
मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों के कामकाज को सराहासागर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के महिला समूहों के चयनित सदस्यों के साथ वीडियो कॉफेंसिंग के जरिये समूह के द्वारा किये जा रहे कामों को जाना और महिलाओं से कोविड 19 के खतरे से निपटने के संबंध में सुझाव मांगे। इस तारतम्य में सागर जिले की पांच महिलाओं ने वीडियो कॉफेंसिंग में भाग लिया। रहली विकाखण्ड की देवश्री फामर्स प्रोड्यूसर...