Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

सागर। सागर के केंट थाना क्षेत्र के कैंट एरिया में सेना का एक ज़िंदा बम मिलने मिला है । सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस पहुँची मौके पर पहुंची । यह  UXO सेल बम  सागर-26 नम्बर रेल्वे गेट रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ था । जिसका बजन  लगभग 700 ग्राम बताया जा रहा है । सूचना मिलते ही  केंट पुलिस और आर्मी पुलिस मौके पर पहुंची । बम निरोधक दस्ता और सेना ने बम को निष्क्रिय किया।
पुलिस का बम निरोधक दस्ता ने भी पहुंचकर बम की पड़ताल की है । आर्मी पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

पढ़े :सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला
केंट थाना प्रभारी प्रशांत सेन के अनुसार यह बम कैसे यहां आया इसकी जांच की जा रही है।
मालूम हो कि सागर के अक्सर  बम मिलते रहते है । पीतल और धातुयो कि तलाश में  अक्सर कबाड़ी  इनको ले आते है।  कुछ महीने पहले मकरोनिया क्षेत्र में कबाड़ी के  यहां बम की खोल निकालते समय फट गया था। जिसमे एक कि मौत हो गई थी।
Share:

सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला

सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला

सागर। सागर जनपद के बम्होरी बीका गाँव मे कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों ने 40-50 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था। यह नेशनल हाईवे 26 के पास लगी हुई है । मीडिया में मामला आने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने प्रशासन को कार्यवाई के निःर्देश दिये। आज तहसीलदार के नेतृत्व में अमला पहुचा और अतिक्रमण को हटाया।तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव नेआज योजनाबद्ध तरीके से टीम गठित कर, मौके पर पहुंचकर की अवैध अतिक्रमण को हटाया।
  
पढ़े: त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

सागर जनपद अंर्तगत ग्राम बम्होरी बीका में दर्जनों झोपड़ियों, लकड़ी और सीमेंट के खम्बों सहित पत्थरों की निशानी बनाकर लगभग 30 से 40 एकड़ भूमि पर कुछ ग्रामीणों सहित बाहर से आये भू माफियाओं ने कब्जा किया था 
इन झोपड़ियों को धराशाही कर कब्जे के उद्देश्य से लगाये खम्बों और पत्थरों को उखाड़ा गया।
सागर तहसीलदार नरेंद्र बाबू के निर्देशानुसार, आर आई देव दीप सिंह, बम्होरी पटवारी दीपमाला श्रीवास्तव, सागर पटवारी नीलेश मिश्रा, बन्नाद मौजा पटवारी रामकुमार राजौरिया, ग्राम सचिव डालचंद अहिरवार सहित सिविल लाइन पुलिस की मौजूदगी मेंअतिक्रमण हटाने  की कार्रवाई हुई। 

Share:

त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

★ कोरोना वायरस से बचना है तो एक मात्र तरीका है- सोशल डिस्टेंसिंग. इसके महत्व को समझाने के लिए दुनियाभर में लोग नए-नए प्रयोग कर रहे हैं.

त्रिपुरा: कोरोना वायरस से जंग लड़ने के तहत दुनिया की लगभग आधी आबादी आजकल घरों में कैद है. क्योंकि इस महामारी से जंग जीतने का 'सोशल डिस्टेंसिग' ही एक मात्र तरीका है. सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत को समझते हुए और लोगों को इसके मायने समझाने के लिए त्रिपुरा के शख्स ने इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर दी. इस बाइक में दो सीटों के बीच करीब एक मीटर की दूरी है. शख्स ने इसे 'COVID-19 बाइक' नाम दिया है.ये ई-बाइक त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रहने वाले पार्था साहा ने खुद बनाई है. पार्थ एक यूट्यूबर हैं. 

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट


उनका कहना है कि कोरोना के लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. इस बाइक का इस्तेमाल वह लॉकडाउन के बाद अपनी बेटी को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए करेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में उन्होंने ये साफ किया है कि इस बाइक को बेचने के उद्देश्य से नहीं बनाया है.
क्या है सोशल डिस्टेंसिंग वाली इस बाइक का खासियत
पार्थ ने इस बाइक का नाम 'कोविड-19 बाइक' रखा है. इसमें 750 वाट की मोटर लगी है, जिसे 48 वोल्ट की बैट्री से जोड़ा गया है. बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी तक चलाया जा सकता है.

पढ़े : मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों  के कामकाज को सराहा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी इस बाइक की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! मैं COVID-19 महामारी के दौरान जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनोखी मोटरसाइकिल बनाने के लिए त्रिपुरा के पार्थ साहा को बधाई देता हूं. इलेक्ट्रिक बाइक में दो सीटों के बीच 1 मीटर की दूरी है. उन्होंने लॉकडाउन के बाद अपनी बेटी को स्कूल ले जाने के लिए इसे डिजाइन किया है."
बता दें, पार्थ साहा एक यू-ट्यूबर हैं, जहां उनके 3 लाख सब्सक्राइबर हैं. हालांकि इस ई-बाइक का वीडियो उन्होंने अभी तक अपने चैनल पर पोस्ट नहीं किया है.

