागर जिले में कोविड 19 और अन्य कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों ,रोजगार सहायकों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है । जिला पंचायत सागर के सीईओ इच्छित गढ़पाले ने एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है । वही आधा दर्जन सचिव/ रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार बण्डा जनपद पंचायत की  ग्राम पंचायत पिड़रूवा   के सचिव रमा कुमार चोबे को  पेंशन हितग्राही श्रीमति दशोदाबाई लोधी एवं श्री नत्थू अहिरवार को जीवित होने के वावजूद पेंशन पोर्टल पर भौतिक सत्यापन उपरांत मृत घोषित करने का दोषी पाये जाने के कारण  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

पढ़िए : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

सरपंच / सचिव में तालमेल नही , नोटिस जारी

 बण्डा जनपद के ग्राम पंचायत पिपरियाइल्लाई व ग्राम पंचायत जगथर के सरपंच/सचिव में आपसी सामंजस्य न होने के कारण कोविड-19 व ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण व विकास कार्य प्रभावित होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


देवरी जनपद में पाँच सचिव/ रोजगार सहायकों को नोटिस

जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत समनापुर साहजू के सचिव  राकेश सेन, ग्राम रोजगार सहायक श्री नेतराज यादव, ग्राम पंचायत महाराजपुर के सचिव  धीरज सिंह गौड़, ग्राम रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र कतिया एवं ग्राम पंचायत सुनापंजरा के सचिव श्री सुखलाल अहिरवार को ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रगतिरत् प्रधानमंत्री आवासों हेतु मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिकों की मांग की प्रविष्टि नहीं करने, मस्टर रोल जनरेट नहीं करने व दिनांक 25.04.2020 को आयोजित जनपद स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किये जाकर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।
भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ कराए जाने निर्देश दिये गये है।

आधा दर्जन उपयंत्रियों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस 

मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो में लापरवाही करने के कारण जनपद पंचायत मालथौन में पदस्थ उपयंत्री श्री यशवंत सिंह सोलंकी, श्री अशोक कुमार शुक्ला, जनपद पंचायत देवरी उपयंत्री श्री दिनेश कुमार जैन, सहायक यंत्री जनपद पंचायत शाहगढ़ श्री राम सींग राजपूत, उपयंत्री श्री गोविंद चौरसिया, जनपद पंचायत बीना श्रीमति रिचा गौतम एपीओ एवं समस्त जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये एवं कार्य में प्रगति न होने पर 1 सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये गये।   
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive