
त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक★ कोरोना वायरस से बचना है तो एक मात्र तरीका है- सोशल डिस्टेंसिंग. इसके महत्व को समझाने के लिए दुनियाभर में लोग नए-नए प्रयोग कर रहे हैं.त्रिपुरा: कोरोना वायरस से जंग लड़ने के तहत दुनिया की लगभग आधी आबादी आजकल घरों में कैद है. क्योंकि इस महामारी से जंग जीतने का 'सोशल डिस्टेंसिग' ही एक मात्र तरीका है. सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत को समझते हुए और लोगों को इसके मायने समझाने के लिए त्रिपुरा...