साभार: एबीपी न्यूज
Share:

टैक्स बार एसोशिएशन सागर ने दिये कलेक्टर को एक लाख एक हजार रुपये का चेक और फेस मास्क

टैक्स बार एसोशिएशन सागर ने दिये कलेक्टर को एक लाख एक हजार रुपये का चेक और फेस मास्क

सागर । कोविड 19 आपदा से निपटने में मदद करने में समाज सेवी और संगठन खुलकर मदद कर रहे है।  कलेक्टर  श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को टैक्स बार एसोसिएशन सागर के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई राशि एक लाख एक हजार रुपये नगद और  वैश्विक महामारी कोरोना 19 के नियंत्रण के लिए फ्रंट लाईन पर कार्य करने वालो को मास्क दिए। 
टेक्स बार संघ ने कहा  कि सागर जिले में  प्रशासन,  ,पुलिस अधिकारी ,स्वास्थ्य अमला  नगर निगम एवं अन्य फ्रंटलाइन वालंटियर ने सराहनानीय कार्य  किया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना कंट्रोल रूम ने  कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया

जिससे इस आपदा से निपटने में सफलता मिल रही है। सदसयो द्वारा एकत्रित राशि को टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल  चउदा उपाध्यक्ष अधिवक्ता राम अवतार यादव सचिव अधिवक्ता यशवंत जैन एवं कोषाध्यक्ष अधिवक्ता श राकेश गुप्ता द्वारा राशि का भुगतान किया गया एवं दाता सदस्यों की सूची चेक के साथ सौंपी गई । इसके साथ ही  फ्रंटलाइन  वॉलिंटियर्स की सुरक्षा के लिए  वितरण  करने हेतु कलेक्टर को फेस मास्क भी  सौपे गए। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

चौबीस घंटे बाद मिल सका बीमार महिला को उपचार, हाथ ठेले पर लेकर भटकते रहे परिजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

चौबीस घंटे बाद मिल सका बीमार महिला को उपचार, हाथ ठेले पर लेकर भटकते रहे परिजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

★ वीडियो वायरल होने पर 24 घण्टे बाद  प्रशासन ने पता कर महिला को इलाज के लिए भर्ती  कराया

★भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया ने कहा घोर प्रशासनिक लापरवाही ,जांच होंगी

सागर। संभागीय मुख्यालय  सागर के उपनगर   मकरोनिया में बीमार महिला को उपचार हेतु एंबूलैंस न पहुंचने पर परिजन हाथ ठेले पर लेकर उपचार हेतु भटकने का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हुआ ।लॉक डाऊन में भरी दोपहर में बुजुर्ग महिला को हाथ ठेले में इलाज के लिए ले जाते हुए एक वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मंचा है । इसमे एक बुजुर्ग आदमी एक महिला को ले जा रहा है साथ मे एक युवती भी है। सागर के उपनगर मकरोनिया इलाके में यह निकलता गया किसी ने रोका टोका तक नही। करीब 24 घण्टे बाद प्रशासन ने तलाशने के बाद महिला को इलाजे के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मंगलवार को सिविल  सर्जन जिला चिकित्सालय सागर ने सोसल मीडिया के माध्यम से पता चलने पर  एम्बुलेंस भेजकर  मकरोनिया के कोरेगांव  निवासी  बुजुर्ग महिला सुशीला यादव को जिला अस्पताल में भर्ती  कराने की बात कही गई है ।सिविल सर्जन डॉ वी के तोमर और डॉ अमिताभ जैन ने चेकअप किया। महिला की शुगर बढ़ी हुई थी। जिसका इलाज शुरू किया गया। अन्य जांचे भी कराई जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी बुजुर्ग महिला को हाथ ठेले से ले जाता हुआ दिखा । पूछने पर बताया कि तबीयत खराब थी इसीलिए ले जा रहे हैं कोई साधन मिला नहीं 108 पर फोन लगाने की बात पूछी गई तो बुजुर्ग महिला की बच्ची का कहना था फोन लगाया था। लेकिन 108 आई नहीं ।

पढ़िए: कोरोना कंट्रोल रूम ने  कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया
जांच होना चाहिए,लापरवाही है: विधायक लारिया
इस मामले में  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बताया प्रशासनिक अधिकारियो की लापरवाही है। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया का   कहना है कि जब वह परिवार चौराहे से गुजरा तो अधिकारियों ने क्यों नही ध्यान दिया गया। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की बात कही।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल ने 12 मजदूर परिवारो को उपलब्ध कराया राशन

सेवादल ने  12 मजदूर परिवारो को उपलब्ध कराया राशन

सागर।  कोरोना आपदा  के प्रकोप के चलते जारी लाकडाउन के दौरान सेवादल सागर ने लगातार राशन वितरण कर मानवता का परिचय  दे रहा है। 
मकरोनिया में  सिनेसिटी के करीब रहवासी बस्ती से मजदूर  द्वारा सेवादल अध्यक्ष से संपर्क किया गया । सेवादल अध्यक्ष ने  वरिष्ठ काँग्रेस नेता नीरज मुखारया से संपर्क कर 12 परिवारो को राशन उपलब्ध  किया ।

मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

राशन में दाल-आटा भाई नेवी जैन और चावल-बिस्किट-दूध सेवादल अध्यक्ष द्वारा वितरित किया गया । तत्पश्चात् नीरज मुखारया ने सेवादल के अभियान की बहुत सराहना की और सभी सेवादल परिवार को शीतल पेय पिलाकर सम्मान किया।
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मुकुल शर्मा ,प्रवीण यादव,मोन्टी साहू, गोलू सोरई, आदर्श यादव, आदि सभी सेवादल परिवार के सदस्य साथ रहे ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मदद: एडिना ग्रुप ने 1,31,111 रूपयें और सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान

मदद:  एडिना ग्रुप ने  1,31,111 रूपयें और  सेंट मेरी स्कूल ने एक लाख रुपये तो अग्रवाल समाज ने मास्क किये दान


सागर ।वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एडिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा एक लाख इकत्तीस हजार एक सौ ग्यारह रूपयें आर्थिक मदद की सागर कलेक्टर को सहायतार्थ हेतु प्रदान की गई! मंगलवार को एडिना कॉलेज के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ सुनील कुमार जैन और चेयरमैन  राजेश जैन ने समस्त एडिना परिवार की ओर से 1,31,111/- रूपयें की सहायता राशि चेक सागर कलेक्टर को प्रदान की! कॉलेज प्रबंधन के सुझाव पर  कोरोना त्रासदी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के लिए एडिना ग्रुप के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों ने यथासंभव धनराशि एकत्रित करके कॉलेज प्रबंधन को सौंपा।

पढ़े : आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद,इंदौर सांसद और कलेक्टर को

जिसमें उतनी ही अतिरिक्त धनराशि कॉलेज प्रबंधन द्वारा जोड़कर सहायतार्थ हेतु प्रदान की गई! डॉक्टर सुनील जैन ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना त्रासदी के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य एवं आर्थिक चुनौतियों से लड़ने के लिए एडिना ग्रुप द्वारा सागर जिला कलेक्टर  श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को एक लाख इकत्तीस हजार एक सौ ग्यारह रूपयें सहायतार्थ राशि प्रदान की गई है। जिसके फलस्वरूप सुचारू स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जिला प्रबंधन द्वारा गरीबों को बांटे जा रहे खाद्य पदार्थों के अभियान को मदद मिल सके। 

सेंटमैरी स्कूल की ओर से राहत कार्य हेतु सौंपी एक लाख की राशि

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों के लिए कमिश्नर सागर संभाग अजय सिंह गंगवार को सेंटमैरी स्कूल मकरोनिया के स्टाफ एवं मैनेजमेंट की ओर से इस राहत कार्य के लिए एक लाख रूपये की राशि सौंपी। इस अवसर पर फादर साबू, प्राचार्य सैनी जोश एवं सिस्टर मोनी, सनेन्द्र कनासिया उपस्थित थे। फादर श्री साबू ने बताया कि उक्त राशि रेडक्रास समिति सागर के नाम से कमिश्नर श्री सिंह को प्रदान की गई है

कोरोना कंट्रोल रूम ने निपटी कोरोना से सबंधित करीब 8 हजार शिकायतें का निपटाया

अग्रवाल समाज द्वारा राशन दुकानो के विक्रेता व सहायकों को मास्क प्रदान

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सागर की अग्रवाल समाज कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में अनाज वितरण में अपनी भूमिका निभा रहे। शासकीय राशन दुकानांे के विक्रेता व सहायकों को संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक मास्क जिला आपूर्ति नियंत्रक  आर.के. वाइकर को प्रदान किए। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के आलोक अग्रवाल, प्रवक्ता मोहन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, युवा ईकाई के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, शरद अग्रवाल उपस्थित रहे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद,इंदौर सांसद और कलेक्टर को

आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद,इंदौर सांसद और कलेक्टर को

इंदौर। आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह ने जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने इंदौर के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी,  जन प्रतिनिधि और फील्ड में काम कर रहे उनके दलों, स्वयंसेवी और समस्त नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव के लिए आशीर्वाद मांगा। दोनों ने आचार्यश्री से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन से हो रहे लाभ को देखते हुए नागरिकों से घरों में ही रहने का आशीर्वचन प्रदान करें। 

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने इंदौर शहर एवं इंदौर के रहवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य श्री ने कहा कि लॉकडाउन के लाभ को देखते हुए इन्दौरवासियों का घरों में ही रहना आवश्यक है। आचार्य श्री द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, राजस्व एवं अन्य समस्त शासकीय अमले द्वारा शहरवासियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की गई तथा सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।

पढ़े : मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों के कामकाज को सराहा- https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_680.html

सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा आचार्य श्री को कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में विभिन्न कार्यों और प्रयासों से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना मरीज़ों के हो रहे उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की जानकारी दी गई।
Share:

Archive